बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक पहली बार जीतकर किस देश ने इतिहास रचा ? भारत (भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो)

 दैनिक समसामयिकी | 20-02-2023 


1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 549 पारियों में 25000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने ? विराट कोहली

* इनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 577 पारियों में 25000 रन बनाये थे ।


2. रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड (148 मैच) तोड़कर पुरुष और महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 149वां मैच खेलने वाली क्रिकेटर कौन बनी ? हरमनप्रीत कौर

* भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में शिरकत करने वाली पहली क्रिकेटर भी बनी।


3. बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक पहली बार जीतकर किस देश ने इतिहास रचा ? भारत (भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो)


4. यूनिसेफ (युनाइटेड नेशन इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेंसी फंड) इंडिया ने किसे अपना राष्ट्रीय राजदूत (एम्बेस्डर) नियुक्त किया ? आयुष्मान खुराना

* यूनिसेफ इंडिया के सद्भावना राजदूत सचिन तेंदुलकर हैं ।


5. देश के अलग-अलग हिस्सों से कक्षा 6-12 वीं तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा विकसित ए पी जे कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 को सफलतापूर्वक कहाँ से लांच किया गया ? तमिलनाडु

* डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन इंडिया ने मिशन लॉन्च किया।


6. कहाँ स्थित मेट्रो में पहली बार स्वदेश निर्मित आई-एटीएस सिग्नल प्रणाली का प्रयोग आरम्भ होने के साथ ही भारत ऐसी प्रणाली विकसित करने वाला विश्व का छठा देश बना ? दिल्ली

* डीएमआरसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत संयुक्त रूप से इसे विकसित किया है ।


7. देश में पहली बार किस शहर में मेट्रो के निर्माण के दौरान जमीन की 9 हजार वर्गमीटर की उपजाऊ परत को काट कर पार्क, बंजर जमीन, खेती वाली जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा। ? पटना


8. बंगाल को हराकर दूसरी बार किसने रणजी ट्रॉफी 2023 ख़िताब जीता ? सौराष्ट्र

* सौराष्ट्र टीम के कप्तान – जयदेव उनादकट।

* जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।


9. देश की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मुंबई


10. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने भारत में अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर कहाँ लॉन्च किया ? गुरुग्राम,हरियाणा


11. उत्तर भारत का पहला परमाणु संयत्र किस शहर में स्थापित किया जायेगा ? गोरखपुर,हरियाणा

* यह शहर फतेहाबाद जिला में स्थित है ।


12. संयुक्त राष्ट्र सामजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? रुचिरा कंबोज

* वहीं, उत्तरी मेसिडोनिया के जान इवानोवसकी, डोमिनिकन गणराज्य से कार्ला मारिया कार्लसन और लक्समबर्ग से थामस लैमर उपाध्यक्ष चुने गए हैं।


13. भारत किस नाम से अपना चौथा और सबसे बड़ा स्थायी अनुसंधान स्टेशन अंटार्कटिका पर स्थापित करेगा ? मैत्री-2

* 1984 में भारत सरकार द्वारा दक्षिण गंगोत्री नाम से अपना पहला अनुसंधान स्टेशन अंटार्कटिका में स्थापित किया गया था। भारत द्वारा अब तक अंटार्कटिका में तीन स्थायी अनुसंधान बेस स्टेशन बनाने का श्रेय है- दक्षिण गंगोत्री, मैत्री और भारती।


14. किस देश के साथ जनवरी 2022 में हुए समझौता के तहत 18 फ़रवरी 2023 को 12 चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया ? दक्षिण अफ्रीका

* भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से चीतों को ग्वालियर लाया गया। भारत सरकार द्वारा अगले आठ वर्षों में वार्षिक तौर पर 12 और चीतों को लाने की योजना है।


15. स्कूली शिक्षा के स्तर पर प्राकृत भाषा को अतिरिक्त विषय के रूप में लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? राजस्थान


16. बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो 2023 में एयर इंडिया ने किस देश के एयरबस से 250 विमान खरीदने का समझौता किया ? फ्रांस

* देश में वर्तमान में हवाईअड्डों की संख्या 147 है।


17. ख़राब मौसम में पायलटों की मदद करने के लिए भारतीय वायुसेना ने कौन सा प्लेटफॉर्म तैयार किया ? वायुलिंक

* इस प्लेटफॉर्म को तैयार करने के लिए भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए सिग्नल खराब होने की सूरत में रेडियो से संचार भेजा जा सकता है।


18. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 108 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया ? बेन स्टोक, इंग्लैण्ड


19. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे किस फुटबॉलर का निधन हो गया ? तुलसीदास बलराम


20. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेला 2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया ? नयी दिल्ली

दैनिक समसामयिकी | 20-02-2023    1. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 549 पारियों में 25000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने ? विराट कोहली  * इनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 577 पारियों में 25000 रन बनाये थे ।    2. रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड (148 मैच) तोड़कर पुरुष और महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 149वां मैच खेलने वाली क्रिकेटर कौन बनी ? हरमनप्रीत कौर  * भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल में शिरकत करने वाली पहली क्रिकेटर भी बनी।    3. बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशिप 2023 में कांस्य पदक पहली बार जीतकर किस देश ने इतिहास रचा ? भारत (भारतीय मिक्स्ड जोड़ी ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो)    4. यूनिसेफ (युनाइटेड नेशन इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेंसी फंड) इंडिया ने किसे अपना राष्ट्रीय राजदूत (एम्बेस्डर) नियुक्त किया ? आयुष्मान खुराना  * यूनिसेफ इंडिया के सद्भावना राजदूत सचिन तेंदुलकर हैं ।    5. देश के अलग-अलग हिस्सों से कक्षा 6-12 वीं तक के सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा विकसित ए पी जे कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 को सफलतापूर्वक कहाँ से लांच किया गया ? तमिलनाडु  * डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन और स्पेस जोन इंडिया के सहयोग से मार्टिन इंडिया ने मिशन लॉन्च किया।    6. कहाँ स्थित मेट्रो में पहली बार स्वदेश निर्मित आई-एटीएस सिग्नल प्रणाली का प्रयोग आरम्भ होने के साथ ही भारत ऐसी प्रणाली विकसित करने वाला विश्व का छठा देश बना ? दिल्ली  * डीएमआरसी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” पहल के तहत संयुक्त रूप से इसे विकसित किया है ।    7. देश में पहली बार किस शहर में मेट्रो के निर्माण के दौरान जमीन की 9 हजार वर्गमीटर की उपजाऊ परत को काट कर पार्क, बंजर जमीन, खेती वाली जगहों पर स्थानांतरित किया जाएगा। ? पटना    8. बंगाल को हराकर दूसरी बार किसने रणजी ट्रॉफी 2023 ख़िताब जीता ? सौराष्ट्र  * सौराष्ट्र टीम के कप्तान – जयदेव उनादकट।  * जयदेव उनादकट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।    9. देश की पहली इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस का उद्घाटन कहाँ हुआ ? मुंबई    10. अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने भारत में अपना पहला ग्लोबल सपोर्ट सेंटर कहाँ लॉन्च किया ? गुरुग्राम,हरियाणा    11. उत्तर भारत का पहला परमाणु संयत्र किस शहर में स्थापित किया जायेगा ? गोरखपुर,हरियाणा  * यह शहर फतेहाबाद जिला में स्थित है ।    12. संयुक्त राष्ट्र सामजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया ? रुचिरा कंबोज  * वहीं, उत्तरी मेसिडोनिया के जान इवानोवसकी, डोमिनिकन गणराज्य से कार्ला मारिया कार्लसन और लक्समबर्ग से थामस लैमर उपाध्यक्ष चुने गए हैं।    13. भारत किस नाम से अपना चौथा और सबसे बड़ा स्थायी अनुसंधान स्टेशन अंटार्कटिका पर स्थापित करेगा ? मैत्री-2  * 1984 में भारत सरकार द्वारा दक्षिण गंगोत्री नाम से अपना पहला अनुसंधान स्टेशन अंटार्कटिका में स्थापित किया गया था। भारत द्वारा अब तक अंटार्कटिका में तीन स्थायी अनुसंधान बेस स्टेशन बनाने का श्रेय है- दक्षिण गंगोत्री, मैत्री और भारती।    14. किस देश के साथ जनवरी 2022 में हुए समझौता के तहत 18 फ़रवरी 2023 को 12 चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया गया ? दक्षिण अफ्रीका  * भारतीय वायु सेना के सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से चीतों को ग्वालियर लाया गया। भारत सरकार द्वारा अगले आठ वर्षों में वार्षिक तौर पर 12 और चीतों को लाने की योजना है।    15. स्कूली शिक्षा के स्तर पर प्राकृत भाषा को अतिरिक्त विषय के रूप में लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना ? राजस्थान    16. बेंगलुरु में आयोजित एयरो इंडिया शो 2023 में एयर इंडिया ने किस देश के एयरबस से 250 विमान खरीदने का समझौता किया ? फ्रांस  * देश में वर्तमान में हवाईअड्डों की संख्या 147 है।    17. ख़राब मौसम में पायलटों की मदद करने के लिए भारतीय वायुसेना ने कौन सा प्लेटफॉर्म तैयार किया ? वायुलिंक  * इस प्लेटफॉर्म को तैयार करने के लिए भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके जरिए सिग्नल खराब होने की सूरत में रेडियो से संचार भेजा जा सकता है।    18. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 108 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने बनाया ? बेन स्टोक, इंग्लैण्ड    19. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले टीम का हिस्सा रहे किस फुटबॉलर का निधन हो गया ? तुलसीदास बलराम    20. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी मेला 2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया ? नयी दिल्ली    Daily Current Affairs | 20-02-2023   1. Who became the fastest batsman in the world to score 25000 runs in 549 innings in international cricket? Virat Kohli  * Earlier this record was in the name of Sachin Tendulkar who scored 25000 runs in 577 innings.    2. By breaking Rohit Sharma's world record (148 matches), who became the most 149th match cricketer in the history of men's and women's T20 International cricket? Harmanpreet Kaur  * Became the first cricketer to participate in most T20 Internationals from India.    3. Which country created history by winning bronze medal for the first time in Badminton Asia Mixed Team Championship 2023? India (Indian mixed pair Ishaan Bhatnagar and Tanisha Cresto)    4. Who has been appointed by UNICEF (United Nations International Children's Emergency Fund) India as its National Ambassador? Ayushmann Khurrana  Sachin Tendulkar is the Goodwill Ambassador of UNICEF India.    5. Where was the APJ Kalam Satellite Launch Vehicle Mission 2023 developed by students of government schools from classes 6-12th from different parts of the country successfully launched? Tamil Nadu  * The mission was launched by Martin India in association with Dr APJ Abdul Kalam International Foundation and Space Zone India.    6. India has become the sixth country in the world to develop such a system with the introduction of indigenously built I-ATS signal system for the first time in the Metro located at? Delhi  * It has been jointly developed by DMRC and Bharat Electronics Limited (BEL) under the “Make in India” and “Atmanirbhar Bharat” initiative.    7. For the first time in the country, during the construction of metro in which city, 9 thousand square meters fertile layer of land will be cut and transferred to parks, barren land, cultivated places. , Patna    8. Who won the Ranji Trophy 2023 title for the second time by defeating Bengal? Saurashtra  * Captain of Saurashtra team – Jaydev Unadkat.  * Jaydev Unadkat was declared player of the match.    9. Where was the country's first electric AC double decker bus inaugurated? Mumbai    10. Where did American aerospace company Boeing launch its first Global Support Center in India? Gurugram, Haryana    11. In which city will the first nuclear plant of North India be established? Gorakhpur, Haryana  * This city is located in Fatehabad district.    12. Who was appointed as the President of the 62nd session of the United Nations Social Development Commission? Ruchira Combos  * At the same time, Jan Ivanovski from North Macedonia, Carla Maria Carlson from the Dominican Republic and Thomas Lammer from Luxembourg have been elected vice-presidents.    13. By what name will India set up its fourth and largest permanent research station on Antarctica? Friendship-2  * In 1984, the Government of India established its first research station named Dakshin Gangotri in Antarctica. India has to its credit of building three permanent research base stations in Antarctica so far – Dakshin Gangotri, Maitri and Bharati.    14. Under the agreement signed in January 2022 with which country, on 18 February 2023, 12 cheetahs were shifted to Kuno National Park located in Sheopur district of Madhya Pradesh? South Africa  Cheetahs were brought to Gwalior by Indian Air Force's C-17 Globemaster aircraft. The Government of India plans to introduce 12 more cheetahs annually over the next eight years.    15. Which became the first state in the country to introduce Prakrit language as an additional subject at the level of school education? Rajasthan    16. In the Aero India Show 2023 held in Bengaluru, Air India signed an agreement to buy 250 aircraft from Airbus of which country? France  * At present the number of airports in the country is 147.    17. Which platform has been prepared by the Indian Air Force to help the pilots in bad weather? airlink  * Indian Regional Navigation Satellite System has been used to prepare this platform. Through this, communication can be sent by radio in case of signal failure.    18. Which player made the world record of hitting the maximum number of 108 sixes in Test cricket history? Ben Stoke, England    19. Which footballer, who was a part of the team that won the gold medal in the Asian Games, awarded the Arjuna Award, passed away? Tulsidas Balram    20. Where was the International Engineering and Technology Fair 2023 inaugurated by President Draupadi Murmu? New Delhi

Daily Current Affairs | 20-02-2023



1. Who became the fastest batsman in the world to score 25000 runs in 549 innings in international cricket? Virat Kohli

* Earlier this record was in the name of Sachin Tendulkar who scored 25000 runs in 577 innings.



2. By breaking Rohit Sharma's world record (148 matches), who became the most 149th match cricketer in the history of men's and women's T20 International cricket? Harmanpreet Kaur

* Became the first cricketer to participate in most T20 Internationals from India.



3. Which country created history by winning bronze medal for the first time in Badminton Asia Mixed Team Championship 2023? India (Indian mixed pair Ishaan Bhatnagar and Tanisha Cresto)



4. Who has been appointed by UNICEF (United Nations International Children's Emergency Fund) India as its National Ambassador? Ayushmann Khurrana

Sachin Tendulkar is the Goodwill Ambassador of UNICEF India.



5. Where was the APJ Kalam Satellite Launch Vehicle Mission 2023 developed by students of government schools from classes 6-12th from different parts of the country successfully launched? Tamil Nadu

* The mission was launched by Martin India in association with Dr APJ Abdul Kalam International Foundation and Space Zone India.



6. India has become the sixth country in the world to develop such a system with the introduction of indigenously built I-ATS signal system for the first time in the Metro located at? Delhi

* It has been jointly developed by DMRC and Bharat Electronics Limited (BEL) under the “Make in India” and “Atmanirbhar Bharat” initiative.



7. For the first time in the country, during the construction of metro in which city, 9 thousand square meters fertile layer of land will be cut and transferred to parks, barren land, cultivated places. , Patna



8. Who won the Ranji Trophy 2023 title for the second time by defeating Bengal? Saurashtra

* Captain of Saurashtra team – Jaydev Unadkat.

* Jaydev Unadkat was declared player of the match.



9. Where was the country's first electric AC double decker bus inaugurated? Mumbai



10. Where did American aerospace company Boeing launch its first Global Support Center in India? Gurugram, Haryana



11. In which city will the first nuclear plant of North India be established? Gorakhpur, Haryana

* This city is located in Fatehabad district.



12. Who was appointed as the President of the 62nd session of the United Nations Social Development Commission? Ruchira Combos

* At the same time, Jan Ivanovski from North Macedonia, Carla Maria Carlson from the Dominican Republic and Thomas Lammer from Luxembourg have been elected vice-presidents.



13. By what name will India set up its fourth and largest permanent research station on Antarctica? Friendship-2

* In 1984, the Government of India established its first research station named Dakshin Gangotri in Antarctica. India has to its credit of building three permanent research base stations in Antarctica so far – Dakshin Gangotri, Maitri and Bharati.



14. Under the agreement signed in January 2022 with which country, on 18 February 2023, 12 cheetahs were shifted to Kuno National Park located in Sheopur district of Madhya Pradesh? South Africa

Cheetahs were brought to Gwalior by Indian Air Force's C-17 Globemaster aircraft. The Government of India plans to introduce 12 more cheetahs annually over the next eight years.



15. Which became the first state in the country to introduce Prakrit language as an additional subject at the level of school education? Rajasthan



16. In the Aero India Show 2023 held in Bengaluru, Air India signed an agreement to buy 250 aircraft from Airbus of which country? France

* At present the number of airports in the country is 147.



17. Which platform has been prepared by the Indian Air Force to help the pilots in bad weather? airlink

* Indian Regional Navigation Satellite System has been used to prepare this platform. Through this, communication can be sent by radio in case of signal failure.



18. Which player made the world record of hitting the maximum number of 108 sixes in Test cricket history? Ben Stoke, England



19. Which footballer, who was a part of the team that won the gold medal in the Asian Games, awarded the Arjuna Award, passed away? Tulsidas Balram



20. Where was the International Engineering and Technology Fair 2023 inaugurated by President Draupadi Murmu? New Delhi

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने