एक ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी कौन सी बन गई हैं?- अमेजन Which has become the first publicly listed company in the world to lose one trillion dollars? – Amazon

 Best Exams Notes Daily Update  

📝 10 December 2022 | 

#Current_Affairs


1. किसे सिंतबर के लिए आईसीसी पुरूष प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया हैं?- मोहम्मद रिजवान

Who has been selected as the ICC Men’s Player of the Month for September?- Mohammad Rizwan


2. किसे एकेडेमिया ऑप्थल्मोलॉजिकल इंटरनेशनल के सदस्य के रूप में चुना गया हैं- डॉ प्रशांत गर्ग

Who has been elected as a member of Academia Ophthalmological International – Dr. Prashant Garg


3. किसे अखिल भारतीय रबड़ उद्योग संघ के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं?- रमेश केजरीवाल

Who has been elected as the new President of All India Rubber Industry Association?- Ramesh Kejriwal


4. किसके द्वारा कोप-27 में “इन आवर लाइफटाइम” अभियान लॉन्च किया गया हैं?- भारत

Who has launched “In Our Lifetime” campaign at COP-27?- India


5. फिक्की उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार में किसे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया हैं?- राजेंद्र सिंह पवार

Who has been honored with the ‘Lifetime Achievement Award 2022’ at the FICCI Higher Education Excellence Awards?- Rajendra Singh Pawar


6. किस राज्य सरकार ने केवल महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने की घोषणा की हैं?- राजस्थान

Which state government has announced to set up only women operated co-operative bank?- Rajasthan


7. हाल ही में किसके द्वारा ‘डिजिटल शक्ति’ अभियान के चौथे चरण की शुरूआत की गई हैं?- राष्ट्रीय महिला आयोग

Who has recently launched the fourth phase of ‘Digital Shakti’ campaign? – National Commission for Women


8. किस राज्य के पर्यटन विभाग ने हाल ही में ‘महिला अनुकूल पर्यटन’ परियोजना शुरू की हैं?- केरल

Which state’s tourism department has recently launched ‘Women Friendly Tourism’ project? – Kerala


9. किस भारतीय महिला अधिकार कार्यकर्ता कोे ’चेंजमेकर’ पुरस्कार 2022 दिया गया हैं?- सृष्टि बख्शी

Which Indian women’s rights activist has been given the ‘Changemaker’ award 2022? – Srishti Bakshi


10. ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गायक कौन बन गई हैं?- अरूज आफताब

Who has become the first Pakistani female singer to win Grammy Award?- Aruj Aftab


11. किस को आइवरी कोस्ट में अगले भारतीय दूत के रूप में नामित किया गया है?- राजेश रंजन

Who has been named as the next Indian envoy to Ivory Coast?- Rajesh Ranjan


12. देश में पहली बार सीआरपीएफ में आईजी पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन बन गई है?- सीमा धुंडिया

Who has become the first woman to be appointed as IG in CRPF for the first time in the country?- Seema Dhundia


13. किसे भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?- अजय सिंह

Who has been appointed as the chief of the Southern Command of the Indian Army?- Ajay Singh


14. हाल ही में किसे फिक्की के नए अध्यक्ष के रूप में निुयक्त किया गया हैं?- सुभ्रकांत पांडा

Recently who has been appointed as the new President of FICCI?- Subhrakanta Panda


15. किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 में मुख्य अतिथि होंगे?- गुयाना

Which country’s President Mohammad Irfan Ali will be the chief guest at the 17th Pravasi Bharatiya Sammelan 2023? – Guyana


16. किस राज्य ने भारत में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता में शीर्ष स्थान हासिल किया हैं?- कर्नाटक

Which state has topped the list of highest installed grid-interactive renewable energy capacity in India?- Karnataka


17. स्वदेश में निर्मित किस हल्के लडाकु हेलीकाॅप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया हैं?- प्रचंड

Which indigenously built Light Combat Helicopter has been inducted into the Indian Air Force? – Prachanda


18. भारत किस राॅकेट लाॅन्चिंग स्टेशन से देश का पहला प्राइवेट राकेट लाॅन्च किया जाएगा?- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)

India’s first private rocket will be launched from which rocket launching station? – Satish Dhawan Space Center (Sriharikota)


19. अडानी ग्रुप ने किस राज्य में देश की सबसे बडी और शक्तिशाली विंड टर्बाइन की स्थापित किया हैं?- गुजरात

In which state has Adani Group installed the country’s largest and most powerful wind turbine? – Gujarat

Best Exams Notes Daily Update   📝 10 December 2022 |   #Current_Affairs   1. किसे सिंतबर के लिए आईसीसी पुरूष प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया हैं?- मोहम्मद रिजवान  Who has been selected as the ICC Men’s Player of the Month for September?- Mohammad Rizwan    2. किसे एकेडेमिया ऑप्थल्मोलॉजिकल इंटरनेशनल के सदस्य के रूप में चुना गया हैं- डॉ प्रशांत गर्ग  Who has been elected as a member of Academia Ophthalmological International – Dr. Prashant Garg    3. किसे अखिल भारतीय रबड़ उद्योग संघ के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया हैं?- रमेश केजरीवाल  Who has been elected as the new President of All India Rubber Industry Association?- Ramesh Kejriwal    4. किसके द्वारा कोप-27 में “इन आवर लाइफटाइम” अभियान लॉन्च किया गया हैं?- भारत  Who has launched “In Our Lifetime” campaign at COP-27?- India    5. फिक्की उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार में किसे ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022’ से सम्मानित किया गया हैं?- राजेंद्र सिंह पवार  Who has been honored with the ‘Lifetime Achievement Award 2022’ at the FICCI Higher Education Excellence Awards?- Rajendra Singh Pawar    6. किस राज्य सरकार ने केवल महिला संचालित सहकारी बैंक स्थापित करने की घोषणा की हैं?- राजस्थान  Which state government has announced to set up only women operated co-operative bank?- Rajasthan    7. हाल ही में किसके द्वारा ‘डिजिटल शक्ति’ अभियान के चौथे चरण की शुरूआत की गई हैं?- राष्ट्रीय महिला आयोग  Who has recently launched the fourth phase of ‘Digital Shakti’ campaign? – National Commission for Women    8. किस राज्य के पर्यटन विभाग ने हाल ही में ‘महिला अनुकूल पर्यटन’ परियोजना शुरू की हैं?- केरल  Which state’s tourism department has recently launched ‘Women Friendly Tourism’ project? – Kerala    9. किस भारतीय महिला अधिकार कार्यकर्ता कोे ’चेंजमेकर’ पुरस्कार 2022 दिया गया हैं?- सृष्टि बख्शी  Which Indian women’s rights activist has been given the ‘Changemaker’ award 2022? – Srishti Bakshi    10. ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली पाकिस्तानी महिला गायक कौन बन गई हैं?- अरूज आफताब  Who has become the first Pakistani female singer to win Grammy Award?- Aruj Aftab    11. किस को आइवरी कोस्ट में अगले भारतीय दूत के रूप में नामित किया गया है?- राजेश रंजन  Who has been named as the next Indian envoy to Ivory Coast?- Rajesh Ranjan    12. देश में पहली बार सीआरपीएफ में आईजी पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला कौन बन गई है?- सीमा धुंडिया  Who has become the first woman to be appointed as IG in CRPF for the first time in the country?- Seema Dhundia    13. किसे भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?- अजय सिंह  Who has been appointed as the chief of the Southern Command of the Indian Army?- Ajay Singh    14. हाल ही में किसे फिक्की के नए अध्यक्ष के रूप में निुयक्त किया गया हैं?- सुभ्रकांत पांडा  Recently who has been appointed as the new President of FICCI?- Subhrakanta Panda    15. किस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 में मुख्य अतिथि होंगे?- गुयाना  Which country’s President Mohammad Irfan Ali will be the chief guest at the 17th Pravasi Bharatiya Sammelan 2023? – Guyana    16. किस राज्य ने भारत में सबसे अधिक स्थापित ग्रिड-इंटरैक्टिव अक्षय ऊर्जा क्षमता में शीर्ष स्थान हासिल किया हैं?- कर्नाटक  Which state has topped the list of highest installed grid-interactive renewable energy capacity in India?- Karnataka    17. स्वदेश में निर्मित किस हल्के लडाकु हेलीकाॅप्टर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया हैं?- प्रचंड  Which indigenously built Light Combat Helicopter has been inducted into the Indian Air Force? – Prachanda    18. भारत किस राॅकेट लाॅन्चिंग स्टेशन से देश का पहला प्राइवेट राकेट लाॅन्च किया जाएगा?- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (श्रीहरिकोटा)  India’s first private rocket will be launched from which rocket launching station? – Satish Dhawan Space Center (Sriharikota)    19. अडानी ग्रुप ने किस राज्य में देश की सबसे बडी और शक्तिशाली विंड टर्बाइन की स्थापित किया हैं?- गुजरात  In which state has Adani Group installed the country’s largest and most powerful wind turbine? – Gujarat    20. किस शहार में उत्तर भारत के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन किया गया हैं?- ग्रेटर नोएडा  In which city the first data center of North India has been inaugurated? – Greater Noida    21 इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग का चौथा संस्करण 23 से 25 नवंबर तक कहां आयोजित किया गया हैं?- नई दिल्ली  Where was the fourth edition of the Indo-Pacific Regional Dialogue organized from 23 to 25 November? – New Delhi    22 किस राज्य /केंद्रशासित प्रदेश में 25वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन आयोजित किया गया हैं?- जम्मू – कश्मीर  In which state / union territory, the 25th National E-Governance Conference has been organized? – Jammu and Kashmir    23 किस भारतीय शहर में आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 आयोजित किया जाएगा?- नई दिल्ली  IDF World Dairy Summit 2022 will be held in which Indian city? – New Delhi    24 जियोमार्ट इंडिया 2022 शिखर सम्मलेन का उद्धघाटन हाल ही में कहाँ हुआ है?- हैदराबाद  Where has the Geomart India 2022 summit been inaugurated recently?- Hyderabad    25 किसके द्वारा बेंगलुरू तकनीकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया हैं?- नरेंद्र मादी  Who has inaugurated the Bengaluru Technical Summit?- Narendra Madi    26 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहां सरस आजीविका मेला 2022 का उद्घाटन किया हैं?- नई दिल्ली  Where has Union Minister Giriraj Singh inaugurated the SARAS Aajeevika Mela 2022? – New Delhi    27 किस केंद्रीय मंत्री द्वारा नई दिल्ली मे फिट इंडिया फ्रीडम मोटो राइड को रवाना किया गया हैं- अमित शाह  Which union minister flagged off the Fit India Freedom Moto Ride in New Delhi – Amit Shah    28 किस केंद्रीय मंत्री ने ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए भारत के पहले नेशनल एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा की है?- सर्बानंद सोनोवाल  Which union minister has announced India’s first National Center of Excellence for Green Ports and Shipping?- Sarbananda Sonowal    29 किस केंद्रीय मंत्री ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?- धर्मेंद्र प्रधान  Which union minister has launched the ‘Jagruti Program’ of Ramakrishna Mission? – Dharmendra Pradhan    30 किस केंद्रीय मंत्री द्वारा अमृत महोत्सव पॉडकास्ट लाॅन्च किया गया है?- जीके रेड्डी  Amrit Mahotsav podcast has been launched by which union minister?- GK Reddy    31 हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में कौन से स्थान पर रहा हैं?- 61वां  Which place has been in the recently released Network Readiness Index 2022? – 61st    32 एक ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी कौन सी बन गई हैं?- अमेजन  Which has become the first publicly listed company in the world to lose one trillion dollars? – Amazon    33 हाल ही में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत का कौन सा स्थान हैं?- 8वां  What is the rank of India in the recent Climate Change Performance Index 2023? – 8th    34 द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, 2021 डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है?- 46वें  According to The Economist Intelligence Unit, what is the rank of India in the global ranking of 2021 Democracy Index? – 46th    35 क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में किस यूनिवर्सिटी ने भारत में पहला स्थान प्राप्त किया हैं?- आईआईटी, बॉम्बे  Which university has been ranked first in India in the QS Asia University Rankings 2023?- IIT Bombay    36 कौन वजन और माप हेतु अंतर्राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं?- वेणु गोपाल अचंता  Who has become the 7th Indian to be elected as a member of the International Committee for Weights and Measures?- Venu Gopal Achanta    37 किस देश ने मुख्य चुनाव आयुक्त को आगामी चुनावों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया हैं?- नेपाल  Which country has invited the Chief Election Commissioner as an international observer for the upcoming elections? – Nepal    38 किस पूर्व आईएएस अधिकारी को चुनाव आयोग का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है?- अरूण गोयल  Which former IAS officer has been appointed as the new Election Commissioner of the Election Commission?- Arun Goyal    39 किस वरिष्ठ अधिवक्ता को भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया हैं?- आर.वेंकटरमणी  Which senior advocate has been named as the new Attorney General of India? – R. Venkataramani    40 किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिरीक्षक बनाया गया हैं?- प्रवीण छाबड़ा  Who has been made the Inspector General of National Security Guard?- Praveen Chhabra


20. किस शहार में उत्तर भारत के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन किया गया हैं?- ग्रेटर नोएडा

In which city the first data center of North India has been inaugurated? – Greater Noida


21 इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग का चौथा संस्करण 23 से 25 नवंबर तक कहां आयोजित किया गया हैं?- नई दिल्ली

Where was the fourth edition of the Indo-Pacific Regional Dialogue organized from 23 to 25 November? – New Delhi


22 किस राज्य /केंद्रशासित प्रदेश में 25वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन आयोजित किया गया हैं?- जम्मू – कश्मीर

In which state / union territory, the 25th National E-Governance Conference has been organized? – Jammu and Kashmir


23 किस भारतीय शहर में आईडीएफ वल्र्ड डेयरी समिट 2022 आयोजित किया जाएगा?- नई दिल्ली

IDF World Dairy Summit 2022 will be held in which Indian city? – New Delhi


24 जियोमार्ट इंडिया 2022 शिखर सम्मलेन का उद्धघाटन हाल ही में कहाँ हुआ है?- हैदराबाद

Where has the Geomart India 2022 summit been inaugurated recently?- Hyderabad


25 किसके द्वारा बेंगलुरू तकनीकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया हैं?- नरेंद्र मादी

Who has inaugurated the Bengaluru Technical Summit?- Narendra Madi


26 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहां सरस आजीविका मेला 2022 का उद्घाटन किया हैं?- नई दिल्ली

Where has Union Minister Giriraj Singh inaugurated the SARAS Aajeevika Mela 2022? – New Delhi


27 किस केंद्रीय मंत्री द्वारा नई दिल्ली मे फिट इंडिया फ्रीडम मोटो राइड को रवाना किया गया हैं- अमित शाह

Which union minister flagged off the Fit India Freedom Moto Ride in New Delhi – Amit Shah


28 किस केंद्रीय मंत्री ने ग्रीन पोर्ट और शीपिंग के लिए भारत के पहले नेशनल एक्सीलेंस सेंटर की घोषणा की है?- सर्बानंद सोनोवाल

Which union minister has announced India’s first National Center of Excellence for Green Ports and Shipping?- Sarbananda Sonowal


29 किस केंद्रीय मंत्री ने रामकृष्ण मिशन के ‘जागृति कार्यक्रम’ का शुभारम्भ किया है?- धर्मेंद्र प्रधान

Which union minister has launched the ‘Jagruti Program’ of Ramakrishna Mission? – Dharmendra Pradhan


30 किस केंद्रीय मंत्री द्वारा अमृत महोत्सव पॉडकास्ट लाॅन्च किया गया है?- जीके रेड्डी

Amrit Mahotsav podcast has been launched by which union minister?- GK Reddy


31 हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2022 में कौन से स्थान पर रहा हैं?- 61वां

Which place has been in the recently released Network Readiness Index 2022? – 61st


32 एक ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी कौन सी बन गई हैं?- अमेजन

Which has become the first publicly listed company in the world to lose one trillion dollars? – Amazon


33 हाल ही में जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2023 में भारत का कौन सा स्थान हैं?- 8वां

What is the rank of India in the recent Climate Change Performance Index 2023? – 8th


34 द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अनुसार, 2021 डेमोक्रेसी इंडेक्स की वैश्विक रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है?- 46वें

According to The Economist Intelligence Unit, what is the rank of India in the global ranking of 2021 Democracy Index? – 46th


35 क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में किस यूनिवर्सिटी ने भारत में पहला स्थान प्राप्त किया हैं?- आईआईटी, बॉम्बे

Which university has been ranked first in India in the QS Asia University Rankings 2023?- IIT Bombay


36 कौन वजन और माप हेतु अंतर्राष्ट्रीय समिति के सदस्य के रूप में चुने जाने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं?- वेणु गोपाल अचंता

Who has become the 7th Indian to be elected as a member of the International Committee for Weights and Measures?- Venu Gopal Achanta


37 किस देश ने मुख्य चुनाव आयुक्त को आगामी चुनावों के लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर आमंत्रित किया गया हैं?- नेपाल

Which country has invited the Chief Election Commissioner as an international observer for the upcoming elections? – Nepal


38 किस पूर्व आईएएस अधिकारी को चुनाव आयोग का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है?- अरूण गोयल

Which former IAS officer has been appointed as the new Election Commissioner of the Election Commission?- Arun Goyal


39 किस वरिष्ठ अधिवक्ता को भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित किया गया हैं?- आर.वेंकटरमणी

Which senior advocate has been named as the new Attorney General of India? – R. Venkataramani


40 किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिरीक्षक बनाया गया हैं?- प्रवीण छाबड़ा

Who has been made the Inspector General of National Security Guard?- Praveen Chhabra

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने