‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है। -- 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.

 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬  
 𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 -  05 - May - 2024


➼ According to IQAir, 'Kathmandu' has been found to be the most polluted city in the world. 

IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।


➼ The Indian Navy has successfully test-fired the ' Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo' (SMART) system off the coast of Odisha.

भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।


➼ Air Marshal ' Nagesh Kapoor' has assumed charge as Air Officer Commanding-in-Chief (AOC-in-C), Training Command.

एयर मार्शल ‘नागेश कपूर’ ने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया है।


➼ 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.

‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।


➼ Indian edtech startup 'Emeritus' has topped TIME's global rankings.

भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।


➼ Vice Admiral 'Krishna Swaminathan' has been appointed as the Vice Chief of the Indian Navy.

वाइस एडमिरल ‘कृष्णा स्वामीनाथन’ को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ नियुक्त किया गया है।


➼ Senior Indian Information Service officer 'Moushmi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio News.

भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।


➼ Justice (Retd) 'Dinesh Kumar' has been appointed as the Presiding Officer of the 'Securities Appellate Tribunal' (SAT).

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ‘दिनेश कुमार’ को ‘प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण’ (SAT) के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।


➼ Sri Lanka has lifted the ban on import of trucks and heavy vehicles.

‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।


𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬    𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 -  05 - May - 2024   ➼ According to IQAir, 'Kathmandu' has been found to be the most polluted city in the world.   IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।    ➼ The Indian Navy has successfully test-fired the ' Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo' (SMART) system off the coast of Odisha.  भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।    ➼ Air Marshal ' Nagesh Kapoor' has assumed charge as Air Officer Commanding-in-Chief (AOC-in-C), Training Command.  एयर मार्शल ‘नागेश कपूर’ ने प्रशिक्षण कमान में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण किया है।    ➼ 'India' has won the men's and women's doubles title in the Asian Carrom Championship.  ‘भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।    ➼ Indian edtech startup 'Emeritus' has topped TIME's global rankings.  भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।    ➼ Vice Admiral 'Krishna Swaminathan' has been appointed as the Vice Chief of the Indian Navy.  वाइस एडमिरल ‘कृष्णा स्वामीनाथन’ को भारतीय नौसेना का वाइस चीफ नियुक्त किया गया है।    ➼ Senior Indian Information Service officer 'Moushmi Chakraborty' has assumed the charge of Director General of All India Radio News.  भारतीय सूचना सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ‘मौसमी चक्रवर्ती’ ने आकाशवाणी समाचार के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है।    ➼ Justice (Retd) 'Dinesh Kumar' has been appointed as the Presiding Officer of the 'Securities Appellate Tribunal' (SAT).  न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ‘दिनेश कुमार’ को ‘प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण’ (SAT) के पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।    ➼ Sri Lanka has lifted the ban on import of trucks and heavy vehicles.  ‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।        ➼ 'Of. V Kamath has been awarded an honorary doctorate by the Manipal Academy of Higher Education (MAHE).  ‘के. वी कामथ’ को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।    ➼ India will host  the prestigious '46th Antarctic Treaty Consultative Meeting' in 2024 .  भारत 2024 में प्रतिष्ठित ‘46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक’ की मेजबानी करेगा।    ➼ 'Vaishali Ramesh Babu' has been honored with the title of 'Grandmaster' by the International Chess Federation.  ‘वैशाली रमेश बाबू’ को अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज महासंघ ने ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है।    ➼ Famous American novelist and filmmaker ' Paul Auster' has passed away at the age of 77.  प्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार और फिल्म निर्माता ‘पॉल ऑस्टर’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।    ➼ Indian Army and Punit Balan Group have created the first ' Constitution Garden' in Pune.  भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप ने पुणे में पहला ‘संविधान गार्डन’ बनाया है।    ➼ The 11th India-New Zealand Joint Trade Committee (JTC) meeting was held in 'New Zealand' .  11वीं भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) की बैठक ‘न्यूजीलैंड’ में आयोजित हुई है।    ➼ 'Hitesh Kumar Sethia' has been appointed as the MD and CEO of Jio Financial Services for three years.  ‘हितेश कुमार सेठिया’ को तीन वर्ष के लिए Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।    ➼ EZTax launches India's first AI-enabled IT filing mobile app.  EZTax ने भारत का पहला AI-सक्षम आईटी फाइलिंग मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।    ➼ Senior IRS officer ' Pratima Singh' has been appointed as the Director of 'Department for Promotion of Industry and Internal Trade' (DPIIT).  वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘प्रतिमा सिंह’ को ‘उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग’ (DPIIT) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।    ➼ 'Prof. Mohammad Rihan' of Aligarh Muslim University has taken charge as the Director General of 'National Institute of Solar Energy' (NISE).  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ‘प्रो.मोहम्मद रिहान’ ने ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ (NISE) के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।



➼ 'Of. V Kamath has been awarded an honorary doctorate by the Manipal Academy of Higher Education (MAHE).

‘के. वी कामथ’ को मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (MAHE) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।


➼ India will host  the prestigious '46th Antarctic Treaty Consultative Meeting' in 2024 .

भारत 2024 में प्रतिष्ठित ‘46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक’ की मेजबानी करेगा।


➼ 'Vaishali Ramesh Babu' has been honored with the title of 'Grandmaster' by the International Chess Federation.

‘वैशाली रमेश बाबू’ को अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज महासंघ ने ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है।


➼ Famous American novelist and filmmaker ' Paul Auster' has passed away at the age of 77.

प्रसिद्ध अमेरिकी उपन्यासकार और फिल्म निर्माता ‘पॉल ऑस्टर’ का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।


➼ Indian Army and Punit Balan Group have created the first ' Constitution Garden' in Pune.

भारतीय सेना और पुनीत बालन ग्रुप ने पुणे में पहला ‘संविधान गार्डन’ बनाया है।


➼ The 11th India-New Zealand Joint Trade Committee (JTC) meeting was held in 'New Zealand' .

11वीं भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) की बैठक ‘न्यूजीलैंड’ में आयोजित हुई है।


➼ 'Hitesh Kumar Sethia' has been appointed as the MD and CEO of Jio Financial Services for three years.

‘हितेश कुमार सेठिया’ को तीन वर्ष के लिए Jio फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।


➼ EZTax launches India's first AI-enabled IT filing mobile app.

EZTax ने भारत का पहला AI-सक्षम आईटी फाइलिंग मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।


➼ Senior IRS officer ' Pratima Singh' has been appointed as the Director of 'Department for Promotion of Industry and Internal Trade' (DPIIT).

वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘प्रतिमा सिंह’ को ‘उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग’ (DPIIT) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।


➼ 'Prof. Mohammad Rihan' of Aligarh Muslim University has taken charge as the Director General of 'National Institute of Solar Energy' (NISE).

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ‘प्रो.मोहम्मद रिहान’ ने ‘राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान’ (NISE) के महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है।


एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने