डेली डोज ( Daily Dose)



डेली का डोज 25 जनवरी 2021


1.भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस दिन मनाया जाता है?


a. 25 जनवरी✔️

b. 12 मार्च

c. 10 अगस्त

d. 18 अप्रैल


2.प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए निम्न में से कितने बच्चों को चयनित किया गया है?


a. 22

b. 42

c. 32✔️

d. 12


3.किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है?


a. बिहार

b. पंजाब

c. राजस्थान

d. मध्य प्रदेश✔️


4.इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के किस दिग्गज बल्लेबाज को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है?


a. कुमार संगकारा✔️

b. कुसल मेंडिस

c. थरंगा परानाविताना

d. दिनेश चांदीमल


5.राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल किस दिन को मनाया जाता है?


a. 20 मार्च

b. 24 जनवरी✔️

c. 12 अप्रैल

d. 15 मई


6.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस पूर्व न्यायाधीश को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है?


a. पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई✔️

b. पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर

c. पूर्व न्यायाधीश दीपक मिश्रा

d. पूर्व न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर


7.निम्न में से किस देश ने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है?


a. इराक

b. पाकिस्तान

c. इजराइल✔️

d. ईरान


8.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने हाल ही में स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) संधि को कितने साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है?


a. सात साल

b. पांच साल✔️

c. तीन साल

d. चार साल


उत्तर-👇🇮🇳


1.a. 25 जनवरी

भारत में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है. मतदान करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का अधिकार है क्योंकि प्रत्येक वोट नई सरकार और लोकतंत्र के भाग्य का फैसला करता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पहली बार 25 जनवरी 2011 को मनाया गया था.


2.c. 32

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस साल 32 बच्चों का चयन किया गया है. बच्चों को यह पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. मंत्रालय के अनुसार कला एवं संस्कृति के लिए सात, नवाचार के लिए नौ, शिक्षा क्षेत्र में पांच, सात बच्चों को खेल, तीन को बहादुरी और एक बच्चे को समाज सेवा में उनके प्रयास के लिए सम्मानित किया जाएगा.


3.d. मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य पर ‘पंख’ योजना को लॉन्च किया है. इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया. इस योजना को लॉन्च करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंख (PANKH) के अंग्रेजी शब्दों के स्टैंड की जानकरी दी. उन्होंने कहा कि पी -सुरक्षा, ए- जागरुकता (लड़िकयों के अधिकारों के बारे में जागरुकता) एन- पोषण, के- ज्ञान और एच- हेल्थ लिए स्टैंड करते हैं. यह सभी जरुरी चीजें इस योजना में शामिल है था ताकी सभी स्तर पर लड़कियां अपने अधिकारों के लिए लड़ सके. यह अभियान एक साल तक चलेगा.


4.a. कुमार संगकारा

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के मौजूदा प्रेसिडेंट कुमार संगकारा पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के संपूर्ण क्रिकेट इकोसिस्टम पर नजर रखने की जिम्म्मेदारी होगी. इसमें कोचिंग स्ट्रक्चर, ऑक्शन प्लांस, टीम स्ट्रेटेजी, टैलेंड डिस्कवरी एवं डेवलपमेंट इत्यादि शामिल हैं. श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने 28 हजार से अधिक रन बनाए हैं.


5.b. 24 जनवरी

भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य देश की लड़कियों को हर लिहाज से अधिक से अधिक सहायता और सुविधाएं प्रदान करना है. इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय बालिका दिवस का एक अन्य उद्देश्य लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर लोगों को जागरूक करना है.


6.a. पूर्व न्यायाधीश रंजन गोगोई

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को केंद्र सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को रंजन गोगोई को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी दी है. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद जेड प्लस भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है. इस श्रेणी में संबंधित विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 जवान होते हैं. इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं.


7.c. इजराइल

इजराइल ने यूएई की मंजूरी के बाद अबुधाबी में अपना दूतावास खोल दिया है. यूएई और इजराइल अगस्त 2019 में संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुए. वहीं बहरीन, सूडान और मोरक्को सभी खाड़ी देश पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के नेतृत्व में 2020 में किए गए सौदों में इजराइल के साथ संबंध स्थापित करने के लिए सहमत हुए थे. इजरायल के विदेश मंत्री ने गबी अशोकनजी ने यूएई में दूतावास खोलने का एलान करते हुए कहा कि यूएई में दूतावास खोलने के बाद दोनों देशों के संबंध में और विस्तार आएगा.


8.b. पांच साल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने हाल ही में स्टार्ट (Strategic Arms Reduction Treaty) संधि को पांच साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. प्राग (चेक गणराज्य की राजधानी) में 2010 में अमेरिका और रूस के बीच नई स्टार्ट संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे. यह संधि 2011 में लागू हुई थी. न्यू स्टार्ट संधि का औपचारिक नाम “रणनीतिक आक्रामक हथियारों में कमी और सीमित के लिए उपाय” है. अमेरिका और रूस द्वारा परमाणु हथियार उत्पादन और उपयोग को कम करने के लिए इस संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे.




Daily Dose 25 January 2021


1. On which day is National Voters Day celebrated every year in India?


a. 25 January


b. 12 March


c. 10 August


d. 18 April


2. How many of the following children have been selected for the Prime Minister's National Children's Award-2121?


a. 22


b. 42


c. 32✔️


d. 12


3.Which state government has recently launched 'wings' scheme?


a. Bihar


b. Punjab


c. Rajasthan


d. Madhya Pradesh


4. Indian Premier League (IPL) franchise team Rajasthan Royals has appointed which Sri Lankan veteran batsman as its Director of Cricket?


a. Kumar Sangakkara


b. Kusal Mendis


c. Tharanga Paranavitana


d. Dinesh Chandimal


5. National Girl's Day is celebrated on every day in India?

a. 20 March


b. 24 January


c. 12 April


d. 15 May


6. Which former judge has recently been granted Z Plus security by the Central Government?


a. Former Judge Ranjan Gogoi


b. Former Judge Madan B. Lokur


c. Former Judge Deepak Mishra


d. Former Judge Jagdish Singh Khehar


7. Which of the following country has opened its embassy in Abu Dhabi after UAE approval?


a. Iraq


b. Pakistan


c. Israel


d. Iran


8. How many years has the US President Joe Biden recently proposed to extend the Strategic Arms Reduction Treaty?


a. Seven Years


b. Five years


c. three years


d. four years


Answer - This 👇



1.a. 25 January


In India, National Voters Day is celebrated on 25 January every year. The purpose of celebrating National Voters' Day is to make the youth aware of voting. Voting is the right of every responsible citizen as each vote decides the fate of the new government and democracy. National Voters' Day was first observed on 25 January 2011.


2.c. 32


This year, 32 children have been selected for the Prime Minister's National Children's Award. This award is given to the children for their exceptional performance and achievements in various fields like innovation, sports, arts, culture, bravery and social service. According to the ministry, seven will be awarded for arts and culture, nine for innovation, five in education sector, seven children for sports, three for bravery and one child for their efforts in social service.


3d. Madhya Pradesh


The Government of Madhya Pradesh has launched the 'Pankar' scheme on the occasion of National Daughter Day. The Chief Minister launched this scheme under Beti Bachao Beti Padhao. Launching the scheme, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan revealed the English words stand of wings (PANKH). He said that P-Suraksha, A-Awareness (Awareness of Girls' Rights) stand for N-Nutrition, K-Gyan and H-Health. All these important things were included in this scheme so that girls at all levels could fight for their rights. This campaign will run for one year.


4.a. Kumar Sangakkara


Sri Lankan veteran batsman Kumar Sangakkara has been appointed Director of Cricket by the Rajasthan Royals, the franchisee of the Indian Premier League (IPL). Kumar Sangakkara, the current president of Merilbone Cricket Club (MCC), will have the responsibility to monitor the entire cricket ecosystem of the Rajasthan Royals franchise. This includes coaching structure, auction plans, team strategy, talent discovery and development etc. Kumar Sangakkara has scored more than 28 thousand runs for Sri Lanka.


5.b. 24 January

National Girl's Day is celebrated every year in India on 24 January. It was started in the year 2008 by the Ministry of Women and Child Development and the Government of India. Its objective is to provide maximum support and facilities to the girls of the country in every respect. Apart from this, another objective of National Girl Child Day is to make people aware of discrimination against girls.


6.a. Former Judge Ranjan Gogoi


Former Chief Justice of India Ranjan Gogoi has been provided Z Plus security by the Central Government. The Central Government has given the responsibility of providing security to Ranjan Gogoi to the Central Reserve Police Force (CRPF). The Z Plus is India's highest security category after the Protection of Special Protection Group. In this category, there are 36 soldiers under the protection of the specific person concerned. It consists of commandos of Delhi Police, ITBP or CRPF along with more than 10 NSG commandos and state police personnel.


7.c. Israel


Israel has opened its embassy in Abu Dhabi after UAE approval. In August 2019, the UAE and Israel agreed to normalize relations. At the same time, Bahrain, Sudan and Morocco all agreed to establish relations with Israel in the deals signed in 2020 under the leadership of former US President Donald Trump's administration. The foreign minister of Israel, Gabi Ashokanji, announced the opening of the embassy in the UAE, and said that after the opening of the embassy in the UAE, the relationship between the two countries will expand further.

8.b. five years


US President Joe Biden recently proposed extending the Treaty Arms Reduction Treaty to five years. The New Start Treaty was signed between the US and Russia in 2010 in Prague (the capital of the Czech Republic). This treaty came into force in 2011. The New Start Pact is formally named "Measures for Reduction and Limitation of Strategic Offensive Weapons". Nuclear weapon production and use by the US and Russia

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने