𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 💥 💫
🌺🍁 𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 - 23 - May - 2024 🍁🌺
➼ Who has been appointed as the next Chief of the Indian Navy- Dinesh Kumar Tripathi
[भारतीय नौसेना के अगले प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- दिनेश कुमार त्रिपाठी]
➼ Which Indian airport won the Skytrax Award 2024 for 'Best Airport Staff' - GMR Hyderabad International Airport
['सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा स्टाफ' के लिए स्काईट्रैक्स अवार्ड 2024 किस भारतीय एयरपोर्ट ने जीता- जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट]
➼ Recently 'Trirangi Barfi' has been given GI tag, which city does it belong to - Varanasi
[हाल ही में 'तिरंगी बर्फी' को जीआई टैग दिया गया है, यह किस शहर से सम्बंधित है - वाराणसी]
➼ Recently, India is supplying BrahMos supersonic cruise missile to which country – Philippines
[हाल ही में भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को कर रहा है- फिलीपींस]
➼ Who has recently been appointed as Additional Secretary in the Ministry of Tourism- Suman Billa
[हाल ही में पर्यटन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- सुमन बिल्ला]
➼ Hindustan Zinc has reached which position in silver production at the global level – third
[हिंदुस्तान जिंक वैश्विक स्तर पर चांदी के उत्पादन में किस स्थान पर पहुंच गया है- तीसरे]
➼ Who has become the second player in the history of IPL to play 250 matches – Rohit Sharma
[आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने है- रोहित शर्मा]
➼ Who received the Best Airport Award at Skytrax Awards 2024 – Hamad International Airport (Doha)
[स्काईट्रैक्स अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एयरपोर्ट का अवार्ड किसे मिला- हमाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (दोहा)]
➼ Who was appointed as Additional Secretary in the Union Ministry of Health and Family Welfare- Aradhana Patnaik
[ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया- आराधना पटनायक ]
➼ The French Open 2024 tennis tournament will begin today i.e. on May 20 at the Stade Roland Garros in Paris.
फ्रेंच ओपन 2024 टेनिस टूर्नामेंट आज यानी 20 मई को पेरिस के स्टेड रोलैंड गैरोस में शुरू होगा।
➼ ' Nishad Kumar' has won silver medal in high jump in the World Para Athletics Championship in Kobe, Japan .
जापान के कोबे में विश्व पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ‘निषाद कुमार’ ने हाई जंप में रजत पदक जीता है।
➼ India's leading para shuttlers ' Sukant Kadam', 'Tarun' and ' Suhas' have qualified for the Paralympics to be held in Paris.
भारत के प्रमुख पैरा शटलर ‘सुकांत कदम’, ‘तरुण’ और ‘सुहास’ ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स के लिए क्वालीफाई किया है।
➼ The helicopter of Iranian President Ibrahim Raisi has crashed.
ईरान के राष्ट्रपति ‘इब्राहिम रईसी’ का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
➼ Raghunandan Kamath, founder of Naturals Ice Cream, has passed away at the age of 75.
नेचुरल्स आइसक्रीम (Naturals Ice Cream) के संस्थापक ‘रघुनंदन कामथ’ का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The United Arab Emirates has launched a 10-year ' Blue Residence Visa' .
संयुक्त अरब अमीरात ने 10-वर्षीय ‘ब्लू रेजिडेंस वीजा’लॉन्च किया है।
➼ Wipro has appointed 'Sanjeev Jain' as the Chief Operating Officer (COO) of the company.
विप्रो ने ‘संजीव जैन’ को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है।
➼ Indian boxer 'Nikhat Zareen' has won the gold medal in Elorda Cup 2024.
भारतीय मुक्केबाज ‘निखत जरीन’ (Nikhat Zareen) ने एलोर्डा कप 2024 में गोल्ड मेडल जीता है।
➼ NASA has started field testing of ' Artemis-3 Mission' in Arizona, USA .
नासा ने अमेरिका के एरिजोना में ‘आर्टेमिस-3 मिशन’ की फील्ड टेस्टिंग शुरू की है।
➼ Recently NTIPRIT, Ghaziabad has organized a workshop on “Global Standards and IPR” to commemorate the World Telecommunication and Information Society Day.
हाल ही में एनटीआईपीआरआईटी, गाजियाबाद ने विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस के उपलक्ष्य में “वैश्विक मानक और आईपीआर” पर कार्यशाला आयोजित की है।