21 मार्च - विश्व कठपुतली दिवस : 𝚆𝙾𝚁𝙻𝙳 𝙿𝚄𝙿𝙿𝙴𝚃𝚁𝚈 𝙳𝙰𝚈 - 2021 🪆
▪️ तिथि :
विश्व कठपुतली दिवस (World Puppetry Day) प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता है। 'कठपुतली' का खेल अत्यंत प्राचीन नाटकीय खेल है, जो समस्त सभ्य संसार में प्रशांत महासागर के पश्चिमी तट से पूर्वी तट तक-व्यापक रूप प्रचलित रहा है।
▪️ शुरुआत :
कठपुतली का इतिहास बहुत ही पुराना है यह रंगमंच पर खेले जाने वाले प्राचीनतम खेलों में से एक है। इस दिवस को मनाने का विचार ईरान के कठपुतली प्रस्तोता जावेद जोलपाघरी के मन में आया था, वर्ष 2000 में माग्डेबुर्ग में 18वीं Union Internationale de la Marionnette, (UNIMA) सम्मेलन के दौरान दादी पुदुमजी के प्रस्ताव पर आधिकारिक तारीख "21 मार्च" को 2002 में अटलांटा में UNIMA काउंसिल की बैठक में प्रस्तुत किया गया था। काउंसिल द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया प्रथम बार इसे वर्ष 2003 में नई दिल्ली में मनाया गया।
▪️ कठपुतली कला :
भारत में पारंपरिक पुतली नाटकों की कथावस्तु में पौराणिक साहित्य, लोककथाएँ और किवदंतियों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। पहले अमर सिंह राठौड़, पृथ्वीराज, हीर-रांझा, लैला-मजनूं और शीरीं-फ़रहाद की कथाएँ ही कठपुतली खेल में दिखाई जाती थीं।
कुछ समय पहले तक लोग कठपुतली कला को केवल मनोरंजन का एक साधन मानते थे, परंतु अब यह कला करियर का रूप लेती जा रही है। अब यह मनमोहक कला भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय होती जा रही है। कठपुतली का खेल दिखाने वाले को कठपुतली कलाकार या पपेटियर कहते हैं। वर्तमान में कठपुतली शो टेलीविजन एवं फिल्मों में काफ़ी लोकप्रिय हो रहे हैं जैसे एनडीटीवी का पपेट शो 'गुस्ताखी माफ' तथा स्टार वन के लाफ्टर शो का रेंचो आदि।
▪️ विशेष :
UNIMA (यूनियन इंटरनेशनेल डी ला मैरियोनेट (Union Internationale de la Marionnette) - इंटरनेशनल पपेट्री एसोसिएशन) की स्थापना 1929 में प्राग में की गई थी (तत्कालीन चेकोस्लोवाक पत्रिका Loutkar वर्ष 1929-1930 में UNIMA की पहली आधिकारिक पत्रिका थी)। 1981 में, फ्रांसीसी कठपुतली जैक्स फेलिक्स ने 1972 से यूएनआईएमए के मुख्यालय को चारलेविले-मेज़िएरेस, फ्रांस, फेस्टिवल मोंडियल डेस थियेट्रेस डी मैरियननेट्स में स्थानांतरित कर दिया। UNIMA यूनेस्को से संबद्ध है और यह अंतर्राष्ट्रीय थिएटर संस्थान का सदस्य है।
🪦 स्थापना : वर्ष 1929
🤔 विश्व कठपुतली दिवस कब मनाया जाता है?
दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 21 मार्च को ‘विश्व कठपुतली दिवस’ मनाया जाता है। दुनियाभर में कठपुतली दिवस पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन किये जाते है।
⌛️ विश्व कठपुतली दिवस का इतिहास :
विश्व कठपुतली दिवस की शुरूआत 21 मार्च 2003 को फ्रांस में की गई थी। इस दिवस को मनाने का विचार ईरान के कठपुतली प्रस्तोता जावेद जोलपाघरी के मन में आया था वर्ष 2000 में माग्डेबुर्ग में 18वीं यूनआईएमए सम्मेलन के दौरान यह प्रस्ताव विचार के हेतु रखा गया, 2 वर्षों पश्चात इसे वर्ष 2002 के जून माह में अटलांटा में काउंसिल द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गया था। प्रथम बार इसे वर्ष 2003 में मनाया गया, तब से यह दिवस भारत सहित विश्व के अन्य सभी देशों में भी धूमधाम से मनाया जाता है।
कठपुतली का इतिहास बहुत पुराना है। ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में पाणिनी की अष्टाध्यायी में नटसूत्र में पुतला नाटक का उल्लेख मिलता है। कुछ लोग कठपुतली के जन्म को लेकर पौराणिक आख्यान का ज़िक्र करते हैं कि शिवजी ने काठ की मूर्ति में प्रवेश कर पार्वती का मन बहलाकर इस कला की शुरुआत की थी। कहानी ‘सिंहासन बत्तीसी’ में भी विक्रमादित्य के सिंहासन की बत्तीस पुतलियों का उल्लेख है। सतवध्दर्धन काल में भारत से पूर्वी एशिया के देशों इंडोनेशिया, थाईलैंड, म्यांमार, जावा, श्रीलंका आदि में इसका विस्तार हुआ। आज यह कला चीन, रूस, रूमानिया, इंग्लैंड, चेकोस्लोवाकिया, अमेरिका व जापान आदि अनेक देशों में पहुंच चुकी है। इन देशों में इस विधा का सम-सामयिक प्रयोग कर इसे बहुआयामी रूप प्रदान किया गया है। वहां कठपुतली मनोरंजन के अलावा शिक्षा, विज्ञापन आदि अनेक क्षेत्रों में इस्तेमाल किया जा रहा है।
✍ विश्व कठपुतली दिवस का उद्देश्य :
इस दिवस का उद्देश्य प्राचीन लोक कला को जन-जन तक पहुंचना तथा आने वाली पीढ़ी को इससे अवगत करना है, क्योंकि कठपुतली कला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है बल्कि लोगों को जागरुक करने का एक सशक्त माध्यम भी है।
▪️ Date:
World Puppetry Day is celebrated on 21 March every year. The game of 'puppet' is a very ancient dramatic play, which has been widely practiced throughout the civilized world - from the west coast of the Pacific Ocean to the east coast.
▪️ beginning:
The history of puppetry is very old, it is one of the oldest games played at the theater. The idea of celebrating the day came to the mind of Iran's puppet presenter Javed Jolpaghari, during the 18th Union Internationale de la Marionnette, (UNIMA) conference in Magdeburg in 2000, on the official date "March 21" in 2002 on Grandma Pudumji's proposal Was presented at the UNIMA Council meeting in Atlanta. It was happily accepted by the Council for the first time in the year 2003 in New Delhi.
▪️ Puppet Art:
Mythological literature, folklore and legends have played an important role in the story of traditional pupil plays in India. Earlier the stories of Amar Singh Rathore, Prithviraj, Heer-Ranjha, Laila-Majnu and Sheerin-Farhad were shown in puppet games.
Till some time people considered puppet art as only a means of entertainment, but now it is taking the form of art career. Now this fascinating art is becoming popular in India as well as abroad. A puppet artist is called a puppet artist or puppeteer. Currently puppet shows are becoming very popular in television and films like NDTV's Puppet Show 'Gustakhi Maaf' and Star One's Laughter Show Rancho etc.
▪️ Special:
UNIMA (Union Internationale de la Marionnette) - International Papétri Association was founded in Prague in 1929 (erstwhile Czechoslovak magazine Loutkar was UNIMA's first official magazine in the years 1929–1930). In 1981, French puppet Jacques Felix moved the headquarters of UNIMA from 1972 to the Charleville-Mezieres, France, Festival Mondial des Théitres de Marionnets. UNIMA is affiliated to UNESCO and is a member of the International Theater Institute.
🪦 Establishment: Year 1929
When is World Puppet Day celebrated?
'World Puppet Day' is observed on 21 March every year across the world. Various types of programs are organized around the world on Puppet Day.
History of World Puppet Day:
World Puppet Day was started on 21 March 2003 in France. The idea of celebrating the day came to mind with the puppet presenter of Iran, Javed Jolpaghari, during the 18th UNIMA conference in Magdeburg in 2000. The proposal was put up for consideration, after 2 years it was received by the Council in Atlanta in June 2002. was accepted. It was first celebrated in the year 2003, since then this day is celebrated with great pomp in India and all other countries of the world.
The history of puppetry is very old. There is a mention of the effigy drama in the Natasutra in Panini's Ashtadhyayi in the fourth century BCE. Some people refer to the mythological legend about the birth of a puppet, that Shiva started this art by entering into the idol of a wood and enthralling Parvati. The story ‘Throne Battisi’ also mentions thirty two effigies of Vikramaditya’s throne. It expanded from India to East Asia countries in Indonesia, Thailand, Myanmar, Java, Sri Lanka etc. during the Satavadhardhan period. Today, this art has reached China, Russia, Roumania, England, Czechoslovakia, America and Japan etc. in many countries. The contemporary use of this mode has been given a multi-faceted form in these countries. In addition to puppet entertainment, education, advertising etc. are being used in many fields.
Objective of World Puppet Day:
The purpose of this day is to reach the ancient folk art to the people and make them aware of it for the coming generations, because puppet art is not only a means of entertainment but also a powerful medium to make people aware.
Tags
Current Affairs