मैसूर और हम्पी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल हुए

 📝 Current Affairs #Notes 

Date - 12 / Jan / 2023

━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━

1⃣देश का पहला कोयला गैसीकरण आधारित उर्वरक संयंत्र 2024 में शुरू होगा #national

उड़ीसा के तलचर में बन रहे उर्वरक संयंत्र अक्टूबर 2024 तक शुरू हो जाएगा जो देश का पहला कोयला गैसीकरण आधारित उर्वरक संयंत्र होगा ।

इसके शुरू होने के बाद भारत में उर्वरक आयात की निर्भरता कम होगी ।

उर्वरक मंत्री मनसुख मंडपिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में इस संयंत्र का दौरा करके यह जानकारी दी ।


2⃣केविन मेक्कार्थी बने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर #int

हाल ही में हुए मध्यवर्ती चुनाव के बाद रिपब्लिकन पार्टी के केविन मेक्कार्थी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 55वे स्पीकर बने हैं ।

वर्तमान स्पीकर नैंसी पेलोसी की जगह लेंगे ।


3⃣मैसूर और हम्पी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल हुए #national

कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हंपी और मैसूर को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया गया है जिससे यहां पर पर्यटन और ज्यादा बढ़ेगा ।

स्वदेश योजना 2.0 में 8 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 19 स्थानों को शामिल किया गया है ।


3⃣अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 अमदाबाद में शुरू #festival

8 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद से 2 वर्ष के बाद हो रहे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया जो कि 14 जनवरी का मकर सक्रांति / उत्तरायण तक चलेगा ।

g20 की थीम -"एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य" पर आधारित संयोजन में 68 देशों के 125 पतंगबाज हिस्सा लेंगे ।


4⃣मनरेगा श्रमिकों के लिए केरल करेगा कल्याण बोर्ड का गठन #state

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत श्रमिकों के लिए पेंशन व्यवस्था करने के लिए केरल सरकार एक कल्याण बोर्ड का गठन करेगी और ऐसा करने वाला यह पहला राज्य होगा ।

इसमें 18 से 55 वर्ष तक (₹50 प्रतिमाह) के श्रमिक पंजीकरण करवा सकते हैं 60 वर्ष के बाद उनको पेंशन मिलेगी ।


5⃣सानिया मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की #sports

सानिया मिर्जा ने कहा है कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई चैंपियनशिप के बाद में वह टेनिस को अलविदा कह देगी ।

ऑस्ट्रेलियन ओपन सानिया मिर्जा का अंतिम ग्रैंड स्लैम और दुबई टेनिस चैंपियनशिप उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा ।

सानिया मिर्जा को 2004 में अर्जुन पुरस्कार 2006 में पद्मश्री 2015 में राजीव गांधी खेल रत्न 2016 में पद्मभूषण पुरस्कार मिल चुका है ।

सानिया मिर्जा कई बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मिक्सड और डबल का खिताब जीत चुकी है ।


6⃣छत्तीसगढ़ में मनाया गया छेरछेरा महोत्सव #festival

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ में छेरछेरा महोत्सव मनाया ।

छत्तीसगढ़ के छेरछेरा महोत्सव हिंदू कैलेंडर के पोष माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है ।

खेती के बाद फसल को घर ले जाने की खुशी के रूप में मनाया जाता है ।


7⃣नोवाक जोकोविच ने 92वा टूर खिताब जीता #sports

ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से ठीक पहले नोवाक जोकोविच ने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अमेरिका के सेबेस्टियन कोड़ा को हराकर अपना 92वा टूर खिताब जीता है ।


8⃣भारत करेगा वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी #summit

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा में कहा भारत 12 से 13 जनवरी को वर्चुअल तरीके से प्रमुख सम्मेलन वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ की मेजबानी करने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे ।

इस सम्मेलन का विषय "एकता की आवाज एकता का उद्देश्य" है ।


9⃣विश्व हिंदी दिवस : 10 जनवरी #day

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है ।

2023 में विश्व हिंदी दिवस की थीम "मातृभाषा की महत्ता को भूले बिना हिंदी को जनमत की भाषा बनाना"

पहली बार नागपुर में 10 जनवरी 1975 को विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और उसी कारण 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं ।

#Note ध्यान रहे राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है ।


━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━

📝 Current Affairs #Notes  Date - 12 / Jan / 2023  ━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━  1⃣देश का पहला कोयला गैसीकरण आधारित उर्वरक संयंत्र 2024 में शुरू होगा #national  उड़ीसा के तलचर में बन रहे उर्वरक संयंत्र अक्टूबर 2024 तक शुरू हो जाएगा जो देश का पहला कोयला गैसीकरण आधारित उर्वरक संयंत्र होगा ।  इसके शुरू होने के बाद भारत में उर्वरक आयात की निर्भरता कम होगी ।  उर्वरक मंत्री मनसुख मंडपिया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में इस संयंत्र का दौरा करके यह जानकारी दी ।    2⃣केविन मेक्कार्थी बने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर #int  हाल ही में हुए मध्यवर्ती चुनाव के बाद रिपब्लिकन पार्टी के केविन मेक्कार्थी अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के 55वे स्पीकर बने हैं ।  वर्तमान स्पीकर नैंसी पेलोसी की जगह लेंगे ।    3⃣मैसूर और हम्पी स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल हुए #national  कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हंपी और मैसूर को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में शामिल किया गया है जिससे यहां पर पर्यटन और ज्यादा बढ़ेगा ।  स्वदेश योजना 2.0 में 8 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 19 स्थानों को शामिल किया गया है ।    3⃣अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2023 अमदाबाद में शुरू #festival  8 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद से 2 वर्ष के बाद हो रहे अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया जो कि 14 जनवरी का मकर सक्रांति / उत्तरायण तक चलेगा ।  g20 की थीम -"एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य" पर आधारित संयोजन में 68 देशों के 125 पतंगबाज हिस्सा लेंगे ।    4⃣मनरेगा श्रमिकों के लिए केरल करेगा कल्याण बोर्ड का गठन #state  महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत श्रमिकों के लिए पेंशन व्यवस्था करने के लिए केरल सरकार एक कल्याण बोर्ड का गठन करेगी और ऐसा करने वाला यह पहला राज्य होगा ।  इसमें 18 से 55 वर्ष तक (₹50 प्रतिमाह) के श्रमिक पंजीकरण करवा सकते हैं 60 वर्ष के बाद उनको पेंशन मिलेगी ।    5⃣सानिया मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस से संन्यास की घोषणा की #sports  सानिया मिर्जा ने कहा है कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई चैंपियनशिप के बाद में वह टेनिस को अलविदा कह देगी ।  ऑस्ट्रेलियन ओपन सानिया मिर्जा का अंतिम ग्रैंड स्लैम और दुबई टेनिस चैंपियनशिप उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा ।  सानिया मिर्जा को 2004 में अर्जुन पुरस्कार 2006 में पद्मश्री 2015 में राजीव गांधी खेल रत्न 2016 में पद्मभूषण पुरस्कार मिल चुका है ।  सानिया मिर्जा कई बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मिक्सड और डबल का खिताब जीत चुकी है ।    6⃣छत्तीसगढ़ में मनाया गया छेरछेरा महोत्सव #festival  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ में छेरछेरा महोत्सव मनाया ।  छत्तीसगढ़ के छेरछेरा महोत्सव हिंदू कैलेंडर के पोष माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है ।  खेती के बाद फसल को घर ले जाने की खुशी के रूप में मनाया जाता है ।    7⃣नोवाक जोकोविच ने 92वा टूर खिताब जीता #sports  ऑस्ट्रेलियन ओपन शुरू होने से ठीक पहले नोवाक जोकोविच ने एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अमेरिका के सेबेस्टियन कोड़ा को हराकर अपना 92वा टूर खिताब जीता है ।    8⃣भारत करेगा वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी #summit  विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा में कहा भारत 12 से 13 जनवरी को वर्चुअल तरीके से प्रमुख सम्मेलन वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ की मेजबानी करने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे ।  इस सम्मेलन का विषय "एकता की आवाज एकता का उद्देश्य" है ।    9⃣विश्व हिंदी दिवस : 10 जनवरी #day  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया भर में विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है ।  2023 में विश्व हिंदी दिवस की थीम "मातृभाषा की महत्ता को भूले बिना हिंदी को जनमत की भाषा बनाना"  पहली बार नागपुर में 10 जनवरी 1975 को विश्व हिंदी सम्मेलन हुआ था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था और उसी कारण 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं ।  #Note ध्यान रहे राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है ।    ━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━    📝 Current Affairs #Notes Date - 12 / Jan / 2023    1⃣The country's first coal gasification based fertilizer plant will start in 2024 #national  The fertilizer plant being built at Talcher in Orissa will be commissioned by October 2024, which will be the country's first coal gasification based fertilizer plant.  After its launch, there will be less dependence on fertilizer imports in India.  Fertilizer Minister Mansukh Mandapia and Education Minister Dharmendra Pradhan gave this information after visiting the plant recently.    2⃣Kevin McCarthy became the speaker of the US House of Representatives #int  Kevin McCarthy of the Republican Party has become the 55th speaker of the US House of Representatives after the recent midterm elections.  Will replace current speaker Nancy Pelosi.    3⃣Mysuru and Hampi join Swadesh Darshan 2.0 scheme #national  Hampi and Mysore, the famous tourist places of Karnataka, have been included in the Swadesh Darshan 2.0 scheme, due to which tourism will increase further.  A total of 19 places from 8 states and union territories have been included in Swadesh Yojana 2.0.    3⃣International Kite Festival 2023 begins in Ahmedabad #festival  On January 8, Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel inaugurated the International Kite Festival, which is being held after two years from Ahmedabad, which will continue till Makar Sakranti / Uttarayan on January 14.  125 kite fliers from 68 countries will participate in the combination based on the G20 theme - "One Earth, One Family, One Future".    4⃣Kerala will set up a welfare board for MNREGA workers #state  The Kerala government will set up a welfare board to make pension arrangements for workers under the Mahatma Gandhi Employment Guarantee Act, becoming the first state to do so.  In this, workers from 18 to 55 years (₹ 50 per month) can get registered, after 60 years they will get pension.    5⃣Sania Mirza announces retirement from international tennis  Sania Mirza has said that she will retire from tennis after the Australian Open and Dubai Championships this year.  The Australian Open will be Sania Mirza's last Grand Slam and the Dubai Tennis Championships will be her last international tournament.  Sania Mirza has received Arjuna Award in 2004, Padma Shri in 2006, Rajiv Gandhi Khel Ratna in 2016, Padma Bhushan in 2016.  Sania Mirza has won the mixed and doubles titles in Grand Slam tournaments several times.    6⃣Chherchera Festival celebrated in Chhattisgarh #festival  Chief Minister Bhupesh Baghel celebrated Chherchera Festival at Dudhadhari Math in capital Raipur.  The Chherchera Festival of Chhattisgarh is celebrated on the full moon day of the month of Posh in the Hindu calendar.  It is celebrated as the joy of taking home the harvest after farming.    7⃣Novak Djokovic won 92nd tour title #sports  Just before the start of the Australian Open, Novak Djokovic has won his 92nd tour title by defeating Sebastian Koda of America in the Adelaide International tournament.    8⃣India to host Voice of Global South Summit #summit  Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra said that India is going to host the flagship conference Voice of Global South from January 12 to 13 in a virtual manner in which Prime Minister Narendra Modi will also participate.  The theme of the conference is "The Voice of Unity, The Purpose of Unity".    9⃣World Hindi Day: 10 January #day  Internationally, World Hindi Day is celebrated on 10 January every year across the world.  The theme of World Hindi Day in 2023 is "Making Hindi the language of public opinion without forgetting the importance of mother tongue".  For the first time, the World Hindi Conference was held in Nagpur on January 10, 1975, in which 122 delegates from 30 countries participated, and for that reason, January 10 is celebrated as World Hindi Day.  #Note keep in mind that National Hindi Day is celebrated on 14th September.

📝 Current Affairs #Notes

Date - 12 / Jan / 2023



1⃣The country's first coal gasification based fertilizer plant will start in 2024 #national

The fertilizer plant being built at Talcher in Orissa will be commissioned by October 2024, which will be the country's first coal gasification based fertilizer plant.

After its launch, there will be less dependence on fertilizer imports in India.

Fertilizer Minister Mansukh Mandapia and Education Minister Dharmendra Pradhan gave this information after visiting the plant recently.



2⃣Kevin McCarthy became the speaker of the US House of Representatives #int

Kevin McCarthy of the Republican Party has become the 55th speaker of the US House of Representatives after the recent midterm elections.

Will replace current speaker Nancy Pelosi.



3⃣Mysuru and Hampi join Swadesh Darshan 2.0 scheme #national

Hampi and Mysore, the famous tourist places of Karnataka, have been included in the Swadesh Darshan 2.0 scheme, due to which tourism will increase further.

A total of 19 places from 8 states and union territories have been included in Swadesh Yojana 2.0.



3⃣International Kite Festival 2023 begins in Ahmedabad #festival

On January 8, Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel inaugurated the International Kite Festival, which is being held after two years from Ahmedabad, which will continue till Makar Sakranti / Uttarayan on January 14.

125 kite fliers from 68 countries will participate in the combination based on the G20 theme - "One Earth, One Family, One Future".



4⃣Kerala will set up a welfare board for MNREGA workers #state

The Kerala government will set up a welfare board to make pension arrangements for workers under the Mahatma Gandhi Employment Guarantee Act, becoming the first state to do so.

In this, workers from 18 to 55 years (₹ 50 per month) can get registered, after 60 years they will get pension.



5⃣Sania Mirza announces retirement from international tennis

Sania Mirza has said that she will retire from tennis after the Australian Open and Dubai Championships this year.

The Australian Open will be Sania Mirza's last Grand Slam and the Dubai Tennis Championships will be her last international tournament.

Sania Mirza has received Arjuna Award in 2004, Padma Shri in 2006, Rajiv Gandhi Khel Ratna in 2016, Padma Bhushan in 2016.

Sania Mirza has won the mixed and doubles titles in Grand Slam tournaments several times.



6⃣Chherchera Festival celebrated in Chhattisgarh #festival

Chief Minister Bhupesh Baghel celebrated Chherchera Festival at Dudhadhari Math in capital Raipur.

The Chherchera Festival of Chhattisgarh is celebrated on the full moon day of the month of Posh in the Hindu calendar.

It is celebrated as the joy of taking home the harvest after farming.



7⃣Novak Djokovic won 92nd tour title #sports

Just before the start of the Australian Open, Novak Djokovic has won his 92nd tour title by defeating Sebastian Koda of America in the Adelaide International tournament.



8⃣India to host Voice of Global South Summit #summit

Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra said that India is going to host the flagship conference Voice of Global South from January 12 to 13 in a virtual manner in which Prime Minister Narendra Modi will also participate.

The theme of the conference is "The Voice of Unity, The Purpose of Unity".



9⃣World Hindi Day: 10 January #day

Internationally, World Hindi Day is celebrated on 10 January every year across the world.

The theme of World Hindi Day in 2023 is "Making Hindi the language of public opinion without forgetting the importance of mother tongue".

For the first time, the World Hindi Conference was held in Nagpur on January 10, 1975, in which 122 delegates from 30 countries participated, and for that reason, January 10 is celebrated as World Hindi Day.

#Note keep in mind that National Hindi Day is celebrated on 14th September.



एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने