RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित
RTE के तहत ऑनलाइन आवेदन की तारीख घोषित
निजी विद्यालयों में निम्न समूह के बच्चो का निः शुल्क प्रवेश
👉अनुसूचित जाति
👉अनूसूचित जनजाति
👉वनभूमि के पट्टटाधारी परिवार
👉विमुक्त जाति
👉निःशक्त बच्चे (मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र अनुसार )
👉HIV ग्रस्त बच्चे
👉गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार के बच्चे
👉अनाथ बच्चे (राज्य शासन द्वारा अनाथ बच्चों को भी कमजोर वर्ग में शामिल किया गया है)
👉कोविड -19 से माता पिता / अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ हुऐ बच्चे
अधिक जानकारी के लिए निचे दी गई इ_पेपर (पीडीएफ़) में मिल जायेगी
RTE कानून में प्रायवेट स्कूल की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जून 2021 से शुरू की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2021 निर्धारित की गई है।
आवेदन-पत्र 15 जून, 2021 से ऑनलाइन करवा सकते हैं
👧🏻कक्षा नर्सरी हेतु बच्चे की उम्र 3 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है।
👧🏻बच्चे का आधार कार्ड, समग्र आई डी में एक जैसा नाम होना आवश्यक है।
👧🏻जन्मप्रमाण पत्र और आधारकार्ड में तारीख एक जैसी होना आवश्यक है।
नि:शुल्क प्रवेश के लिये आवेदकों का चयन ऑनलाइन लॉटरी द्वारा 6 जुलाई 2021 को किया जायेगा। ऑनलाइन प्रक्रिया में आवेदक स्वयं पोर्टल पर जाकर निर्धारित फार्म में पंजीयन करवा सकते हैं। फार्म के साथ पात्रता संबंधी कोई भी एक दस्तावेज अपलोड किया जायेगा। आवेदक द्वारा पोर्टल से जनरेट प्रति को अपने पास सुरक्षित रखा जायेगा। आवेदन में कोई समस्या अथवा कठिनाई होने की स्थिति में संबंधित विकासखण्ड के बीआरसी कार्यालय में हेल्प डेस्क से मदद ली जा सकती है। आवेदकों को स्कूल आवंटन की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS से उपलब्ध रहेगी।
आवेदन के पश्चात बच्चों के प्रवेश के लिये दस्तावेजों के साथ 20 जून से 1 जुलाई तक निकटतम जनशिक्षा कार्यालय में जाना होगा।
लाटरी में चयनित बच्चो को 6 जुलाई से 16 जुलाई तक स्कूल में जाकर प्रवेश सुनिश्चित कराना होगा।

Post a Comment