. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त होनेवाले पहले भारतीय कौन बने ➳ राजेश मित्तल -- Who became the first Indian to be appointed as the chairman of the country's largest car maker Isuzu Motors India ➳ Rajesh Mittal
Current Affairs Class
Date :- 08/ अप्रैल (04) /2023
1. फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डे ला लीजियन डी’होनूर (नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर) 2023 से भारत के किस समाजसेवी और कला संग्राहक को सम्मानित किया गया ➳ किरण नादर
2. कहाँ स्थित “सादिवारा” ‘प्लास्टिक दो, सोना लो’ नामक योजना शुरू करनेवाला देश का एकमात्र गांव बना ➳ जम्मू-कश्मीर
3. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा आर्टेमिस II मिशन के तहत किस पहली महिला और पहले अश्वेत यात्री को चन्द्रमा की कक्षा में भेजा जायेगा ➳ क्रिस्टीना कोच (अमेरिका) और विक्टर ग्लोवर (अमेरिका)
4. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा सौर रिम के करीब सूर्य के धुंधले कोरोना का अध्ययन करने के लिए किस मिशन के तहत दुनिया में पहली बार एक साथ दो उपग्रहों को भारत के पीएसएलवी द्वारा 2024 में लॉन्च किया जायेगा ➳ प्रोबा-3 मिशन
5. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त होनेवाले पहले भारतीय कौन बने ➳ राजेश मित्तल
6. केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने रियल एस्टेट क्षेत्र की अटकी परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों के समाधान और उन्हें पूरा करने के उपायों के बारे में सुझाव देने के लिए किनकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया ➳ अमिताभ कांत
7. 31 मार्च 2023 को जीआई टैग पानेवाला मर्चा चावल किस राज्य का छठा कृषि उत्पाद बना ➳ बिहार (पश्चिमी चम्पारण)
8. भारत ने किस देश के साथ पहली बार रक्षा सहयोग समझौता किया ➳ रोमानिया
9. चार साल 218 दिन में ‘द एलिफैंट सईद एंड द बियर’ नामक पुस्तक प्रकाशित करने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष लेखक होने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने बनाया ➳ सईद रशीद अल,अबू धाबी
10. किस उच्च न्यायालय ने 5 अप्रैल, 2023 को अपना प्लेटिनम जयंती (75 वर्ष) मनाया ➳ गुवाहाटी
.jpg)
Post a Comment