अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप 2021 कहाँ आयोजित हुआ है ?Where is the 9- Under 19 Cricket Asia Cup 2021 held?

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 

✓ #StaticGK ✅


📖 04 जनवरी 2022


1- किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र (Global Robotics Hub) बनने के लिए 5 वर्षीय योजना शुरू की है ?

Ans चीन

Important points-

चीन ने 2025 तक दुनिया भर में रोबोटिक्स इनोवेशन सेंटर बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने के लिए पांच साल की रणनीति का प्रस्ताव दिया है

2021 की विश्व रोबोट रिपोर्ट के अनुसार ‘दक्षिण कोरिया’ सबसे स्वचालित देश है



2- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कितने बाघों की मृत्यु हुई है ?

Ans 126

Important points-

2012 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority – NTCA) द्वारा आंकड़ों का संकलन शुरू हुआ था तथा प्रति वर्ष हुई मौतों में से पहली बार 2016 में सबसे बड़ी संख्या में बाघों की मौत दर्ज की गई थी. उस साल 121 बाघों की मौत हुई थी.

भारत के बाघ संरक्षण निकाय के अनुसार 2021 में 126 बाघों की मृत्यु हुई है, जो कि अब तक का सबसे अधिक माना जा रहा है



3- वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day) 2022 कब मनाया गया है ?

Ans 1 जनवरी

Important points-

इस दिवस का उद्देश्य विश्व शांति है। इस दिन परिवार को लोग साथ आयें और एकजुट समाज की रचना करें, यही इस दिवस का उद्देश्य है।

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई



4- विश्‍व का सबसे तेज उड़ने वाले इलेक्ट्रिक प्‍लेन किस कम्पनी ने बनाया है ?

Ans रोल्स रॉयस

Important points-

दुनिया की दिग्‍गज कंपनी रोल्‍स रॉयस ने विश्‍व के सबसे तेज उड़ने वाले इलेक्ट्रिक प्‍लेन को बनाने में सफलता हासिल की है

यह विमान 623 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है, इसके साथ ही रोल्‍स रॉयस के इस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्‍लेन ने वर्तमान 212 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है



5- किस कम्पनी ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) को भारत की पहली बैटरी संचालित 23 इलेक्ट्रिक नौकाओं में से पहली नौका सौंप दी है ?

Ans कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (कोची)

Important points-

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) के तहत वाटर मेट्रो परियोजना के लिए बनायी जा रहीं, बैटरी संचालित 23 इलेक्ट्रिक नौकाओं में से पहली नौका सौंप दी है

इन इलेक्ट्रिक नौकाओं में सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली बैटरी ‘लिथियम टाइटेनियम ऑक्साइड (LTO)’ बैटरी का प्रयोग हुआ है और यह दुनिया की पहली बैटरी संचालित पानी परिवहन सिस्टम है

इस पहली इलेक्ट्रिक बोट को ‘मुजिरिस (Mujiris)’ नाम दिया गया है



6- भारतीय सेना ने कहाँ क्वांटम प्रयोगशाला (Quantum Computing Laboratory) की स्थापना की है ?

Ans मऊ (मध्यप्रदेश)

Important points-

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के सहयोग से भारतीय सेना ने हाल ही में महू के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की है

इसका उपयोग प्रौद्योगिकी के प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए होगा



7- ‘वर्ल्ड CEO विनर ऑफ़ द ईयर 2021’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans किशोर येदम

Important points-

किशोर येदम फेडरल सॉफ्ट सिस्टम (FSS) के CEO है जो कि हैदराबाद की कम्पनी है



8- सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका) में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश बन कौनसा बन गया है ?

Ans भारत

Important points-

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रन से हरा दिया है

अब भारतीय टीम सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है,

इससे पहले एशिया का कोई भी देश सेंचुयिरन में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था



9- अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप 2021 कहाँ आयोजित हुआ है ?

Ans संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

Important points-

अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप 2021 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ है

भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप चैम्पियन बन गई है. दुबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को डीएलएस मेथड के तहत 9 विकेट से मात दी. इसके साथ ही जूनियर टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमाया है



10- ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?

विजय राज

वरुण शर्मा

Important points-

बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और वरुण शर्मा को भारत में स्थित एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए  ✓ #StaticGK ✅    📖 04 जनवरी 2022    1- किस देश ने विश्व रोबोटिक्स नवाचार का केंद्र (Global Robotics Hub) बनने के लिए 5 वर्षीय योजना शुरू की है ?  Ans चीन  Important points-  चीन ने 2025 तक दुनिया भर में रोबोटिक्स इनोवेशन सेंटर बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद करने के लिए पांच साल की रणनीति का प्रस्ताव दिया है  2021 की विश्व रोबोट रिपोर्ट के अनुसार ‘दक्षिण कोरिया’ सबसे स्वचालित देश है      2- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कितने बाघों की मृत्यु हुई है ?  Ans 126  Important points-  2012 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (National Tiger Conservation Authority – NTCA) द्वारा आंकड़ों का संकलन शुरू हुआ था तथा प्रति वर्ष हुई मौतों में से पहली बार 2016 में सबसे बड़ी संख्या में बाघों की मौत दर्ज की गई थी. उस साल 121 बाघों की मौत हुई थी.  भारत के बाघ संरक्षण निकाय के अनुसार 2021 में 126 बाघों की मृत्यु हुई है, जो कि अब तक का सबसे अधिक माना जा रहा है      3- वैश्विक परिवार दिवस (Global Family Day) 2022 कब मनाया गया है ?  Ans 1 जनवरी  Important points-  इस दिवस का उद्देश्य विश्व शांति है। इस दिन परिवार को लोग साथ आयें और एकजुट समाज की रचना करें, यही इस दिवस का उद्देश्य है।  अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस- 15 मई      4- विश्‍व का सबसे तेज उड़ने वाले इलेक्ट्रिक प्‍लेन किस कम्पनी ने बनाया है ?  Ans रोल्स रॉयस  Important points-  दुनिया की दिग्‍गज कंपनी रोल्‍स रॉयस ने विश्‍व के सबसे तेज उड़ने वाले इलेक्ट्रिक प्‍लेन को बनाने में सफलता हासिल की है  यह विमान 623 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है, इसके साथ ही रोल्‍स रॉयस के इस पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्‍लेन ने वर्तमान 212 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है      5- किस कम्पनी ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) को भारत की पहली बैटरी संचालित 23 इलेक्ट्रिक नौकाओं में से पहली नौका सौंप दी है ?  Ans कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (कोची)  Important points-  कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) के तहत वाटर मेट्रो परियोजना के लिए बनायी जा रहीं, बैटरी संचालित 23 इलेक्ट्रिक नौकाओं में से पहली नौका सौंप दी है  इन इलेक्ट्रिक नौकाओं में सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली बैटरी ‘लिथियम टाइटेनियम ऑक्साइड (LTO)’ बैटरी का प्रयोग हुआ है और यह दुनिया की पहली बैटरी संचालित पानी परिवहन सिस्टम है  इस पहली इलेक्ट्रिक बोट को ‘मुजिरिस (Mujiris)’ नाम दिया गया है      6- भारतीय सेना ने कहाँ क्वांटम प्रयोगशाला (Quantum Computing Laboratory) की स्थापना की है ?  Ans मऊ (मध्यप्रदेश)  Important points-  राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय के सहयोग से भारतीय सेना ने हाल ही में महू के मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना की है  इसका उपयोग प्रौद्योगिकी के प्रमुख विकासशील क्षेत्र में अनुसंधान एवं प्रशिक्षण के लिए होगा      7- ‘वर्ल्ड CEO विनर ऑफ़ द ईयर 2021’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?  Ans किशोर येदम  Important points-  किशोर येदम फेडरल सॉफ्ट सिस्टम (FSS) के CEO है जो कि हैदराबाद की कम्पनी है      8- सेंचुरियन (दक्षिण अफ्रीका) में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश बन कौनसा बन गया है ?  Ans भारत  Important points-  विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रन से हरा दिया है  अब भारतीय टीम सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है,  इससे पहले एशिया का कोई भी देश सेंचुयिरन में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था      9- अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप 2021 कहाँ आयोजित हुआ है ?  Ans संयुक्त अरब अमीरात (UAE)  Important points-  अंडर 19 क्रिकेट एशिया कप 2021 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ है  भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप चैम्पियन बन गई है. दुबई में खेले गए फाइनल में श्रीलंका को डीएलएस मेथड के तहत 9 विकेट से मात दी. इसके साथ ही जूनियर टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 8वीं बार अंडर-19 एशिया कप पर कब्जा जमाया है      10- ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है ?  विजय राज  वरुण शर्मा  Important points-  बॉलीवुड अभिनेता विजय राज और वरुण शर्मा को भारत में स्थित एक ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है    ️   Quiz for All Competitive Exams  #StaticGK     04 January 2022     1- Which country has launched a 5-year plan to become the Global Robotics Hub?   Ans China   Important points-   China has proposed a five-year strategy to help it achieve its goal of becoming a worldwide robotics innovation center by 2025.   South Korea is the most automated country according to the 2021 World Robot Report       2- According to the report of the National Tiger Conservation Authority (NTCA), how many tigers have died in 2021?   Ans 126   Important points-   The compilation of data by the National Tiger Conservation Authority (NTCA) started in 2012 and the largest number of tiger deaths was recorded in 2016 for the first time every year.  There were 121 tiger deaths that year.   According to the tiger conservation body of India, 126 tigers have died in 2021, which is believed to be the highest ever.       3- When is Global Family Day 2022 celebrated?   Ans 1 January   Important points-   The purpose of this day is world peace.  On this day, people should come together in the family and create a united society, this is the purpose of this day.   International Families Day- 15 May       4- Which company has made the world's fastest flying electric plane?   Ans Rolls Royce   Important points-   The world's giant Rolls-Royce has succeeded in making the world's fastest flying electric plane.   This aircraft is capable of flying at a speed of 623 kmph, with this, this fully electric plane of Rolls Royce has broken the current speed record of 212 kmph.       Which company has handed over the first of India's 23 electric boats to Kochi Metro Rail Limited (KMRL)?   Ans Cochin Shipyard Limited (Kochi)   Important points-   Cochin Shipyard Limited (CSL) has handed over the first of the 23 battery operated electric boats being built for the Water Metro project under the Kochi Metro Rail Limited (KMRL).   These electric boats use the safest battery 'Lithium Titanium Oxide (LTO)' battery and are the world's first battery operated water transport system   This first electric boat has been named 'Mujiris'.       Where has the Indian Army established the Quantum Computing Laboratory?   Ans Mau (Madhya Pradesh)   Important points-   The Indian Army, in collaboration with the National Security Council Secretariat, has recently established a quantum laboratory at the Military College of Telecommunication Engineering, Mhow.   It will be used for research and training in key developing areas of technology.       Who has been honored with the 'World CEO Winner of the Year 2021' award?   Ans Kishore Yedam   Important points-   Kishore Yedam is the CEO of Federal Soft Systems (FSS) which is a Hyderabad based company.       Which has become the first Asian country to win a Test match in Centurion (South Africa)?   Ans India   Important points-   Under the captaincy of Virat Kohli, the Indian cricket team defeated hosts South Africa by 113 runs in the Centurion Test match.   Now the Indian team has become the first Asian country to win a test match in Centurion.   Prior to this, no country in Asia had won any test match in Centurien.       Where is the 9- Under 19 Cricket Asia Cup 2021 held?   Ans United Arab Emirates (UAE)   Important points-   Under 19 Cricket Asia Cup 2021 has been held in United Arab Emirates (UAE).   Indian Under-19 team has become the Asia Cup champion.  In the final played in Dubai, Sri Lanka was defeated by 9 wickets under the DLS method.  With this, Junior Team India has captured the Under-19 Asia Cup for the record 8th time.       10- Who has become the new brand ambassador of online travel company EaseMyTrip.com?   Vijay Raj   Varun Sharma   Important points-   Bollywood actors Vijay Raj and Varun Sharma have been appointed as the new brand ambassadors of EaseMyTrip.com, an online travel company based in India.


 Quiz for All Competitive Exams

 #StaticGK


 04 January 2022


 1- Which country has launched a 5-year plan to become the Global Robotics Hub?

 Ans China

 Important points-

 China has proposed a five-year strategy to help it achieve its goal of becoming a worldwide robotics innovation center by 2025.

 South Korea is the most automated country according to the 2021 World Robot Report



 2- According to the report of the National Tiger Conservation Authority (NTCA), how many tigers have died in 2021?

 Ans 126

 Important points-

 The compilation of data by the National Tiger Conservation Authority (NTCA) started in 2012 and the largest number of tiger deaths was recorded in 2016 for the first time every year.  There were 121 tiger deaths that year.

 According to the tiger conservation body of India, 126 tigers have died in 2021, which is believed to be the highest ever.



 3- When is Global Family Day 2022 celebrated?

 Ans 1 January

 Important points-

 The purpose of this day is world peace.  On this day, people should come together in the family and create a united society, this is the purpose of this day.

 International Families Day- 15 May



 4- Which company has made the world's fastest flying electric plane?

 Ans Rolls Royce

 Important points-

 The world's giant Rolls-Royce has succeeded in making the world's fastest flying electric plane.

 This aircraft is capable of flying at a speed of 623 kmph, with this, this fully electric plane of Rolls Royce has broken the current speed record of 212 kmph.



 Which company has handed over the first of India's 23 electric boats to Kochi Metro Rail Limited (KMRL)?

 Ans Cochin Shipyard Limited (Kochi)

 Important points-

 Cochin Shipyard Limited (CSL) has handed over the first of the 23 battery operated electric boats being built for the Water Metro project under the Kochi Metro Rail Limited (KMRL).

 These electric boats use the safest battery 'Lithium Titanium Oxide (LTO)' battery and are the world's first battery operated water transport system

 This first electric boat has been named 'Mujiris'.



 Where has the Indian Army established the Quantum Computing Laboratory?

 Ans Mau (Madhya Pradesh)

 Important points-

 The Indian Army, in collaboration with the National Security Council Secretariat, has recently established a quantum laboratory at the Military College of Telecommunication Engineering, Mhow.

 It will be used for research and training in key developing areas of technology.



 Who has been honored with the 'World CEO Winner of the Year 2021' award?

 Ans Kishore Yedam

 Important points-

 Kishore Yedam is the CEO of Federal Soft Systems (FSS) which is a Hyderabad based company.



 Which has become the first Asian country to win a Test match in Centurion (South Africa)?

 Ans India

 Important points-

 Under the captaincy of Virat Kohli, the Indian cricket team defeated hosts South Africa by 113 runs in the Centurion Test match.

 Now the Indian team has become the first Asian country to win a test match in Centurion.

 Prior to this, no country in Asia had won any test match in Centurien.



 Where is the 9- Under 19 Cricket Asia Cup 2021 held?

 Ans United Arab Emirates (UAE)

 Important points-

 Under 19 Cricket Asia Cup 2021 has been held in United Arab Emirates (UAE).

 Indian Under-19 team has become the Asia Cup champion.  In the final played in Dubai, Sri Lanka was defeated by 9 wickets under the DLS method.  With this, Junior Team India has captured the Under-19 Asia Cup for the record 8th time.



 10- Who has become the new brand ambassador of online travel company EaseMyTrip.com?

 Vijay Raj

 Varun Sharma

 Important points-

 Bollywood actors Vijay Raj and Varun Sharma have been appointed as the new brand ambassadors of EaseMyTrip.com, an online travel company based in India.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने