केंद्र सरकार ने जिस आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया प्रमुख नियुक्त किया है-

  करेंट अफेयर्स साप्ताहिक 


हाल ही में जिस देश ने ‘नूरी रॉकेट’ का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है- दक्षिण कोरिया


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने प्रभावी एक्शन प्लान के जरिये एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) से संबंधित जितने वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की है-19


जिस देश में जी-7 सम्मेलन 2022 (G-7 Summit 2022) का आयोजन किया जायेगा- जर्मनी


जो देश एशियाई साइकिलिंग चैंपियनशिप 2022 में 27 पदक के साथ शीर्ष स्थान पर रहा है- जापान


अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून


इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के 'द ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022' के अनुसार, जो शहर रहने के लिहाज़ से दुनिया का सबसे अच्छा शहर है- वियना


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस पूर्व कप्तान ने हाल ही में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की- रुमेली धर


वह एयरपोर्ट जो अक्षय ऊर्जा से जरूरतें पूरी करने वाला देश का पहला हवाईअड्डा बन गया है- इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा


जी-20 की बैठक जम्मू कश्मीर में जिस वर्ष होगी-2023


विश्व बैंक ने जिस राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा आधारित खेती को नई ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु 1,000 करोड़ रुपये की एक परियोजना को मंजूरी दी है- उत्तराखंड


जिस प्रमुख भारतीय-अमेरिकी कानूनी विशेषज्ञ को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व सैनिक (वेटरन्स) मामलों के विभाग में जनरल काउंसल नामित किया है- अंजलि चतुर्वेदी


हाल ही में जिस संस्था ने भारतीय रेलवे के भाड़ा और लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 24.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दी है- विश्व बैंक


केंद्र सरकार ने जिस आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया प्रमुख नियुक्त किया है- दिनकर गुप्ता


जिस राज्य सरकार ने सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने की आशंका को देखते हुए 1 अक्टूबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक शहर में ट्रकों और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है- दिल्ली सरकार


दिल्ली एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल जितने महीने अथवा नए डायरेक्टर की नियुक्ति होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है- तीन


हाल ही में जिस मंत्री ने निर्माण श्रमिकों के कौशल विकास को बढ़ावा देने हेतु ‘निपुण’ योजना की शुरुआत की है- हरदीप सिंह पुरी


जिस राज्य ने भारतीय बधिर क्रिकेट संघ (आईडीसीए) द्वारा आयोजित पहली अंडर-19 टी20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है- आंध्र प्रदेश


हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने जिसको राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामित किया है- द्रौपदी मुर्मू


रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने 'अग्निवीरों' के लिए चार साल की सेवा के बाद जितने प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने का घोषणा किया है-10 प्रतिशत


वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो वनडे इतिहास में 99-रन पर स्टंप आउट होने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं- डेविड वॉर्नर


जिस देश में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज को संयुक्त राष्ट्र में देश का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है- भूटान


वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) योजना से जुड़ने वाला देश का अंतिम राज्य जो बन गया है- असम


वह देश जिसने सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक विमानवाहक पोत “फ़ुज़ियान” (Fujian) लॉन्च किया है- चीन


फीफा U-17 महिला विश्व कप का आयोजन जिस देश में में किया जाएगा- भारत


अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 (International Yoga Day 2022) की थीम यह है- Yoga for Humanity


हाल ही में, इज़रायल और जिस राज्य सरकार ने क्षमता निर्माण एवं एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए- हरियाणा


जिस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए एक रोबोट विकसित किया है- IIT मद्रास


हाल ही में जिस राज्य सरकार ने “एन्नम एझुथम योजना” लांच की है- तमिलनाडु


हाल ही में जिसने अंडर-15 एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- अनाहत सिंह


हाल ही में जिस शहर में भारत ने बिम्सटेक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र की स्थापना को मंजूरी दे दी है- कोलंबो, श्रीलंका


वह खिलाड़ी जो हाल ही में टी-20 अर्धशतक लगाने वाला सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बन गया है- दिनेश कार्तिक


हाल ही में जिस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है- ऑस्ट्रेलिया


हाल ही में जिस देश की तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है- इंग्लैंड


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और असम राइफल्स में जितने प्रतिशत रिक्तियों को ‘अग्निवीरों’ के लिए आरक्षित करने की घोषणा की-10 प्रतिशत


जिस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ में बरकरार रखा गया है- पाकिस्तान

केंद्र सरकार ने जिस आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया प्रमुख नियुक्त किया है-

Current Affairs Weekly


Recently the country which has successfully launched 'Nuri Rocket' - South Korea



The Central Pollution Control Board (CPCB) has prepared to ban as many items related to Single Use Plastic (SUP) from July 1 through an effective action plan.



The country in which the G-7 Summit 2022 will be organized - Germany



The country which has topped the Asian Cycling Championships 2022 with 27 medals - Japan



International Olympic Day is celebrated on the day - 23 June



According to 'The Global Liveability Index 2022' of the Economist Intelligence Unit, which city is the best city in the world to live in - Vienna



The former captain of the Indian women's cricket team who recently announced her retirement from all forms of the game - Rumeli Dhar



The airport which has become the first airport in the country to meet renewable energy requirements - Indira Gandhi International Airport



The year when the G-20 meeting will be held in Jammu and Kashmir - 2023



The World Bank has approved a project of Rs 1,000 crore to take rain-fed farming to new heights in the hilly regions of the state- Uttarakhand



The leading Indian-American legal expert who has been named General Counsel in the Department of Veterans Affairs by US President Joe Biden - Anjali Chaturvedi



Recently, the organization which has approved a loan of $ 245 million to modernize the freight and logistics infrastructure of the Indian Railways - World Bank



The IPS officer who has been appointed as the new chief of the National Investigation Agency (NIA) by the Central Government - Dinkar Gupta



The state government which has banned the entry of trucks and heavy vehicles in the city from 1 October 2022 to 28 February 2023 in view of the possibility of increasing pollution in the winter season - Delhi Government



The tenure of Delhi AIIMS Director Randeep Guleria has been extended for the number of months or till the appointment of a new director – three



Recently, the minister who has started 'Nipun' scheme to promote skill development of construction workers- Hardeep Singh Puri



The state which has won the title of the first Under-19 T20 National Cricket Championship organized by the Cricket Association of India (IDCA) - Andhra Pradesh



Recently the Bharatiya Janata Party has nominated whom for the Presidential election- Draupadi Murmu



The Ministry of Defense and the Ministry of Home Affairs have announced to reserve the percentage of jobs for 'Agniveers' after four years of service - 10 percent



The Australian player who has become the second cricketer in ODI history to be stumped for 99 runs - David Warner



The country in which India's Ambassador Ruchira Kamboj has been appointed as the country's permanent representative in the United Nations- Bhutan



The last state in the country to join the One Nation One Ration Card scheme - Assam



The country which has launched the largest and most modern aircraft carrier "Fujian" - China



The country in which the FIFA U-17 Women's World Cup will be organized - India



The theme of International Yoga Day 2022 is- Yoga for Humanity



Recently, Israel and the state government which signed a joint declaration in capacity building and integrated water resource management- Haryana



The Indian Institute of Technology which has developed a robot to clean septic tanks - IIT Madras



Recently the state government which has launched "Ennam Ezhutham Scheme"- Tamil Nadu



Who has recently won gold medal in Under-15 Asian Junior Squash Championship - Anahat Singh



Recently the city in which India has approved the establishment of BIMSTEC Technology Transfer Center- Colombo, Sri Lanka



The player who has recently become the oldest Indian player to score T20 half-century - Dinesh Karthik



Recently, on the coast of which country the world's largest plant has been discovered - Australia



Recently the country whose fast bowler Katherine Brunt has announced retirement from Test cricket - England



The Union Home Ministry announced that the percentage of vacancies in the Central Armed Police Forces (CAPFs) and Assam Rifles to be reserved for 'agniveers' - 10 percent



The country which has been retained in the 'Grey List' of the Financial Action Task Force (FATF) - Pakistan

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने