भारत और मिस्र देश के बीच में पहली बार संयुक्त युद्ध अभ्यास साइक्लोन-1 का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हुआ
📝 Current Affairs #Notes
Date - 23 / Jan / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣जम्मू-कश्मीर ई-गवर्नेंस वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना #state
पूरी तरह से गवर्नेंस मोड को अपनाने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर बन चुका है ।
अब जम्मू कश्मीर में सभी सरकारी सेवाओं का माध्यम ऑनलाइन ही होगा ।
जम्मू कश्मीर के वर्तमान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा है ।
2⃣Amazon दुनिया का सबसे मूल्यवान ब्रांड बना #report
जैफ बेजॉस की कंपनी अमेजॉन हाल ही में जारी ब्रांड वैल्यूएशन कंसलटेंसी ब्रांड फाइनेंस की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में Apple को पीछे छोड़ते हुए Amazon सबसे मूल्यवान ब्रांड बना है ।
Amazon के बाद Apple दूसरे, Google तीसरे स्थान पर हैं ।
Tiktok भी दसवें स्थान पर हैं ।
भारत का TATA समूह Top 100 में एकमात्र है, जिसका स्थान 69 है ।
3⃣Google साउंडपोड बाइ गूगल पर लांच करेगा #imp
भारत में रिटेल दुकानदारों पर Paytm के soundpod की तरह Google Pay भी अपना साउंडपोड लॉन्च करने वाला है ।
4⃣भारत-मिस्र युद्धाभ्यास साइक्लोन-1 शुरू #defence
भारत और मिस्र देश के बीच में पहली बार संयुक्त युद्ध अभ्यास साइक्लोन-1 का आयोजन राजस्थान के जैसलमेर में शुरू हुआ ।
14 जनवरी को शुरू हुआ यह युद्ध अभ्यास 14 दिनों रेगिस्तान में तक चलेगा ।
#Note
मिस्र उत्तरी अफ्रीका में एक देश हैं जिसकी राजधानी काहिरा है और नील नदी यहां की प्रमुख नदी है ।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी हैं ।
2022 में मिस्र में COP-27 का आयोजन हुआ था ।
5⃣INS वागिर भारतीय नौसेना में शामिल हुई #defence
कलवरी श्रेणी की पांचवी और अंतिम पनडुब्बी INS वागिर को भारतीय नौसेना में शामिल कर लिया गया है ।
इसका निर्माण मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड में किया गया है ।
इस समारोह में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार भी शामिल थे ।
1. INS kalvari
2. INS Khanderi
3. INS karanj
4. INS Vela
5. INS Vagir
6⃣पुणे में बनेगा सबसे गहराई पर मेट्रो स्टेशन #state
पुणे में एक मेट्रो स्टेशन 108.59 फीट गहराई पर बनाया जाएगा, जो देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा ।
यह स्टेशन पुणे का सिविल कोर्ट इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन होगा ।
7⃣प्रसिद्ध असमिया कवि नीलमणि फुकण का निधन #death
प्रसिद्ध असमिया कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता नीलमणि फुकण का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
1990 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था तथा 2020 में 56 वां ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था ।
प्रमुख रचनाएं : कबिता, गुलापी जामुर लागना, आदि
8⃣भारत ने मालदीव को 40 मिलियन डॉलर ऋण सहायता दी #economy
विदेश मंत्री एस जयशंकर की मालदीव यात्रा के दौरान मालदीव में खेल के बुनियादी ढांचे के लिए 40 मिलियन डॉलर की ऋण सहायता की घोषणा की है ।
9⃣न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बनेंगे क्रिस हाॅपकिंस #int
जेसिंडा अर्डन के इस्तीफे की घोषणा के बाद में लेबर पार्टी के क्रिस हाॅपकिंस न्यूजीलैंड के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं ।
.png)
Post a Comment