📝 विज्ञान से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
🖨 अन्य तथ्य । जीव विज्ञान [भाग 3]
• सामाजिक वानिकी है -सहकारी स्वामित्व वाली भूमि पर उपयोगी पौधों का उगाना और उनकी व्यवस्था करना
• राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहाँ पर स्थित है? -लखनऊ
• भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है? -देहरादून
• पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है-जलमंडल
• एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है -जलजीवशाला द्वारा
• रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है, जो-संकटापन्न हैं
• भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन कौन एक प्रमुख कारण है?-वनोन्मूलन
• ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती है-उत्पादकों और उपभोक्ताओं पर
• प्रकृति के सन्तुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है-मानव गतिविधियाँ
• 'वैश्विक विरासत का वन' माना जाता है -पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन
• वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है? -फाइकोसायनिनः
• सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है?-उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
• पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं? -जैव भूरासायनिक चक्र
• चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरुद्ध था? -वन कटाई के
• इकोमार्क' उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो-पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों
• ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसीय रोग उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है -9.0 पीपीएम
• विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है-जल हायासिन्थ
• यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं, तो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगे -ऑक्सीजन
• जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं-स्व-स्थाने
• अत्यधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है। -मृदा अपरदन
• चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं -उत्पादक
• पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलतः सम्बन्धित संगठन है -NEERI
• मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा? -मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जलमग्न हो जायेंगे
• दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है -इकोटोन
• एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक
• न्यूनतम भूमि को क्या कहते हैं? -पारिस्थितिकीय पदछाप
• DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Mouble Helix Model) किसने दिया? -वाटसन व क्रिक ने
• माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तरित होते हैं? -गुणसूत्र द्वारा
• पुरुष में पुरुषत्व के लिए कौन-सा गुणसूत्री संयोजन उत्तरदायी है? -XY
• एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है? -46
• मनुष्य में नर का गुणसूत्र सम्मिश्रण होता है -XY
• बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है -पिता का
• मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा?-पुरुष का Y स्त्री का x
• एक वर्णाध पुरुष व सामान्य महिला की सन्तानों में पुत्रों के वर्णान्ध होने की . सम्भावना है-0%
• शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया . जाता है? -DNA फिंगर प्रिंटिंग
• 'जीन' शब्द किसने बनाया था? -जी. मेण्डल
• वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा -हरा
• एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके-पुत्रियों के पुत्रों में
• गुणसूत्र में होते हैं - : -DNA और प्रोटीन
• DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है?-बलात्कारी, माता-पिता, चोर
• 'जेनेटिक्स' किसका अध्ययन है?-आनुवांशिकता और विचरण
• संसार में किस जीव की संख्या सर्वाधिक है? -मछली
• सबसे विषैली मछली है -पाषाण मछली
• मच्छरों के नियन्त्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है-गेम्बूसिया
• जल से बाहर निकाले जाने पर मछलियाँ मर जाती हैं, क्योंकि- वे श्वास नहीं ले पाती हैं
• शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती हैं? -0
• एम्फीबिया बनाता है-जल एवं स्थला दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
• घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप है-किंग कोबरा
• पहला क्लोन पशु 'डॉली' कौन-सा पशु था? -भेड़
• कुछ रेगिस्तानी छिपकलियाँ अपने मल को शुष्क आकार में निष्कासित करती हैं। इससे किस प्रकार की मदद मिलती है? -जीवों का पर्यावरण के अनुसार अनुकूलन
• डायनोसॉर थे -मेसेजोइक सरीसृप
• किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (chameleon) रंग बदलती है? -वर्णकीलवक
• पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी है-शुतुरमुर्ग
• डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जोकि विलोपन की कगार पर है, क्या है?-स्तनधारी
• न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है -किवी
• आर्कियोप्टेरिक्स है -जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी।
Top Important Questions and Answers related to Science
Other facts. Biology [Part 3]
• Social forestry is - growing and arranging useful plants on cooperatively owned land
• Where is the National Botanical Park located? -Lucknow
• Where is the Forest Research Institute located in India? -Dehradun
• The largest ecosystem of the earth is - hydrosphere
• An artificial ecosystem is represented by - Aquarium
• Red Data Book gives information about species that are endangered
• Which is a major reason for ecological imbalance in India? - Deforestation
• Sustainability of pool ecosystem depends on producers and consumers
• The main factor that determines the balance of nature is human activities
• Considered 'forest of global heritage' - beautiful forest in West Bengal
• The pigment that protects the plant from the harmful effects of ultraviolet rays is -Phycocyanin:
• Where is the maximum biodiversity found? - Tropical rain forests
• What is the cycle of elements in an ecosystem called? - biogeochemical cycle
• What was the Chipko movement originally against? - deforestation
• 'Ecomark' is given to those Indian products which are eco-friendly
• Ozone affects human health by causing severe pulmonary disease at such concentrations -9.0 ppm
• The world's fastest growing water plant is - water hyacinth
• If all the plants of the world die, then all the animals will also die due to their lack - oxygen
• When plant diversity is eroded in its natural habitat, this protection is called in-situ
• The most dangerous effect of excessive deforestation is. -soil erosion
• The base layer of the food chain consists of organisms - producers
• The organization basically concerned with environmental planning is -NEERI
• What will be the effect of global warming on mangrove forests? - Vast areas of mangroves will be submerged
• The transition zone between two different communities is called - Ecotone
• Necessary for a man's life to be fully sustainable
• What is the minimum land called? - ecological footprint
• Who gave the double helix model of DNA? -Watson and Crick
• By whom are the qualities of parents transferred to their children? - by chromosome
• Which chromosomal combination is responsible for masculinity in male? -XY
• What is the number of chromosomes in a normal human body cell? -46
• The chromosome combination of males in humans is -XY
• The chromosome responsible for determining the sex of children is - that of the father
• The union of which chromosome in a human will give birth to a child? - Y of a man, X of a woman
• In the children of a color blind man and a normal woman, the sons are color blind. Chances are - 0%
• Which technique was used to establish the paternity of the child. goes? -DNA Finger Printing
• Who coined the word 'gene'? -Yes. mendel
• A person with color blindness will see red color - green
• A color blind man marries a normal woman. Symptoms of color blindness will arise in the sons of his daughters.
• Chromosomes contain - :- DNA and Proteins
• DNA fingerprints are used to identify who? - Rapists, Parents, Thieves
• What is the study of 'genetics'? - heredity and variance
• Which is the largest number of creatures in the world? -fish
• The most venomous fish is -Stone fish
• The insectivorous fish used to control mosquitoes is – Gambusia
• Fish die when taken out of water, because- they cannot breathe
• How many bones does a shark fish have? -0
• Creates amphibia - animals that can live on both water and land
• The only snake to build a nest is the king cobra
• What animal was the first cloned animal 'Dolly'? -lamb
• Some desert lizards expel their feces in dry form. What kind of help does this provide? - adaptation of organisms to the environment
• Dinosaurs were Mesozoic reptiles
• Due to whose presence the chameleon changes color? pigment pigment
• The largest living bird on earth is the ostrich
• What is a sea creature called Dugong, which is on the verge of extinction? - Mammals
• The flightless bird found in New Zealand is - Kiwi
• Archeopteryx is the oldest bird of the Jurassic era.