डॉक्टर्स डे
भारत में 1 जुलाई को डॉ. विधानचंद्र राय के जन्मदिन के रूप में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. केंद्र सरकार ने साल 1991 में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाने की शुरुआत की थी. देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. विधानचंद्र राय को सम्मान देने के लिए यह दिन मनाया जाता है.
आपको बता दें कि उनका जन्मदिवस और पुण्यतिथि दोनों ही 1 ही जुलाई को होती है
doctors day
Doctors Day is celebrated in India on July 1 as the birthday of Dr. Vidhanchandra Rai. The Central Government started celebrating National Doctors Day in the year 1991. This day is celebrated to honor the great doctor of the country and the second Chief Minister of West Bengal, Dr. Bidhanchandra Rai.
Let us tell you that both his birthday and death anniversary are on 1st July.
Tags
Current Affairs