भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया

 📝 Current Affairs #Notes 

Date - 04 / Feb / 2023

━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━


1⃣2047 तक एनीमिया मुक्त का लक्ष्य रखा #national

केंद्रीय बजट 2023 में 2047 तक देश को एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है ।

साथ में 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 15 से 49 वर्ष के 75% महिलाएं और 25% पुरुषों को एनीमिया है ।

इसके अलावा 15 वर्ष से कम की  45% लड़कियों को एनीमिया है ।


2⃣PUMA India के कई ब्रांड एंबेस्डर बनी हरमनप्रीत कौर #brand

भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर को Puma इंडिया ने नई ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।

हरमनप्रीत कौर 2009 से टी20 क्रिकेट खेल रही है जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं ।

हरमनप्रीत के अलावा Puma के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, के एल राहुल, सुनील छेत्री और करीना कपूर आदि भी हैं ।


3⃣विश्व आर्द्रभूमि दिवस : 2 फरवरी #day 

1997 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में रामसर संधि हुई थी ।

2023 विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम है - "वेटलैंड रेस्टोरेशन"

भारत में वर्तमान में 75 रामसर स्थल है ।


4⃣मेड्रिड अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य देश होगा भारत #int 

स्पेन के राजदूत मारिया रिडाओ ने कहा है कि 2025 में आयोजित होने वाला Madrid international book fair में थीम देश के रूप में भारत को आमंत्रित किया गया है ।

इससे पहले 46वे कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में स्पेन को थीम देश के रूप में आमंत्रित किया गया था


5⃣कन्नड़ लेखक केवी तिरुमलेश का निधन #death

1940 में जन्मे प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक केवी तिरुमलेश का हाल ही में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ।

उन्हें 2010 में कन्नड़ भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है ।


6⃣फिल्म निर्माता के विश्वनाथ का निधन #death

'कला तपस्वी'के नाम से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कसिनाधुनी विश्वनाथ का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

उन्होंने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल फिल्मों में भी निर्देशन का कार्य किया है ।

2016 में उन्हें सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार 48वा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा 1992 में पद्मश्री भी मिल चुका है ।

इनका जन्म 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था ।

1965 से इन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है ।


7⃣#Adani Enterprise को अमेरिकी एक्सचेंज से हटाया

हाल ही में अदानी एंटरप्राइज को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज S&P Dow Jones Sustainability Index से हटा दिया है ।


8⃣अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में कांगो शामिल हुआ

हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (international solar alliance) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ।

2015 में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना हुई थी, जिसका उद्देश्य one Sun, One World, One Grid है ।

अभी तक इस संधि पर कुल 116 देश हस्ताक्षर कर चुके हैं ।

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम में है ।


कांगो गणराज्य (#DRC)

अल्जीरिया के बाद अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसकी राजधानी किंशासा है ।

किंशासा कांगो नदी पर हैं जो भूमध्य रेखा को दो बार काटती हैं ।

मुद्रा - कांगो फ्रैंक


9⃣भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया #name

भोपाल से 10 किलोमीटर दूर इतिहासिक गांव इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है ।

ऐसा माना जाता है कि इसका नाम पहले जगदीशपुर ही था, जिसे 1715 के दौरान मोहम्मद खान ने इस्लामनगर रख दिया और यहां पर किले का निर्माण भी करवाया था और कुछ समय के लिए भोपाल राज्य की राजधानी भी बनाई थी ।

भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर हैं ।

📝 Current Affairs #Notes  Date - 04 / Feb / 2023  ━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━    1⃣2047 तक एनीमिया मुक्त का लक्ष्य रखा #national  केंद्रीय बजट 2023 में 2047 तक देश को एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है ।  साथ में 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे ।  एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 15 से 49 वर्ष के 75% महिलाएं और 25% पुरुषों को एनीमिया है ।  इसके अलावा 15 वर्ष से कम की  45% लड़कियों को एनीमिया है ।    2⃣PUMA India के कई ब्रांड एंबेस्डर बनी हरमनप्रीत कौर #brand  भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर को Puma इंडिया ने नई ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।  हरमनप्रीत कौर 2009 से टी20 क्रिकेट खेल रही है जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं ।  हरमनप्रीत के अलावा Puma के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, के एल राहुल, सुनील छेत्री और करीना कपूर आदि भी हैं ।    3⃣विश्व आर्द्रभूमि दिवस : 2 फरवरी #day   1997 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है ।  2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में रामसर संधि हुई थी ।  2023 विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम है - "वेटलैंड रेस्टोरेशन"  भारत में वर्तमान में 75 रामसर स्थल है ।    4⃣मेड्रिड अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य देश होगा भारत #int   स्पेन के राजदूत मारिया रिडाओ ने कहा है कि 2025 में आयोजित होने वाला Madrid international book fair में थीम देश के रूप में भारत को आमंत्रित किया गया है ।  इससे पहले 46वे कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में स्पेन को थीम देश के रूप में आमंत्रित किया गया था    5⃣कन्नड़ लेखक केवी तिरुमलेश का निधन #death  1940 में जन्मे प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक केवी तिरुमलेश का हाल ही में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ।  उन्हें 2010 में कन्नड़ भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है ।    6⃣फिल्म निर्माता के विश्वनाथ का निधन #death  'कला तपस्वी'के नाम से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कसिनाधुनी विश्वनाथ का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।  उन्होंने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल फिल्मों में भी निर्देशन का कार्य किया है ।  2016 में उन्हें सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार 48वा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा 1992 में पद्मश्री भी मिल चुका है ।  इनका जन्म 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था ।  1965 से इन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है ।    7⃣#Adani Enterprise को अमेरिकी एक्सचेंज से हटाया  हाल ही में अदानी एंटरप्राइज को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज S&P Dow Jones Sustainability Index से हटा दिया है ।    8⃣अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में कांगो शामिल हुआ  हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (international solar alliance) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ।  2015 में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना हुई थी, जिसका उद्देश्य one Sun, One World, One Grid है ।  अभी तक इस संधि पर कुल 116 देश हस्ताक्षर कर चुके हैं ।  अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम में है ।    कांगो गणराज्य (#DRC)  अल्जीरिया के बाद अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसकी राजधानी किंशासा है ।  किंशासा कांगो नदी पर हैं जो भूमध्य रेखा को दो बार काटती हैं ।  मुद्रा - कांगो फ्रैंक    9⃣भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया #name  भोपाल से 10 किलोमीटर दूर इतिहासिक गांव इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है ।  ऐसा माना जाता है कि इसका नाम पहले जगदीशपुर ही था, जिसे 1715 के दौरान मोहम्मद खान ने इस्लामनगर रख दिया और यहां पर किले का निर्माण भी करवाया था और कुछ समय के लिए भोपाल राज्य की राजधानी भी बनाई थी ।  भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर हैं ।    📝 Current Affairs #Notes Date - 04 / Feb / 2023      1⃣Anemia free target set by 2047 #national  In the Union Budget 2023, a target has been set to free the country from anemia by 2047.  Along with this, 157 nursing colleges will be opened.  According to a report, 75% of women and 25% of men in the country aged 15 to 49 have anemia.  In addition, 45% of girls under the age of 15 have anemia.    2⃣ Harmanpreet Kaur became many brand ambassadors of PUMA India #brand  Indian women's cricket captain Harmanpreet Kaur has been appointed as the new brand ambassador of Puma India.  Harmanpreet Kaur has been playing T20 cricket since 2009 with 8 fifties and 1 century.  Apart from Harmanpreet, Puma's brand ambassadors are Virat Kohli, Anushka Sharma, KL Rahul, Sunil Chhetri and Kareena Kapoor.    3⃣World Wetlands Day: 2 February #day  Since 1997, every year February 2 is celebrated as World Wetlands Day.  The Ramsar Convention was signed on February 2, 1971 in the city of Ramsar in Iran.  The theme for 2023 World Wetlands Day is "Wetland Restoration".  There are currently 75 Ramsar sites in India.    4⃣India will be the main country in the Madrid International Book Fair #int  Spain's Ambassador Maria Ridao has said that India has been invited as the theme country for the Madrid International Book Fair to be held in 2025.  Earlier, Spain was invited as the theme country for the 46th Kolkata International Book Fair.    5⃣Kannada writer KV Tirumalesh passed away #death  Born in 1940, noted Kannada writer KV Tirumalesh has passed away recently at the age of 82.  He has also received Sahitya Akademi Award in Kannada language in 2010.    6⃣Filmmaker K Vishwanath passed away #death  Filmmaker Kasinadhuni Vishwanath, popularly known as 'Kala Tapasvi', passed away at the age of 92.  Apart from Telugu, he has also directed Hindi and Tamil films.  In 2016, he has also been honored with the highest film award, the 48th Dadasaheb Phalke Award. Apart from this, Padma Shri has also been received in 1992.  He was born in 1930 in Andhra Pradesh.  Since 1965, he has worked in more than 50 films.    7⃣#Adani Enterprise removed from US exchange  Recently Adani Enterprise has been removed from the American Stock Exchange S&P Dow Jones Sustainability Index.    Congo joins International Solar Alliance  Recently the Ministry of External Affairs has said that the Democratic Republic of Congo has signed the International Solar Alliance.  The International Solar Alliance was established in 2015, with the aim of One Sun, One World, One Grid.  So far, a total of 116 countries have signed this treaty.  The headquarters of the International Solar Alliance is in Gurugram.    Republic of the Congo (#DRC)  Kinshasa is the second largest country in Africa after Algeria.  Kinshasa is on the Congo River which crosses the equator twice.  Currency - Congolese franc    Islam Nagar of Bhopal was renamed as Jagdishpur.  The historical village Islamnagar, 10 km from Bhopal, has been renamed as Jagdishpur.  It is believed that its name was earlier Jagdishpur, which was renamed Islamnagar during 1715 by Muhammad Khan who also built a fort here and also made Bhopal the capital of the state for some time.  The MP of Bhopal is Pragya Thakur.

📝 Current Affairs #Notes

Date - 04 / Feb / 2023





1⃣Anemia free target set by 2047 #national

In the Union Budget 2023, a target has been set to free the country from anemia by 2047.

Along with this, 157 nursing colleges will be opened.

According to a report, 75% of women and 25% of men in the country aged 15 to 49 have anemia.

In addition, 45% of girls under the age of 15 have anemia.



2⃣ Harmanpreet Kaur became many brand ambassadors of PUMA India #brand

Indian women's cricket captain Harmanpreet Kaur has been appointed as the new brand ambassador of Puma India.

Harmanpreet Kaur has been playing T20 cricket since 2009 with 8 fifties and 1 century.

Apart from Harmanpreet, Puma's brand ambassadors are Virat Kohli, Anushka Sharma, KL Rahul, Sunil Chhetri and Kareena Kapoor.



3⃣World Wetlands Day: 2 February #day

Since 1997, every year February 2 is celebrated as World Wetlands Day.

The Ramsar Convention was signed on February 2, 1971 in the city of Ramsar in Iran.

The theme for 2023 World Wetlands Day is "Wetland Restoration".

There are currently 75 Ramsar sites in India.



4⃣India will be the main country in the Madrid International Book Fair #int

Spain's Ambassador Maria Ridao has said that India has been invited as the theme country for the Madrid International Book Fair to be held in 2025.

Earlier, Spain was invited as the theme country for the 46th Kolkata International Book Fair.



5⃣Kannada writer KV Tirumalesh passed away #death

Born in 1940, noted Kannada writer KV Tirumalesh has passed away recently at the age of 82.

He has also received Sahitya Akademi Award in Kannada language in 2010.



6⃣Filmmaker K Vishwanath passed away #death

Filmmaker Kasinadhuni Vishwanath, popularly known as 'Kala Tapasvi', passed away at the age of 92.

Apart from Telugu, he has also directed Hindi and Tamil films.

In 2016, he has also been honored with the highest film award, the 48th Dadasaheb Phalke Award. Apart from this, Padma Shri has also been received in 1992.

He was born in 1930 in Andhra Pradesh.

Since 1965, he has worked in more than 50 films.



7⃣#Adani Enterprise removed from US exchange

Recently Adani Enterprise has been removed from the American Stock Exchange S&P Dow Jones Sustainability Index.



Congo joins International Solar Alliance

Recently the Ministry of External Affairs has said that the Democratic Republic of Congo has signed the International Solar Alliance.

The International Solar Alliance was established in 2015, with the aim of One Sun, One World, One Grid.

So far, a total of 116 countries have signed this treaty.

The headquarters of the International Solar Alliance is in Gurugram.



Republic of the Congo (#DRC)

Kinshasa is the second largest country in Africa after Algeria.

Kinshasa is on the Congo River which crosses the equator twice.

Currency - Congolese franc



Islam Nagar of Bhopal was renamed as Jagdishpur.

The historical village Islamnagar, 10 km from Bhopal, has been renamed as Jagdishpur.

It is believed that its name was earlier Jagdishpur, which was renamed Islamnagar during 1715 by Muhammad Khan who also built a fort here and also made Bhopal the capital of the state for some time.

The MP of Bhopal is Pragya Thakur.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने