हरदीप सिंह पुरी ने SB गंगाधर नाम से क्रूज को लांच किया
Current Affairs
#Notes
Date - 29 / Jan / 2023
✥━━━━━━━━━━━━━━━━━━━✥
1⃣Koji Sato बने Toyota के #CEO #appointment
जापानी कंपनी टोयोटा के नए सीईओ Koji Sato बने हैं ।
Toyota कंपनी की स्थापना 1937 में हुई थी ।
2⃣दक्षिण अफ्रीका से 100 से भी ज्यादा चीते लाएंगे #int #imp
पर्यावरण मंत्रालय के साथ किए गए समझौते के अनुसार अगले 8 से 10 वर्षों में दक्षिण अफ्रीका से 100 से भी ज्यादा चीते भारत में लाए जाएंगे |
पिछले वर्ष सितंबर में 8 चीतों को नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क में लाया गया था ।
नामीबिया से अगले महीने 12 चीते और लाएंगे ।
भारत में 1952 से ही चीता को विलुप्त घोषित किया जा चुका है |
3⃣तेलुगू अभिनेत्री जे जमुना का निधन #death
प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेत्री और राजनेता जे. जमुना का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
उन्होंने अनेक तेलुगू तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है ।
1989 में राजमुंदरी आंध्र प्रदेश से लोकसभा चुनाव भी जीती थी ।
4⃣Women's IPL : 5 टीमों की फ्रेंचाइजी बोली लगी #sports
मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ की 5 महिला आईपीएल टीम की नीलामी हो चुकी हैं, जिनकी फ्रेंचाइजी बोली में अहमदाबाद को सबसे महंगा अदानी ने 961 करोड़ में खरीदा है ।
इसके अलावा महिला आईपीएल के प्रसारण के 5 वर्ष के राइट्स Viacom-18 ने 951 करोड़ में खरीदे हैं |
5⃣OPPO India और CSC महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे #mou
ओप्पो इंडिया और CSC (common service centre) साइबर संगिनी कार्यक्रम के तहत 10,000 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देंगे ।
यह महिलाएं ग्रामीण और अर्ध शहरी परिवेश की होंगी ।
इसके तहत कौशल प्रशिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी के साथ-साथ साइबर सुरक्षा की भी जानकारी दी जाएगी ।
6⃣प्रभा अत्रे, हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित #award
प्रसिद्ध हिंदुस्तानी गायक प्रभा अत्रे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हरिप्रसाद चौरसिया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है ।
प्रभा अत्रे को 2022 में पद्म विभूषण मिल चुका है ।
इसके अलावा उन्हें तीनों पद्म पुरस्कार के अलावा सैकड़ों पुरस्कार मिल चुके हैं ।
1932 में जन्मी प्रभा अत्रे किराना घराने की प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायिका हैं ।
7⃣हरदीप सिंह पुरी ने SB गंगाधर नाम से क्रूज को लांच किया #national
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेथेनॉल से चलने वाले इंजन आधारित 50 सीटर क्रूज जहाज एसबी गंगाधर को लॉन्च किया है ।
मेथेनॉल कम कार्बन उत्सर्जन करने वाले हाइड्रोजन इंजन हैं ।
8⃣International Customs Day : 26 जनवरी #day
प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस के रूप में मनाया जाता है |
इस दिवस का उद्देश्य सीमा शुल्क प्रशासन को मार्गदर्शन, नेतृत्व और समर्थन को बढ़ावा देना है ।
यह दिवस 1953 में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क संगठन (WCO) के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाया जाता है जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है ।
9⃣विशाखापट्टनम ने ग्रीन रेलवे स्टेशन सर्टिफिकेट प्राप्त किया #national
हाल ही में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) द्वारा विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन का सर्टिफिकेट दिया गया है ।
यह IGBC द्वारा दिया जाने वाला प्लेटिनम रेटिंग है, जो पर्यावरण प्रभाव को कम करता है
टिप्पणियाँ