1947 से पहले 26 जनवरी को क्या कहा जाता था?What was 26 January called before 1947?

📘  इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪

 #History_MCQ [Part 10]


45. 1947 से पहले 26 जनवरी को क्या कहा जाता था?

(A) पूर्ण स्वराज दिवस 

(B) गणतंत्र दिवस

(C) शहीद दिवस

(D) संविधान दिवस


✅  Answer : पूर्ण स्वराज दिवस

Explanation : 1947 से पहले 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज दिवस कहा जाता था। कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (1929 ई.) में पूर्ण स्वराज्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया था तथा 26 जनवरी, 1930 को प्रथम स्वाधीनता दिवस, मनाने और 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। अतः वर्ष 1947 से पहले 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज दिवस कहा जाता था। बता दे कि भारत अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था। लेकिन जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान अस्तित्व में आया। देश का संविधान 2 साल, 11 महीने और 17 दिन में तैयार किया गया था। जिसके बाद देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने की घोषणा की।


46. तराइन के द्वितीय युद्ध में कौन पराजित हुआ?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) जयचन्द्र

(C) जयसिंह सिद्धराज

(D) अर्णोराज


✅  Answer : पृथ्वीराज चौहान

Explanation : तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान पराजित हुआ था। तराइन का द्वितीय युद्ध वर्ष 1192 ई. में पृथ्वीराज चौहान और शहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी के मध्य लड़ा गया था उस युद्ध में मुस्लिमों की विजय और राजपूतों की पराजय हुई थी। पृथ्वीराज पूर्णतः परास्त होने के बाद सम्भवतः भाग निकला और सरसुती (सिरसा) के पास पकड़ा गया। हसन निजामी कृत ताजुल मासिर में तराइन के युद्ध का उल्लेख है। यह युद्ध भारतीय इतिहास के निर्णायक युद्धों में से एक था। इसने भारत में तुर्क सत्ता की नींव डाली। इस युद्ध में राजपूतों को भारी नुकसान हुआ, पृथ्वीराज का अधीनस्थ गोविन्दराय तोमर युद्ध में ही मारा गया।


47. गीत गोविन्द के लेखक कौन है?

(A) विद्यापति

(B) जयदेव

(C) चंडीदास

(D) चैतन्य


✅  Answer : जयदेव

Explanation : गीत गोविन्द के लेखक जयदेव है। जयदेव का जन्म उड़ीसा में भुवनेश्वर के एक ग्राम में स्थित है। वे बंगाल के सेनवंश के अन्तिम नरेश लक्ष्मणसेन के आश्रित महाकवि थे। गीत गोविन्द में श्री गोपिकाओं के साथ रासलीला, राधाविषाद वर्णन, कृष्ण के लिए व्याकुलता, उपालम्भ वचन, कृष्ण की राधा के लिए उत्कंठा राधा की सखी द्वारा राधा के विरह संताप का वर्णन है।


48. याह्या बिन अहमद सिरहिंदी किसके शासनकाल में था?

(A) लोदी

(B) सैयद

(C) तुगलक

(D) खलजी


✅  Answer : सैयद

Explanation : याह्या बिन अहमद सिरहिंदी 'तारीख-ए-मुबारकशाही' का लेखक था। उसको सैय्यद वंश के सबसे योग्यतम् शासक मुबारक शाह का संरक्षण प्राप्त था। फरिश्ता ने मुबारक शाह के विषय में लिखा है कि 'वह एक सभ्य राजकुमार था और उसमें अनेक प्रशंसनीय गुण थे।'


49. रक्त एवं लौह की नीति का अवलंबन किसने किया था?

(A) ऐबक

(B) इल्तुतमिश

(C) बलबन

(D) अलाउद्दीन


✅  Answer : बलबन

Explanation : रक्त एवं लौह की नीति का अवलंबन गयासुद्दीन बलबन ने किया था। वह गुलाम वंश का शासक था जिसने दिल्ली सल्तनत पर 1266 ई. से 1286 ई. तक शासन किया। शासन पद्धति को बलबन ने नवीन सांचे में ढाला और उसको मूलतः लौकिक बनाने का प्रयास किया। उसका कहना था कि 'सुल्तान का हृदय देवी अनुकम्पा की एक विशेष निधि है, इस कारण उसका अस्तित्व अद्वितीय है।' उसने 'सिजदा' एवं 'पैबोस' की परम्परा को लागू किया तथा फारसी त्यौहार 'नौरोज' को प्रारम्भ करवाया। उसकी शासन व्यवस्था को 'लौह एवं रक्त' की नीति कहकर सम्बोधित किया जाता है।


📘  इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोतर ➪  #History_MCQ [Part 10]   45. 1947 से पहले 26 जनवरी को क्या कहा जाता था?  (A) पूर्ण स्वराज दिवस   (B) गणतंत्र दिवस  (C) शहीद दिवस  (D) संविधान दिवस    ✅  Answer : पूर्ण स्वराज दिवस  Explanation : 1947 से पहले 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज दिवस कहा जाता था। कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (1929 ई.) में पूर्ण स्वराज्य का लक्ष्य निर्धारित किया गया था तथा 26 जनवरी, 1930 को प्रथम स्वाधीनता दिवस, मनाने और 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। अतः वर्ष 1947 से पहले 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज दिवस कहा जाता था। बता दे कि भारत अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था। लेकिन जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान अस्तित्व में आया। देश का संविधान 2 साल, 11 महीने और 17 दिन में तैयार किया गया था। जिसके बाद देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने की घोषणा की।    46. तराइन के द्वितीय युद्ध में कौन पराजित हुआ?  (A) पृथ्वीराज चौहान  (B) जयचन्द्र  (C) जयसिंह सिद्धराज  (D) अर्णोराज    ✅  Answer : पृथ्वीराज चौहान  Explanation : तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान पराजित हुआ था। तराइन का द्वितीय युद्ध वर्ष 1192 ई. में पृथ्वीराज चौहान और शहाबुद्दीन मुहम्मद गोरी के मध्य लड़ा गया था उस युद्ध में मुस्लिमों की विजय और राजपूतों की पराजय हुई थी। पृथ्वीराज पूर्णतः परास्त होने के बाद सम्भवतः भाग निकला और सरसुती (सिरसा) के पास पकड़ा गया। हसन निजामी कृत ताजुल मासिर में तराइन के युद्ध का उल्लेख है। यह युद्ध भारतीय इतिहास के निर्णायक युद्धों में से एक था। इसने भारत में तुर्क सत्ता की नींव डाली। इस युद्ध में राजपूतों को भारी नुकसान हुआ, पृथ्वीराज का अधीनस्थ गोविन्दराय तोमर युद्ध में ही मारा गया।    47. गीत गोविन्द के लेखक कौन है?  (A) विद्यापति  (B) जयदेव  (C) चंडीदास  (D) चैतन्य    ✅  Answer : जयदेव  Explanation : गीत गोविन्द के लेखक जयदेव है। जयदेव का जन्म उड़ीसा में भुवनेश्वर के एक ग्राम में स्थित है। वे बंगाल के सेनवंश के अन्तिम नरेश लक्ष्मणसेन के आश्रित महाकवि थे। गीत गोविन्द में श्री गोपिकाओं के साथ रासलीला, राधाविषाद वर्णन, कृष्ण के लिए व्याकुलता, उपालम्भ वचन, कृष्ण की राधा के लिए उत्कंठा राधा की सखी द्वारा राधा के विरह संताप का वर्णन है।    48. याह्या बिन अहमद सिरहिंदी किसके शासनकाल में था?  (A) लोदी  (B) सैयद  (C) तुगलक  (D) खलजी    ✅  Answer : सैयद  Explanation : याह्या बिन अहमद सिरहिंदी 'तारीख-ए-मुबारकशाही' का लेखक था। उसको सैय्यद वंश के सबसे योग्यतम् शासक मुबारक शाह का संरक्षण प्राप्त था। फरिश्ता ने मुबारक शाह के विषय में लिखा है कि 'वह एक सभ्य राजकुमार था और उसमें अनेक प्रशंसनीय गुण थे।'    49. रक्त एवं लौह की नीति का अवलंबन किसने किया था?  (A) ऐबक  (B) इल्तुतमिश  (C) बलबन  (D) अलाउद्दीन    ✅  Answer : बलबन  Explanation : रक्त एवं लौह की नीति का अवलंबन गयासुद्दीन बलबन ने किया था। वह गुलाम वंश का शासक था जिसने दिल्ली सल्तनत पर 1266 ई. से 1286 ई. तक शासन किया। शासन पद्धति को बलबन ने नवीन सांचे में ढाला और उसको मूलतः लौकिक बनाने का प्रयास किया। उसका कहना था कि 'सुल्तान का हृदय देवी अनुकम्पा की एक विशेष निधि है, इस कारण उसका अस्तित्व अद्वितीय है।' उसने 'सिजदा' एवं 'पैबोस' की परम्परा को लागू किया तथा फारसी त्यौहार 'नौरोज' को प्रारम्भ करवाया। उसकी शासन व्यवस्था को 'लौह एवं रक्त' की नीति कहकर सम्बोधित किया जाता है।       History Objective Questions  #History_MCQ [Part 10]    45. What was 26 January called before 1947?   (A) Purna Swaraj Day   (B) Republic Day   (C) Martyrs Day   (D) Constitution Day     Answer: Poorna Swaraj Day   Explanation: Before 1947, January 26 was called Purna Swaraj Day.  The goal of complete independence was set in the Lahore session of the Congress (1929 AD) and it was announced to celebrate the first Independence Day on 26 January 1930 and to celebrate 26 January as Independence Day.  Therefore, before the year 1947, 26 January was called Purna Swaraj Day.  Let us tell you that India became independent from the slavery of the British on 15 August 1947.  But when the Indian Constitution came into existence on 26 January 1950.  The constitution of the country was prepared in 2 years, 11 months and 17 days.  After which the first President of the country, Dr. Rajendra Prasad announced to celebrate Republic Day across the country on 26 January.     46. ​​Who was defeated in the Second Battle of Tarain?   (A) Prithviraj Chauhan   (B) Jayachandra   (C) Jaisingh Siddharaj   (D) Arnoraj     Answer: Prithviraj Chauhan   Explanation: Prithviraj Chauhan was defeated in the second battle of Tarain.  The Second Battle of Tarain was fought in the year 1192 AD between Prithviraj Chauhan and Shahabuddin Muhammad Ghori, in that war the Muslims were victorious and the Rajputs were defeated.  Prithviraj probably escaped after being completely defeated and was caught near Sarasuti (Sirsa).  The Battle of Tarain is mentioned in the Tajul Masir by Hasan Nizami.  This war was one of the decisive battles in Indian history.  It laid the foundation of Ottoman power in India.  The Rajputs suffered heavy losses in this war, Prithviraj's subordinate Govind Rai Tomar was killed in the war itself.     47. Who is the author of Gita Govind?   (A) Vidyapati   (B) Jaydev   (C) Chandidas   (D) Chaitanya     Answer: Jaydev   Explanation: Jaydev is the author of Gita Govind.  Jayadeva was born in a village of Bhubaneshwar in Orissa.  He was the dependent great poet of Lakshmansen, the last king of the Sena dynasty of Bengal.  Gita Govinda contains the description of Rasleela with Shri Gopikas, description of Radha Vishaad, distraction for Krishna, Upalambha Vachan, longing for Radha of Krishna by Radha's friend, Radha's separation from anger.     48. Yahya bin Ahmed Sirhindi was in whose reign?   (A) Lodi   (B) Syed   (C) Tughlaq   (D) Khalji     Answer: Syed   Explanation: Yahya bin Ahmed was the author of Sirhindi 'Tarikh-e-Mubarakshahi'.  He had the patronage of Mubarak Shah, the most capable ruler of the Sayyid dynasty.  Farishta has written about Mubarak Shah that 'he was a decent prince and had many admirable qualities.'     49. Who followed the policy of blood and iron?   (A) Aibak   (B) Iltutmish   (C) Balban   (D) Alauddin     Answer: Balban   Explanation: The policy of blood and iron was followed by Ghiyasuddin Balban.  He was the ruler of the slave dynasty which ruled the Delhi Sultanate from 1266 AD to 1286 AD.  Balban molded the system of governance in a new mold and tried to make it secular in origin.  He used to say that 'the heart of the Sultan is a special treasure of Goddess Compassion, due to which his existence is unique.'  He implemented the tradition of 'Sijda' and 'Pabos' and started the Persian festival 'Nauroz'.  His governance system is addressed as the policy of 'iron and blood'.


 History Objective Questions 

#History_MCQ [Part 10]


 45. What was 26 January called before 1947?

 (A) Purna Swaraj Day

 (B) Republic Day

 (C) Martyrs Day

 (D) Constitution Day


 Answer: Poorna Swaraj Day

 Explanation: Before 1947, January 26 was called Purna Swaraj Day.  The goal of complete independence was set in the Lahore session of the Congress (1929 AD) and it was announced to celebrate the first Independence Day on 26 January 1930 and to celebrate 26 January as Independence Day.  Therefore, before the year 1947, 26 January was called Purna Swaraj Day.  Let us tell you that India became independent from the slavery of the British on 15 August 1947.  But when the Indian Constitution came into existence on 26 January 1950.  The constitution of the country was prepared in 2 years, 11 months and 17 days.  After which the first President of the country, Dr. Rajendra Prasad announced to celebrate Republic Day across the country on 26 January.


 46. ​​Who was defeated in the Second Battle of Tarain?

 (A) Prithviraj Chauhan

 (B) Jayachandra

 (C) Jaisingh Siddharaj

 (D) Arnoraj


 Answer: Prithviraj Chauhan

 Explanation: Prithviraj Chauhan was defeated in the second battle of Tarain.  The Second Battle of Tarain was fought in the year 1192 AD between Prithviraj Chauhan and Shahabuddin Muhammad Ghori, in that war the Muslims were victorious and the Rajputs were defeated.  Prithviraj probably escaped after being completely defeated and was caught near Sarasuti (Sirsa).  The Battle of Tarain is mentioned in the Tajul Masir by Hasan Nizami.  This war was one of the decisive battles in Indian history.  It laid the foundation of Ottoman power in India.  The Rajputs suffered heavy losses in this war, Prithviraj's subordinate Govind Rai Tomar was killed in the war itself.


 47. Who is the author of Gita Govind?

 (A) Vidyapati

 (B) Jaydev

 (C) Chandidas

 (D) Chaitanya


 Answer: Jaydev

 Explanation: Jaydev is the author of Gita Govind.  Jayadeva was born in a village of Bhubaneshwar in Orissa.  He was the dependent great poet of Lakshmansen, the last king of the Sena dynasty of Bengal.  Gita Govinda contains the description of Rasleela with Shri Gopikas, description of Radha Vishaad, distraction for Krishna, Upalambha Vachan, longing for Radha of Krishna by Radha's friend, Radha's separation from anger.


 48. Yahya bin Ahmed Sirhindi was in whose reign?

 (A) Lodi

 (B) Syed

 (C) Tughlaq

 (D) Khalji


 Answer: Syed

 Explanation: Yahya bin Ahmed was the author of Sirhindi 'Tarikh-e-Mubarakshahi'.  He had the patronage of Mubarak Shah, the most capable ruler of the Sayyid dynasty.  Farishta has written about Mubarak Shah that 'he was a decent prince and had many admirable qualities.'


 49. Who followed the policy of blood and iron?

 (A) Aibak

 (B) Iltutmish

 (C) Balban

 (D) Alauddin


 Answer: Balban

 Explanation: The policy of blood and iron was followed by Ghiyasuddin Balban.  He was the ruler of the slave dynasty which ruled the Delhi Sultanate from 1266 AD to 1286 AD.  Balban molded the system of governance in a new mold and tried to make it secular in origin.  He used to say that 'the heart of the Sultan is a special treasure of Goddess Compassion, due to which his existence is unique.'  He implemented the tradition of 'Sijda' and 'Pabos' and started the Persian festival 'Nauroz'.  His governance system is addressed as the policy of 'iron and blood'.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने