दीपिका कुमारी ने जारी विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया

 📖  टॉप हेडलाइंस ➜ 01 जुलाई 2021


1. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के लिए 6,28,993 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की


2. ओडिशा-WFP ने स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए समझौता किया


3. नेटरैक्‍स इंदौर में 11 किलोमीटर 300 मीटर लंबे विश्‍वस्‍तरीय हाईस्‍पीड ट्रैक का वर्चुअल शुभारंभ

4. पी. साईनाथ (P. Sainath) को 2021 फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया


5. ‘ताज’ (Taj) बना दुनिया का सबसे मजबूत होटल ब्रांड


6. केंद्र सरकार ने भारतीय निजी कंपनियों को रॉकेट लॉन्च साइट बनाने और संचालित करने की अनुमति दी


7. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक अनोखी किस्म का 'काला अमरूद' विकसित किया


8. ई-कोर्ट्स को भूमि रिकॉर्ड से जोड़ेगी केंद्र सरकार


9. नरसिम्हा राव के नाम से काकतीय विश्वविद्यालय में विशेष पीठ का गठन किया जाएगा


10. FAME योजना 2024 तक बढ़ाई गई


11. आईएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी में भारत की राही सरनोबत ने महिला वर्ग की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता


12. दीपिका कुमारी ने जारी विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया


13. भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने आत्मनिर्भर कृषि ऐप लॉन्च किया


14. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021 स्पेन के बार्सिलोना में शुरू हुई


15. चीन ने शुरू किया बैहेतन हाइड्रो प्रोजेक्ट


16. Black Sea में सैन्य अभ्यास ‘सी ब्रीज 2021’ शुरू


17. FAO स्वदेशी लोगों की खाद्य प्रणाली पर रिपोर्ट जारी की


18. नस्लीय न्याय और समानता पर संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट जारी की


19. भारतीय नौसेना और मेसर्स बीईएल के बीच टेक्नोलॉजी इनक्यूबेशन फोरम (टीआईएफ) हेतु एमओयू


20. आत्‍मनिर्भर भारत अभियान योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना (पीएमएफएमई) का एक वर्ष पूर्ण


21. मास्टरकार्ड और इंस्टामोजो ने साझेदारी की घोषणा की


22. यूके ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Binance पर प्रतिबंध लगाया


23. गंगा नदी घाटी के हिमनद झील एटलस का विमोचन


24. न्याय विभाग ने “एनफोर्सिंग कॉन्ट्रेक्ट पोर्टल” लॉन्च किया


25. भारत में गहन प्रौद्योगिकी-आधारित अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरह का पहला उपक्रम शुरू करने के लिए एसईआरबी-डीएसटी ने इंटेल इंडिया के साथ साझेदारी की


26. राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स में तजिंदरपाल सिंह, अन्नू रानी और मोहम्मद अनीस ने स्वर्ण पदक जीता


27. केन्‍द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्‍याण अन्‍न योजना को पांच महीने के लिए बढ़ा दिया


28. विश्व क्षुद्रग्रह ( एस्टॉरायड) दिवस: 30 जून


29. यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।


30. प्रसिद्ध पत्रकार पी. साईनाथ ने 2021 के लिए फुकुओका पुरस्कार जीता।


31. एफएम ने एक नई क्रेडिट गारंटी योजना की घोषणा की जिसमें माइक्रोफाइनेंसिंग संस्थानों (एमएफआई) के माध्यम से 25 लाख व्यक्तियों को ऋण प्रदान किया जाएगा।


32. एस जयशंकर ने जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया।


33. भारत को ऑटोमोबाइल के लिए एशिया का सबसे लंबा और दुनिया का पांचवां सबसे लंबा हाई स्पीड ट्रैक मिला।


34. संयुक्त राज्य अमेरिका ने कैपिटल से कॉन्फेडरेट प्रतिमाओं को हटाने के लिए विधेयक पारित किया।


35. संदीप मिश्रा की पुस्तक 'फियर्सली फीमेल: द दुती चंद स्टोरी' रिलीज हुई।


36. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है।


37. दिल्ली मेट्रो ने 'उच्च गुणवत्ता' के लिए उत्कृष्ट सिविल इंजीनियरिंग उपलब्धि पुरस्कार जीता।


38. सरकार ने मार्च 2022 तक आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की समय सीमा बढ़ा दी।

दीपिका कुमारी ने जारी विश्व तीरंदाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया


Top Headlines 01 July 2021


1. Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman announces Rs.6,28,993 crore relief package to strengthen Indian economy in fight against COVID-19 pandemic


2. Odisha-WFP MoU to Empower Self Help Groups


3. Virtual launch of 11 kms 300m long world class high speed track at Netrex Indore


4. P. Sainath honored with the 2021 Fukuoka Prize


5. 'Taj' becomes world's strongest hotel brand


6. Central Government Allows Indian Private Companies To Build And Operate Rocket Launch Sites


7. Scientists of Bihar Agricultural University developed a unique variety 'Black Guava'


8. Central government to link e-courts with land records


9. A special bench will be formed in the name of Narasimha Rao in Kakatiya University


10. FAME scheme extended till 2024


11. Rahi Sarnobat of India won the gold medal in the women's 25m pistol event in the ISSF World Cup Shooting


12. Deepika Kumari Ranks First In Released World Archery Rankings


13. Office of the Principal Scientific Adviser to the Government of India Launches Atmanirbhar Krishi App


14. Mobile World Congress 2021 begins in Barcelona, ​​Spain


15. China Launches Baihetan Hydro Project


16. Military exercise 'Sea Breeze 2021' begins in Black Sea


17. FAO Releases Report on Indigenous People's Food System


18. United Nations Releases Report on Racial Justice and Equality


19. MoU for Technology Incubation Forum (TIF) between Indian Navy and M/s BEL


20. One year of Pradhan Mantri Micro Food Industry Unnayan Yojana (PMFME) completed under Atmanirbhar Bharat Abhiyan Yojana


21. Mastercard and Instamojo Announce Partnership


22. UK Bans World's Largest Crypto Exchange Binance


23. Glacial Lake Atlas of Ganga River Valley Released


24. Justice Department Launches “Enforcing Contract Portal”


25. SERB-DST partners with Intel India to launch first of its kind venture to advance intensive technology-based research in India


26. Tajinderpal Singh, Annu Rani and Mohd Anees won gold medal in National Inter-State Athletics


27. Central Government Extends Pradhan Mantri Gramin Kalyan Anna Yojana For Five Months


28. World Asteroid Day: 30 June


29. The T20 World Cup will be organized in the UAE from October 17 to November 14.


30. Noted journalist P. Sainath won the Fukuoka Prize for 2021.


31. FM announced a new credit guarantee scheme in which loans will be provided to 25 lakh individuals through Microfinancing Institutions (MFIs).


32. S Jaishankar addressed the G20 Foreign Ministers' meeting.


33. India got Asia's longest and fifth longest high speed track in the world for automobiles.


34. The United States passed a bill to remove Confederate statues from the Capitol.


35. The book 'Fearsly Female: The Dutee Chand Story' by Sandeep Mishra was released.


36. The tenure of NITI Aayog CEO Amitabh Kant has been extended by one year.


37. Delhi Metro won the Outstanding Civil Engineering Achievement Award for 'High Quality'.


38. The government extended the deadline for the self-reliant India employment scheme till March 2022.


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने