📝 Current Affairs #Notes
Date - 13 / Jan / 2023
━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━
1⃣Innovation week : 10 से 16 जनवरी #day
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा देश में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 10 से 16 जनवरी को इनोवेशन वीक के रूप में मनाया जाएगा ।
साथी 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस भी मनाया जाता है ।
2⃣केरल विश्वविद्यालय यूथ फेस्टिवल में ओवरआल चैंपियन रहा #state
तिरुपति में श्री पद्मावती महिला विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित हो रहे 36वे इंटर यूनिवर्सिटी साउथ जोन यूथ फेस्टिवल पद्मा तरंग में केरल विश्वविद्यालय ओवरऑल चैंपियन रहा ।
3⃣रंजन गोगोई ने "चीफ मिनिस्टर नंबर 1" डायरी का विमोचन किया #book
असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा के मुख्यमंत्री के पहले वर्ष के कार्यकाल का प्रतिदिन डायरी का विमोचन पूर्व CJI और वर्तमान में राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई ने किया |
4⃣सेना के लिए लांच किया लो स्मोक सुपीरियर केरोसिन तेल #defence
भारत पेट्रोलियम ने सेना के लिए लो स्मोक सुपीरियर केरोसिन तेल लॉन्च किया है ।
इसका उद्देश्य सेना के जवानों के स्वास्थ्य पर कम असर होगा और सामान्य केरोसिन से कम प्रदूषण करता है ।
भारत पेट्रोलियम #BPCL
स्थापना - 1952
मुख्यालय - मुंबई
5⃣मणिपुर में 120 फुट ऊंची पोलो प्रतिमा का अनावरण #state
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में एक पोलो खिलाड़ी की 120 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है ।
इस दौरान मुख्यमंत्री N. बीरेन सिंह भी मौजूद थे |
मणिपुर को पोलो खेल का जन्म स्थली माना जाता ।
6⃣वेल्स के फुटबॉलर गैरेथ बेल ने संयास लिया #sports
33 वर्ष के वेल्स के फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय और क्लब फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है ।
वेल्स यूनाइटेड किंगडम में ही एक देश हैं ।
वेल्स की राजधानी कार्डिफ़ है ।
7⃣दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने संयास लिया #state
दक्षिण अफ्रीका के 33 वर्षीय विक्टोरिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ।
उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2022 में भारत के खिलाफ ही खेला था ।
यह दक्षिण अफ्रीका के लिए 27 वनडे, 30 T-20 और 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं |
साथ ही IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे ।
8⃣विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी #sports
हाल ही में गुवाहाटी के बारसोपरा स्टेडियम में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने शतक लगाया जिसके बाद उनके करियर में कुल 73 शतक हो चुके हैं ।
साथ ही विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर 20 शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर दी हैं ।
विराट कोहली के वनडे अंतरराष्ट्रीय में कुल 45 शतक हो चुके हैं ।
9⃣लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक डॉ. टेहेम्टन ई उदवादिया का निधन #death
भारत में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक कहे जाने वाले डॉ. टेहेम्टन ई उदवादिया का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।
इन्हें 2017 में पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है |
लेप्रोस्कोपी एक इनवेसिव विधि है जिसका उपयोग रोग के निदान और बांझपन की समस्या का इलाज करने के लिए किया जाता है।
━━━━━━━✥ ❉ ✥━━━━━━━