📝 कंप्यूटर से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
🖨 सामान्य परिचय Part-2 । Computer
• कम्प्यूटर के लिए आईसी चिप आमतौर पर बनाए जाते हैं-सिलिकॉन के पहली कम्प्यूटर किसने बनाया था? -चार्ल्स बैबेज
• कम्प्यूटर में वाइरस होता है -वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को हानि पहुंचाता है
• दस लाख बाइट्स लगभग होती है -मेगाबाइट्स
• आई. सी. चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कम्प्यूटर जाना जाता है - वेक्स-780
• आई. सी. चिपों का निर्माण किया जाता है -समीकण्डक्टर से
• आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device)है -माऊस
• पद एम. बी. (MB)प्रयोग किया जाता है -मेगा बाइट्स के लिए
• मूल निवेश-निर्गम प्रणाली (Basic Input output System)कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है -यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
• किसी आँकड़ा संचय में रिकॉर्डो का वृक्षाकार संचय क्या कहलाता है?-बद्ध मॉडल
• कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ कौन प्रदर्शित करता है?-बग
• ENIAC था -एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर
• एम. एस. वर्ड प्रयोग किया जाता है -पद्यांश डाटा संशोधन हेतु
• एक पेन ड्राइव है -एक हटाए जाने वाले द्वितीय भंडारण एकंक
• कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते हैं?-10,48,576
• सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range)होता है-64 बिट तक
• बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है -111
• भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम' का निर्माण हुआ-पुणे में
• कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं-प्रोग्रामों को
• कम्प्यूटर में विण्डों एक प्रकार है-"सॉफ्टवेयर का
• उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है -मॉडेम
• कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता -हाईवेयर
• डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है? -प्रिन्टर
• CD-ROM है एक -मैग्नेटिक मेमोरी
• एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रान्जिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को कहते हैं -इंटिग्रेटिड सर्किट
• कम्प्यूटर को कौन बताता है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए?-ऑपरेटिंग सिस्टम
• C,BASIC,COBOL और जावा भाषाओं के उदाहरण हैं-हाई लेबल
• 1024 मेगाबाइट होता है एक -गीगाबाइट
• गूगल क्या है? -सर्च इंजन
• एक कम्प्यूटर प्रोग्रोमर -आँकड़ों को कम्प्यूटर में डालता है
• प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे -वैक्यम टयब
• माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है? -कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
• टेक्स्ट में आपकी पॉजिशन दर्शाने वाले ब्लिकिंग प्वाइण्ट को कहते हैं-कर्सर
• CDs का आकार कैसा होता है? -गोल
• वेबसाइट के मेन पेज को कहते हैं -होमपेज
• सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है -प्रोग्राम
• कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को कहते हैं -मदरबोर्ड
• प्रिन्टर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को माना जाता है-हार्डवेयर
• कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है? -आउटपुट
• कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं? -ROM
• कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेंट्स को कहते हैं -हार्डवेयर
• की-बोर्ड, स्कैनर, माइक्रोफोन उदाहरण हैं -इनपुट डिवाइस के
• कम्प्यूटर बन्द होने पर कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं -मेमोरी के
• कम्प्यूटर का मॉनीटर होता है -आउटपुट डिवाइस
• कम्प्यूटर मेमोरी में रहता है डाटा -प्रोग्राम
• कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है? -कम्प्यूटर पोर्टस
• एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचारविधि प्रयुक्त की जाती है? -फुल डुप्लैक्स
• पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस किस कम्पनी ने बनाया था? -जीरॉक्स
• कौन उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में - स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है? -LAN
• अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं-माइक्रो कम्प्यूटर
• ऐल्टा-विस्टा है एक -सर्च इंजन
• उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है? -मॉडम
• माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है -एक प्रोसेसिंग डिवाइस का
• संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?-WAN
• कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है? -1024
• कम्प्यूटर में एक निबल कितने बिट सूचित करती है?-4
• कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग होती है -CPU में
• एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है-प्रिन्टर
• प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई -1972 में