. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 07 अप्रैल, 2023 किस राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया?

 Best Exams Notes Daily Update 
08 April 2023 | Current_Affairs


Q1. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 07 अप्रैल, 2023 किस राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया?

➖ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान

व्याख्या: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 7 अप्रैल, 2023 असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि असम में जंगली हाथियों की आबादी देश में जंगली हाथियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। इसलिए गज-उत्सव का आयोजन करने के लिए काजीरंगा एक बहुत ही उपयुक्त स्थान है।


Q2. वर्ल्ड एनर्जी ट्रांज़िशन आउटलुक रिपोर्ट-2023 किसके द्वारा जारी किया गया?

➖:  इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) द्वारा

व्याख्या: हाल ही में, इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) द्वारा वर्ल्ड एनर्जी ट्रांज़िशन आउटलुक रिपोर्ट-2023 जारी किया गया ।

इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) एक अंतर सरकारी संगठन है। जिसकी स्थापना – 26 जनवरी 2009 को बॉन, जर्मनी में। तथा इसक मुख्यालय – अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है।


Q3. 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) किस थीम के साथ मनाया गया?

➖:  सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य

व्याख्या: विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2023 को “सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य” (Health For All”)  थीम के साथ मनाया गया। 1948 में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना के उपलक्ष्‍य में प्रत्‍येक वर्ष 7 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।


Q4. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था (World Economy) की वर्ष 2023 में वृद्धि कितने फीसदी से कम रहने की आशंका जताई है?

➖:  3% से कम

व्याख्या: अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख क्रिस्‍टलीना जॉर्जिवा ने कहा है कि इस वित्‍तीय वर्ष में विश्‍व अर्थव्‍यस्‍था की वृद्धि दर 3 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान है। यह मंदी कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले वर्ष विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था में आई तेज के कारणअनुमान लगाई है।

वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 3.4 फीसदी रही है। 

मुद्राकोष ने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2023 में कुल वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में भारत और चीन का योगदान 50 प्रतिशत रहेगा।


Q5. सोमालिया और हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ATMIS के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया?

➖:  2 मिलियन अमेरिकी डॉलर

व्याख्या: सोमालिया और हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ATMIS के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया ।


Q6. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के अनुसार 2022 में भारत का सबसे व्यस्तम हवाई अड्डा निम्न में से कौन सा है?

➖:  इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA), नई दिल्ली

व्याख्या: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के शीर्ष दस सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में नौवें स्थान पर है।

ACI की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में दुनिया के टॉप 10 हवाईअड्डों में पहला स्थान अमेरिका के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है।


Q7. पोलैंड का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल सम्मान 2023 से किसे किसे सम्मानित किया गया?

➖:  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की

व्याख्या: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को पोलैंड का सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ज़ेलेंस्की को सुरक्षा, लचीलापन और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए उनकी असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया।


Q8. राष्ट्रीय खनन और भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक, NMDC ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

➖:  निखत ज़रीन

व्याख्या: राष्ट्रीय खनन और भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक, NMDC ने आईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियन और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निखत ज़रीन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।


Q9. आव्रजन ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत में लगभग कितने लाख से अधिक विदेशी पर्यटक भारत आए?

➖:  60 लाख से अधिक

व्याख्या: आव्रजन ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में भारत में लगभग 11 लाख पर्यटक आये जबकी में 2022 में 60 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आए। पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।


Q10. हाल ही में स्काईरूट एयरोस्पेस में 3D प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन को किस नाम से परीक्षण किया है?

➖:  धवन 2

व्याख्या: निजी अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने पूरी तरह से 3डी-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन ‘धवन-दो’ का 200 सेकंड का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस इंजन की क्षमता 3.5 किलोन्यूटन है। इसके पहले स्काईरूट ने धवन-1 इंजन बनाया था।

Best Exams Notes Daily Update  08 April 2023 | Current_Affairs   Q1. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 07 अप्रैल, 2023 किस राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया?  ➖ काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान  व्याख्या: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 7 अप्रैल, 2023 असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गज उत्सव-2023 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि असम में जंगली हाथियों की आबादी देश में जंगली हाथियों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। इसलिए गज-उत्सव का आयोजन करने के लिए काजीरंगा एक बहुत ही उपयुक्त स्थान है।    Q2. वर्ल्ड एनर्जी ट्रांज़िशन आउटलुक रिपोर्ट-2023 किसके द्वारा जारी किया गया?  ➖:  इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) द्वारा  व्याख्या: हाल ही में, इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) द्वारा वर्ल्ड एनर्जी ट्रांज़िशन आउटलुक रिपोर्ट-2023 जारी किया गया ।  इंटरनेशनल रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी (IRENA) एक अंतर सरकारी संगठन है। जिसकी स्थापना – 26 जनवरी 2009 को बॉन, जर्मनी में। तथा इसक मुख्यालय – अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है।    Q3. 7 अप्रैल 2023 को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) किस थीम के साथ मनाया गया?  ➖:  सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य  व्याख्या: विश्व स्वास्थ्य दिवस 7 अप्रैल 2023 को “सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य” (Health For All”)  थीम के साथ मनाया गया। 1948 में विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की स्‍थापना के उपलक्ष्‍य में प्रत्‍येक वर्ष 7 अप्रैल को यह दिवस मनाया जाता है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।    Q4. अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष प्रमुख ने विश्व अर्थव्यवस्था (World Economy) की वर्ष 2023 में वृद्धि कितने फीसदी से कम रहने की आशंका जताई है?  ➖:  3% से कम  व्याख्या: अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष के प्रमुख क्रिस्‍टलीना जॉर्जिवा ने कहा है कि इस वित्‍तीय वर्ष में विश्‍व अर्थव्‍यस्‍था की वृद्धि दर 3 प्रतिशत से कम रहने का अनुमान है। यह मंदी कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पिछले वर्ष विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था में आई तेज के कारणअनुमान लगाई है।  वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले साल 3.4 फीसदी रही है।   मुद्राकोष ने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2023 में कुल वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर में भारत और चीन का योगदान 50 प्रतिशत रहेगा।    Q5. सोमालिया और हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ATMIS के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया?  ➖:  2 मिलियन अमेरिकी डॉलर  व्याख्या: सोमालिया और हॉर्न ऑफ़ अफ्रीका में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए, संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने ATMIS के समर्थन में संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया ।    Q6. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के अनुसार 2022 में भारत का सबसे व्यस्तम हवाई अड्डा निम्न में से कौन सा है?  ➖:  इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA), नई दिल्ली  व्याख्या: एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के शीर्ष दस सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की सूची में नौवें स्थान पर है।  ACI की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में दुनिया के टॉप 10 हवाईअड्डों में पहला स्थान अमेरिका के हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है।    Q7. पोलैंड का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल सम्मान 2023 से किसे किसे सम्मानित किया गया?  ➖:  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की  व्याख्या: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को पोलैंड का सर्वोच्च सम्मान “ऑर्डर ऑफ़ द व्हाइट ईगल” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार ज़ेलेंस्की को सुरक्षा, लचीलापन और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए उनकी असाधारण सेवाओं के लिए दिया गया।    Q8. राष्ट्रीय खनन और भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक, NMDC ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?  ➖:  निखत ज़रीन  व्याख्या: राष्ट्रीय खनन और भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक, NMDC ने आईबीए विश्व मुक्केबाजी चैंपियन और बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निखत ज़रीन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।    Q9. आव्रजन ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2022 में भारत में लगभग कितने लाख से अधिक विदेशी पर्यटक भारत आए?  ➖:  60 लाख से अधिक  व्याख्या: आव्रजन ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 में भारत में लगभग 11 लाख पर्यटक आये जबकी में 2022 में 60 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक आए। पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।    Q10. हाल ही में स्काईरूट एयरोस्पेस में 3D प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन को किस नाम से परीक्षण किया है?  ➖:  धवन 2  व्याख्या: निजी अंतरिक्ष तकनीक स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस ने पूरी तरह से 3डी-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन ‘धवन-दो’ का 200 सेकंड का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस इंजन की क्षमता 3.5 किलोन्यूटन है। इसके पहले स्काईरूट ने धवन-1 इंजन बनाया था।  Best Exams Notes Daily Update 08 April 2023 | Current_Affairs   Q1. President Smt. Draupadi Murmu inaugurated the Gaja Utsav-2023 in which National Park on April 07, 2023?  Kaziranga National Park  Explanation: President Smt. Draupadi Murmu inaugurated the Gaja Utsav-2023 on April 7, 2023 at Kaziranga National Park in Assam. He said that Assam has the second largest population of wild elephants in the country. Hence Kaziranga is a very suitable place to organize Gaj-Utsav.    Q2. Who has released the World Energy Transition Outlook Report-2023?  ➖: by International Renewable Energy Agency (IRENA)  Explanation: Recently, the World Energy Transition Outlook Report-2023 was released by the International Renewable Energy Agency (IRENA).  The International Renewable Energy Agency (IRENA) is an intergovernmental organization. Whose establishment – on 26 January 2009 in Bonn, Germany. And its headquarter is located in Abu Dhabi, United Arab Emirates.    Q3. With which theme was the World Health Day celebrated on 7 April 2023?  ➖: Health for all  Explanation: World Health Day was celebrated on 7th April 2023 with the theme “Health For All”. The day is observed every year on 7 April to commemorate the establishment of the World Health Organization in 1948. The World Health Organization is celebrating its 75th anniversary this year.    Q4. The head of the International Monetary Fund has predicted the growth of the world economy to be less than what percent in the year 2023?  ➖: less than 3%  Explanation: The head of the International Monetary Fund, Kristalina Georgieva has said that the growth rate of the world economy is estimated to be less than 3 percent in this financial year. This slowdown has been speculated to be due to the upturn in the world economy last year following the Covid pandemic and the Russia-Ukraine war.  The growth rate of the global economy has been 3.4 per cent last year.  The Monetary Fund said that in the financial year 2023, the contribution of India and China to the total global economic growth rate will be 50 percent.    Q5. India's Permanent Representative to the United Nations Ruchira Kamboj for Peace and Stability in Somalia and the Horn of Africa contributed how many US dollars to the United Nations Trust Fund in support of ATMIS?  ➖: US$ 2 million  Explanation: Staying committed to peace and stability in Somalia and the Horn of Africa, India's Permanent Representative to the United Nations Ruchira Kamboj contributed US$ 2 million to the United Nations Trust Fund in support of ATMIS.    Q6. Which of the following is the busiest airport in India in 2022 as per the Airports Council International (ACI) data?  ➖: Indira Gandhi International Airport (IGIA), New Delhi  Explanation: According to the Airports Council International (ACI) data, Delhi's Indira Gandhi International Airport ranks ninth in the list of top ten busiest airports in the world.  According to the ACI report, the first place in the world's top 10 airports in 2022 is the Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport of America.    Q7. Who has been awarded Poland's highest honor Order of the White Eagle for 2023?  ➖: President of Ukraine Volodymyr Zelensky  Explanation: Ukraine's President Volodymyr Zelensky was awarded Poland's highest honor "Order of the White Eagle". The award was given to Zelensky for his exceptional services to the defense of security, resilience and human rights.    Q8. National Mines and India's largest producer of iron ore, NMDC has recently appointed whom as its brand ambassador?  ➖: Nikhat Zareen  Explanation: National miner and India's largest producer of iron ore, NMDC has signed IBA world boxing champion and Birmingham 2022 Commonwealth Games gold medalist Nikhat Zareen as its brand ambassador.    Q9. According to the report of the Bureau of Immigration, in the year 2022, approximately how many lakh foreign tourists visited India?  ➖: more than 60 lakh  Explanation: According to the report of the Bureau of Immigration, in the year 2021, about 11 lakh tourists came to India while in 2022 more than 60 lakh foreign tourists arrived. The Ministry of Tourism informed that several steps have been taken to promote tourism and increase the number of foreign tourists.    Q10. What is the name of the 3D printed cryogenic engine recently tested in Skyroot Aerospace?  ➖: Dhawan 2  Explanation: Private space tech startup Skyroot Aerospace has successfully tested a 200-second fully 3D-printed cryogenic engine 'Dhawan-II'. The capacity of this engine is 3.5 kilonewton. Earlier, Skyroot had made the Dhawan-1 engine.


Best Exams Notes Daily Update
08 April 2023 | Current_Affairs



Q1. President Smt. Draupadi Murmu inaugurated the Gaja Utsav-2023 in which National Park on April 07, 2023?

Kaziranga National Park

Explanation: President Smt. Draupadi Murmu inaugurated the Gaja Utsav-2023 on April 7, 2023 at Kaziranga National Park in Assam. He said that Assam has the second largest population of wild elephants in the country. Hence Kaziranga is a very suitable place to organize Gaj-Utsav.



Q2. Who has released the World Energy Transition Outlook Report-2023?

➖: by International Renewable Energy Agency (IRENA)

Explanation: Recently, the World Energy Transition Outlook Report-2023 was released by the International Renewable Energy Agency (IRENA).

The International Renewable Energy Agency (IRENA) is an intergovernmental organization. Whose establishment – on 26 January 2009 in Bonn, Germany. And its headquarter is located in Abu Dhabi, United Arab Emirates.



Q3. With which theme was the World Health Day celebrated on 7 April 2023?

➖: Health for all

Explanation: World Health Day was celebrated on 7th April 2023 with the theme “Health For All”. The day is observed every year on 7 April to commemorate the establishment of the World Health Organization in 1948. The World Health Organization is celebrating its 75th anniversary this year.



Q4. The head of the International Monetary Fund has predicted the growth of the world economy to be less than what percent in the year 2023?

➖: less than 3%

Explanation: The head of the International Monetary Fund, Kristalina Georgieva has said that the growth rate of the world economy is estimated to be less than 3 percent in this financial year. This slowdown has been speculated to be due to the upturn in the world economy last year following the Covid pandemic and the Russia-Ukraine war.

The growth rate of the global economy has been 3.4 per cent last year.

The Monetary Fund said that in the financial year 2023, the contribution of India and China to the total global economic growth rate will be 50 percent.



Q5. India's Permanent Representative to the United Nations Ruchira Kamboj for Peace and Stability in Somalia and the Horn of Africa contributed how many US dollars to the United Nations Trust Fund in support of ATMIS?

➖: US$ 2 million

Explanation: Staying committed to peace and stability in Somalia and the Horn of Africa, India's Permanent Representative to the United Nations Ruchira Kamboj contributed US$ 2 million to the United Nations Trust Fund in support of ATMIS.



Q6. Which of the following is the busiest airport in India in 2022 as per the Airports Council International (ACI) data?

➖: Indira Gandhi International Airport (IGIA), New Delhi

Explanation: According to the Airports Council International (ACI) data, Delhi's Indira Gandhi International Airport ranks ninth in the list of top ten busiest airports in the world.

According to the ACI report, the first place in the world's top 10 airports in 2022 is the Hartsfield-Jackson Atlanta International Airport of America.



Q7. Who has been awarded Poland's highest honor Order of the White Eagle for 2023?

➖: President of Ukraine Volodymyr Zelensky

Explanation: Ukraine's President Volodymyr Zelensky was awarded Poland's highest honor "Order of the White Eagle". The award was given to Zelensky for his exceptional services to the defense of security, resilience and human rights.



Q8. National Mines and India's largest producer of iron ore, NMDC has recently appointed whom as its brand ambassador?

➖: Nikhat Zareen

Explanation: National miner and India's largest producer of iron ore, NMDC has signed IBA world boxing champion and Birmingham 2022 Commonwealth Games gold medalist Nikhat Zareen as its brand ambassador.



Q9. According to the report of the Bureau of Immigration, in the year 2022, approximately how many lakh foreign tourists visited India?

➖: more than 60 lakh

Explanation: According to the report of the Bureau of Immigration, in the year 2021, about 11 lakh tourists came to India while in 2022 more than 60 lakh foreign tourists arrived. The Ministry of Tourism informed that several steps have been taken to promote tourism and increase the number of foreign tourists.



Q10. What is the name of the 3D printed cryogenic engine recently tested in Skyroot Aerospace?

➖: Dhawan 2

Explanation: Private space tech startup Skyroot Aerospace has successfully tested a 200-second fully 3D-printed cryogenic engine 'Dhawan-II'. The capacity of this engine is 3.5 kilonewton. Earlier, Skyroot had made the Dhawan-1 engine.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने