❇️सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर❇️
प्रश्न 1 – चौरी चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गांधीजी ने कौनसा आन्दोलन वापस लिया था?
उत्तर – असहयोग आन्दोलन
प्रश्न 2– ‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,’ उपर्युक्त कथन किसका है?
उत्तर – सी.आर.दास
प्रश्न 3 – राज्य में विधान परिषद की व्यवस्था संविधान के कौन से अनुच्छेद के तहत की गई है?
उत्तर – 169
प्रश्न 4– 19 जुलाई, 1905 को बंगाल का विभाजन किसने किया?
उत्तर – लॉर्ड कर्जन ने
प्रश्न 5– राज्यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्छेद द्वारा की गई है?
उत्तर – अनुच्छेद 155 द्वारा
प्रश्न 6 – 6 अप्रैल, 1930 को गांधीजी ने किस स्थान पर नमक कानून को भंग किया था?
उत्तर – दाण्डी में
प्रश्न 7– किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्त किया?
उत्तर – 24वें संशोधन द्वारा
प्रश्न 8– जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड के दोषी जनरल डायर की हत्या किस स्वतंत्रता सेनानी ने की?
उत्तर – ऊधम सिहं ने
प्रश्न 9– भारत में कौनसे आन्दोलन में महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्त्र की तरह किया?
उत्तर अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918)
प्रश्न 10 – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्ध लगा सकता है?
उत्तर – संसद
#################################################################
Important Q&A for all examinations
Question 1 - Which movement was withdrawn by Gandhiji due to the violent incidents of Chauri Chaura?
Answer: Non-cooperation movement
Question 2- 'Whole India is a huge prison,' whose statement is above?
Answer - CR Das
Question 3 - The Legislative Council in the state is arranged under which Article of the Constitution?
Answer - 169
Question 4– Who partitioned Bengal on 19 July 1905?
Answer - Lord Curzon
Question 5 - Which Article of the Constitution is appointed by the Governor?
Answer - by Article 155
Question 6 - At what place did Gandhiji dissolve the salt law on April 6, 1930?
Answer - In punishments
Question 7 - By which amendment did Parliament get the right to amend the Fundamental Rights?
Answer - By 24th Amendment
Question 8 - Which freedom fighter killed General Dyer, convicted of Jallianwala Bagh massacre?
Answer - Udham Singh
Question 9- In which movement in India did Mahatma Gandhi use hunger strike as an weapon for the first time?
North Ahmedabad Mill Strike (1918)
Question 10 - Who can impose a reasonable restriction on the fundamental rights of Indian citizens?
Answer: Parliament
इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न
🔸 'अकबरनामा' मुगल शासक अकबर का जीवनी संबंधी लेख था?
➖ अबुल फजल
🔸 2 जुलाई 1972 को इंदिरा गांधी ने किस पाकिस्तानी नेता के साथ शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?
➖ जल्फिकार अली भुट्टो
🔸 1901 में किस स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी पुस्तक `पावर्टी एंड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया 'में भारत के धन की कमी को उजागर किया?
➖ दादाभाई नौरोजी
🔸 महाराष्ट्र में वर्धा के पास महात्मा गांधी के किस सहयोगी ने पं। आश्रम की स्थापना की?
➖ विनोबा भावे
🔸 दिल्ली के शासक पृथ्वीराज चौहान ने किस युद्ध में अफगान शासक मुहम्मद गोरी को निर्णायक रूप से हराया था?
➖ तराइन की दूसरी लड़ाई (1192)
🔸 लखक मुंशी प्रेमचंद का मूल नाम क्या था?
➖ धनपतराय श्रीवास्तव
🔸 सस्कृत का सबसे पहला विद्यमान व्याकरण 'अष्टाध्यायी' किसने लिखा था?
➖ पाणिनि
🔸 गगा नदी के तट पर, मगध के किस शासक ने पाटलिपुत्र शहर की स्थापना की?
➖ अजातशत्रु
🔸 सफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की कब्र किस शहर में है?
➖ अजमेर
🔸 1953 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं?
➖ विजय लक्ष्मी पंडित