📝 दैनिक सामान्य ज्ञान
࿔᭄ྀ #Gk_Class ࿔᭄ྀ
🟩 सामान्य ज्ञान भारतीय इतिहास एवं संस्कृति
• विशनदान हिन्दू चित्रकार था, जो जहांगीर द्वारा ईरान के शाह अब्बास प्रथम का छायाचित्र बनाने के लिए भेजा गया था।
• ऐलोरा की गुफाओं में ब्राहम्ण, बौद्ध तथा जैन मंदिरों, विहारों तथा चैत्यों का निर्माण राष्ट्रकुट वंश के शासनकाल में हुआ था।
• सीमांत क्षेत्र के वह उग्र निवासी जिन्होंने महमूद गजनवी तथा मुहम्मद गोरी दोनों के लिए समस्याएं पैदा की खोखर कहलाते थे।
• बहमनी राज्य में ‘सदर-ए-जहां‘ धार्मिक तथा न्यायिक मामले का विभाग प्रमुख होता था।
• बलबन आम जनता में अपनी रक्त और लौह नीति के कारण प्रसिद्ध था।
• वासुदेव श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में अर्जुन को संबोधित करते हुए अपनी शिक्षा दिया है।
• मराठा काल में ‘चौथ‘ से आशय दूसरे राज्यों से लिया जाने वाला कर से है।
• शाहजहां का नाम शासक बनने के पहले खुर्रम था।
• दीन-ए-इलाही अकबर के द्वारा चलाया गया एक धार्मिक आंदोलन था।
• ‘‘हुमायू का अर्थ भाग्यवान, परन्तु वह एक अत्याधिक दुर्भाग्यशाली व्यक्ति था, वह जीवनभर ठोकर खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसकी मृत्यू हो गई‘‘ यह टिप्पणी स्टेनली लेनपूल द्वारा की गई थी।
• ‘फतहात-ए-आलमगीरी‘ जो इस्लामी कानूनों की संहिता है, के लेखक का ईश्वरदास है।
• कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी लाहौर थी, उसने विद्वान् हसन निजामी को संरक्षण दिया, उसने दो मस्जिदें बनवाई- 1 कुवत्त उल इस्लाम मस्जिद (दिल्ली) और 2 अढ़ाई दिन का झोंपड़ा (अजमेर), भारत में इस्लामी पद्धति पर आधारित पहली मस्जिद कुव्वत उल इस्लाम को माना जाता है।
• मंगोलों का मुकाबला करने के लिए बलबन ने एक सैन्य विभाग को पुनर्गठित किया था, उस विभाग का दीवान ए आरिज था।
सामान्य ज्ञान राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन
• अबुल कलाम आजाद कांग्रेस प्रेसीडेंट था जिसने 1942 में क्रिप्स के साथ तथा शिमला कॉन्फ्रेंस में बेवल के साथ वार्ता की।
• गांधीजी द्वारा मार्च 1930 में डांडी नाम स्थान पर कानून भंग कर नम बनाने के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत हुई थी।
• होमरूल आंदोलन के नेताओं ने ‘होमरूल‘ शब्द आयरलैण्ड के सदृश आन्दोलन से ग्रहण किया था।
• असहयोग आंदोलन की वापसी से असंतुष्ट चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू आदि ने कांग्रेस के गया (बिहार) अधिवेशन के दौरान स्वाराज पार्टी का गठन किया था।
• दादाभाई नौरोजी ने ‘पावर्टी एंड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया‘ लिखकर अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण को उजागार किया गया।
• सन् 1943 नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भार आजाद कराने के लिए सिंगापुर में एक अस्थायी सरकार की घोषण की थी।
• वर्ष 1928 में लाहौर में सान्डर्स की हत्या के आरोप में भगतसिंह और उनके साथियों को 23 मार्च 1931 में फांसी दी गई थी।
• कड़े विरोध के कारण 1911 ई. में सरकार को बंग-बंग का आदेश वापस लेना पड़ा यह निर्णय वर्ष 1912 में लागू हुआ।
• ‘‘ अब हम भारत को विदेशी दासता से मुक्त कराने के लिए खुला संघर्ष करेंगे और आप मेरे कामरेड ओर सभी देशवासी इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं‘‘ उक्त शब्द लाहौर अधिवेशन में अपनी अध्यक्षीय भाषण में जवाहरलाल नेहरू ने कहे थे।
• ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्यक्तिगत सत्याग्रह का रास्ता चुना गया। 17 अक्टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्याग्रह करने के वाले सर्वप्रथम व्यक्ति विनोबा भावे थे।
• जब सरकारी सेनाओं ने जलियॉवाला बाग में एकत्रित निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाई, तो यह घटना ‘जलियॉवाला बाग हत्याकांड 1919 के रूप में सामने आई, बाग में एकत्रित लोग दो लोकप्रिय नेताओं सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे।

Daily General Knowledge
#Gk_Class
General Knowledge Indian History and Culture
• Vishandan was a Hindu painter who was sent by Jahangir to photograph Shah Abbas I of Iran.
• Brahmin, Buddhist and Jain temples, viharas and chaityas were built in the Ellora caves during the reign of Rashtrakuta dynasty.
• Those fierce residents of the frontier region who created problems for both Mahmud Ghaznavi and Muhammad Ghori were called Khokhar.
• Sadar-i-Jahan was the head of the religious and judicial affairs department in the Bahmani kingdom.
• Balban was famous among the general public because of his blood and iron policy.
• Vasudeva Shri Krishna has given his teachings while addressing Arjuna in Shrimad Bhagavad Gita.
• In the Maratha period, 'Chauth' refers to the tax collected from other states.
• Shah Jahan's name was Khurram before becoming the ruler.
• Din-i-Ilahi was a religious movement started by Akbar.
• "Humayun means fortunate, but he was a very unfortunate man, he stumbled all his life and died after stumbling" was remarked by Stanley Lanepool.
• The author of 'Fatihat-e-Alamgiri' which is a code of Islamic laws is Ishwar Das.
• The capital of Qutbuddin Aibak was Lahore, he patronized the scholar Hasan Nizami, he built two mosques - 1 Quwwat-ul-Islam Masjid (Delhi) and 2 Two and a half days of Jhopra (Ajmer), the first mosque based on Islamic method in India, Quwwat-ul-Islam is considered to be.
• To counter the Mongols, Balban had reorganized a military department, the Diwan-i-Ariz of that department.
common sense national independence movement
• Abul Kalam Azad was the Congress President who held talks with Cripps in 1942 and Bevel in Simla Conference.
• The Civil Disobedience Movement was started by Gandhiji in March 1930 by breaking the law at Dandi and making it moist.
• The leaders of the Home Rule movement took the word 'Home Rule' from a similar movement in Ireland.
• Dissatisfied with the return of the non-cooperation movement, the Swaraj Party was formed during the Gaya (Bihar) session of the Congress by Chittaranjan Das and Motilal Nehru.
• The economic exploitation of India by the British was exposed by Dadabhai Naoroji by writing 'Poverty and UnBritish Rule in India'.
• In 1943 Netaji Subhas Chandra Bose had announced a provisional government in Singapore to liberate India.
• Bhagat Singh and his associates were hanged on 23 March 1931 for the murder of Saunders in Lahore in the year 1928.
• Due to strong opposition, in 1911 AD, the government had to withdraw the order of Bang-Bang, this decision came into force in the year 1912.
• "Now we will fight openly to free India from foreign slavery and you my comrades and all the countrymen are invited to join this struggle," said Jawaharlal Nehru in his presidential speech at the Lahore session.
• The path of individual satyagraha was chosen against the British government making India a participant in the Second World War without consulting the Indians. Vinoba Bhave was the first person to conduct such a Satyagraha on October 17, 1940.
• When government forces opened fire on unarmed people gathered at Jalliowala Bagh, the incident came to light as 'Jalliowala Bagh Massacre of 1919, the people gathered in the garden were protesting the arrest of two popular leaders Satyapal and Saifuddin Kitchlew.