Best Exams Notes Daily Update
📝 10 October 2022
#Current_Affairs
1. भारतीय फिल्म ‘छेलो शो’ को ऑस्कर 2023 के लिए ऑफिशयल एंट्री मिली हैं, यह किस भाषा की फिल्म है?- गुजराती
Indian film ‘Chhelo Show’ has got official entry for Oscar 2023, which language film is it? – Gujrati
2. डेविस कप किस खेल से संबंधित हैं- टेनिस / Davis Cup is related to which sport- Tennis
3. राइडर कप किस खेल से संबंधित हैं-गोल्फ / Ryder Cup is related to which sport – Golf
4. सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित हैं- फील्ड हॉकी(पुरुष) / Sultan Azlan Shah Cup is related to which sport – Field Hockey (Men)
5. उबेर कप किस खेल से संबंधित हैं-बैडमिंटन (महिला) / Uber Cup is related to which sport – Badminton (Women)
6. देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित हैं- क्रिकेट / Deodhar Trophy is related to which sport- Cricket
7. डूरंड कप किस खेल से संबंधित हैं-फुटबॉल / Durand Cup is related to which sport – Football
8. रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित हैं-क्रिकेट / Ranji Trophy is related to which sport – Cricket
9. रोवर्स कप किस खेल से संबंधित हैं-फुटबॉल / Rovers Cup is related to which sport – Football
10. विजय हजारे ट्रॉफी किस खेल से संबंधित हैं- क्रिकेट / Vijay Hazare Trophy is related to which sport- Cricket
11. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित हैं-फुटबॉल / Santosh Trophy is related to which sport – Football
12. थॉमस कप किस खेल से संबंधित हैं-बैडमिंटन (पुरुष) / Thomas Cup is related to which sport – Badminton (Men)
13. किस राज्य में देश का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार स्थापित किया गया है?- सिक्किम
In which state the country’s first Avalanche Surveillance Radar has been installed? – Sikkim
14. इसरो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले 75 ग्रामीण स्कूलों से 750 लड़कियों द्वारा विकसित उपग्रह का नाम क्या है?- आजादी सैट
What is the name of the satellite developed by 750 girls from 75 rural schools to be launched by ISRO? – Azadi SAT
15. किस देश ने चंद्रमा के लिए अपना पहला अंतरिक्ष यान ‘दानुरी’ लाॅन्च किया हैं?- दक्षिण कोरिया
Which country has launched its first spacecraft ‘Danuri’ to the Moon? – South Korea
16. किसके द्वारा अंतरिक्ष आधारित संपत्तियो के लिए ‘स्काईलाइट’ अभ्यास आयोजित किया हैं?- इंडियन आर्मी
By whom is the exercise ‘Skylight’ conducted for space based assets? – Indian Army
17. नासा के परसेवरेंस रोवर ने किस ग्रह की सतह पर कार्बनिक पदार्थ की खोज की है- मंगल
NASA’s Perseverance rover has discovered organic matter on the surface of which planet- Mars
18. किसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी का निदेशक नियुक्त किया गया हैं?- देबासिसा मोहंती
Who has been appointed as the Director of National Institute of Immunology? – Debasisa Mohanty
19. किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का महानिरीक्षक बनाया गया हैं?- प्रवीण छाबड़ा
Who has been made the Inspector General of National Security Guard? – Praveen Chhabra
20. किस भारतीय वैज्ञानिक को डीआरडीओ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?- समीर वी कामत
Which Indian scientist has been appointed as the Chairman of DRDO? – Sameer V Kamat
21. किसे नई वैश्विक शांति राजदूत 2022 के रूप में चुना गया है?- बबीता सिंह
Who has been chosen as the new Global Peace Ambassador 2022? – Babita Singh
22. किसने पीआईबी के प्रधान महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया हैं?- सत्येंद्र प्रकाश
Who has taken over as the Principal Director General of PIB? – Satyendra Prakash
23. किस बैंक ने खाता खोलने के लिए ’वीडियो-आधारित ग्राहक पहचान प्रक्रिया (वी-सीआईपी)’ लाॅन्च किया हैं?- कर्नाटक बैंक
Which bank has launched ‘Video-based Customer Identification Process (V-CIP)’ for account opening? – Karnataka Bank
24. किस बैंक द्वारा ‘एग्री इन्फिनिटी’ कार्यक्रम शुरू किया गया हैं?- यश बैंक
Which bank has launched ‘Agri Infinity’ program? – Yes Bank
25. किस बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नया फीचर ‘बॉब वर्ल्ड गोल्ड’ लॉन्च किया है?- बैंक ऑफ बड़ौदा
Which bank has launched a new feature ‘Bob World Gold’ for senior citizens? – Bank of Baroda
26. किस बैंक ने ‘हाउस वर्क इज वर्क’ पहल की शुरूआत की हैं?- एक्सिस बैंक
Which bank has launched ‘House Work is Work’ initiative? – Axis Bank
28. किसने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया हैं?- विक्टर एक्सेलसन
Who has won the men’s singles title at the BWF World Championships 2022? – Viktor Axelsen
29. किस राज्य की रहने वाली वंशिका परमार ने मिस अर्थ 2022 का खिताब जीता हैं?- हिमाचल प्रदेश
Vanshika Parmar, who hails from which state, has won the title of Miss Earth 2022? – Himachal Pradesh
30. किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने सिंगापुर ओपन 2022 में पहला सुपर 500 खिताब जीता हैं?- पीवी सिंधु
Which Indian badminton player has won the first Super 500 title at the Singapore Open 2022? – PV Sindhu
31. यूएस ओपन 2022 में किसने पुरूष एकल का खिताब जीता हैं?- सी. अलकराज गार्फिया
Who has won the men’s singles title in the US Open 2022? – C. Alkaraz Garfia
32. किस देश ने महिला यूरोपीयन चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीता हैं?- इंग्लैंड
Which country has won the title of Women’s European Championship football competition? – England
33. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है- जिप्सम
Plaster of Paris is made from – Gypsum
34. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है- गलफड़ों
With the help of which fish breathe – gills
35. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है- प्रकाश संश्लेषण
The process of making food by green plants is called – photosynthesis
36. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है- अपकेन्द्रिय बल
Cream is made from milk by which process- Centrifugal force
37. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है- खान अब्दुल गफ्फार खान
Who is called Frontier Gandhi – Khan Abdul Ghaffar Khan
38. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है- ग्रीनलैंड
Which is the largest island in the world – Greenland
39. किस टेनिस खिलाड़ी ने 2022 में तेल अवीव ओपन का खिताब जीता?- नोवाक जोकोविच
Which tennis player won the Tel Aviv Open title in 2022? – Novak Djokovic
40. टेलीकॉम कंपनी ऑप्टस, जो हाल ही में साइबर हमले की चपेट में आई, किस देश में स्थित है?- ऑस्ट्रेलिया
Telecom company Optus, which came under cyber attack recently, is located in which country? – Australia
41. किस देश ने हाल ही में सबऑर्बिटल स्पेस में परीक्षण ‘टग’ लांच किया है- ईरान
Which country has recently launched a test ‘tug’ in suborbital space – Iran
42. बैंक ऑफ इंडिया म्युचुअल फण्ड के सीईओ हाल ही में कौन बने हैं- मोहित भाटिया
Who has become the CEO of Bank of India Mutual Fund recently – Mohit Bhatia
43. दुनिया में सबसे बड़े चीनी उत्पादक के रूप में कौनसा देश उभरा है- भारत
Which country has emerged as the largest sugar producer in the world- India