जायसी के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथ का नाम क्या है?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️


🟩 'प्रेमसागर' के लेखक कौन हैं।

→ साहित्यकार के रूप में लल्लू लालजी किस पायदान पर हैं, इसका मूल्यांकन करना तो आलोचकों का काम है, लेकिन यह सब मानते हैं कि हिन्दी के विकास में उनका योगदान है। 1804 ई. से 1810 ई. के बीच लिखी गई उनकी कृति 'प्रेमसागर' कृष्ण की लीलाओं व भागवत पुराण के दसवें अध्याय पर आधारित थी।


🟥 जायसी के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथ का नाम क्या है?

→ 'पद्मावत' मसनवी शैली में रचित एक प्रबंध काव्य है। इस महाकाव्य में कुल 57 खंड हैं। जायसी ने अपने इस श्रेष्ठ महाकाव्य की रचना दोहा-चौपाइयों में की है। जायसी संस्कृत, अरबी एवं फ़ारसी के ज्ञाता थे, फिर भी उन्होंने अपने ग्रंथ की रचना ठेठ अवधी भाषा में की। इसी भाषा एवं शैली का प्रयोग बाद में गोस्वामी तुलसीदास ने अपने ग्रंथरत्न 'रामचरितमानस' में किया।


🟧 मनोविश्लेषणात्मक शैली के उपन्यासकार कौन हैं?

→ इलाचन्द्र जोशी का जन्म अल्मोड़ा में 1903 ई. में हुआ था। हिन्दी में मनोवैज्ञानिक उपन्यासों का आरम्भ श्री जोशी से ही होता है। जोशी जी ने अधिकांश साहित्यकारों की तरह अपनी साहित्यिक यात्रा काव्य-रचना से ही आरम्भ की। पर्वतीय-जीवन विशेषकर वनस्पतियों से आच्छादित अल्मोड़ा और उसके आस-पास के पर्वत शिखरों ने और हिमालय के जलप्रपातों एवं घाटियों ने, झीलों और नदियों ने इनकी काव्यात्मक संवेदना को सदा जागृत रखा।


🟥 बिहारी निम्नलिखित में से किस काल के कवि थे?

→ बिहारी लाल का नाम हिन्दी साहित्य के रीति काल के कवियों में महत्त्वपूर्ण है। महाकवि बिहारीलाल का जन्म 1595 के लगभग ग्वालियर में हुआ। उनके पिता का नाम केशवराय था। उनका बचपन बुंदेलखंड में बीता और युवावस्था मथुरा में व्यतीत हुई।


🟥 हिन्दी भाषा की लिपि 'भारतीय संविधान' में किसे स्वीकार किया गया है?

→ देवनागरी भारत में सर्वाधिक प्रचलित लिपि है, जिसमें संस्कृत, हिन्दी और मराठी भाषाएँ लिखी जाती हैं। इस शब्द का सबसे पहला उल्लेख 453 ई. में जैन ग्रंथों में मिलता है। भाषा विज्ञान की शब्दावली में यह 'अक्षरात्मक' लिपि कहलाती है। देवनागरी के लिखित और उच्चरित रूप में कोई अंतर नहीं पड़ता है। प्रत्येक ध्वनि संकेत यथावत लिखा जाता है। संस्कृत, पालि, हिन्दी, मराठी, कोंकणी, सिन्धी, कश्मीरी, नेपाली, गढ़वाली, बोडो, मगही, भोजपुरी, मैथिली, संथाली आदि भाषाएँ देवनागरी में लिखी जाती हैं। इसे 'नागरी लिपि' भी कहा जाता है।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️    🟩 'प्रेमसागर' के लेखक कौन हैं।  → साहित्यकार के रूप में लल्लू लालजी किस पायदान पर हैं, इसका मूल्यांकन करना तो आलोचकों का काम है, लेकिन यह सब मानते हैं कि हिन्दी के विकास में उनका योगदान है। 1804 ई. से 1810 ई. के बीच लिखी गई उनकी कृति 'प्रेमसागर' कृष्ण की लीलाओं व भागवत पुराण के दसवें अध्याय पर आधारित थी।    🟥 जायसी के सर्वोत्कृष्ट ग्रंथ का नाम क्या है?  → 'पद्मावत' मसनवी शैली में रचित एक प्रबंध काव्य है। इस महाकाव्य में कुल 57 खंड हैं। जायसी ने अपने इस श्रेष्ठ महाकाव्य की रचना दोहा-चौपाइयों में की है। जायसी संस्कृत, अरबी एवं फ़ारसी के ज्ञाता थे, फिर भी उन्होंने अपने ग्रंथ की रचना ठेठ अवधी भाषा में की। इसी भाषा एवं शैली का प्रयोग बाद में गोस्वामी तुलसीदास ने अपने ग्रंथरत्न 'रामचरितमानस' में किया।    🟧 मनोविश्लेषणात्मक शैली के उपन्यासकार कौन हैं?  → इलाचन्द्र जोशी का जन्म अल्मोड़ा में 1903 ई. में हुआ था। हिन्दी में मनोवैज्ञानिक उपन्यासों का आरम्भ श्री जोशी से ही होता है। जोशी जी ने अधिकांश साहित्यकारों की तरह अपनी साहित्यिक यात्रा काव्य-रचना से ही आरम्भ की। पर्वतीय-जीवन विशेषकर वनस्पतियों से आच्छादित अल्मोड़ा और उसके आस-पास के पर्वत शिखरों ने और हिमालय के जलप्रपातों एवं घाटियों ने, झीलों और नदियों ने इनकी काव्यात्मक संवेदना को सदा जागृत रखा।    🟥 बिहारी निम्नलिखित में से किस काल के कवि थे?  → बिहारी लाल का नाम हिन्दी साहित्य के रीति काल के कवियों में महत्त्वपूर्ण है। महाकवि बिहारीलाल का जन्म 1595 के लगभग ग्वालियर में हुआ। उनके पिता का नाम केशवराय था। उनका बचपन बुंदेलखंड में बीता और युवावस्था मथुरा में व्यतीत हुई।    🟥 हिन्दी भाषा की लिपि 'भारतीय संविधान' में किसे स्वीकार किया गया है?  → देवनागरी भारत में सर्वाधिक प्रचलित लिपि है, जिसमें संस्कृत, हिन्दी और मराठी भाषाएँ लिखी जाती हैं। इस शब्द का सबसे पहला उल्लेख 453 ई. में जैन ग्रंथों में मिलता है। भाषा विज्ञान की शब्दावली में यह 'अक्षरात्मक' लिपि कहलाती है। देवनागरी के लिखित और उच्चरित रूप में कोई अंतर नहीं पड़ता है। प्रत्येक ध्वनि संकेत यथावत लिखा जाता है। संस्कृत, पालि, हिन्दी, मराठी, कोंकणी, सिन्धी, कश्मीरी, नेपाली, गढ़वाली, बोडो, मगही, भोजपुरी, मैथिली, संथाली आदि भाषाएँ देवनागरी में लिखी जाती हैं। इसे 'नागरी लिपि' भी कहा जाता है।    📖 Objective Questions 💐❣️ UGC NET PART FACTS RELATED TO HINDI LANGUAGE AND LITERATURE 💐❣️    🟩 Who is the author of 'Premsagar'.  → It is the work of the critics to evaluate at what position Lallu Lalji is as a writer, but all agree that he has contributed in the development of Hindi. His work 'Premsagar', written between 1804 AD and 1810 AD, was based on Krishna's pastimes and the tenth chapter of the Bhagavata Purana.    🟥 What is the name of Jayasi's best book?  → 'Padmavat' is a Prabandha poem composed in Masnavi style. There are a total of 57 sections in this epic. Joyce has composed this great epic of his in couplets. Jayasi was a connoisseur of Sanskrit, Arabic and Persian, yet he composed his book in typical Awadhi language. This language and style was later used by Goswami Tulsidas in his Granthratna 'Ramcharitmanas'.    🟧 Who is the novelist of psychoanalytic genre?  → Elachandra Joshi was born in Almora in 1903 AD. Psychological novels in Hindi begin with Mr. Joshi only. Like most litterateurs, Joshi ji started his literary journey with poetry. Mountain life, especially Almora and its surrounding mountain peaks covered with vegetation and the Himalayan waterfalls and valleys, lakes and rivers always kept his poetic sensibility awake.    🟥 Bihari was the poet of which of the following period?  → The name of Bihari Lal is important among the poets of the Riti period of Hindi literature. Mahakavi Bihari Lal was born around 1595 in Gwalior. His father's name was Keshavrai. His childhood was spent in Bundelkhand and youth in Mathura.    🟥 Which script of Hindi language has been accepted in 'Indian Constitution'?  → Devanagari is the most prevalent script in India, in which Sanskrit, Hindi and Marathi languages are written. The first mention of this word is found in Jain texts in 453 AD. In the terminology of linguistics, it is called 'alphabetic' script. There is no difference between the written and spoken form of Devanagari. Each sound signal is written as it is. Sanskrit, Pali, Hindi, Marathi, Konkani, Sindhi, Kashmiri, Nepali, Garhwali, Bodo, Magahi, Bhojpuri, Maithili, Santhali etc. languages are written in Devanagari. It is also called 'Nagri script'.


📖 Objective Questions

💐❣️ UGC NET PART FACTS RELATED TO HINDI LANGUAGE AND LITERATURE 💐❣️



🟩 Who is the author of 'Premsagar'.

→ It is the work of the critics to evaluate at what position Lallu Lalji is as a writer, but all agree that he has contributed in the development of Hindi. His work 'Premsagar', written between 1804 AD and 1810 AD, was based on Krishna's pastimes and the tenth chapter of the Bhagavata Purana.



🟥 What is the name of Jayasi's best book?

→ 'Padmavat' is a Prabandha poem composed in Masnavi style. There are a total of 57 sections in this epic. Joyce has composed this great epic of his in couplets. Jayasi was a connoisseur of Sanskrit, Arabic and Persian, yet he composed his book in typical Awadhi language. This language and style was later used by Goswami Tulsidas in his Granthratna 'Ramcharitmanas'.



🟧 Who is the novelist of psychoanalytic genre?

→ Elachandra Joshi was born in Almora in 1903 AD. Psychological novels in Hindi begin with Mr. Joshi only. Like most litterateurs, Joshi ji started his literary journey with poetry. Mountain life, especially Almora and its surrounding mountain peaks covered with vegetation and the Himalayan waterfalls and valleys, lakes and rivers always kept his poetic sensibility awake.



🟥 Bihari was the poet of which of the following period?

→ The name of Bihari Lal is important among the poets of the Riti period of Hindi literature. Mahakavi Bihari Lal was born around 1595 in Gwalior. His father's name was Keshavrai. His childhood was spent in Bundelkhand and youth in Mathura.



🟥 Which script of Hindi language has been accepted in 'Indian Constitution'?

→ Devanagari is the most prevalent script in India, in which Sanskrit, Hindi and Marathi languages are written. The first mention of this word is found in Jain texts in 453 AD. In the terminology of linguistics, it is called 'alphabetic' script. There is no difference between the written and spoken form of Devanagari. Each sound signal is written as it is. Sanskrit, Pali, Hindi, Marathi, Konkani, Sindhi, Kashmiri, Nepali, Garhwali, Bodo, Magahi, Bhojpuri, Maithili, Santhali etc. languages are written in Devanagari. It is also called 'Nagri script'.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने