डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 9 फरवरी से 9 अक्तूबर 2023 तक चलने वाले “डिजिटल भुगतान उत्सव” का शुभारंभ कहाँ हुआ
📚 दैनिक समसामयिकी | 25-02-2023 📚
1. देश का दूसरा 400 से अधिक बेड वाले सिर्फ हड्डी और स्पाइन का अस्पताल कहाँ बनेगा → पटना,बिहार
2. देश में ठोस कचड़े से हाइड्रोजन बंनाने का पहला प्लांट कहाँ लगेगा → पुणे, महाराष्ट्र
3. गृह मंत्रालय द्वारा संचालित देश की उत्तरी सीमाओं पर बसे गांवों में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए किस प्रोग्राम को मंजूरी दी गयी → वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम
4. कहाँ स्थित नेब्रास्का की सैंड हिल्स में एक नए प्रकार के क्वासी क्रिस्टल के तीसरे प्राकृतिक स्रोत की खोज की गयी → अमेरिका
5. टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष और महिला दोनों में) 100 विकेट लेनेवाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी → दीप्ती शर्मा
6. पहली वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महँगी (3.40 करोड़) खिलाड़ी कौन बनी → स्मृति मंधाना
7. मोराबादी,झारखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैंपियनशिप 2023 में 20 किमी स्पर्धा के पुरुष वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (1 घंटा 19 मिनट 55 सेकेंड) बनाते हुए किसने स्वर्ण पदक जीता → अक्षदीप सिंह, पंजाब
8. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 9 फरवरी से 9 अक्तूबर 2023 तक चलने वाले “डिजिटल भुगतान उत्सव” का शुभारंभ कहाँ हुआ → नई दिल्ली
9. अजय कुमार को किस राज्य का डीजीपी नियुक्त किया गया → झारखण्ड
10. जनवरी 2023 के लिए कौन पहली बार आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड जीते → शुबमन गिल
11. सोनिया गिरिधर गोकनी किस राज्य के हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश चुनी गयी → गुजरात
12. रेयाना बरनावी किस देश द्वारा अंतरिक्ष में भेजी जानेवाली उस देश की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री होंगी → सऊदी अरब
13. देश में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए, भारत सरकार ने कौन सा मोबाइल एप लांच किया → खनन प्रहरी
14. बंदरगाहों, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने रो-रो यानी माल ढुलाई और रो-पैक्स नौका सेवाओं के संचालन लिए दिशानिर्देश बनाने के लिए किसकी अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति का गठन किया → एस के मेहता (दीनदयाल बंदरगाह (कंडला) अथॉरिटी के अध्यक्ष)
15. दुनिया की सबसे अत्याधुनिक मानव रहित यातायात प्रबंधन प्रणाली “स्काई यूटीएम” किस देश ने लांच किया → भारत
16. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने जनवरी 2022 में हुए समझौता के तहत किस देश को उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर मार्क-3 समय से पहले सौंपा → मॉरीशस
17. किस देश में आये उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफ़ान गेब्रियल के कारण राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया → न्यूजीलैंड
18. समुद्रशिला उपन्यास के लिए केरल के अकबर कक्कट्टिल पुरस्कार 2023 से किन्हें सम्मानित किया गया → सुभाष चंद्रन
19. इजरायल वुल्फ फाउंडेशन द्वारा आंतों के हार्मोन पर शोध के लिए किन्हें चिकित्सा क्षेत्र में वुल्फ पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया → डेनियल ड्रकर, कनाडा
20.15 फरवरी को 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ हुआ → नांदो,फिजी

Post a Comment