𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬 💥 💫
🌺🍁 𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 - 20 - May - 2024 🍁🌺
➼ Indian football team captain ' Sunil Chhetri'has announced his retirement from international football.
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान ‘सुनील छेत्री’ ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ 'Japan' has introduced the world's first 6G prototype device.
‘जापान’ ने दुनिया का पहला 6G प्रोटोटाइप डिवाइस पेश किया है।
➼ Senior writer and Padma Shri awardee ' Malti Joshi' has passed away at the age of 90.
वरिष्ठ लेखिका और पद्मश्री से सम्मानित ‘मालती जोशी’का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं।
➼ France has declared a state of emergency on the 'Pacific Islands' of New Caledonia.
फ्रांस ने न्यू केलेडोनिया के ‘प्रशांत द्वीप समूह’ पर आपातकाल घोषित किया है।
➼ World Aquatics has opened the world's highest competitive swimming pool in ' Bhutan' .
वर्ल्ड एक्वेटिक्स ने ‘भूटान’ में दुनिया का सबसे ऊंचा प्रतियोगी स्विमिंग पूल खोला है।
➼ Police has started Operation 'Maryada' for the smooth conduct of Kedarnath Dham Yatra 2024 in Rudraprayag, Uttarakhand.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा 2024 के सुचारू संचालन के लिए पुलिस ने ऑपरेशन ‘मर्यादा’ की शुरुआत की है।
➼ Senior I.I.S. Officer 'Moushumi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio.
वरिष्ठ आई.आई.एस. अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी की महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।
➼ 'Mission Olympic Cell' has included squash players Anahat Singh, Abhay Singh and Velavan Senthilkumar in the development group of TOPS scheme.
‘मिशन ओलंपिक सेल’ ने स्क्वैश खिलाड़ियों अनाहत सिंह, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार को टॉप्स योजना के विकास समूह में शामिल किया है।
➼ 'HDFC Bank' has launched India's first virtual credit card Pixel Play.
‘HDFC बैंक’ ने भारत का पहला वर्चुअल क्रेडिट कार्ड पिक्सेल प्ले लॉन्च किया है।
➼ Digital payment platform company PhonePe has launched UPI in ' Sri Lanka' .
डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म कंपनी PhonePe ने ‘श्रीलंका’में UPI लॉन्च किया है।
➼ Senior lawyer and politician 'Kapil Sibal'has become the new President of the Supreme Court Bar Association (SCBA).
वरिष्ठ वकील और राजनेता ‘कपिल सिब्बल’ सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के नए अध्यक्ष बने हैं।
➼ ' ONDC Startup Mahotsav' has been organized by the Department for Promotion of Industry and Internal Trade in New Delhi .
उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा नई दिल्ली में ‘ओएनडीसी स्टार्टअप महोत्सव’ आयोजित किया गया है।
➼ Information and Broadcasting Secretary ' Sanjay Jaju' has unveiled the official poster of the 55th IFFI at the Cannes Film Festival.
सूचना और प्रसारण सचिव ‘संजय जाजू’ ने कान फिल्म महोत्सव में 55वें इफ्फी के आधिकारिक पोस्टर का अनावरण किया है।
➼ To enhance defense cooperation, a joint meeting of Defense Ministers of India and Mongolia has been held in 'Ulaanbaatar' .
रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए भारत और मंगोलिया के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक ‘उलानबटार’ में आयोजित की गई है।
➼ Renowned media veteran and former president of the Indian Newspaper Society 'Naresh Mohan' has passed away at the age of 82.
प्रतिष्ठित मीडिया दिग्गज और इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष ‘नरेश मोहन’ का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
➼ The second edition of the India-Australia-Indonesia Trilateral Maritime Security Workshop (TMSW) was held aboard INS Dronacharya in Kochi.
भारत-ऑस्ट्रेलिया-इंडोनेशिया त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा कार्यशाला (टीएमएसडब्ल्यू) के दूसरे संस्करण का आयोजन कोच्चि में आईएनएस द्रोणाचार्य पर किया गया था।
➼ Ministry of Steel has organized a National Workshop on 'Establishing Sustainability in Steel Sector' in New Delhi .
इस्पात मंत्रालय ने नई दिल्ली में ‘इस्पात क्षेत्र में स्थिरता स्थापित करने’ पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया है।
➼ Mahatma Gandhi University , Kerala has been ranked 81st in the Times Higher Education (THE) Young University Rankings 2024.
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, केरल को 81वां स्थान मिला है।