📝 Current Affairs #Notes
Date - 19 / Feb / 2023
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1⃣विश्व यूनानी दिवस 11 फरवरी #day
प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य यूनानी चिकित्सा प्रणाली के बारे में जागरूकता बढ़ाना है ।
विश्व यूनानी दिवस 2023 की थीम है - "युनानी मेडिसिन फाॅर पब्लिक हेल्थ"
2⃣अनिकेत तलाटी बने ICAI के अध्यक्ष
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया ने अनिकेत सुनील तलाठी को नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है ।
#ICAI
स्थापना 1950
मुख्यालय नई दिल्ली
3⃣पहली Y-20 बैठक गुवाहाटी में
G20 के तहत पहली यूथ 20 इनसेप्शन मीटिंग की शुरुआत गुवाहाटी में हुई ।
इस बैठक में जी-20 देशों के युवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया इसकी शुरुआत 2012 से हुई थी ।
4⃣मनसुख मंडपिया ने किया नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन
केंद्रीय उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया ने उत्तर प्रदेश के फूलपुर और आंवला में 2 नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन किया ।
नेनो यूरिया तरल रूप में सामान्य यूरिया से ज्यादा उर्वरक और अच्छी गुणवत्ता का होता है ।
5⃣HAL को ब्लैक बॉक्स बनाने के लिए DGCA की मंजूरी
हाल ही में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को Aero India के तहत Black Box बनाने की मंजूरी मिल गई है ।
ब्लैक बॉक्स विमान में दुर्घटना के समय उसके डाटा को रिकवर करने के लिए होता है ।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की स्थापना 1946 में हुई थी, जिसका मुख्य काम रक्षा क्षेत्र में उपकरणों को बनाना है ।
6⃣दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए जाएंगे
8 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते भारत में लाए जाएंगे ।
इससे पहले 17 सितंबर को 8 चीते मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे ।
भारत में 1952 में चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया गया था ।
7⃣भारत और अमेरिका के बीच "अभ्यास तरकश" चेन्नई में संपन्न
भारत के NSG और अमेरिका के US स्पेशल फोर्स ऑपरेशन के बीच में अभ्यास तरकस का छठा संस्करण जनवरी-फरवरी में चेन्नई में आयोजित हुआ ।
इसका उद्देश्य बंधको को छुड़ाना, आतंकवादियों को बेअसर करना तथा रासायनिक हमलों से निपटना है ।
National security guard (#NSG)
स्थापना - 1984