📝 Current Affairs #Notes
Date - 04 / Feb / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣2047 तक एनीमिया मुक्त का लक्ष्य रखा #national
केंद्रीय बजट 2023 में 2047 तक देश को एनीमिया से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है ।
साथ में 157 नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में 15 से 49 वर्ष के 75% महिलाएं और 25% पुरुषों को एनीमिया है ।
इसके अलावा 15 वर्ष से कम की 45% लड़कियों को एनीमिया है ।
2⃣PUMA India के कई ब्रांड एंबेस्डर बनी हरमनप्रीत कौर #brand
भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान हरमनप्रीत कौर को Puma इंडिया ने नई ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ।
हरमनप्रीत कौर 2009 से टी20 क्रिकेट खेल रही है जिसमें 8 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल हैं ।
हरमनप्रीत के अलावा Puma के ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, के एल राहुल, सुनील छेत्री और करीना कपूर आदि भी हैं ।
3⃣विश्व आर्द्रभूमि दिवस : 2 फरवरी #day
1997 से प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में रामसर संधि हुई थी ।
2023 विश्व आर्द्रभूमि दिवस की थीम है - "वेटलैंड रेस्टोरेशन"
भारत में वर्तमान में 75 रामसर स्थल है ।
4⃣मेड्रिड अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में मुख्य देश होगा भारत #int
स्पेन के राजदूत मारिया रिडाओ ने कहा है कि 2025 में आयोजित होने वाला Madrid international book fair में थीम देश के रूप में भारत को आमंत्रित किया गया है ।
इससे पहले 46वे कोलकाता अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में स्पेन को थीम देश के रूप में आमंत्रित किया गया था
5⃣कन्नड़ लेखक केवी तिरुमलेश का निधन #death
1940 में जन्मे प्रसिद्ध कन्नड़ लेखक केवी तिरुमलेश का हाल ही में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है ।
उन्हें 2010 में कन्नड़ भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है ।
6⃣फिल्म निर्माता के विश्वनाथ का निधन #death
'कला तपस्वी'के नाम से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कसिनाधुनी विश्वनाथ का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
उन्होंने तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल फिल्मों में भी निर्देशन का कार्य किया है ।
2016 में उन्हें सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार 48वा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है । इसके अलावा 1992 में पद्मश्री भी मिल चुका है ।
इनका जन्म 1930 में आंध्र प्रदेश में हुआ था ।
1965 से इन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है ।
7⃣#Adani Enterprise को अमेरिकी एक्सचेंज से हटाया
हाल ही में अदानी एंटरप्राइज को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज S&P Dow Jones Sustainability Index से हटा दिया है ।
8⃣अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में कांगो शामिल हुआ
हाल ही में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (international solar alliance) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं ।
2015 में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की स्थापना हुई थी, जिसका उद्देश्य one Sun, One World, One Grid है ।
अभी तक इस संधि पर कुल 116 देश हस्ताक्षर कर चुके हैं ।
अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का मुख्यालय गुरुग्राम में है ।
कांगो गणराज्य (#DRC)
अल्जीरिया के बाद अफ्रीका का दूसरा सबसे बड़ा देश है जिसकी राजधानी किंशासा है ।
किंशासा कांगो नदी पर हैं जो भूमध्य रेखा को दो बार काटती हैं ।
मुद्रा - कांगो फ्रैंक
9⃣भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर किया #name
भोपाल से 10 किलोमीटर दूर इतिहासिक गांव इस्लामनगर का नाम बदलकर जगदीशपुर कर दिया है ।
ऐसा माना जाता है कि इसका नाम पहले जगदीशपुर ही था, जिसे 1715 के दौरान मोहम्मद खान ने इस्लामनगर रख दिया और यहां पर किले का निर्माण भी करवाया था और कुछ समय के लिए भोपाल राज्य की राजधानी भी बनाई थी ।
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर हैं ।