📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न
💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य 💐❣️
🟥 'गंगा छवि वर्णन' कविता के रचनाकार कौन हैं?
👉 भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
→ युग प्रवर्तक बाबू भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का जन्म काशी नगरी के प्रसिद्ध 'सेठ अमीचंद' के वंश में 9 सितम्बर, 1850 को हुआ। इनके पिता 'बाबू गोपाल चन्द्र' भी एक कवि थे। इनके घराने में वैभव एवं प्रतिष्ठा थी। जब इनकी अवस्था मात्र 5 वर्ष की थी, इनकी माता चल बसी और दस वर्ष की आयु में पिता जी भी चल बसे। भारतेन्दु जी विलक्षण प्रतिभा के व्यक्ति थे। इन्होंने अपने परिस्थितियों से गम्भीर प्रेरणा ली।
🟩 'अनामदास का पोथा' उपन्यास के रचयिता हैं?
👉 हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
→ डॉ. हज़ारी प्रसाद द्विवेदी हिन्दी के शीर्षस्थानीय साहित्यकारों में से हैं। वे उच्चकोटि के निबन्धकार, उपन्यास लेखक, आलोचक, चिन्तक तथा शोधकर्ता हैं।
🟧 'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे' के रचयिता हैं?
मैथिलीशरण गुप्त
→ मैथिलीशरण गुप्त, खड़ी बोली के प्रथम महत्त्वपूर्ण कवि हैं। पं. महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की प्रेरणा से आपने खड़ी बोली को अपनी रचनाओं का माध्यम बनाया और अपनी कविता के द्वारा खड़ी बोली को एक काव्य-भाषा के रूप में निर्मित करने में अथक प्रयास किया।
🟦 मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ॥ प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं?
👉 कबीरदास
→ महात्मा कबीरदास के जन्म के समय में भारत की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक दशा शोचनीय थी। एक तरफ़ मुसलमान शासकों की धर्मांन्धता से जनता परेशान थी और दूसरी तरफ़ हिन्दू धर्म के कर्मकांड, विधान और पाखंड से धर्म का ह्रास हो रहा था। जनता में भक्ति- भावनाओं का सर्वथा अभाव था। पंडितों के पाखंडपूर्ण वचन समाज में फैले थे। ऐसे संघर्ष के समय में, कबीरदास का प्रार्दुभाव हुआ।
🟧 'चन्दन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग'। इस पंक्ति के रचयिता हैं-
👉 रहीम
→ हिन्दी के प्रसिद्ध कवि अब्दुर्रहीम ख़ां का जन्म 17 दिसम्बर, 1556 ई. में हुआ था। अकबर के दरबार में इनका महत्त्वपूर्ण स्थान था। गुजरात के युद्ध में शौर्य प्रदर्शन के कारण अकबर ने इन्हें 'ख़ानखाना' की उपाधि दी थी।
Objective Questions
️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️
Who is the author of the poem 'Ganga Image Description'?
Bharatendu Harishchandra
→ Era promoter Babu Bharatendu Harishchandra was born on September 9, 1850 in the lineage of famous 'Seth Amichand' of Kashi city. His father 'Babu Gopal Chandra' was also a poet. His house was in the grandeur and prestige. When he was only 5 years old, his mother passed away and at the age of ten his father also passed away. Bharatendu ji was a man of extraordinary talent. He took serious inspiration from his circumstances.
Who is the author of the novel 'Anamdas Ka Potha'?
Hazari Prasad Dwivedi
→ Dr. Hazari Prasad Dwivedi is one of the top local litterateurs of Hindi. He is an essayist, novel writer, critic, thinker and researcher of a high order.
He is the creator of 'He who died for man'?
Maithali Sharan Gupt
→ Maithilisharan Gupta is the first important poet of Khari Boli. With the inspiration of Pt. Mahavir Prasad Dwivedi ji, you made Khari Boli the medium of your compositions and made tireless efforts to make Khari Boli as a poetic language through your poetry.
don't touch the paper, don't touch the pen, don't touch the hand. Who is the author of the presented line?
Kabirdas
→ At the time of the birth of Mahatma Kabir Das, the political, social, economic and religious condition of India was deplorable. On the one hand the people were troubled by the bigotry of the Muslim rulers and on the other hand the religion was getting diminished due to rituals, legislation and hypocrisy of Hindu religion. There was a complete lack of devotion-feelings in the public. Pundits' hypocritical words were widespread in the society. At the time of such struggle, Kabir Das emerged.
'Sandalwood poison is not widespread, Bhujang remains wrapped'. The author of this line is-
Rahim
→ Abdurrahim Khan, the famous poet of Hindi, was born on December 17, 1556. He had an important place in the court of Akbar. Akbar gave him the title of 'Khankhana' due to his bravery in the war of Gujarat.