प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसने और किस वर्ष की थी?-Who and in which year was the first Indian Education Commission appointed?

📘  इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #_MCQ [Part 08]


35. भूलाभाई देसाई कौन थे?

(A) लेखक

(B) चित्रकार

(C) क्रांतिकारी

(D) विधिवेत्ता


✅  Answer : विधिवेत्ता

Explanation : प्रसिद्ध वकील भूलाभाई देसाई का जन्म 13 अक्टूबर, 1877 को गुजरात के सूरत में हुआ था। बांबे यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए कर अहमदाबाद के कालेज में शिक्षक बने। 1905 में शैक्षणिक कार्य छोड़ वकालत शुरू कर दी। 1928 में किसानों के बारडोली सत्याग्रह का केस लड़ आंदोलन को सफल बनाया। कांग्रेस के पुनर्गठन के समय सरदार पटेल के कहने पर वे 1930 में कांग्रेस में शामिल हुए। 1934 में वे गुजरात से केन्द्रीय विधान सभा के लिए उन्हें चुना गया था। उन्होंने आजाद हिन्दू फौज के शाहनवाज खान, गुरबक्श सिंह व प्रेम कुमार सहगल का केस लड़ा था। माना जाता है कि मजबूत पैरवी के कारण ही इन तीनों को फांसी की सजा नहीं हुई। उनका निधन 6 मई, 1946 को हुआ।


36. पेरिन कैप्टन का जन्म कहां हुआ था?

(A) महाराष्ट्र

(B) केरल

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश


✅  Answer : गुजरात

Explanation : पेरिन कैप्टन का जन्म गुजरात में 1888 को कच्छ जिले में हुआ था। स्वतंत्रता सेनानी पेरिन बेन कैप्टन दादाभाई नौरोजी की पोती थीं। शुरुआती पढ़ाई बंबई (मुंबई) से करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए फ्रांस चली गईं। पढ़ाई के दौरान पेरिस में क्रांतिकारी भीकाजी कामा से मिलीं। लंदन में विनायक दामोदर सावरकर की रिहाई में भूमिका निभाई। 1911 में भारत लौटीं और महात्मा गांधी से मुलाकात के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलनों में शामिल हुईं। 1954 में पद्श्री पुरस्कारों की शुरुआत होने पर उनका नाम पहली सूची में रखा गया। 1958 में निधन हो गया।


37. भारत में प्रिंटिंग प्रेस किसने और कब शुरू की थी?

(A) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1674 ई. में

(B) पुर्तगालियों ने 1550 ई. में 

(C) स्पेनवासियों ने 1680 ई. में

(D) फ्रांसीसियों ने 1745 ई. में


✅  Answer : पुर्तगालियों ने 1550 ई. में

Explanation : भारत में प्रिंटिंग प्रेस पुर्तगालियों ने 1550 ई. में शुरू की थी। भारत में प्रथम प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना 1556 ई. में गोवा में हुई थी। इसके साथ ही आधुनिक जहाज निर्माण एवं तंबाकू की खेती एवं गोथिक स्थापत्यकला भी पुर्तगालियों की ही देन है। ध्यातव्य है कि 1498 ई. में भारत आने वाला प्रथम पुर्तगाली तथा यूरोपीय यात्री वास्कोडिगामा था, जो 90 दिन की समुद्री यात्रा के बाद अब्दुल मनीक नामक गुजराती पथ-प्रदर्शक की सहायता से कालीकट (भारत) के समुद्र तट पर उतरा था।


38. ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता की शुरुआत किसने की?

(A) भारत सरकार अधिनियम 1935 

(B) भारत सरकार अधिनियम 1919

(C) कैबिनेट मिशन

(D) साइमन कमीशन


✅  Answer : भारत सरकार अधिनियम 1935

Explanation : ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता की शुरुआत भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा की गई। इस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में वैध शासन व्यवस्था को समाप्त कर उन्हें एक स्वतंत्र एवं स्वशासित संवैधानिक आधार प्रदान किया गया। 1935 के अधिनियम (Act of 1935) द्वारा अखिल भारतीय संघ की स्थापना की गई तथा केंद्र में द्वैध शासन स्थापित किया गया। गवर्नर-जनरल को कुछ विशेष अधिकार देकर संघीय व्यवस्थापिका को शक्तिहीन बना दिया गया। इस अधिनियम में प्रांतों को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की गई। कांग्रेस तथा अन्य दल इस अधिनियम से संतुष्ट नहीं हुए। देशी रियासतों के शासकों ने संघ योजना के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई। अतः इस अधिनियम का संघीय भाग लागू नहीं हो सका।


39. प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसने और किस वर्ष की थी?

(A) लॉर्ड लिटन ने 1880 में

(B) लॉर्ड रिपन ने 1882 में 

(C) लॉर्ड विलियम वैडरबन ने 1885 में

(D) लॉर्ड कर्जन ने 1905 में


✅  Answer : लॉर्ड रिपन ने 1882 में

Explanation : प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति लॉर्ड रिपन ने 1882 में की थी। इसके अध्यक्ष डब्ल्यूडब्ल्यू हंटर थे। इसलिए इसे हंटर आयोग के नाम से भी जाना जाता है। इस आयोग को प्राथमिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा के विकास एवं प्रसार सम्बन्धित आवश्यकता को ध्यान में रखकर गठित किया गया था। इस आयोग की सिफारिशों के परिणामस्वरूप भारत में माध्यमिक एवं कॉलेज स्तर की शिक्षा का तीव्रतम विकास हुआ तथा वर्ष 1882 में पंजाब एवं वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।

📘  इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪ #_MCQ [Part 08]   35. भूलाभाई देसाई कौन थे?  (A) लेखक  (B) चित्रकार  (C) क्रांतिकारी  (D) विधिवेत्ता    ✅  Answer : विधिवेत्ता  Explanation : प्रसिद्ध वकील भूलाभाई देसाई का जन्म 13 अक्टूबर, 1877 को गुजरात के सूरत में हुआ था। बांबे यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में एमए कर अहमदाबाद के कालेज में शिक्षक बने। 1905 में शैक्षणिक कार्य छोड़ वकालत शुरू कर दी। 1928 में किसानों के बारडोली सत्याग्रह का केस लड़ आंदोलन को सफल बनाया। कांग्रेस के पुनर्गठन के समय सरदार पटेल के कहने पर वे 1930 में कांग्रेस में शामिल हुए। 1934 में वे गुजरात से केन्द्रीय विधान सभा के लिए उन्हें चुना गया था। उन्होंने आजाद हिन्दू फौज के शाहनवाज खान, गुरबक्श सिंह व प्रेम कुमार सहगल का केस लड़ा था। माना जाता है कि मजबूत पैरवी के कारण ही इन तीनों को फांसी की सजा नहीं हुई। उनका निधन 6 मई, 1946 को हुआ।    36. पेरिन कैप्टन का जन्म कहां हुआ था?  (A) महाराष्ट्र  (B) केरल  (C) गुजरात  (D) मध्य प्रदेश    ✅  Answer : गुजरात  Explanation : पेरिन कैप्टन का जन्म गुजरात में 1888 को कच्छ जिले में हुआ था। स्वतंत्रता सेनानी पेरिन बेन कैप्टन दादाभाई नौरोजी की पोती थीं। शुरुआती पढ़ाई बंबई (मुंबई) से करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए फ्रांस चली गईं। पढ़ाई के दौरान पेरिस में क्रांतिकारी भीकाजी कामा से मिलीं। लंदन में विनायक दामोदर सावरकर की रिहाई में भूमिका निभाई। 1911 में भारत लौटीं और महात्मा गांधी से मुलाकात के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलनों में शामिल हुईं। 1954 में पद्श्री पुरस्कारों की शुरुआत होने पर उनका नाम पहली सूची में रखा गया। 1958 में निधन हो गया।    37. भारत में प्रिंटिंग प्रेस किसने और कब शुरू की थी?  (A) इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1674 ई. में  (B) पुर्तगालियों ने 1550 ई. में   (C) स्पेनवासियों ने 1680 ई. में  (D) फ्रांसीसियों ने 1745 ई. में    ✅  Answer : पुर्तगालियों ने 1550 ई. में  Explanation : भारत में प्रिंटिंग प्रेस पुर्तगालियों ने 1550 ई. में शुरू की थी। भारत में प्रथम प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना 1556 ई. में गोवा में हुई थी। इसके साथ ही आधुनिक जहाज निर्माण एवं तंबाकू की खेती एवं गोथिक स्थापत्यकला भी पुर्तगालियों की ही देन है। ध्यातव्य है कि 1498 ई. में भारत आने वाला प्रथम पुर्तगाली तथा यूरोपीय यात्री वास्कोडिगामा था, जो 90 दिन की समुद्री यात्रा के बाद अब्दुल मनीक नामक गुजराती पथ-प्रदर्शक की सहायता से कालीकट (भारत) के समुद्र तट पर उतरा था।    38. ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता की शुरुआत किसने की?  (A) भारत सरकार अधिनियम 1935   (B) भारत सरकार अधिनियम 1919  (C) कैबिनेट मिशन  (D) साइमन कमीशन    ✅  Answer : भारत सरकार अधिनियम 1935  Explanation : ब्रिटिश भारत में प्रांतीय स्वायत्तता की शुरुआत भारत सरकार अधिनियम 1935 के द्वारा की गई। इस अधिनियम के द्वारा प्रांतों में वैध शासन व्यवस्था को समाप्त कर उन्हें एक स्वतंत्र एवं स्वशासित संवैधानिक आधार प्रदान किया गया। 1935 के अधिनियम (Act of 1935) द्वारा अखिल भारतीय संघ की स्थापना की गई तथा केंद्र में द्वैध शासन स्थापित किया गया। गवर्नर-जनरल को कुछ विशेष अधिकार देकर संघीय व्यवस्थापिका को शक्तिहीन बना दिया गया। इस अधिनियम में प्रांतों को पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की गई। कांग्रेस तथा अन्य दल इस अधिनियम से संतुष्ट नहीं हुए। देशी रियासतों के शासकों ने संघ योजना के प्रति कोई रुचि नहीं दिखाई। अतः इस अधिनियम का संघीय भाग लागू नहीं हो सका।    39. प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति किसने और किस वर्ष की थी?  (A) लॉर्ड लिटन ने 1880 में  (B) लॉर्ड रिपन ने 1882 में   (C) लॉर्ड विलियम वैडरबन ने 1885 में  (D) लॉर्ड कर्जन ने 1905 में    ✅  Answer : लॉर्ड रिपन ने 1882 में  Explanation : प्रथम भारतीय शिक्षा आयोग की नियुक्ति लॉर्ड रिपन ने 1882 में की थी। इसके अध्यक्ष डब्ल्यूडब्ल्यू हंटर थे। इसलिए इसे हंटर आयोग के नाम से भी जाना जाता है। इस आयोग को प्राथमिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा के विकास एवं प्रसार सम्बन्धित आवश्यकता को ध्यान में रखकर गठित किया गया था। इस आयोग की सिफारिशों के परिणामस्वरूप भारत में माध्यमिक एवं कॉलेज स्तर की शिक्षा का तीव्रतम विकास हुआ तथा वर्ष 1882 में पंजाब एवं वर्ष 1887 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।  History Objective Questions #_MCQ [Part 08]   35. Who was Bhulabhai Desai?  (A) writer  (B) painter  (C) Revolutionary  (D) jurist    Answer: jurist  Explanation: Famous lawyer Bhulabhai Desai was born on October 13, 1877 in Surat, Gujarat. He did his MA in English from Bombay University and became a teacher in a college in Ahmedabad. In 1905, leaving academic work, started advocacy. In 1928, fighting the case of farmers' Bardoli Satyagraha made the movement successful. He joined the Congress in 1930 at the behest of Sardar Patel at the time of the reorganization of the Congress. In 1934, he was elected to the Central Legislative Assembly from Gujarat. He fought the case of Shahnawaz Khan, Gurbaksh Singh and Prem Kumar Sehgal of Azad Hindu Fauj. It is believed that due to strong lobbying, all three were not sentenced to death. He died on May 6, 1946.    36. Where was the Perrin Captain born?  (A) Maharashtra  (B) Kerala  (C) Gujarat  (D) Madhya Pradesh    Answer: Gujarat  Explanation: Perin Captain was born in Gujarat in 1888 in Kutch district. Freedom fighter Perin Ben was the granddaughter of Captain Dadabhai Naoroji. After doing her initial studies from Bombay (Mumbai), she went to France for further studies. During her studies, she met revolutionary Bhikaji Cama in Paris. Played a role in the release of Vinayak Damodar Savarkar in London. She returned to India in 1911 and after meeting Mahatma Gandhi joined the movements against the British government. His name was placed in the first list when the Padma Shri awards were introduced in 1954. Died in 1958.    37. Who and when started the printing press in India?  (A) The English East India Company in 1674 AD  (B) Portuguese in 1550 AD  (C) Spaniards in 1680 AD  (D) French in 1745 AD    Answer: Portuguese in 1550 AD  Explanation: The printing press in India was started by the Portuguese in 1550 AD. The first printing press in India was established in 1556 AD in Goa. Along with this, modern shipbuilding and tobacco cultivation and Gothic architecture are also the contribution of the Portuguese. It is worth mentioning that in 1498 AD, the first Portuguese and European traveler to come to India was Vasco da Gama, who landed on the beach of Calicut (India) after 90 days of sea voyage with the help of a Gujarati pioneer named Abdul Manik.    38. Who introduced provincial autonomy in British India?  (A) Government of India Act 1935  (B) Government of India Act 1919  (C) Cabinet Mission  (D) Simon Commission    Answer: Government of India Act 1935  Explanation: Provincial autonomy was introduced in British India by the Government of India Act 1935. By this act, the provinces were given an independent and self-governing constitutional basis by abolishing the legal system of governance. The All India Federation was established by the Act of 1935 and dyarchy was established at the centre. The federal legislature was made powerless by giving some special powers to the Governor-General. In this act, full autonomy was given to the provinces. Congress and other parties were not satisfied with this act. The rulers of the princely states did not show any interest in the union plan. Therefore, the federal part of this Act could not apply.    39. Who and in which year was the first Indian Education Commission appointed?  (A) Lord Lytton in 1880  (B) Lord Ripon in 1882  (C) Lord William Wedderban in 1885  (D) Lord Curzon in 1905    Answer: Lord Ripon in 1882  Explanation: The first Indian Education Commission was appointed by Lord Ripon in 1882. Its chairman was WW Hunter. Hence it is also known as Hunter Commission. This commission was constituted keeping in mind the need related to the development and expansion of primary education and secondary education. The recommendations of this commission resulted in rapid development of secondary and college level education in India and Punjab University was established in 1882 and Allahabad University in 1887.

History Objective Questions #_MCQ [Part 08]


35. Who was Bhulabhai Desai?

(A) writer

(B) painter

(C) Revolutionary

(D) jurist


Answer: jurist

Explanation: Famous lawyer Bhulabhai Desai was born on October 13, 1877 in Surat, Gujarat. He did his MA in English from Bombay University and became a teacher in a college in Ahmedabad. In 1905, leaving academic work, started advocacy. In 1928, fighting the case of farmers' Bardoli Satyagraha made the movement successful. He joined the Congress in 1930 at the behest of Sardar Patel at the time of the reorganization of the Congress. In 1934, he was elected to the Central Legislative Assembly from Gujarat. He fought the case of Shahnawaz Khan, Gurbaksh Singh and Prem Kumar Sehgal of Azad Hindu Fauj. It is believed that due to strong lobbying, all three were not sentenced to death. He died on May 6, 1946.


36. Where was the Perrin Captain born?

(A) Maharashtra

(B) Kerala

(C) Gujarat

(D) Madhya Pradesh


Answer: Gujarat

Explanation: Perin Captain was born in Gujarat in 1888 in Kutch district. Freedom fighter Perin Ben was the granddaughter of Captain Dadabhai Naoroji. After doing her initial studies from Bombay (Mumbai), she went to France for further studies. During her studies, she met revolutionary Bhikaji Cama in Paris. Played a role in the release of Vinayak Damodar Savarkar in London. She returned to India in 1911 and after meeting Mahatma Gandhi joined the movements against the British government. His name was placed in the first list when the Padma Shri awards were introduced in 1954. Died in 1958.


37. Who and when started the printing press in India?

(A) The English East India Company in 1674 AD

(B) Portuguese in 1550 AD

(C) Spaniards in 1680 AD

(D) French in 1745 AD


Answer: Portuguese in 1550 AD

Explanation: The printing press in India was started by the Portuguese in 1550 AD. The first printing press in India was established in 1556 AD in Goa. Along with this, modern shipbuilding and tobacco cultivation and Gothic architecture are also the contribution of the Portuguese. It is worth mentioning that in 1498 AD, the first Portuguese and European traveler to come to India was Vasco da Gama, who landed on the beach of Calicut (India) after 90 days of sea voyage with the help of a Gujarati pioneer named Abdul Manik.


38. Who introduced provincial autonomy in British India?

(A) Government of India Act 1935

(B) Government of India Act 1919

(C) Cabinet Mission

(D) Simon Commission


Answer: Government of India Act 1935

Explanation: Provincial autonomy was introduced in British India by the Government of India Act 1935. By this act, the provinces were given an independent and self-governing constitutional basis by abolishing the legal system of governance. The All India Federation was established by the Act of 1935 and dyarchy was established at the centre. The federal legislature was made powerless by giving some special powers to the Governor-General. In this act, full autonomy was given to the provinces. Congress and other parties were not satisfied with this act. The rulers of the princely states did not show any interest in the union plan. Therefore, the federal part of this Act could not apply.


39. Who and in which year was the first Indian Education Commission appointed?

(A) Lord Lytton in 1880

(B) Lord Ripon in 1882

(C) Lord William Wedderban in 1885

(D) Lord Curzon in 1905


Answer: Lord Ripon in 1882

Explanation: The first Indian Education Commission was appointed by Lord Ripon in 1882. Its chairman was WW Hunter. Hence it is also known as Hunter Commission. This commission was constituted keeping in mind the need related to the development and expansion of primary education and secondary education. The recommendations of this commission resulted in rapid development of secondary and college level education in India and Punjab University was established in 1882 and Allahabad University in 1887.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने