Today's Current Affairs ~ 11/05/2024
1. भारत और मोल्दोवा ने नई दिल्ली में राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए
2. दुबई में भारतीय लोक कला और जनजातीय परंपराओं पर आधारित प्रदर्शनी स्वदेश आयोजित
3. भारत फ्रांस में 14 से 25 मई तक आयोजित होने वाले 77वें कान फिल्म महोत्सव में भाग लेगा
4. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने ड्रोन दीदी योजना के तहत दो पायलट परियोजनाओं के संचालन के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
5. वाइस एडमिरल संजय भल्ला, अति विशिष्ट सेवा मेडल, एनएम ने भारतीय नौसेना के चीफ़ ऑफ पर्सनल का कार्यभार ग्रहण किया
6. भारतीय तटरक्षक बल ने जहाजों के निर्माण के लिए स्वदेशी समुद्री-वर्गीकृत एल्यूमीनियम के उत्पादन एवं आपूर्ति के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
7. भारत फ्रांसीसी सैन्य अभ्यास शक्ति 2024 मेघालय में आयोजित किया जाएगा
8. 2023-24 में 238 गंतव्यों में से 115 देशों में भारतीय निर्यात बढ़ा
9. चाड के सैन्य तानाशाह इदरीस डेबी ने राष्ट्रपति चुनाव जीता
10. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मालदीव के विदेश मंत्री से की मुलाकात
11. आर शंकर रमन बने L&T ग्रुप के नए अध्यक्ष
12. HDFC बैंक और अटल इनोवेशन मिशन से मिलेगा स्टार्ट-अप्स को 19.6 करोड़ रुपये का अनुदान
13. RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा के ‘BoB वर्ल्ड’ मोबाइल ऐप पर से हटाया प्रतिबंध
14. एचडीएफसी लाइफ के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री की नियुक्ति
15. सफायर मीडिया ने 92.7 बिग एफएम खरीदा
16. गूगल ने वॉलेट ऐप भारत में लॉन्च किया
17. नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल
18. बजरंग पुनिया को वैश्विक कुश्ती संचालन संस्था यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने 2024 तक निलंबित किया
19. मशहूर उर्दू साहित्यकार सलाम बिन रज्जाक का निधन