परिवार पहचान पत्र शुरू करने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया हैं?- जम्मू कश्मीर / Which has become the first union territory of the country to start family identity card? – Jammu and Kashmir

Best Exams Notes Daily Update 

📝 14 February 2023 | #Current_Affairs


1. किसे अटल सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- प्रभु चंद्र मिश्र / Who has been honored with the Atal Samman Award? – Prabhu Chandra Mishra


2. किसे लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया हैं?- दलाई लामा / Who has been awarded the highest civilian honor of Ladakh? – Dalai Lama


3. किसे 52वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? – आशा पारेख / Who will be honored with the 52nd Dadasaheb Phalke Award? – Asha Parekh


4. किसे पहले केरल ज्योति पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- एमटी वासुदेवन नायर / Who has been honored with the first Kerala Jyothi Award?- MT Vasudevan Nair


5. किसे 32वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- डॉ माधव हाड़ा / Who has been honored with the 32nd Bihari Award? – Dr. Madhav Hada


6. दक्षिण कोरिया और किस देश के बीच ‘ऑपरेशन विजिलेंट स्टॉर्म’ अभ्यास आयोजित किया गया हैं?- अमेरिका / ‘Operation Vigilant Storm’ exercise has been organized between South Korea and which country? – America


7. बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस अभ्यास का आयोजन किया हैं?- ‘ऑपरेशन मुक्ति’ / Which exercise has been organized by BSF to enhance security along the India-Pakistan border? – ‘Operation Mukti’


8. हाल ही में ICG एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर Mk-III कहाँ कमीशन किया गया है?- चेन्नई / Where has the ICG Advanced Light Helicopter Mk-III been commissioned recently? – Chennai


9. भारतीय नौसेना के साथ जापान में मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लेने वाले देश हैं?- ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका / Countries participating in Malabar Naval Exercise in Japan along with Indian Navy?- Australia, Japan, America


10. MeitY ने किस के साथ मिलकर G20 अभियान के लिए #DigitalSuraksha अभियान की शुरुआत की- मेटा (फेसबुक) / MeitY in collaboration with whom launches #DigitalSuraksha campaign for G20 campaign – Meta (Facebook)


11. किस प्रसिद्ध अमेरिकी पॉप संगीतकार का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- बर्ट बछराच / Which famous American pop musician has died at the age of 94 – Burt Bacharach


12. परिवार पहचान पत्र शुरू करने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया हैं?- जम्मू कश्मीर / Which has become the first union territory of the country to start family identity card? – Jammu and Kashmir


13. वित्त वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सबसे अधिक नौकरियां सृजित की हैं?- जम्मू और कश्मीर / Which state / union territory has created the maximum number of jobs under the Prime Minister’s Employment Generation Program in the financial year 2022-23? – Jammu and Kashmir


14. किस राज्य सरकार द्वारा जनजातिय क्षेत्रों में ‘हर घर ऊर्जा उत्सव’ आयोजित किया गया हैं?- महाराष्ट्र / Which state government has organized ‘Har Ghar Urja Utsav’ in tribal areas? – Maharashtra


15. आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में किस राज्य में आरईसी द्वारा ’बिजली उत्सव’ आयोजित किया गया हैं?- असम / In which state REC has organized ‘Bijli Utsav’ as a part of the Independence Festival?- Assam


16. किस केंद्रीय मंत्री ने ‘रेवोल्यूशनरीज – द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वोन इट्स फ्रीडम’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है- अमित शाह / Which union minister has released the book ‘Revolutionaries – The other story of how India won its freedom’ – Amit Shah

प्रतियोगिता दर्पण ™, [14-Feb-23 6:10 PM]  ☑️ Best Exams Notes Daily Update ✓   📝 14 February 2023 | #Current_Affairs    1. किसे अटल सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- प्रभु चंद्र मिश्र / Who has been honored with the Atal Samman Award? – Prabhu Chandra Mishra    2. किसे लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया हैं?- दलाई लामा / Who has been awarded the highest civilian honor of Ladakh? – Dalai Lama    3. किसे 52वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा? – आशा पारेख / Who will be honored with the 52nd Dadasaheb Phalke Award? – Asha Parekh    4. किसे पहले केरल ज्योति पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- एमटी वासुदेवन नायर / Who has been honored with the first Kerala Jyothi Award?- MT Vasudevan Nair    5. किसे 32वें बिहारी पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?- डॉ माधव हाड़ा / Who has been honored with the 32nd Bihari Award? – Dr. Madhav Hada    6. दक्षिण कोरिया और किस देश के बीच ‘ऑपरेशन विजिलेंट स्टॉर्म’ अभ्यास आयोजित किया गया हैं?- अमेरिका / ‘Operation Vigilant Storm’ exercise has been organized between South Korea and which country? – America    7. बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस अभ्यास का आयोजन किया हैं?- ‘ऑपरेशन मुक्ति’ / Which exercise has been organized by BSF to enhance security along the India-Pakistan border? – ‘Operation Mukti’    8. हाल ही में ICG एडवांस्ड लाइट हेलीकाप्टर Mk-III कहाँ कमीशन किया गया है?- चेन्नई / Where has the ICG Advanced Light Helicopter Mk-III been commissioned recently? – Chennai    9. भारतीय नौसेना के साथ जापान में मालाबार नौसेना अभ्यास में भाग लेने वाले देश हैं?- ऑस्ट्रेलिया, जापान, अमेरिका / Countries participating in Malabar Naval Exercise in Japan along with Indian Navy?- Australia, Japan, America    10. MeitY ने किस के साथ मिलकर G20 अभियान के लिए #DigitalSuraksha अभियान की शुरुआत की- मेटा (फेसबुक) / MeitY in collaboration with whom launches #DigitalSuraksha campaign for G20 campaign – Meta (Facebook)    11. किस प्रसिद्ध अमेरिकी पॉप संगीतकार का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है- बर्ट बछराच / Which famous American pop musician has died at the age of 94 – Burt Bacharach    12. परिवार पहचान पत्र शुरू करने वाला देश का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया हैं?- जम्मू कश्मीर / Which has become the first union territory of the country to start family identity card? – Jammu and Kashmir    13. वित्त वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने सबसे अधिक नौकरियां सृजित की हैं?- जम्मू और कश्मीर / Which state / union territory has created the maximum number of jobs under the Prime Minister’s Employment Generation Program in the financial year 2022-23? – Jammu and Kashmir    14. किस राज्य सरकार द्वारा जनजातिय क्षेत्रों में ‘हर घर ऊर्जा उत्सव’ आयोजित किया गया हैं?- महाराष्ट्र / Which state government has organized ‘Har Ghar Urja Utsav’ in tribal areas? – Maharashtra    15. आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में किस राज्य में आरईसी द्वारा ’बिजली उत्सव’ आयोजित किया गया हैं?- असम / In which state REC has organized ‘Bijli Utsav’ as a part of the Independence Festival?- Assam    16. किस केंद्रीय मंत्री ने ‘रेवोल्यूशनरीज – द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वोन इट्स फ्रीडम’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है- अमित शाह / Which union minister has released the book ‘Revolutionaries – The other story of how India won its freedom’ – Amit Shah    17. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस शहर में इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन किया हैं?- लखनऊ / Union Minister Nitin Gadkari has inaugurated the Indian Road Congress in which city? – Lucknow    18. पीएम मोदी ने कहाँ पर अरबी अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया हैं?- मुंबई / Where has PM Modi inaugurated the new campus of the Arabic Academy?- Mumbai    19. कहाँ पर तीसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2023 शुरू किया गया है?- गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर / Where is the 3rd Khelo India Winter Games 2023 started?- Gulmarg, Jammu and Kashmir    20. इसरो ने अपने किस सबसे छोटा रॉकेट को पहली बार लॉन्च किया है- एसएसएलवी – डी 2 / ISRO has launched its smallest rocket for the first time – SSLV – D2    21. कहाँ पर 11वीं भारत-मंगोलिया संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई है- नई दिल्ली / Where has the 11th India-Mongolia Joint Working Group meeting been held – New Delhi    22. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के जी-20 अधिकार समूह की दो दिवसीय स्थापना बैठक कहाँ आयोजित की गई है- आगरा / Where has the two-day establishment meeting of the G-20 Rights Group of the Ministry of Women and Child Development been organized – Agra    23. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत का कौन सा स्थान हैं?- 8वें / What is the rank of India in Climate Change Performance Index 2023? – 8th    24. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं? – 85 वें / What is the rank of India in Henley Passport Index 2023? – 85th    25. टेस्ट एटलस के अनुसार, भारत 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों की वैश्विक सूची में कौन से स्थान पर है?- 5वां / According to Taste Atlas, what is the rank of India in the global list of best cuisines for 2022? – 5th    26. ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में किस उद्योगपति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं?- मुकेश अंबानी / Which industrialist has topped the Brand Mentorship Index 2023? – Mukesh Ambani    27. मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 41वें / What is the rank of India in Mercer Global Pension Index 2022? – 41st    28. टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन बन गए है – रविचंद्रन अश्विन / Who has become the second fastest bowler to take 450 wickets in Tests – Ravichandran Ashwin    29. किस राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 पुरुष अंडर-18 खिताब जीता हैं?- मध्य प्रदेश / Which state has won the Khelo India Youth Games 2022 men’s under-18 title?- Madhya Pradesh    30. किस देश में सुल्तान जौहर कप 2022 का आयोजन किया जाएगा?- मलेशिया / In which country Sultan Johar Cup 2022 will be organized?- Malaysia    31. किस पैरा एथलिट को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया है?- अवनि लेखरा / Which Para athlete has been awarded the ‘Para Sports Person of the Year’? – Avni Lekhra    32. उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा हैं?- मणिपुर / Which state has topped the North East Olympic Games? – Manipur    33. राष्ट्रपति ने कहाँ से ‘मूल्य-निष्ठ समाज की नींव- महिलाएं’ विषयवस्तु पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया हैं- गुरुग्राम / From where did the President inaugurate the National Conference on the theme ‘Foundation of a value-oriented society – Women’ – Gurugram    34. PM नरेंद्र मोदी ने किस शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है- लखनऊ / PM Narendra Modi has inaugurated the Global Investors Summit in which city – Lucknow    35. ICC T-20 महिला विश्व कप 2023 किस देश में आयोजित किया गया है- दक्षिण अफ्रीका / ICC T-20 Women’s World Cup 2023 has been organized in which country- South Africa    36. किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है- अदिति अशोक / Which Indian golfer has won the Kenya Ladies Open title 2023 – Aditi Ashok    37. किसे द्वारा लिखित पुस्तक ’इंडियन बैंकिंग इन रेट्रोस्पेक्ट- 75 इयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस’ का विमोचन किया गया हैं?- आशुतोष राराविकार / Who has released the book ‘Indian Banking in Retrospect – 75 Years of Independence’ written by- Ashutosh Raravikar    38. प्रिंस हैरी ने “स्पेयर” शीर्षक से अपना संस्मरण जारी किया इसके लेखक कौन हैं- जे आर मोहरिंगर / Prince Harry released his memoir titled “Spare” authored by- JR Moehringer    39. किसके द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका पर लिखित पुस्तक ‘क्रांतिकारी’ का विमोचन किया गया हैं?- संजीव सान्याल / By whom has the book ‘Krantikari’ written on the role of India’s freedom struggle been released? – Sanjeev Sanyal    40. मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन एनाटॉमी’ का विमोचन किया हैं?- एके द्विवेदी / The Governor of Madhya Pradesh has released the book ‘Human Anatomy’ written by whom? – AK Dwivedi.    🔴 विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय  ≠ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी  ≠ अफ्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा  ≠ गैट (GATT) – जेनेवा   ≠ एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला  ≠ नाटो (NATO) – बु्रसेल्स   ≠ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – वाशिंगटन डी. सी.  ≠ रेडक्रॉस – जेनेवा  ≠ सार्क (SAARC) – काठमाण्डु  ≠ इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस(लेओंस)

17. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किस शहर में इंडियन रोड कांग्रेस का उद्घाटन किया हैं?- लखनऊ / Union Minister Nitin Gadkari has inaugurated the Indian Road Congress in which city? – Lucknow


18. पीएम मोदी ने कहाँ पर अरबी अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया हैं?- मुंबई / Where has PM Modi inaugurated the new campus of the Arabic Academy?- Mumbai


19. कहाँ पर तीसरा खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2023 शुरू किया गया है?- गुलमर्ग, जम्मू-कश्मीर / Where is the 3rd Khelo India Winter Games 2023 started?- Gulmarg, Jammu and Kashmir


20. इसरो ने अपने किस सबसे छोटा रॉकेट को पहली बार लॉन्च किया है- एसएसएलवी – डी 2 / ISRO has launched its smallest rocket for the first time – SSLV – D2


21. कहाँ पर 11वीं भारत-मंगोलिया संयुक्त कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई है- नई दिल्ली / Where has the 11th India-Mongolia Joint Working Group meeting been held – New Delhi


22. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के जी-20 अधिकार समूह की दो दिवसीय स्थापना बैठक कहाँ आयोजित की गई है- आगरा / Where has the two-day establishment meeting of the G-20 Rights Group of the Ministry of Women and Child Development been organized – Agra


23. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत का कौन सा स्थान हैं?- 8वें / What is the rank of India in Climate Change Performance Index 2023? – 8th


24. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं? – 85 वें / What is the rank of India in Henley Passport Index 2023? – 85th


25. टेस्ट एटलस के अनुसार, भारत 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यंजनों की वैश्विक सूची में कौन से स्थान पर है?- 5वां / According to Taste Atlas, what is the rank of India in the global list of best cuisines for 2022? – 5th


26. ब्रांड संरक्षकता सूचकांक 2023 में किस उद्योगपति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं?- मुकेश अंबानी / Which industrialist has topped the Brand Mentorship Index 2023? – Mukesh Ambani


27. मर्सर ग्लोबल पेंशन इंडेक्स 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा हैं?- 41वें / What is the rank of India in Mercer Global Pension Index 2022? – 41st


28. टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज कौन बन गए है – रविचंद्रन अश्विन / Who has become the second fastest bowler to take 450 wickets in Tests – Ravichandran Ashwin


29. किस राज्य ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 पुरुष अंडर-18 खिताब जीता हैं?- मध्य प्रदेश / Which state has won the Khelo India Youth Games 2022 men’s under-18 title?- Madhya Pradesh


30. किस देश में सुल्तान जौहर कप 2022 का आयोजन किया जाएगा?- मलेशिया / In which country Sultan Johar Cup 2022 will be organized?- Malaysia


31. किस पैरा एथलिट को ‘पैरा स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया है?- अवनि लेखरा / Which Para athlete has been awarded the ‘Para Sports Person of the Year’? – Avni Lekhra


32. उत्तर पूर्व ओलंपिक खेलों में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा हैं?- मणिपुर / Which state has topped the North East Olympic Games? – Manipur


33. राष्ट्रपति ने कहाँ से ‘मूल्य-निष्ठ समाज की नींव- महिलाएं’ विषयवस्तु पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया हैं- गुरुग्राम / From where did the President inaugurate the National Conference on the theme ‘Foundation of a value-oriented society – Women’ – Gurugram


34. PM नरेंद्र मोदी ने किस शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया है- लखनऊ / PM Narendra Modi has inaugurated the Global Investors Summit in which city – Lucknow


35. ICC T-20 महिला विश्व कप 2023 किस देश में आयोजित किया गया है- दक्षिण अफ्रीका / ICC T-20 Women’s World Cup 2023 has been organized in which country- South Africa


36. किस भारतीय गोल्फर ने केन्या लेडीज ओपन खिताब 2023 जीता है- अदिति अशोक / Which Indian golfer has won the Kenya Ladies Open title 2023 – Aditi Ashok


37. किसे द्वारा लिखित पुस्तक ’इंडियन बैंकिंग इन रेट्रोस्पेक्ट- 75 इयर्स ऑफ इंडिपेंडेंस’ का विमोचन किया गया हैं?- आशुतोष राराविकार / Who has released the book ‘Indian Banking in Retrospect – 75 Years of Independence’ written by- Ashutosh Raravikar


38. प्रिंस हैरी ने “स्पेयर” शीर्षक से अपना संस्मरण जारी किया इसके लेखक कौन हैं- जे आर मोहरिंगर / Prince Harry released his memoir titled “Spare” authored by- JR Moehringer


39. किसके द्वारा भारत के स्वतंत्रता संग्राम की भूमिका पर लिखित पुस्तक ‘क्रांतिकारी’ का विमोचन किया गया हैं?- संजीव सान्याल / By whom has the book ‘Krantikari’ written on the role of India’s freedom struggle been released? – Sanjeev Sanyal


40. मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ह्यूमन एनाटॉमी’ का विमोचन किया हैं?- एके द्विवेदी / The Governor of Madhya Pradesh has released the book ‘Human Anatomy’ written by whom? – AK Dwivedi.


🔴 विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय

≠ संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) – नैरोबी

≠ अफ्रीकी एकता संगठन (OAU) – आदिस-अबाबा

≠ गैट (GATT) – जेनेवा 

≠ एशियाई विकास बैंक (ADB) – मनीला

≠ नाटो (NATO) – बु्रसेल्स 

≠ अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) – वाशिंगटन डी. सी.

≠ रेडक्रॉस – जेनेवा

≠ सार्क (SAARC) – काठमाण्डु

≠ इंटरपोल (INTERPOL) – पेरिस(लेओंस)

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने