हरदीप सिंह पुरी ने SB गंगाधर नाम से क्रूज को लांच किया

 Current Affairs 

#Notes 

Date - 29 / Jan / 2023

✥━━━━━━━━━━━━━━━━━━━✥


1⃣Koji Sato बने Toyota के #CEO #appointment 

जापानी कंपनी टोयोटा के नए सीईओ Koji Sato बने हैं ।

Toyota कंपनी की स्थापना 1937 में हुई थी ।


2⃣दक्षिण अफ्रीका से 100 से भी ज्यादा चीते लाएंगे #int #imp

पर्यावरण मंत्रालय के साथ किए गए समझौते के अनुसार अगले 8 से 10 वर्षों में दक्षिण अफ्रीका से 100 से भी ज्यादा चीते भारत में लाए जाएंगे |

पिछले वर्ष सितंबर में 8 चीतों को नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था ।

नामीबिया से अगले महीने 12 चीते और लाएंगे ।

भारत में 1952 से ही चीता को विलुप्त घोषित किया जा चुका है |


3⃣तेलुगू अभिनेत्री जे जमुना का निधन #death

प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेत्री और राजनेता जे. जमुना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

उन्होंने अनेक तेलुगू तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है ।

1989 में राजमुंदरी आंध्र प्रदेश से लोकसभा चुनाव भी जीती थी ।


4⃣Women's IPL : 5 टीमों की फ्रेंचाइजी बोली लगी #sports 

मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ की 5 महिला आईपीएल टीम की नीलामी हो चुकी हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी बोली में अहमदाबाद को सबसे महंगा अदानी ने 961 करोड़ में खरीदा है ।

इसके अलावा महिला आईपीएल के प्रसारण के 5 वर्ष के राइट्स Viacom-18 ने 951 करोड़ में खरीदे हैं |


5⃣OPPO India और CSC महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे #mou

ओप्पो इंडिया और CSC (common service centre) साइबर संगिनी कार्यक्रम के तहत 10,000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे ।

यह महिलाएं ग्रामीण और अर्ध शहरी परिवेश की होंगी ।

इसके तहत कौशल प्रशिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की भी जानकारी दी जाएगी ।


6⃣प्रभा अत्रे, हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित #award 

प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायक प्रभा अत्रे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है ।

प्रभा अत्रे को 2022 में पद्म विभूषण मिल चुका है ।

इसके अलावा उन्हें तीनों पद्म पुरस्कार के अलावा सैकड़ों पुरस्कार मिल चुके हैं ।

1932 में जन्मी प्रभा अत्रे किराना घराने की प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका हैं ।


7⃣हरदीप सिंह पुरी ने SB गंगाधर नाम से क्रूज को लांच किया #national

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने मेथेनॉल से चलने वाले इंजन आधारित 50 सीटर क्रूज जहाज एसबी गंगाधर को लॉन्च किया है ।

मेथेनॉल कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले हाइड्रोजन इंजन हैं ।


8⃣International Customs Day : 26 जनवरी #day 

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के रूप में मनाया जाता है |

इस दिवस का उद्देश्य सीमा शुल्क प्रशासन को मार्गदर्शन, नेतृत्व और समर्थन को बढ़ावा देना है ।

यह दिवस 1953 में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क संगठन (WCO) के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है ।


9⃣विशाखापट्टनम ने ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया #national

हाल ही में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन का सर्टिफिकेट दिया गया है ।

यह IGBC द्वारा दिया जाने वाला प्लेटिनम रेटिंग है, जो पर्यावरण प्रभाव को कम करता है 

Current Affairs  #Notes   Date - 29 / Jan / 2023  ✥━━━━━━━━━━━━━━━━━━━✥    1⃣Koji Sato बने Toyota के #CEO #appointment   जापानी कंपनी टोयोटा के नए सीईओ Koji Sato बने हैं ।  Toyota कंपनी की स्थापना 1937 में हुई थी ।    2⃣दक्षिण अफ्रीका से 100 से भी ज्यादा चीते लाएंगे #int #imp  पर्यावरण मंत्रालय के साथ किए गए समझौते के अनुसार अगले 8 से 10 वर्षों में दक्षिण अफ्रीका से 100 से भी ज्यादा चीते भारत में लाए जाएंगे |  पिछले वर्ष सितंबर में 8 चीतों को नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था ।  नामीबिया से अगले महीने 12 चीते और लाएंगे ।  भारत में 1952 से ही चीता को विलुप्त घोषित किया जा चुका है |    3⃣तेलुगू अभिनेत्री जे जमुना का निधन #death  प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेत्री और राजनेता जे. जमुना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।  उन्होंने अनेक तेलुगू तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है ।  1989 में राजमुंदरी आंध्र प्रदेश से लोकसभा चुनाव भी जीती थी ।    4⃣Women's IPL : 5 टीमों की फ्रेंचाइजी बोली लगी #sports   मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ की 5 महिला आईपीएल टीम की नीलामी हो चुकी हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी बोली में अहमदाबाद को सबसे महंगा अदानी ने 961 करोड़ में खरीदा है ।  इसके अलावा महिला आईपीएल के प्रसारण के 5 वर्ष के राइट्स Viacom-18 ने 951 करोड़ में खरीदे हैं |    5⃣OPPO India और CSC महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे #mou  ओप्पो इंडिया और CSC (common service centre) साइबर संगिनी कार्यक्रम के तहत 10,000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे ।  यह महिलाएं ग्रामीण और अर्ध शहरी परिवेश की होंगी ।  इसके तहत कौशल प्रशिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की भी जानकारी दी जाएगी ।    6⃣प्रभा अत्रे, हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित #award   प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायक प्रभा अत्रे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है ।  प्रभा अत्रे को 2022 में पद्म विभूषण मिल चुका है ।  इसके अलावा उन्हें तीनों पद्म पुरस्कार के अलावा सैकड़ों पुरस्कार मिल चुके हैं ।  1932 में जन्मी प्रभा अत्रे किराना घराने की प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका हैं ।    7⃣हरदीप सिंह पुरी ने SB गंगाधर नाम से क्रूज को लांच किया #national  केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने मेथेनॉल से चलने वाले इंजन आधारित 50 सीटर क्रूज जहाज एसबी गंगाधर को लॉन्च किया है ।  मेथेनॉल कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले हाइड्रोजन इंजन हैं ।    8⃣International Customs Day : 26 जनवरी #day   प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के रूप में मनाया जाता है |  इस दिवस का उद्देश्य सीमा शुल्क प्रशासन को मार्गदर्शन, नेतृत्व और समर्थन को बढ़ावा देना है ।  यह दिवस 1953 में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क संगठन (WCO) के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है ।    9⃣विशाखापट्टनम ने ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया #national  हाल ही में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन का सर्टिफिकेट दिया गया है ।  यह IGBC द्वारा दिया जाने वाला प्लेटिनम रेटिंग है, जो पर्यावरण प्रभाव को कम करता है     Current Affairs #notes  Date - 29 / Jan / 2023      1⃣Koji Sato became Toyota's #CEO #appointment  Koji Sato has become the new CEO of Japanese company Toyota.  The Toyota company was established in 1937.    2⃣Will bring more than 100 cheetahs from South Africa #int #imp  According to the agreement made with the Ministry of Environment, more than 100 cheetahs from South Africa will be brought to India in the next 8 to 10 years.  In September last year, 8 cheetahs were brought from Namibia to Kuno National Park.  Will bring 12 more leopards from Namibia next month.  Cheetah has been declared extinct in India since 1952.    3⃣Telugu actress J Jamuna passed away #death  Renowned Telugu actress and politician J. Jamuna passed away at the age of 86.  He has acted in many Telugu Tamil and Kannada films.  In 1989, Rajahmundry also won the Lok Sabha elections from Andhra Pradesh.    4⃣Women's IPL: Franchise bid for 5 teams #sports  5 women's IPL teams of Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru, Delhi, Lucknow have been auctioned, in whose franchise bid, Ahmedabad was bought by the most expensive Adani for 961 crores.  Apart from this, Viacom-18 has bought the rights of 5 years for the broadcast of Women's IPL for 951 crores.    5⃣OPPO India and CSC will provide skill training to women #mou  OPPO India and CSC (common service centre) will provide skill training to 10,000 women under the Cyber Sangini programme.  These women will be from rural and semi-urban environment.  Under this, along with skill training information technology, cyber security will also be given.    6⃣Prabha Atre, Hariprasad Chaurasia honored with Life Time Achievement Award #award  Renowned Hindustani singer Prabha Atre has been honored with the Hariprasad Chaurasia Life Time Achievement Award by Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde.  Prabha Atre has got Padma Vibhushan in 2022.  Apart from this, he has received hundreds of awards apart from the three Padma Awards.  Prabha Atre born in 1932 is a famous Indian classical singer of Kirana Gharana.    7⃣Hardeep Singh Puri launched cruise named SB Gangadhar #national  Union Minister of Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri has launched SB Gangadhar, a 50 seater cruise ship based on methanol powered engine.  Methanol is a hydrogen engine with low carbon emissions.    8⃣International Customs Day: 26 January #day  Every year 26 January is celebrated as International Customs Day.  The purpose of the day is to promote guidance, leadership and support to the Customs Administration.  The day is celebrated to mark the foundation day of the International Customs Organization (WCO) established in 1953 with its headquarters in Brussels, Belgium.    9⃣Visakhapatnam Receives Green Railway Station Certificate #national  Recently Visakhapatnam Railway Station has been awarded the Green Railway Station Certificate by the Indian Green Building Council (IGBC).  It is platinum rated by IGBC, reducing environmental impact

Current Affairs

#notes

Date - 29 / Jan / 2023





1⃣Koji Sato became Toyota's #CEO #appointment

Koji Sato has become the new CEO of Japanese company Toyota.

The Toyota company was established in 1937.



2⃣Will bring more than 100 cheetahs from South Africa #int #imp

According to the agreement made with the Ministry of Environment, more than 100 cheetahs from South Africa will be brought to India in the next 8 to 10 years.

In September last year, 8 cheetahs were brought from Namibia to Kuno National Park.

Will bring 12 more leopards from Namibia next month.

Cheetah has been declared extinct in India since 1952.



3⃣Telugu actress J Jamuna passed away #death

Renowned Telugu actress and politician J. Jamuna passed away at the age of 86.

He has acted in many Telugu Tamil and Kannada films.

In 1989, Rajahmundry also won the Lok Sabha elections from Andhra Pradesh.



4⃣Women's IPL: Franchise bid for 5 teams #sports

5 women's IPL teams of Mumbai, Ahmedabad, Bengaluru, Delhi, Lucknow have been auctioned, in whose franchise bid, Ahmedabad was bought by the most expensive Adani for 961 crores.

Apart from this, Viacom-18 has bought the rights of 5 years for the broadcast of Women's IPL for 951 crores.



5⃣OPPO India and CSC will provide skill training to women #mou

OPPO India and CSC (common service centre) will provide skill training to 10,000 women under the Cyber Sangini programme.

These women will be from rural and semi-urban environment.

Under this, along with skill training information technology, cyber security will also be given.



6⃣Prabha Atre, Hariprasad Chaurasia honored with Life Time Achievement Award #award

Renowned Hindustani singer Prabha Atre has been honored with the Hariprasad Chaurasia Life Time Achievement Award by Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde.

Prabha Atre has got Padma Vibhushan in 2022.

Apart from this, he has received hundreds of awards apart from the three Padma Awards.

Prabha Atre born in 1932 is a famous Indian classical singer of Kirana Gharana.



7⃣Hardeep Singh Puri launched cruise named SB Gangadhar #national

Union Minister of Petroleum and Natural Gas Hardeep Singh Puri has launched SB Gangadhar, a 50 seater cruise ship based on methanol powered engine.

Methanol is a hydrogen engine with low carbon emissions.



8⃣International Customs Day: 26 January #day

Every year 26 January is celebrated as International Customs Day.

The purpose of the day is to promote guidance, leadership and support to the Customs Administration.

The day is celebrated to mark the foundation day of the International Customs Organization (WCO) established in 1953 with its headquarters in Brussels, Belgium.



9⃣Visakhapatnam Receives Green Railway Station Certificate #national

Recently Visakhapatnam Railway Station has been awarded the Green Railway Station Certificate by the Indian Green Building Council (IGBC).

It is platinum rated by IGBC, reducing environmental impact

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने