महिला आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 

✓ #StaticGK ✅

📖 16 अगस्त  2022


1. हाल ही में किसे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया?

Ans :- प्रो. संतोष कुमार सिंह

Explanation:-

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रदेश के दो विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किए हैं। 

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सुधा राजीव को कुलपति बनाया है। 

वहीं राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी कोटा में प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह को कुलपति नियुक्त किया है। 

दोनों कुलपति की नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गई है। 

प्रोफेसर सुधा राजीव साल 2016 तक जोधपुर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर रही है। जबकि प्रोफेसर संतोष फिलहाल दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे हैं।



2. हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) किस देश के साथ होने वाले ‘उदारशक्ति’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी?

Ans :- मलेशिया

Explanation:-

भारतीय वायु सेना का एक दल मलेशिया में “उदारशक्ति” नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहा है।

भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) अपना पहला द्विपक्षीय अभ्यास कर रहे हैं।

भारतीय वायु सेना सुखोई-30 एमकेआई और सी-17 विमानों के साथ हवाई अभ्यास में भाग ले रही है, जबकि रॉयल मलेशियाई वायु सेना सुखोई-30 एमकेएम विमानों के साथ उड़ान भरेगी।

आईएएफ दल के सदस्यों को आपसी युद्ध क्षमताओं पर चर्चा करते हुए आरएमएएफ के कुछ बेहतरीन पेशेवरों से सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और सीखने का अवसर मिलेगा।

चार दिवसीय अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए जाएंगे।



3. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तमिलनाडु के किस स्थान पर एक नए हाथी रिजर्व को अधिसूचित करने की घोषणा की है?

Ans :- अगस्त्यमलाई 

Explanation:-

यह 1,197 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला होगा। इसे देश के मौजूदा 31 ऐसे ही संरक्षित क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा।

पिछले तीन वर्षों में, तीन हाथी अभ्यारण्य - कर्नाटक में दांदेली, नागालैंड में सिंगफन और छत्तीसगढ़ में लेमरू को अधिसूचित किया गया है।

वर्तमान में, हाथी रिजर्व 14 राज्यों में 76,508 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।

हर साल हाथियों द्वारा लगभग 500 लोग मारे जाते हैं और लोगों द्वारा प्रतिशोध में लगभग 100 हाथी मारे जाते हैं।

विश्व हाथी दिवस 2022 के अवसर पर भूपेंद्र यादव ने मानस टाइगर रिजर्व के महावत दांडेस्वर बोरो को गज गौरव पुरस्कार प्रदान किया।

उन्होंने तमिलनाडु के मसालार समुदाय और केरल के महावतों को भी गज गौरव पुरस्कार प्रदान किया।

गज गौरव पुरस्कार जंगल और कैप्टिविटी (कैद) में हाथियों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और महावतों के प्रयासों के लिए दिया जाता है।



4. महिला आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?

Ans :- मार्च 2023

Explanation:-

बहुप्रतीक्षित और प्रतीक्षित महिला आईपीएल मार्च 2023 से शुरू होने के लिए तैयार है। 

टूर्नामेंट पांच टीमों के बीच खेला जाएगा और इसके लिए एक महीने की खिड़की आवंटित की जाएगी, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को पुष्टि की। 

बीसीसीआई के बड़े लोगों ने इस मुद्दे पर चर्चा की है और दक्षिण अफ्रीका में महिला टी 20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट के लिए मार्च की खिड़की मिल गई है।



5. हाल ही में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कब मनाया गया है?

Ans :- 14 अगस्त

Explanation:-

हर साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर याद किया जाएगा। 

देश का विभाजन कैसे हमारे लिए विभीषिका बनी, इसे याद करने के लिए 14 अगस्त को यह खास दिवस मनाया जाएगा। एक साल पहले यानी 14 अगस्त 2021 का दिन और आज यानी 14 अगस्त 2022, देश बंटवारे के दर्द को याद करते हुए यह दिवस मना रहा है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभाजन के दर्द को याद करते हुए 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया।

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त 2021 को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भारत सरकार का राजपत्र यानी कि गजट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवसके रूप में घोषित करती है।


6. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के शुभ अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?

Ans :- 1082

Explanation:-

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1082 पुसिलकर्मियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। 

तीन सौ 47 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे। 

87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 6 सौ 48 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे। 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सौ नौ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक सौ 8 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे।

सात कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति के सुधार सेवा पदक और 38 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए सुधार सेवा पदक प्रदान किए जायेंगे।



7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

Ans :- ओडिशा

Explanation:-

ओडिशा सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIOT ) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।

समझौता ज्ञापन के अनुसार , NIOT राज्य सरकार को तकनीकी मार्गदर्शन , डिजाइन और जलवायु अनुकूल तटीय सुरक्षा उपायों की रूपरेखा प्रदान करेगा ।

ओडिशा में लगभग 480 किमी की एक विशाल तटरेखा है और तटीय क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के संपर्क में हैं ।

ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक

ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल

ओडिशा की राजधानी :- भुवनेश्वर



8. हाल ही में डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?

Ans :- मोहित बर्मन

Explanation:-

मोहित बर्मन को 11 अगस्त से पांच साल के लिए कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह अभी तक कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे। उन्होनें अमित बर्मन का स्थान लिया है ।

डाबर इंडिया लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता सामान कंपनी है । जिसकी स्थापना 1984 में एसके बर्मन ने की थी ।

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   ✓ #StaticGK ✅ 📖 16 अगस्त  2022    1. हाल ही में किसे राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया?  Ans :- प्रो. संतोष कुमार सिंह  Explanation:-  राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को आदेश जारी कर प्रदेश के दो विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किए हैं।   हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सुधा राजीव को कुलपति बनाया है।   वहीं राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी कोटा में प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह को कुलपति नियुक्त किया है।   दोनों कुलपति की नियुक्ति अगले 3 साल के लिए की गई है।   प्रोफेसर सुधा राजीव साल 2016 तक जोधपुर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर रही है। जबकि प्रोफेसर संतोष फिलहाल दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे हैं।      2. हाल ही में भारतीय वायु सेना (IAF) किस देश के साथ होने वाले ‘उदारशक्ति’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी?  Ans :- मलेशिया  Explanation:-  भारतीय वायु सेना का एक दल मलेशिया में “उदारशक्ति” नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग ले रहा है।  भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) अपना पहला द्विपक्षीय अभ्यास कर रहे हैं।  भारतीय वायु सेना सुखोई-30 एमकेआई और सी-17 विमानों के साथ हवाई अभ्यास में भाग ले रही है, जबकि रॉयल मलेशियाई वायु सेना सुखोई-30 एमकेएम विमानों के साथ उड़ान भरेगी।  आईएएफ दल के सदस्यों को आपसी युद्ध क्षमताओं पर चर्चा करते हुए आरएमएएफ के कुछ बेहतरीन पेशेवरों से सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और सीखने का अवसर मिलेगा।  चार दिवसीय अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए जाएंगे।      3. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने तमिलनाडु के किस स्थान पर एक नए हाथी रिजर्व को अधिसूचित करने की घोषणा की है?  Ans :- अगस्त्यमलाई   Explanation:-  यह 1,197 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला होगा। इसे देश के मौजूदा 31 ऐसे ही संरक्षित क्षेत्रों में शामिल किया जाएगा।  पिछले तीन वर्षों में, तीन हाथी अभ्यारण्य - कर्नाटक में दांदेली, नागालैंड में सिंगफन और छत्तीसगढ़ में लेमरू को अधिसूचित किया गया है।  वर्तमान में, हाथी रिजर्व 14 राज्यों में 76,508 वर्ग मीटर में फैला हुआ है।  हर साल हाथियों द्वारा लगभग 500 लोग मारे जाते हैं और लोगों द्वारा प्रतिशोध में लगभग 100 हाथी मारे जाते हैं।  विश्व हाथी दिवस 2022 के अवसर पर भूपेंद्र यादव ने मानस टाइगर रिजर्व के महावत दांडेस्वर बोरो को गज गौरव पुरस्कार प्रदान किया।  उन्होंने तमिलनाडु के मसालार समुदाय और केरल के महावतों को भी गज गौरव पुरस्कार प्रदान किया।  गज गौरव पुरस्कार जंगल और कैप्टिविटी (कैद) में हाथियों के संरक्षण में स्थानीय समुदायों, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और महावतों के प्रयासों के लिए दिया जाता है।      4. महिला आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?  Ans :- मार्च 2023  Explanation:-  बहुप्रतीक्षित और प्रतीक्षित महिला आईपीएल मार्च 2023 से शुरू होने के लिए तैयार है।   टूर्नामेंट पांच टीमों के बीच खेला जाएगा और इसके लिए एक महीने की खिड़की आवंटित की जाएगी, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को पुष्टि की।   बीसीसीआई के बड़े लोगों ने इस मुद्दे पर चर्चा की है और दक्षिण अफ्रीका में महिला टी 20 विश्व कप के बाद टूर्नामेंट के लिए मार्च की खिड़की मिल गई है।      5. हाल ही में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' कब मनाया गया है?  Ans :- 14 अगस्त  Explanation:-  हर साल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के तौर पर याद किया जाएगा।   देश का विभाजन कैसे हमारे लिए विभीषिका बनी, इसे याद करने के लिए 14 अगस्त को यह खास दिवस मनाया जाएगा। एक साल पहले यानी 14 अगस्त 2021 का दिन और आज यानी 14 अगस्त 2022, देश बंटवारे के दर्द को याद करते हुए यह दिवस मना रहा है।  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभाजन के दर्द को याद करते हुए 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया।  विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर 14 अगस्त 2021 को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भारत सरकार का राजपत्र यानी कि गजट जारी किया गया था, जिसमें कहा गया है कि भारत सरकार, भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवसके रूप में घोषित करती है।    6. हाल ही में स्वतंत्रता दिवस, 2022 के शुभ अवसर पर कितने पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है ?  Ans :- 1082  Explanation:-  स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1082 पुसिलकर्मियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है।   तीन सौ 47 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे।   87 कर्मियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक और 6 सौ 48 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए जायेंगे।   केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक सौ नौ और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के एक सौ 8 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जायेंगे।  सात कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति के सुधार सेवा पदक और 38 कर्मियों को उत्‍कृष्‍ट सेवा के लिए सुधार सेवा पदक प्रदान किए जायेंगे।      7. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?  Ans :- ओडिशा  Explanation:-  ओडिशा सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान ( NIOT ) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ।  समझौता ज्ञापन के अनुसार , NIOT राज्य सरकार को तकनीकी मार्गदर्शन , डिजाइन और जलवायु अनुकूल तटीय सुरक्षा उपायों की रूपरेखा प्रदान करेगा ।  ओडिशा में लगभग 480 किमी की एक विशाल तटरेखा है और तटीय क्षेत्र प्राकृतिक आपदाओं के संपर्क में हैं ।  ओडिशा के मुख्यमंत्री :- नवीन पटनायक  ओडिशा के राज्यपाल :- गणेशी लाल  ओडिशा की राजधानी :- भुवनेश्वर      8. हाल ही में डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?  Ans :- मोहित बर्मन  Explanation:-  मोहित बर्मन को 11 अगस्त से पांच साल के लिए कंपनी का गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह अभी तक कंपनी के गैर-कार्यकारी वाइस चेयरमैन थे। उन्होनें अमित बर्मन का स्थान लिया है ।  डाबर इंडिया लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता सामान कंपनी है । जिसकी स्थापना 1984 में एसके बर्मन ने की थी ।    ️ Exam Related Current Affairs with Static GK Quiz for all competitive exams  #StaticGK 16 August 2022    1. Recently who has been appointed as the Vice Chancellor of Rajasthan Technical University?  Ans :- Prof. Santosh Kumar Singh  Explanation:-  Governor Kalraj Mishra has issued an order on Friday and appointed vice-chancellors in two universities of the state.  Professor Sudha Rajeev in Haridev Joshi Journalism University has been made the Vice-Chancellor.  At the same time, Professor Santosh Kumar Singh has been appointed as the Vice Chancellor of Rajasthan Technical University Kota.  Both the Vice Chancellors have been appointed for the next 3 years.  Professor Sudha Rajeev has been Professor in the Department of English at Jodhpur University till the year 2016. While Professor Santosh is currently working as Professor in Delhi Technological University.      2. Recently with which country the Indian Air Force (IAF) will participate in a bilateral exercise named 'Udarshakti'?  Ans :- Malaysia  Explanation:-  An Indian Air Force contingent is participating in a bilateral exercise named "Udarshakti" in Malaysia.  The Indian Air Force and the Royal Malaysian Air Force (RMAF) are conducting their first bilateral exercise.  The Indian Air Force is participating in the aerial exercise with Sukhoi-30 MKI and C-17 aircraft, while the Royal Malaysian Air Force will fly with Sukhoi-30 MKM aircraft.  IAF contingent members will have the opportunity to share best practices and learn from some of the best RMAF professionals while discussing mutual combat capabilities.  Various aerial combat exercises will be conducted between the two air forces in the four-day exercise.      3. At which place in Tamil Nadu Union Minister Bhupendra Yadav has announced to notify a new elephant reserve?  Ans :- Agasthyamalai  Explanation:-  It will be spread over an area of ​​1,197 sq km. It will be included in the existing 31 such protected areas of the country.  In the last three years, three elephant sanctuaries – Dandeli in Karnataka, Singphan in Nagaland and Lemru in Chhattisgarh have been notified.  Presently, the elephant reserve is spread over 76,508 square meters in 14 states.  About 500 people are killed by elephants every year and about 100 elephants are killed in retaliation by people.  Bhupendra Yadav presented Gaj Gaurav Award to Mahavat Dandeswar Boro of Manas Tiger Reserve on the occasion of World Elephant Day 2022.  He also presented the Gaja Gaurav Award to the Masalar community of Tamil Nadu and the Mahouts of Kerala.  The Gaj Gaurav Award is given for the efforts of local communities, frontline workers and mahouts in conservation of elephants in the wild and in captivity.      4. When will the first edition of Women's IPL be held?  Ans :- March 2023  Explanation:-  The much awaited and awaited Women's IPL is all set to start from March 2023.  The tournament will be played between five teams and a one-month window will be allotted for it, a senior BCCI official confirmed to PTI.  The BCCI bigwigs have discussed the issue and a March window has been found for the tournament after the Women's T20 World Cup in South Africa.      5. When has the 'Bhajan Vibhishika Memorial Day' been celebrated recently?  Ans :- 14 August  Explanation:-  Every year, a day before Independence Day, 14 August will be remembered as Partition Day.  This special day will be celebrated on 14th August to remember how the partition of the country became a disaster for us. One year ago i.e. 14th August 2021 and today i.e. 14th August 2022, the country is celebrating this day remembering the pain of partition.  Prime Minister Narendra Modi celebrated the 'Vibhan Vibhisika Memorial Day' on 14 August, remembering the pain of partition of the country.  The Gazette of the Government of India was issued by the Union Ministry of Home Affairs on August 14, 2021, regarding the Partition Commemoration Day, which states that the Government of India, the present and future generations of India, were right by the people during the partition. To commemorate the torture and agony, partition declares 14 August as Memorial Day.    6. Recently, how many police personnel have been awarded Police Medals on the auspicious occasion of Independence Day, 2022?  Ans :- 1082  Explanation:-  On the occasion of Independence Day, 1082 police personnel have been selected for Police Medals.  Police medals for gallantry will be awarded to three hundred and 47 personnel.  President's Police Medal for Distinguished Service to 87 personnel and Police Medal for Distinguished Service to 6,48 personnel.  Police Medals for Gallantry will be given to one hundred nine personnel of Central Reserve Police Force and one hundred and eight personnel of Jammu and Kashmir Police.  President's Reform Service Medal for Distinguished Service to seven personnel and Sudhar Seva Medal for Distinguished Service to 38 personnel.      7. Recently which state government has signed MoU with National Institute of Ocean Technology to protect its coasts?  Ans :- Odisha  Explanation:-  The Odisha government has signed an MoU with the National Institute of Ocean Technology (NIOT) to protect its coasts.  As per the MoU, NIOT will provide technical guidance, design and outline of climate resilient coastal security measures to the state government.  in OdishaIt has a vast coastline of about 480 km and the coastal areas are prone to natural calamities.  Chief Minister of Odisha :- Naveen Patnaik  Governor of Odisha :- Ganeshi Lal  Capital of Odisha :- Bhubaneshwar      8. Who has been appointed as the new Chairman of Dabur India Limited recently?  Ans :- Mohit Burman  Explanation:-  Mohit Burman has been appointed as the non-executive chairman of the company with effect from August 11 for a period of five years. He was till now the non-executive vice chairman of the company. He has replaced Amit Burman.  Dabur India Limited is an Indian multinational consumer goods company. Which was founded in 1984 by SK Burman.

️ Exam Related Current Affairs with Static GK

Quiz for all competitive exams

#StaticGK

16 August 2022



1. Recently who has been appointed as the Vice Chancellor of Rajasthan Technical University?

Ans :- Prof. Santosh Kumar Singh

Explanation:-

Governor Kalraj Mishra has issued an order on Friday and appointed vice-chancellors in two universities of the state.

Professor Sudha Rajeev in Haridev Joshi Journalism University has been made the Vice-Chancellor.

At the same time, Professor Santosh Kumar Singh has been appointed as the Vice Chancellor of Rajasthan Technical University Kota.

Both the Vice Chancellors have been appointed for the next 3 years.

Professor Sudha Rajeev has been Professor in the Department of English at Jodhpur University till the year 2016. While Professor Santosh is currently working as Professor in Delhi Technological University.





2. Recently with which country the Indian Air Force (IAF) will participate in a bilateral exercise named 'Udarshakti'?

Ans :- Malaysia

Explanation:-

An Indian Air Force contingent is participating in a bilateral exercise named "Udarshakti" in Malaysia.

The Indian Air Force and the Royal Malaysian Air Force (RMAF) are conducting their first bilateral exercise.

The Indian Air Force is participating in the aerial exercise with Sukhoi-30 MKI and C-17 aircraft, while the Royal Malaysian Air Force will fly with Sukhoi-30 MKM aircraft.

IAF contingent members will have the opportunity to share best practices and learn from some of the best RMAF professionals while discussing mutual combat capabilities.

Various aerial combat exercises will be conducted between the two air forces in the four-day exercise.





3. At which place in Tamil Nadu Union Minister Bhupendra Yadav has announced to notify a new elephant reserve?

Ans :- Agasthyamalai

Explanation:-

It will be spread over an area of ​​1,197 sq km. It will be included in the existing 31 such protected areas of the country.

In the last three years, three elephant sanctuaries – Dandeli in Karnataka, Singphan in Nagaland and Lemru in Chhattisgarh have been notified.

Presently, the elephant reserve is spread over 76,508 square meters in 14 states.

About 500 people are killed by elephants every year and about 100 elephants are killed in retaliation by people.

Bhupendra Yadav presented Gaj Gaurav Award to Mahavat Dandeswar Boro of Manas Tiger Reserve on the occasion of World Elephant Day 2022.

He also presented the Gaja Gaurav Award to the Masalar community of Tamil Nadu and the Mahouts of Kerala.

The Gaj Gaurav Award is given for the efforts of local communities, frontline workers and mahouts in conservation of elephants in the wild and in captivity.





4. When will the first edition of Women's IPL be held?

Ans :- March 2023

Explanation:-

The much awaited and awaited Women's IPL is all set to start from March 2023.

The tournament will be played between five teams and a one-month window will be allotted for it, a senior BCCI official confirmed to PTI.

The BCCI bigwigs have discussed the issue and a March window has been found for the tournament after the Women's T20 World Cup in South Africa.





5. When has the 'Bhajan Vibhishika Memorial Day' been celebrated recently?

Ans :- 14 August

Explanation:-

Every year, a day before Independence Day, 14 August will be remembered as Partition Day.

This special day will be celebrated on 14th August to remember how the partition of the country became a disaster for us. One year ago i.e. 14th August 2021 and today i.e. 14th August 2022, the country is celebrating this day remembering the pain of partition.

Prime Minister Narendra Modi celebrated the 'Vibhan Vibhisika Memorial Day' on 14 August, remembering the pain of partition of the country.

The Gazette of the Government of India was issued by the Union Ministry of Home Affairs on August 14, 2021, regarding the Partition Commemoration Day, which states that the Government of India, the present and future generations of India, were right by the people during the partition. To commemorate the torture and agony, partition declares 14 August as Memorial Day.



6. Recently, how many police personnel have been awarded Police Medals on the auspicious occasion of Independence Day, 2022?

Ans :- 1082

Explanation:-

On the occasion of Independence Day, 1082 police personnel have been selected for Police Medals.

Police medals for gallantry will be awarded to three hundred and 47 personnel.

President's Police Medal for Distinguished Service to 87 personnel and Police Medal for Distinguished Service to 6,48 personnel.

Police Medals for Gallantry will be given to one hundred nine personnel of Central Reserve Police Force and one hundred and eight personnel of Jammu and Kashmir Police.

President's Reform Service Medal for Distinguished Service to seven personnel and Sudhar Seva Medal for Distinguished Service to 38 personnel.





7. Recently which state government has signed MoU with National Institute of Ocean Technology to protect its coasts?

Ans :- Odisha

Explanation:-

The Odisha government has signed an MoU with the National Institute of Ocean Technology (NIOT) to protect its coasts.

As per the MoU, NIOT will provide technical guidance, design and outline of climate resilient coastal security measures to the state government.

in OdishaIt has a vast coastline of about 480 km and the coastal areas are prone to natural calamities.

Chief Minister of Odisha :- Naveen Patnaik

Governor of Odisha :- Ganeshi Lal

Capital of Odisha :- Bhubaneshwar





8. Who has been appointed as the new Chairman of Dabur India Limited recently?

Ans :- Mohit Burman

Explanation:-

Mohit Burman has been appointed as the non-executive chairman of the company with effect from August 11 for a period of five years. He was till now the non-executive vice chairman of the company. He has replaced Amit Burman.

Dabur India Limited is an Indian multinational consumer goods company. Which was founded in 1984 by SK Burman.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने