वैश्विक युवा विकास सूचकांक, 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?

 📖  वे प्रश्नोतर जो गाइडों में नहीं मिलेंगे। 

✍  परीक्षा में आने वाले  प्रश्नोतर 👇👇

📘  डेली अपडेट्स ➪ 13 अगस्त 2021

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬   

Q. भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में किस खिलाडी को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है?


उत्तर: विनेश फोगाट – 

भारतीय कुश्ती महासंघ ने हाल ही में अनुशासनहीनता से जुड़े एक मामले में विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बेलारूस की खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.


Q. निम्न में से किस राज्य सरकार ने “फेसलेस परिवहन सेवाएं” लांच करने की घोषणा की है?


उत्तर: दिल्ली सरकार – 

दिल्ली सरकार ने हाल ही में सभी ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण और परमिट से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन लाने के उद्देश्य से “फेसलेस परिवहन सेवाएं” लांच करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी एस्टेट कार्यालय में एक समारोह में 33 फेसलेस सेवाओं को लांच किया है.


Q. चीन ने किस वर्ष तक कार्बन-न्यूट्रल बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है?


उत्तर: 2060 – 

चीन ने हाल ही में वर्ष 2060 तक कार्बन-न्यूट्रल बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है क्योंकि चीन के औद्योगीकरण ने कार्बन डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जक भी बना दिया है. कार्बन न्यूट्रल का अर्थ है जितना हो सके कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती करना और जो समाप्त नहीं किया जा सकता है.


Q. भारत के किस राज्य में बनाये जा रहे राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है?


उत्तर: गुजरात – 

गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर को एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की घोषणा की गयी है. यह भारत की समुद्री विरासत को समर्पित होगा. इसका उपयोग भारत की समुद्री विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा. यह 400 एकड़ के क्षेत्र को कवर करेगा.


Q. वैश्विक युवा विकास सूचकांक, 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?


उत्तर: 122वें – 

राष्ट्रमंडल सचिवालय ने 181 देशों के लिए युवा विकास की त्रैवार्षिक रैंकिंग (वैश्विक युवा विकास सूचकांक, 2020) में भारत 122वें स्थान पर है. इस सूचकांक में सिंगापुर पहली बार पहले स्थान पर रहा है. सिंगापुर के बाद स्लोवेनिया, नॉर्वे, माल्टा और डेनमार्क का स्थान है. यह साक्षरता और मतदान सहित 27 संकेतकों के आधार पर स्कोर प्रदान करता है.


Q. 12 अगस्त को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया गया है?


उत्तर: अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस – 

12 अगस्त को पूरे विश्वभर में अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस वर्ष 2000 में मनाया गया. इस दिवस का अर्थ है की सरकार युवाओं के मुद्दों और उनकी बातों पर ध्यान आकर्षित करे. किसी भी देश का युवा उस देश के विकास का सशक्त आधार होता है.


Q. गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने किस सहयोग से नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेंट कॉन्क्लेव के 5वें संस्करण का आयोजन किया है?


उत्तर: भारतीय उद्योग परिसंघ – 

भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने नेशनल पब्लिक प्रोक्योरमेंट कॉन्क्लेव के 5वें संस्करण का आयोजन किया है. इस कॉन्क्लेव का आयोजन “प्रौद्योगिकी सक्षम सरकारी खरीदारी–दक्षता, पारदर्शिता और समावेशिता की ओर” विषय पर किया गया है.


Q. भारत और किस देश के बीच अल-मोहद अल-हिंदी 2021 अभ्यास का आयोजन किया गया है?


उत्तर: सऊदी अरब – 

भारत और सऊदी अरब के बीच हाल ही में अल-मोहद अल-हिंदी 2021 नाम का पहला नौसैनिक अभ्यास आयोजित किया है. इस अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए भारत का निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस कोच्चि सऊदी अरब पहुंचा है.

वैश्विक युवा विकास सूचकांक, 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?


Questions that will not be found in guides.

 Questions coming in the exam

 Daily Updates 13 August 2021

 

 Q. Which player has been temporarily suspended by the Wrestling Federation of India recently in a case related to indiscipline?


 Answer: Vinesh Phogat

 Recently, the Wrestling Federation of India has temporarily suspended Vinesh Phogat in a case related to indiscipline.  Vinesh Phogat had to face defeat at the hands of Belarusian player in the quarterfinal match of Tokyo Olympics.


 Q. Which of the following state government has announced to launch “Faceless Transport Services”?


 Answer: Delhi Government

 The Delhi government has recently announced the launch of "Faceless Transport Services" with an aim to bring all driving license, registration and permit related services online.  Chief Minister Arvind Kejriwal has launched 33 faceless services at a function at the IP Estate office.


 Q. By which year has China set a target of becoming carbon-neutral?


 Answer: 2060 –

 China recently set a target of becoming carbon-neutral by the year 2060 as China's industrialization has also made it the biggest emitter of carbon dioxide.  Carbon neutral means reducing carbon dioxide emissions as much as possible and which cannot be eliminated.


 Q. In which state of India, the National Maritime Heritage Complex being built has been announced to be developed as an international tourist destination?


 Answer: Gujarat

 The National Maritime Heritage Complex in Lothal, Gujarat has been announced to be developed as an international tourist destination.  It will be dedicated to the maritime heritage of India.  It will be used to showcase India's maritime heritage.  It will cover an area of ​​400 acres.


 Q. What is the rank of India in the Global Youth Development Index, 2020?


 Answer: 122nd –

 India has been ranked 122nd in the Commonwealth Secretariat's triennial youth development ranking for 181 countries (Global Youth Development Index, 2020).  Singapore has been on the first place in this index for the first time.  Singapore is followed by Slovenia, Norway, Malta and Denmark.  It provides scores based on 27 indicators including literacy and turnout.


 Q. Which day is celebrated all over the world on 12th August?


 Answer: International Youth Day

 International Youth Day is celebrated all over the world on 12 August.  For the first time this day was celebrated in the year 2000.  The meaning of this day is that the government should draw attention to the issues and their words of the youth.  The youth of any country is a strong basis for the development of that country.


 Q. With which collaboration Government e-Marketplace has organized the 5th edition of National Public Procurement Conclave?


 Answer: Confederation of Indian Industry –

 Government e-Marketplace in association with Confederation of Indian Industry has organized the 5th edition of National Public Procurement Conclave.  The conclave is organized on the theme “Technology Enabled Government Procurement – ​​Towards Efficiency, Transparency and Inclusiveness”.


 Q. Al-Mohad Al-Hindi 2021 exercise has been organized between India and which country?


 Answer: Saudi Arabia

 India and Saudi Arabia have recently conducted the first naval exercise named Al-Mohad Al-Hindi 2021.  India's guided missile destroyer INS Kochi has reached Saudi Arabia to take part in this exercise.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने