विश्व आर्द्रभूमि दिवस : 𝚆𝙾𝚁𝙻𝙳 𝚆𝙴𝚃𝙻𝙰𝙽𝙳𝚂 𝙳𝙰𝚈

 


 

 

 ✅ विश्व आर्द्रभूमि दिवस : 𝚆𝙾𝚁𝙻𝙳 𝚆𝙴𝚃𝙻𝙰𝙽𝙳𝚂 𝙳𝙰𝚈

📌 थीम 2021 ➛ आर्द्रभूमि और जल (Wetlands and Water)

▪️ उद्देश्य :-

• लोगों व हमारे ग्रह के लिए आर्द्रभूमि के संरक्षण हेतु वैश्विक जागरूकता बढ़ाना।
• नदियों, झीलों, समुद्रों, जंगलों और पहाड़ों में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पौधों एवं जीवों (समृद्ध जैव-विविधता) समस्त जीवन चक्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

▪️ महत्वपूर्ण तथ्य :-

• 2 फरवरी 1971 - ईरान के रामसर शहर में कैस्पियन सागर तट पर आर्द्रभूमि संरक्षण हेतु आयोजित सम्मेलन में हुए समझौते को अपनाया गया।
• 2 फरवरी, 1997 - रामसर सम्मलेन के 16 वर्ष पूरे होने पर विश्व आर्द्रभूमि दिवस सर्वप्रथम मनाया गया।
• वर्ष 2017 - आर्द्रभूमियों के सरंक्षण हेतु वेटलैंड्स (सरंक्षण एवं प्रबंधन नियम) 2017 के रूप में एक नया वैधानिक ढाँचा लाया गया था।
• आद्रभूमि पौधों के जीवन और जीवों के छोटे वातावरण होते हैं जो जल निकायों के भीतर पाए जाते हैं एवं जल निकायों के साथ ही पर्यावरण के पारिस्थितिक स्वास्थ्य के लिए जरुरी है।
• वर्ल्ड वेटलैंड्स सचिव विभाग मूल रूप से ग्लैंड, स्विट्जरलैंड में है।
• वेटलैंड (आर्द्रभूमि) एक विशिष्ट प्रकार का पारिस्थितिकीय तंत्र व जैव-विविधता का एक महत्त्वपूर्ण अंग है। आज आधुनिक मानवजाति को सबसे बड़ा खतरा जलवायु परिवर्तन से है। ऐसे में यह ज़रूरी है कि हम अपनी जैव-विविधता का सरंक्षण करें।

▪️ साझेदारी :-

• 1998 - रामसर सचिवालय, ईरान ने पानी के लिए वित्तीय सहायता हेतु डेनोन समूह एवियन फंड (पेरिस से बाहर स्थित) और बार्सिलोना, स्पेन के साथ की है।

##################################################################################

 

📌 Theme 2021 W Wetlands and Water

▪️ Objective: -

• Raising global awareness for conservation of wetlands for people and our planet.
• Different types of plants and organisms (rich biodiversity) found in rivers, lakes, seas, forests and mountains play an important role in the entire life cycle.

▪️ Important Facts: -

• February 2, 1971 - Agreement adopted for the conference on wetland conservation on the Caspian Sea coast in Ramsar city, Iran.
• February 2, 1997 - World Wetlands Day was first celebrated on the completion of 16 years of the Ramsar Conference.
• Year 2017 - A new statutory framework was introduced in the form of Wetlands (Protection and Management Rules) 2017 for conservation of wetlands.
• wetlands are small environments of plant life and organisms that are found within water bodies and are essential for the ecological health of water bodies as well as the environment.
• The World Wetlands Secretary Department is originally in Gland, Switzerland.
• Wetland (wetland) is an important part of a specific type of ecological system and biodiversity. Today, the greatest threat to modern mankind is from climate change. In such a situation, it is important that we preserve our bio-diversity.

▪️ Partnership: -

• 1998 - Ramsar Secretariat, Iran collaborates with Danone Group Avian Fund (based out of Paris) and Barcelona, ​​Spain for financial support for water.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने