संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा किस प्रधानमंत्री को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया गया है?Which Prime Minister has been honored with the "SDG Progress Award" by the United Nations sponsored?
🙂 #Happy Thursday
🎤 आज की वाणी 👉
सर्वार्थ - संभवो देहो
जनितः पोषितो यतः।
न तयोर्याति निर्वेशं
पित्रोर्मर्त्यः शतायुषा ॥
भावार्थ👉
_सौ वर्ष की आयु प्राप्त करके भी माता-पिता के ऋण से उऋण नहीं हुआ जा सकता । वास्तव में जो शरीर धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति का प्रमुख साधन है, उसका निर्माण तथा पालन-पोषण जिनके द्वारा हुआ है, उनके ऋण से मुक्त होना कठिन ही नहीं, सर्वथा असम्भव है ।_
📖 वे प्रश्नोतर जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स ➪ 23 सितम्बर 2021
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q. एयर मार्शल वीआर चौधरी किस भारतीय सेना का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?
उत्तर: वायुसेना –
वायुसेना के उपप्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी को हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना का नया प्रमुख नियुक्त किया है. वे 30 सितंबर को निवर्तमान वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार ग्रहण करेंगे.
Q. हाल ही में किसने घोषणा की है की मेडिकल आपात स्थिति के लिए एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का उपयोग किया जायेगा?
उत्तर: ज्योतिरादित्य सिंधिया –
भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार के अवधारणा मॉडल की समीक्षा की और घोषणा की मेडिकल आपात स्थिति के लिए एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार का उपयोग किया जायेगा.
Q. 23 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस –
23 सितम्बर को विश्वभर में अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस मनाया जाता है. विश्व में जो लोग सुन या बोल नहीं सकते, उनके हाथों, चेहरे और शरीर के हाव-भाव से बातचीत की भाषा को सांकेतिक भाषा यानी Sign Language कहा जाता है. पहली बार यह दिवस 2018 में मनाया गया था.
Q. पुडुचेरी में ईडन और किस राज्य के कोवलम समुद्र तट को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: तमिलनाडु –
भारत में दो और समुद्र तटों पुडुचेरी में ईडन और तमिलनाडु के कोवलम को अंतरराष्ट्रीय ब्लू फ्लैग प्रमाणन से सम्मानित किया गया है. यह ब्लू फ्लैग प्रमाणन एक अंतरराष्ट्रीय इको-लेवल टैग है. इसके साथ ही भारत में ऐसे समुद्र तटों की कुल संख्या 10 हो गई है जिसे ब्लू फ्लैग प्रमाणन दिया गया है.
Q. केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लांच की है?
उत्तर: पीयूष गोयल –
केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री और उपभोक्ता मामले व वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में निवेशकों और व्यवसायों के लिए राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली लांच की है. यह “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “ईज ऑफ लिविंग” को बढाव देगी. इस प्रणाली से यह पोर्टल निवेशकों के लिए वन-स्टॉप-शॉप बन जाएगा.
Q. संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा किस प्रधानमंत्री को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया गया है?
उत्तर: शेख हसीना –
संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित द्वारा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को “SDG Progress Award” से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उन्हें गरीबी को समाप्त करने, ग्रह की रक्षा के साथ-साथ सभी के लिए शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए दिया गया है.
Q. निम्न मे से किस मंत्रालय की सार्वजनिक अवसंरचना वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड और जे-पाल साउथ एशिया ने डाटा-शेयरिंग समझौता किया है?
उत्तर: बिजली मंत्रालय –
बिजली मंत्रालय की सार्वजनिक अवसंरचना वित्त कंपनी आरईसी लिमिटेड और अब्दुल जीमल पॉवर्टी एक्शन लैब (जे-पाल) एशिया ने डाटा-शेयरिंग समझौता किया है. जिसका उद्देश्य उपभोक्ता सेवा प्रदान करने में सुधार लाना और उपभोक्ताओं को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
Q. निम्न में से किस देश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है?
उत्तर: अफगानिस्तान –
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है. आईपीएल बायोबबल में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने इसे भारत से यूएई शिफ्ट कराने का फैसला लिया.
Daily Updates 23 September 2021
Q. Air Marshal VR Choudhary has been appointed as the new Chief of Indian Army?
Answer: Air Force
Air Marshal VR Choudhary, the Deputy Chief of the Air Force, has recently been appointed as the new Chief of the Indian Air Force by the Central Government. He will take over on September 30 after the retirement of outgoing Air Chief RKS Bhadauria.
Q. Recently who has announced that Asia's first hybrid flying car will be used for medical emergencies?
Answer: Jyotiraditya Scindia
Government of India's Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia recently reviewed the concept model of Asia's first hybrid flying car and announced that Asia's first hybrid flying car will be used for medical emergencies.
Q. Which day is celebrated all over the world on 23rd September?
Answer: International Sign Language Day –
International Sign Language Day is celebrated all over the world on 23 September. In the world, the language of conversation with the gestures of the hands, face and body of people who cannot hear or speak is called Sign Language. For the first time this day was celebrated in 2018.
Q. Eden in Puducherry and Kovalam beach of which state have been awarded the international Blue Flag certification?
Answer: Tamil Nadu
Two more beaches in India, Eden in Puducherry and Kovalam in Tamil Nadu have been awarded the International Blue Flag certification. This Blue Flag certification is an international eco-level tag. With this, the total number of such beaches in India has gone up to 10 which have been given Blue Flag certification.
Q. Name the Union Minister of Commerce and Industry, who has recently launched the National Single Window System for Investors and Businesses?
Answer: Piyush Goyal
Union Minister of Commerce and Industry and Consumer Affairs and Distribution Piyush Goyal has recently launched the National Single Window System for investors and businesses. It will promote “Ease of Doing Business” and “Ease of Living”. With this system, this portal will become a one-stop-shop for the investors.
Q. Which Prime Minister has been honored with the "SDG Progress Award" by the United Nations sponsored?
Answer: Sheikh Hasina
Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina has been honored with the "SDG Progress Award" by the United Nations sponsored. This award has been given to him for ending poverty, protecting the planet as well as ensuring peace and prosperity for all.
Q. Which of the following ministry's public infrastructure finance company REC Limited and J-Pal South Asia have signed a data-sharing agreement?
Answer: Ministry of Power –
REC Limited, a public infrastructure finance company of the Ministry of Power, and Abdul Jimal Poverty Action Lab (J-PAL) Asia have entered into a data-sharing agreement. It aims to improve consumer service delivery and ensure reliable power supply to consumers.
Q. Which of the following country has banned the broadcast of IPL?
Answer: Afghanistan
The Taliban government in Afghanistan has banned the telecast of the IPL. This league was postponed after the entry of the corona virus in the IPL biobubble. After this BCCI decided to shift it from India to UAE.

Post a Comment