╔═══════════════════════╗
🎯 Daily Current Affairs 03-07-2021
╚═══════════════════════╝
Q.1. The Union Cabinet has approved the Memorandum of Understanding between India and which republic on Renewal of Personnel Administration and Governance Reforms?
Ans. The Gambia
Q.2. How many years old chess player Abhimanyu Mishra has become the youngest Grand Master in the world?
Ans. 12 years
Q.3. Which state government has launched the IT policy for 2021-24?
Ans. Government of Andhra Pradesh
Q.4. The Union Cabinet has approved the MoU between India and which country in the field of health research?
Ans. Nepal
Q.5. Who has approved the merger of Tech Data Corporation with Sinex Corporation?
Ans. Competition Commission of India
Q.6. For how long the tenure of NITI Aayog CEO Amitabh Kant has been extended?
Ans. 1 year
Q.7. Which species of animal has been named after Assistant Sub-Inspector Tukaram Aumble?
Ans. Spider
Q.8. Which app has been launched by the central government to give information related to farming to the farmers?
Ans. Self-Reliant Agriculture App
Q.9. Which day is celebrated all over the world on 2nd June?
Ans. World UFO Day
Q.10. DRDO has successfully test fired which nuclear missile from APJ Abdul Island?
Ans. Agni Prime
╔═══════════════════════╗
🎯 दैनिक समसामयिकी 03-07-2021
╚═══════════════════════╝
प्रश्न 1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कार्मिक प्रशासन और शासन सुधारों के नवीनीकरण पर भारत और किस गणराज्य के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
उत्तर - गाम्बिया
प्रश्न 2. कितने वर्षीय चेस प्लेयर अभिमन्यू मिश्रा विश्व के सबसे युवा ग्रैंड मास्टर बन गए हैं ?
उत्तर - 12 वर्ष
प्रश्न 3. किस राज्य सरकार ने 2021-24 के लिए आईटी नीति लांच की है ?
उत्तर - आंध्र प्रदेश सरकार
प्रश्न 4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य अनुसंधान क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?
उत्तर - नेपाल
प्रश्न 5. किसने सिनेक्स कॉरपोरेशन के साथ टेक डाटा कॉरपोरेशन के विलय को मंजूरी दी है ?
उत्तर - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
प्रश्न 6. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ा दिया गया है ?
उत्तर - 1 वर्ष
प्रश्न 7. किस जीव की प्रजाति का नाम सहायक उप-निरीक्षक तुकाराम औंबले के नाम पर रखा है ?
उत्तर - मकड़ी
प्रश्न 8. केंद्र सरकार ने किसानो को खेती संबंधी जानकारी देने के लिए कौनसा एप्प लांच किया है ?
उत्तर - आत्मनिर्भर कृषि ऐप
प्रश्न 9. 2 जून को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - विश्व यूएफओ दिवस
प्रश्न 10. DRDO एपीजे अब्दुल द्वीप से किस परमाणु मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर - अग्नि प्राइम