24 February 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ The 647th birth anniversary of ' Saint Guru Ravidas ' has been celebrated on 24 February .
24 फरवरी को ‘संत गुरु रविदास‘ की 647वीं जयंती मनाई गई है।
➼ An American private company has successfully landed a spacecraft on the south pole of the Moon.
‘अमेरिका’ की एक प्राइवेट कंपनी ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक स्पेसक्राफ्ट लैंड किया है।
➼ ' Asian Track Cycling Championship 2024' has started in New Delhi .
नई दिल्ली में ‘एशियन ट्रैक सायकलिंग चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है।
➼ Recently the trilateral exercise 'Dosti-16' has started in Maldives.
हाल ही में त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती-16’ मालदीव में शुरू हुआ है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the ' Global Textile Expo-Bharat TEX 2024'
in New Delhi on 26 February .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को नई दिल्ली में ‘ग्लोबल टेक्सटाइल एक्सपो-भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
➼ Former MD and CEO of Bank of Maharashtra A.S. Rajiv has been appointed as the new Vigilance Commissioner.
राष्ट्रपति के द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पूर्व एमडी एवं सीईओ ए.एस. राजीव को नया सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है।
➼ Recently, former Lok Sabha Speaker and former Chief Minister of Maharashtra ' Manohar Joshi' passed away at the age of 86.
हाल ही में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ‘मनोहर जोशी’ का 86 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं।
➼ Veteran playback singer ' Suresh Wadkar' has been honored with 'Ganasamragini Lata Mangeshkar Award'.
दिग्गज पार्श्व गायक ‘सुरेश वाडकर’ को ‘गणसमरागिनी लता मंगेशकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया हैं।
➼ India and Oman have agreed to cooperate in the field of archives.
भारत और ओमान देश के बीच अभिलेखागार के क्षेत्र में सहयोग करने पर सहमति हुई है।
➼ Prime Minister Narendra Modi has launched development projects worth more than Rs 13 thousand crore in Varanasi .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया हैं।
➼ Spinner ' Ravichandran Ashwin' has become the first Indian bowler to take 100 wickets against England in Test cricket.
स्पिनर ‘रविचंद्रन अश्विन’ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं।
➼ 'Jacintha Kalyan' has become India's first female pitch curator.
‘जैसिंथा कल्याण’ भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर बनीं हैं।
➼ 'IIT Guwahati' has launched India's largest Remote Pilot Training Organization (RPTO).
‘IIT गुवाहाटी’ ने भारत का सबसे बड़ा रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (आरपीटीओ) लॉन्च किया है।
➼ Prime Minister Narendra Modi has unveiled the statue of ' Sant Ravidas' in Varanasi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ‘संत रविदास’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।
➼ The first ' Tortoise Conservation Reserve' of the state of Uttar Pradesh will be established in Gonda district.
उत्तर प्रदेश राज्य का पहला ‘कछुआ संरक्षण रिजर्व’ गोंडा जिले में स्थापित किया जाएगा।
Tags
Current Affairs