𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬
𝚃𝚘𝚍𝚊𝚢 - 14 - May - 2024
➼ New Zealand's legendary batsman ' Colin Munro' has announced his retirement from international cricket.
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ‘कोलिन मुनरो’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ 'Vice Admiral Sanjay Bhalla' has taken charge as the Chief of Personnel of the Indian Navy.
‘वाइस एडमिरल संजय भल्ला’ ने भारतीय नौसेना के चीफ़ ऑफ पर्सनल का कार्यभार ग्रहण किया है।
➼ 'R Shankar Raman' has become the new chairman of L&T Group.
‘आर शंकर रमन’ L&T ग्रुप के नए अध्यक्ष बने हैं।
➼ Ministry of Skill Development and Entrepreneurship has signed MoU with ' Mahindra & Mahindra Limited' for conducting two pilot projects under Drone Didi Scheme.
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने ड्रोन दीदी योजना के तहत दो पायलट परियोजनाओं के संचालन के लिए ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ President Draupadi Murmu has decorated disabled social activist ' Dr. KS Rajanna' with 'Padma Shri'.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिव्यांग सोशल एक्टिविस्ट ‘डॉ. केएस राजन्ना’ को “पद्मश्री’ से अलंकृत किया है।
➼ Japan's Ambassador to India Hiroshi Suzuki and Nagaland Chief Minister Nephew have inaugurated the ' Kohima Peace Memorial' .
भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू ने ‘कोहिमा शांति स्मारक’ का उद्घाटन किया है।
➼ 'Swadesh', an exhibition showcasing the folk art and tribal traditions of India, has been organized in Dubai.
भारत की लोक कला और जनजातीय परंपराओं को दर्शाने वाली प्रदर्शनी ‘स्वदेश’ का दुबई में आयोजन किया गया है।
➼ Russian President Vladimir Putin has re-appointed Mikhail Mishustin as the country's Prime Minister.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ‘मिखाइल मिशुस्तिन’ को देश के प्रधानमंत्री के रूप में पुनः नियुक्त किया है।
➼ 'Indian Coast Guard' has signed an MoU with the private sector for the purpose of production and supply of indigenous marine-grade aluminum for construction of ships.
‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने जहाजों के निर्माण के लिए स्वदेशी समुद्री-वर्गीकृत एल्यूमीनियम के उत्पादन एवं आपूर्ति के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ India's star javelin thrower ' Neeraj Chopra'has won silver medal in Doha Diamond League.
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोवर ‘नीरज चोपड़ा’ ने दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है।
➼ England's fast bowler ' James Anderson'has announced his retirement from international cricket.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ‘जेम्स एंडरसन’ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
➼ Shri VL Kantha Rao, Secretary, Ministry of Mines, has inaugurated the registered office of Mineral Videsh India Limited (Kabil) in New Delhi.
खान मंत्रालय के सचिव ‘श्री वीएल कांथा राव’ ने नई दिल्ली में खनिज विदेश इंडिया लिमिटेड (काबिल) के पंजीकृत कार्यालय का उद्घाटन किया है।
➼ 'Punjab National Bank' (PNB) has announced the closure of inactive accounts from June 1, 2024.
‘पंजाब नेशनल बैंक’ (PNB) ने 1 जून 2024 से निष्क्रिय खाते बंद करने की घोषणा की है।
➼ 'Dilip Sanghani' has been elected as the new chairman of IFFCO.
‘दिलीप संघानी’ को इफको के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
➼ Recently Reserve Bank of India has appointed ' R Lakshmi Kanth Rao' as the Executive Chairman.
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ‘आर लक्ष्मी कंठ राव’ को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है।
➼ The 22nd Asian Team Squash Championship will be organized in ' China' .
22वीं एशियाई टीम स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन ‘चीन’