देवनागरी लिपि को राष्ट्रलिपि के रूप में कब स्वीकार किया गया था?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️


1» देवनागरी लिपि को राष्ट्रलिपि के रूप में कब स्वीकार किया गया था?

✅ 14 सितम्बर, 1949

→ 'देवनागरी' भारत में सर्वाधिक प्रचलित लिपि है, जिसमें संस्कृत, हिन्दी और मराठी भाषाएँ लिखी जाती हैं। इस शब्द का सबसे पहला उल्लेख 453 ई. में जैन ग्रंथों में मिलता है। 'नागरी' नाम के संबंध में मतैक्य नहीं है। यह अपने आरंभिक रूप में ब्राह्मी लिपि के नाम से जानी जाती थी। इसका वर्तमान रूप नवी-दसवीं शताब्दी से मिलने लगता है। 8 अप्रैल, 1900 ई. को तत्कालीन गवर्नर ने फ़ारसी के साथ नागरी को भी अदालतों और कचहरियों में समान अधिकार दे दिया गया। सरकार का यह प्रस्ताव हिन्दी के स्वाभिमान के लिए संतोषप्रद नहीं था। इससे हिन्दी को अधिकारपूर्ण सम्मान नहीं दिया गया था, बल्कि हिन्दी के प्रति दया दिखलाई गई थी। फिर भी इसे इतना श्रेय तो है ही कि कचहरियों में स्थान दिला सका और यह मज़बूत आधार प्रदान किया, जिसके बल पर देवनागरी 20वीं सदी में 'राष्ट्रलिपि' के रूप में उभरकर सामने आ सकी।


2» 'रानी केतकी की कहानी' की भाषा को कहा जाता है-

✅ खड़ी बोली

→ 'खड़ी बोली' नाम को कुछ विद्वान ब्रजभाषा के सापेक्ष्य मानते हैं और यह प्रतिपादन करते हैं कि लल्लू लालजी (1803 ई.) से बहुत पूर्व यह नाम ब्रजभाषा की मधुर मिठास की तुलना में उस बोली को दिया गया था, जिससे कालांतर में मानक हिन्दी और उर्दू का विकास हुआ। ये विद्वान 'खड़ी' शब्द से 'कर्कशता', 'कटुता', 'खरापन', 'खड़ापन' आदि अर्थ लेते हैं। वास्तव में 'खड़ी बोली' में प्रयुक्त 'खड़ी' शब्द गुणबोधक विशेषण है और किसी भाषा के नामकरण में गुण-अवगुण-प्रधान दृष्टिकोण अधिकांश: अन्य भाषा-सापेक्ष्य होती है। अपभ्रंश और उर्दू आदि इसी श्रेणी के नाम हैं, अत: 'खड़ी' शब्द अन्य भाषा सापेक्ष्य अवश्य है, किंतु इसका मूल खड़ी है अथवा खरी? और इसका प्रथम मूल अर्थ क्या है? इसके लिए शब्द के इतिहास की खोज आवश्यक है।


3» प्रादेशिक बोलियों के साथ ब्रज या मध्य देश की भाषा का आश्रय लेकर एक सामान्य साहित्यिक भाषा स्वीकृत हुई, जिसे चारणों ने नाम दिया-

✅ पिंगल भाषा


4» निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेमचंद की एक रचना है?

✅ पच-परमेश्वर

→'मुंशी प्रेमचंद' का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। वे एक सफल लेखक, देशभक्त नागरिक, कुशल वक्ता, ज़िम्मेदार संपादक और संवेदनशील रचनाकार थे। बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में जब हिन्दी में काम करने की तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं, फिर भी इतना काम करने वाला लेखक मुंशी प्रेमचन्द के अतिरिक्त कोई दूसरा नहीं हुआ था। उन्होंने हिन्दी में शेख़ सादी पर एक छोटी-सी पुस्तक लिखी थी, टॉल्सटॉय की कुछ कहानियों का हिन्दी में अनुवाद किया और ‘प्रेम-पचीसी’ की कुछ कहानियों का रूपान्तर भी हिन्दी में कर रहे थे। ये कहानियाँ ‘सप्त-सरोज’ शीर्षक से हिन्दी संसार के सामने सर्वप्रथम सन् 1917 में आयी थीं।


5 » वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है?

✅ उत्साह

→ श्रृंगार के साथ स्पर्धा करने वाला वीर रस है। श्रृंगार, रौद्र तथा वीभत्स के साथ वीर को भी भरत मुनि ने मूल रसों में परिगणित किया है। वीर रस से ही अदभुत रस की उत्पत्ति बतलाई गई है। वीर रस का 'वर्ण' 'स्वर्ण' अथवा 'गौर' तथा देवता इन्द्र कहे गये हैं। यह उत्तम प्रकृति वालों से सम्बद्ध है तथा इसका स्थायी भाव ‘उत्साह’ है। अभिनवगुप्त ने तो उत्साह को शान्त रस का भी स्थायी माना है। कुछ लोग उत्साह को वीर रस का स्थायी भाव नहीं मानते हैं।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️    1» देवनागरी लिपि को राष्ट्रलिपि के रूप में कब स्वीकार किया गया था?  ✅ 14 सितम्बर, 1949  → 'देवनागरी' भारत में सर्वाधिक प्रचलित लिपि है, जिसमें संस्कृत, हिन्दी और मराठी भाषाएँ लिखी जाती हैं। इस शब्द का सबसे पहला उल्लेख 453 ई. में जैन ग्रंथों में मिलता है। 'नागरी' नाम के संबंध में मतैक्य नहीं है। यह अपने आरंभिक रूप में ब्राह्मी लिपि के नाम से जानी जाती थी। इसका वर्तमान रूप नवी-दसवीं शताब्दी से मिलने लगता है। 8 अप्रैल, 1900 ई. को तत्कालीन गवर्नर ने फ़ारसी के साथ नागरी को भी अदालतों और कचहरियों में समान अधिकार दे दिया गया। सरकार का यह प्रस्ताव हिन्दी के स्वाभिमान के लिए संतोषप्रद नहीं था। इससे हिन्दी को अधिकारपूर्ण सम्मान नहीं दिया गया था, बल्कि हिन्दी के प्रति दया दिखलाई गई थी। फिर भी इसे इतना श्रेय तो है ही कि कचहरियों में स्थान दिला सका और यह मज़बूत आधार प्रदान किया, जिसके बल पर देवनागरी 20वीं सदी में 'राष्ट्रलिपि' के रूप में उभरकर सामने आ सकी।    2» 'रानी केतकी की कहानी' की भाषा को कहा जाता है-  ✅ खड़ी बोली  → 'खड़ी बोली' नाम को कुछ विद्वान ब्रजभाषा के सापेक्ष्य मानते हैं और यह प्रतिपादन करते हैं कि लल्लू लालजी (1803 ई.) से बहुत पूर्व यह नाम ब्रजभाषा की मधुर मिठास की तुलना में उस बोली को दिया गया था, जिससे कालांतर में मानक हिन्दी और उर्दू का विकास हुआ। ये विद्वान 'खड़ी' शब्द से 'कर्कशता', 'कटुता', 'खरापन', 'खड़ापन' आदि अर्थ लेते हैं। वास्तव में 'खड़ी बोली' में प्रयुक्त 'खड़ी' शब्द गुणबोधक विशेषण है और किसी भाषा के नामकरण में गुण-अवगुण-प्रधान दृष्टिकोण अधिकांश: अन्य भाषा-सापेक्ष्य होती है। अपभ्रंश और उर्दू आदि इसी श्रेणी के नाम हैं, अत: 'खड़ी' शब्द अन्य भाषा सापेक्ष्य अवश्य है, किंतु इसका मूल खड़ी है अथवा खरी? और इसका प्रथम मूल अर्थ क्या है? इसके लिए शब्द के इतिहास की खोज आवश्यक है।    3» प्रादेशिक बोलियों के साथ ब्रज या मध्य देश की भाषा का आश्रय लेकर एक सामान्य साहित्यिक भाषा स्वीकृत हुई, जिसे चारणों ने नाम दिया-  ✅ पिंगल भाषा    4» निम्नलिखित में से कौन-सी प्रेमचंद की एक रचना है?  ✅ पच-परमेश्वर  →'मुंशी प्रेमचंद' का वास्तविक नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। वे एक सफल लेखक, देशभक्त नागरिक, कुशल वक्ता, ज़िम्मेदार संपादक और संवेदनशील रचनाकार थे। बीसवीं शती के पूर्वार्द्ध में जब हिन्दी में काम करने की तकनीकी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थीं, फिर भी इतना काम करने वाला लेखक मुंशी प्रेमचन्द के अतिरिक्त कोई दूसरा नहीं हुआ था। उन्होंने हिन्दी में शेख़ सादी पर एक छोटी-सी पुस्तक लिखी थी, टॉल्सटॉय की कुछ कहानियों का हिन्दी में अनुवाद किया और ‘प्रेम-पचीसी’ की कुछ कहानियों का रूपान्तर भी हिन्दी में कर रहे थे। ये कहानियाँ ‘सप्त-सरोज’ शीर्षक से हिन्दी संसार के सामने सर्वप्रथम सन् 1917 में आयी थीं।    5 » वीर रस का स्थायी भाव क्या होता है?  ✅ उत्साह  → श्रृंगार के साथ स्पर्धा करने वाला वीर रस है। श्रृंगार, रौद्र तथा वीभत्स के साथ वीर को भी भरत मुनि ने मूल रसों में परिगणित किया है। वीर रस से ही अदभुत रस की उत्पत्ति बतलाई गई है। वीर रस का 'वर्ण' 'स्वर्ण' अथवा 'गौर' तथा देवता इन्द्र कहे गये हैं। यह उत्तम प्रकृति वालों से सम्बद्ध है तथा इसका स्थायी भाव ‘उत्साह’ है। अभिनवगुप्त ने तो उत्साह को शान्त रस का भी स्थायी माना है। कुछ लोग उत्साह को वीर रस का स्थायी भाव नहीं मानते हैं।    📖 Objective Questions 💐❣️ UGC NET PART FACTS RELATED TO HINDI LANGUAGE AND LITERATURE 💐❣️    1» When was the Devanagari script accepted as the national script?  ✅ September 14, 1949  → 'Devanagari' is the most prevalent script in India, in which Sanskrit, Hindi and Marathi languages are written. The first mention of this word is found in Jain texts in 453 AD. There is no unanimity regarding the name 'Nagri'. It was known as Brahmi script in its early form. Its present form starts dating from the 9th-10th century. On April 8, 1900 AD, the then Governor gave equal rights to the Nagari along with the Persian in the courts and courts. This proposal of the government was not satisfactory for the self-respect of Hindi. Due to this, Hindi was not given rightful respect, but kindness was shown towards Hindi. Nevertheless, it deserves so much credit that it was able to secure a place in the courts and it provided a strong foundation, on the basis of which Devanagari could emerge as the 'national script' in the 20th century.    2» The language of 'The Story of Queen Ketki' is called-  ✅ Vertical bid  → Some scholars consider the name 'Khari Boli' to be relative to Braj Bhasha and render that long before Lallu Lalji (1803 AD), this name was given to that dialect in comparison to the sweet sweetness of Braj Bhasha, which later became the standard language. Hindi and Urdu developed. These scholars take the meaning of 'hoarseness', 'bitterness', 'bitterness', 'straightness' etc. from the word 'Khadi'. In fact, the word 'vertical' used in 'vertical dialect' is a qualifying adjective and the merit-demerit-dominated approach in naming a language is mostly relative to other languages. Apabhransh and Urdu etc. are the names of this category, so the word 'Khari' is relative to other languages, but its root is Khadi or Khari? And what is its first original meaning? For this, the search for the history of the word is necessary.    3 » With regional dialects, a common literary language was accepted by taking shelter of the language of Braj or Madhya Desh, which was named by the Charans-  ✅ Pingle language    4» Which of the following is a creation of Premchand?  ✅ Five-God  → The real name of 'Munshi Premchand' was Dhanpat Rai Srivastava. He was a successful writer, patriotic citizen, skilled orator, responsible editor and sensitive creator. In the first half of the 20th century, when the technical facilities to work in Hindi were not available, the writer who did so much work was none other than Munshi Premchand. He had written a small book on Shaikh Saadi in Hindi, translated some stories of Tolstoy into Hindi and was also translating some stories of 'Prem-Pachisi' into Hindi. These stories came to the Hindi world for the first time in 1917 under the title 'Sapta-Saroj'.    5 » What is the permanent sense of Veer Ras?  ✅ Enthusiasm  → The one who competes with Shringar is Veer Ras. Along with Shringar, Raudra and Vibhats, Bharat Muni has also enumerated Veer in the basic rasas. The origin of wonderful juice has been told from Veer Ras. The 'Varna' of Veer Ras has been called 'Swarna' or 'Gaur' and the deity Indra. It is associated with good nature and its permanent house is 'enthusiasm'. Abhinavagupta has considered enthusiasm to be permanent even of calm juice. Some people do not consider enthusiasm as a permanent sense of heroic juice.


📖 Objective Questions

💐❣️ UGC NET PART FACTS RELATED TO HINDI LANGUAGE AND LITERATURE 💐❣️



1» When was the Devanagari script accepted as the national script?

✅ September 14, 1949

→ 'Devanagari' is the most prevalent script in India, in which Sanskrit, Hindi and Marathi languages are written. The first mention of this word is found in Jain texts in 453 AD. There is no unanimity regarding the name 'Nagri'. It was known as Brahmi script in its early form. Its present form starts dating from the 9th-10th century. On April 8, 1900 AD, the then Governor gave equal rights to the Nagari along with the Persian in the courts and courts. This proposal of the government was not satisfactory for the self-respect of Hindi. Due to this, Hindi was not given rightful respect, but kindness was shown towards Hindi. Nevertheless, it deserves so much credit that it was able to secure a place in the courts and it provided a strong foundation, on the basis of which Devanagari could emerge as the 'national script' in the 20th century.



2» The language of 'The Story of Queen Ketki' is called-

✅ Vertical bid

→ Some scholars consider the name 'Khari Boli' to be relative to Braj Bhasha and render that long before Lallu Lalji (1803 AD), this name was given to that dialect in comparison to the sweet sweetness of Braj Bhasha, which later became the standard language. Hindi and Urdu developed. These scholars take the meaning of 'hoarseness', 'bitterness', 'bitterness', 'straightness' etc. from the word 'Khadi'. In fact, the word 'vertical' used in 'vertical dialect' is a qualifying adjective and the merit-demerit-dominated approach in naming a language is mostly relative to other languages. Apabhransh and Urdu etc. are the names of this category, so the word 'Khari' is relative to other languages, but its root is Khadi or Khari? And what is its first original meaning? For this, the search for the history of the word is necessary.



3 » With regional dialects, a common literary language was accepted by taking shelter of the language of Braj or Madhya Desh, which was named by the Charans-

✅ Pingle language



4» Which of the following is a creation of Premchand?

✅ Five-God

→ The real name of 'Munshi Premchand' was Dhanpat Rai Srivastava. He was a successful writer, patriotic citizen, skilled orator, responsible editor and sensitive creator. In the first half of the 20th century, when the technical facilities to work in Hindi were not available, the writer who did so much work was none other than Munshi Premchand. He had written a small book on Shaikh Saadi in Hindi, translated some stories of Tolstoy into Hindi and was also translating some stories of 'Prem-Pachisi' into Hindi. These stories came to the Hindi world for the first time in 1917 under the title 'Sapta-Saroj'.



5 » What is the permanent sense of Veer Ras?

✅ Enthusiasm

→ The one who competes with Shringar is Veer Ras. Along with Shringar, Raudra and Vibhats, Bharat Muni has also enumerated Veer in the basic rasas. The origin of wonderful juice has been told from Veer Ras. The 'Varna' of Veer Ras has been called 'Swarna' or 'Gaur' and the deity Indra. It is associated with good nature and its permanent house is 'enthusiasm'. Abhinavagupta has considered enthusiasm to be permanent even of calm juice. Some people do not consider enthusiasm as a permanent sense of heroic juice.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने