न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के जेसिंडा अर्डन ने इस्तीफे की घोषणा की
📝 Current Affairs #Notes
Date - 20 / Jan / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣G20 के तहत Think-20 बैठक भोपाल में
जी 20 के Think-20 बैठक में 22 देशों के प्रतिनिधियों ने भोपाल में बैठक में हिस्सा लिया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया ।
इस बैठक में विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों द्वारा अन्य अनेक मुद्दों पर चर्चा की गई ।
2⃣तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक सर्वश्रेष्ठ लघु बैंक के रूप में सम्मानित
हाल ही में बिजनेस टुडे द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 1 लाख करोड से कम बुक साइज वाली श्रेणी में तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक को वर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक का पुरस्कार दिया गया है ।
विभिन्न 37 मापदंडों के आधार पर यह पुरस्कार दिया गया है ।
मुंबई में आयोजित समारोह में बैंक के MD और CEO एस कृष्णन को नितिन गडकरी ने पुरस्कार दिया ।
तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक की स्थापना 1921 में हुई थी ।
3⃣दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है ।
हाशिम अमला के नाम 27 एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड हैं, जो अभी तक कोई दक्षिण अफ्रीका का अन्य बल्लेबाज नहीं बना पाया है इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर 311 रन भी उन्हीं के नाम है ।
उन्होंने 2004 से 2019 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में कुल 18672 रन बनाए ।
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते थे |
4⃣सुदूर आकाशगंगा में परमाणु हाइड्रोजन से रेडियो सिगनल उत्पन्न होने का पता चला
कनाडा की मेकगिल विश्वविद्यालय और बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान मिलकर टेलीस्कोप की मदद से सुदूर आकाशगंगा में परमाणु हाइड्रोजन से रेडियो सिग्नल उत्पन्न होने का पता लगाया है, जिसने खगोल विज्ञान में हलचल पैदा कर दी हैं ।
5⃣अरुणाचल प्रदेश में ऊपरी सियांग पनबिजली परियोजना
तिब्बत के मैडॉग में चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी पर 60,000 मेगावाट की पनबिजली परियोजना मुकाबला करने के लिए अरुणाचल प्रदेश में 11,000 मेगावाट की ऊपरी सियांग पनबिजली परियोजना प्रस्तावित की गई हैं ।
जो पानी को रोकने के लिए बफर के रूप में काम करेगी ।
ब्रह्मपुत्र तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से निकलती हैं जहां पर इसे यारलुंग सांगपो कहते हैं उसके बाद अरुणाचल प्रदेश में भारत में प्रवेश करती हैं ।
6⃣न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के जेसिंडा अर्डन ने इस्तीफे की घोषणा की
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डन ने 7 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है उसके बाद में उन्हीं के लेबर पार्टी से किसी को अगले चुनाव तक प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा ।
न्यूजीलैंड में इसी वर्ष अक्टूबर में आम चुनाव होने हैं ।
7⃣इटली की एक्ट्रेस लीला लोलोब्रिगिडा का निधन
प्रसिद्ध इटालियन एक्ट्रेस लीला लोलोब्रिगिडा का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
1955 में "दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला" फिल्म करने के कारण इन्हें इस नाम से भी जाना जाता था ।
8⃣पंकज कुमार सिंह को उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया
31 दिसंबर को BSF के महानिदेशक पद से रिटायर होने वाले 1988 बैच के राजस्थान कैडर के IPS अधिकारी पंकज कुमार सिंह को 2 वर्षों के लिए उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है |
अभी विक्रम मिश्री उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं ।
अजीत डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं ।
9⃣कोल्लम भारत का पहला संविधान साक्षर जिला बना
केरल का कोल्लम जिला भारत का पहला संविधान साक्षर जिला बना है इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पी विजयन ने की है ।
कोल्लम जिले में 7 महीनों से संविधान साक्षरता अभियान चलाया गया जिसके तहत 10 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को संविधान की प्रस्तावना, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य और संविधान की अन्य बातों से जागरूकता उपलब्ध करवाई ।
🔟NCERT ने राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक पारख लॉन्च किया
हाल ही में NCERT ने सभी राज्य बोर्ड के मूल्यांकन पद्धति की असमानता को दूर करने के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय मूल्यांकन नियामक पारख लॉन्च किया है ।
#NCERT - National counselling of education research and training
स्थापना 1961
मुख्यालय नई दिल्ली
अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सकलानी
🔢वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने शुभ्मन गिल
23 वर्षीय शुभ्मन गिल ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 208 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं ।
इससे पहले इशान किशन (24 वर्ष) ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था ।
शुभ मंगल सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किशन के बाद दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बने हैं ।
साथ ही वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय भी बने हैं ।

Post a Comment