3 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 🟡 Important events of 3 February

 


🟡 3 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 👉

▪️1503 - पुर्तग़ाली तथा उस्मानों (उस्मानी साम्राज्य (1299 - 1923) (या ऑटोमन साम्राज्य या तुर्क साम्राज्य) के बीच दीव की लड़ाई भारत के दीव (अब एक केन्द्र शासित प्रदेश) में हुई।
▪️1760 - सदाशिव राव भाऊ के नेतृत्व में मराठा सेना ने उदगीर के युद्ध में निजाम को बुरी तरह हराया।
▪️1815 - विश्व में पनीर उत्पादन का पहला कारखाना स्विटजरलैंड मेे खोला गया।
▪️1916 - बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की शुरुआत।
▪️1925 - भारत की पहली बिजली संचालित ट्रेन सेवा मुम्बई से कुर्ला के बीच शुरू।
▪️1934 - पहली बार हवाई जहाजों से पार्सल भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। इसे शुरू करने वाले कंपनी को आज लुफ्थांसा के नाम से जाना जाता है।
▪️1942 - जावा पर पहला जापानी हवाई हमला हुआ।
▪️1945 - रूस द्वितीय विश्व युद्ध में जापान के खिलाफ युद्ध में शामिल होने पर सहमत हुआ।
▪️1954 - इलाहाबाद कुम्भ मेले में हुए हादसे में 500 से अधिक की मौत।
▪️1970 - भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की तलचर में आधारशिला रखी गई।
▪️1972 - जापान के सप्पारो में एशिया में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया गया।
▪️1988 - पहली परमाणु पनडुब्बी (आईएनएस चक्र) भारतीय सेना में शामिल।
▪️1999 - भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में डेमोक्रेटिक जनता दल का पुनरुद्धार हुआ ।
▪️1999 - विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यू.ई.एफ़) की 29वीं वार्षिक बैठक का दावोस (स्विटजरलैंड) में समापन।
▪️2003 - भारत ने उज़बेकिस्तान के साथ आतंकवाद के ख़िलाफ़ एक संयुक्त कार्यदल का गठन किया।
▪️2005 - भारतीय मूल के पहले सांसद दलीप सिंह सौंद को सम्मानित करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधी सभा में लाये गये विधेयक को आम राय से मंजूरी मिली।
▪️2006 - मिस्र का जहाज़ अल सलाम-98 लाल सागर में डूबा।
▪️2007 - चीन ने मल्टीपरपज नेविगेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया।
▪️2007 - इराक की राजधानी बगदाद के एक बाज़ार में हुए बम विस्फोट में 135 लोगों की मौत।
▪️2008 - कवि गुरु रविन्द्र नाथ टैगोर के चोरी हुए नोबल पुरस्कार बांग्लादेश में होने के संकेत मिले।
▪️2008 - ईरान के तटीय क्षेत्रों में भारतीय कंपनी की 11 खरब क्यूबिक फीट गैस का भंडार मिला।
▪️2009 - ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ग़रीबी उन्मूलन हेतु नया फार्मूला बनाया।
▪️2009 - फ़िल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स की हिस्सेदारी ख़रीदी।
▪️2009 - गेल इंडिया लिमिटेड एवं इफ्को ने प्राकृतिक गैस के क्षेत्र से सम्बन्धित एक समझौते पर हस्ताक्षर किया।
▪️2012- सात भारतीय अमेरिकी 'इंटरनेशनल साइंस टेलेंट सर्च' की 40 अंतिम उम्मीदवारों की सूची में स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं। अमेरिका में यह हाईस्कूल छात्रों के लिए विज्ञान और गणित के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा होती है।
▪️2017 - चेन्नई पोर्ट में दो तेल के जहाजों की टक्कर से बड़े पैमाने पर तेल का फैलाव, राहत कार्य जारी।
▪️2018 - भारत चौथी बार बना अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप विजेता।
▪️2019 - अबू धाबी में भारतीय प्रवासी ने  19 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती ।
▪️2019 - ईरान के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र में आग, तीन वैज्ञानिकों की मौत।
▪️2019 - हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बनावाली की बेटी मनीषा ने साऊथ अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया ।
▪️2020 - संयुक्‍त अरब अमारात में 80 ट्र‍िलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला।
▪️2020 - सोमालिया में टिड्डी दल के प्रकोप के बाद राष्‍ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया गया ।
▪️2020 - चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 361 हुई व हांगकांग में अस्पतालों के सैकड़ों कर्मचारी चीन सीमा को बंद करने की मांग पर हड़ताल पर आए।
▪️2020 - केरल में कोरोना वायरस राजकीय आपदा घोषित, देश में अब तक तीन मामलों की पुष्टि ( तीनों केरल में )।
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢


🟡 Important events of 3 February

▪️1503 - The Battle of Diu took place in Diu (now a Union Territory) of India between the Portuguese and the Osmanas (Osmani Empire (1299 - 1923)) (or the Ottoman Empire or Ottoman Empire).
1760 - Maratha army led by Sadashiv Rao Bhau defeated the Nizam badly in the Battle of Udgir.
1815 - The first cheese manufacturing factory in the world was opened in Switzerland.
1916 - Banaras Hindu University started.
1925 - India's first electric-powered train service started between Mumbai to Kurla.
1934 - For the first time, the process of sending parcels by airplanes began. The company that started it is today known as Lufthansa.
▪️1942 - First Japanese air strike on Java.
1945 - Russia agrees to join the war against Japan in World War II.
1954 - More than 500 died in the accident at Allahabad Kumbh Mela.
1970 - Foundation stone laid in the base of India's first and world's largest coal based fertilizer plant.
1972 - The first Winter Olympics in Asia are held in Sapparo, Japan.
1988 - First nuclear submarine (INS Chakra) inducted into Indian Army.
1999 - Revival of the Democratic Janata Dal in the Indian state of Jammu and Kashmir.
1999 - Closing of the 29th annual meeting of the World Economic Forum (WEF) in Davos (Switzerland).

2003 - India sets up a Joint Task Force on Terrorism with Uzbekistan.

2005 - A bill brought in the US House of Representatives to honor the first Indian-origin MP, Dalip Singh Saund, was approved by consensus.
6006 - Egyptian ship Al Salam-98 sunk in Red Sea.
▪️2007 - China orbits multipurpose navigation satellite in space orbit.
2007 - 135 people killed in a bomb blast in a market in Baghdad, the capital of Iraq.
2008 - Indicates that poet Guru Ravindra Nath Tagore's stolen Nobel Prize is in Bangladesh.
008 - 11 trillion cubic feet of gas reserves of Indian company found in coastal areas of Iran.
2009 - Ministry of Rural Development formulates new formula for the eradication of poverty.
2009 - Film actress Shilpa Shetty buys IPL team Rajasthan Royals stake.
2012- Seven Indian Americans have managed to get a place in the list of 40 final candidates of 'International Science Talent Search'. It is the most prestigious competition in the field of science and mathematics for high school students in the US.
2017 - Large scale oil spill, relief work continues in Chennai Port due to collision of two oil vessels.
2018 - India became the fourth time under-19 Cricket World Cup winner.
2019 - Indian diaspora won a lottery of Rs 19 crore in Abu Dhabi.
2019 - Fire at Iran's Space Research Center, killing three scientists.
2019 - Manisha, daughter of Banwali village of Fatehabad, Haryana, hoisted the tricolor at Kilimanjaro, the highest peak in South Africa.
▪️2020 - United Arab Emirates found huge reserves of 80 trillion cubic feet of natural gas.
2020 - National emergency is declared after the locust outbreak in Somalia.
2020 - The number of people who died of corona virus in China increased to 361 and hundreds of employees of hospitals in Hong Kong went on strike demanding the closure of the China border.
2020 - Corona virus declared a state disaster in Kerala, three cases confirmed in the country so far (all three in Kerala).

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने