मैनुएला रोका बोटे बनी इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्र
📝 Current Affairs #Notes
Date - 03 / Feb / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣मनमोहन सिंह को UK लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित #award
पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ मनमोहन सिंह को यूके में इंडिया यूके अचीवर्स अवार्ड द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के बाद इस वर्ष इस पुरस्कार की शुरुआत हुई जिसमें ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को यह पुरस्कार दिया जाता है ।
मनमोहन सिंह के अलावा 75 अन्य लोगों को भी यह पुरस्कार दिया गया जिसमें परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा, अदर पूनावाला आदि है ।
2⃣#Adani ने इजरायल के हाइफा पोर्ट को अधिग्रहण किया #economy
अडानी समूह ने 1.2 बिलीयन डॉलर में इजराइल के हाइफा पोर्ट को अधिग्रहण किया है ।
अधिग्रहण कार्यक्रम में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू और गौतम अडानी शामिल हुए थे ।
अदानी भारत में 13 बड़े पोर्ट को संचालित करता है ।
3⃣पाकिस्तान में 48 साल में सबसे अधिक महंगाई दर #economy #int
जनवरी 2023 में मुद्रास्फीति 27.55% बढ़ चुकी है |
पाकिस्तान में लगातार आर्थिक संकट बढ़ रहा है और अभी विदेशी मुद्रा भंडार महज 3.7 बिलियन डॉलर है ।
पिछले काफी समय से पाकिस्तानी रुपया बड़ी गिरावट हुई हैं, जबकि देश IMF से लोन लेने की कोशिश कर रहा है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ है ।
4⃣IIRF MBA #Ranking 2023 में IIM अहमदाबाद शीर्ष पर #index
Indian institutional research framework रैंकिंग 2023 जारी की है जिसमें टॉप सरकारी एमबीए इंस्टिट्यूट में IIM अहमदाबाद शीर्ष पर हैं उसके बाद IIM बेंगलुरु और IIM कोलकाता हैं ।
निजी क्षेत्र में जेवियर श्रम संबंध संस्थान जमशेदपुर शीर्ष पर रहा है ।
5⃣ओडेसा को #UNESCO विश्व धरोहर में शामिल किया #int
काला सागर के तट पर यूक्रेन का प्रमुख सांस्कृतिक केंद्र ओडिशा को हाल ही में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया है ।
रुस-यूक्रेन युद्ध में इस शहर कि कई सांस्कृतिक विरासत को नुकसान पहुंचा है ।
6⃣मैनुएला रोका बोटे बनी इक्वेटोरियल गिनी की पहली महिला प्रधानमंत्री #int
हाल ही में इक्वेटोरियल गिनी में पहली महिला प्रधानमंत्री मैनुएला रोका बोटे बनी है, जो देश की पहली शिक्षा मंत्री भी थी ।
15 लाख की आबादी वाला इक्वेटोरियल गिनी 1968 में स्पेन से आजाद हुआ था ।
इक्वेटोरियल गिनी की राजधानी मलाबो है ।
7⃣अरुण कोहली भारत के लिए मोर्गन स्टेनली के नए कंट्री हेड बने #appointment
हाल ही में मॉर्गन स्टेनली ने अरुण कोहली को भारत के लिए नए कंट्री हेड के रूप में नियुक्त किया है ।
मार्केट स्टेनली अमेरिका की बैंकिंग फर्म है, जो भारत में भी काम करती हैं ।
मुख्यालय - न्यूयॉर्क
स्थापना - 1935
8⃣डिजिटल भुगतान में 24.13% की वृद्धि : #RBI
हाल ही में RBI द्वारा जारी डिजिटल पेमेंट इंडेक्स के अनुसार सितंबर 2021 से सितंबर 2022 के बीच में डिजिटल भुगतान में 24.13% की वृद्धि हुई है ।
सितंबर 2022 में DPI Index 377.46 रहा ।
5 मूलभूत आधार पर आधारित डिजिटल भुगतान इंडेक्स RBI द्वारा मार्च 2018 से जारी किया जाता है ।
.png)
Post a Comment