आचार्य केशवदास को 'कठिन काव्य का प्रेत' किस आलोचक ने कहा है?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️


🟩 'पृथ्वीराज रासो' के रचनाकार हैं-

→ चन्दबरदाई का जन्म लाहौर में हुआ था, वे जाति के राव या भाट थे। दिल्ली और अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि के रूप में इनकी प्रसिद्धि है। बाद में यह अजमेर-दिल्ली के सुविख्यात हिन्दू नरेश पृथ्वीराज का सम्माननीय सखा, राजकवि और सहयोगी हो गये थे। 


🟥 'परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई'। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?

→ गोस्वामी तुलसीदास [1497 (1532?) - 1623] एक महान् कवि थे। उनका जन्म राजापुर, (वर्तमान बाँदा ज़िला) उत्तर प्रदेश में हुआ था। तुलसी का बचपन बड़े कष्टों में बीता। माता-पिता दोनों चल बसे और इन्हें भीख मांगकर अपना पेट पालना पड़ा था। इसी बीच इनका परिचय राम-भक्त साधुओं से हुआ और इन्हें ज्ञानार्जन का अनुपम अवसर मिल गया। तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 39 बताई जाती है। इनमें रामचरितमानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। अपने जीवनकाल में तुलसीदास जी ने 12 ग्रन्थ लिखे और उन्हें संस्कृत विद्वान होने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ठ कवियों में एक माना जाता है।


🟧 'साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप'। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?

→कबीरदास के जन्म के संबंध में अनेक किंवदन्तियाँ हैं। कुछ लोगों के अनुसार वे गुरु रामानन्द स्वामी के आशीर्वाद से काशी की एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे। ब्राह्मणी उस नवजात शिशु को लहरतारा ताल के पास फेंक आयी। उसे नीरु नाम का जुलाहा अपने घर ले आया। उनकी माता का नाम 'नीमा' था। उसी ने उसका पालन-पोषण किया। बाद में यही बालक कबीर कहलाया।


🟥 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं?

→ हिन्दी साहित्य के भक्तिकाल में कृष्ण भक्ति के भक्त कवियों में महाकवि सूरदास का नाम अग्रणी है। सूरदास जी वात्सल्य रस के सम्राट माने जाते हैं। उन्होंने श्रृंगार और शान्त रसों का भी बड़ा मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। उनका जन्म 1478 ईस्वी में मथुरा-आगरा मार्ग पर स्थित रुनकता नामक गाँव में हुआ था। कुछ लोगों का कहना है कि सूरदास जी का जन्म सीही नामक ग्राम में एक ग़रीब सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाद में वह आगरा और मथुरा के बीच गऊघाट पर आकर रहने लगे थे। आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी के मतानुसार सूरदास का जन्म संवत् 1540 वि. के सन्निकट और मृत्यु संवत 1620 वि. के आसपास मानी जाती है।


🟧 आचार्य केशवदास को 'कठिन काव्य का प्रेत' किस आलोचक ने कहा है?

→ रामचन्द्र शुक्ल जी का जन्म बस्ती ज़िले के अगोना नामक गाँव में सन् 1884 ई. में हुआ था। सन् 1888 ई. में वे अपने पिता के साथ राठ हमीरपुर गये तथा वहीं पर विद्याध्ययन प्रारम्भ किया। सन् 1892 ई. में उनके पिता की नियुक्ति मिर्ज़ापुर में सदर क़ानूनगो के रूप में हो गई और वे पिता के साथ मिर्ज़ापुर आ गये।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️    🟩 'पृथ्वीराज रासो' के रचनाकार हैं-  → चन्दबरदाई का जन्म लाहौर में हुआ था, वे जाति के राव या भाट थे। दिल्ली और अजमेर के शासक पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि के रूप में इनकी प्रसिद्धि है। बाद में यह अजमेर-दिल्ली के सुविख्यात हिन्दू नरेश पृथ्वीराज का सम्माननीय सखा, राजकवि और सहयोगी हो गये थे।     🟥 'परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई'। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?  → गोस्वामी तुलसीदास [1497 (1532?) - 1623] एक महान् कवि थे। उनका जन्म राजापुर, (वर्तमान बाँदा ज़िला) उत्तर प्रदेश में हुआ था। तुलसी का बचपन बड़े कष्टों में बीता। माता-पिता दोनों चल बसे और इन्हें भीख मांगकर अपना पेट पालना पड़ा था। इसी बीच इनका परिचय राम-भक्त साधुओं से हुआ और इन्हें ज्ञानार्जन का अनुपम अवसर मिल गया। तुलसीदास द्वारा रचित ग्रंथों की संख्या 39 बताई जाती है। इनमें रामचरितमानस, कवितावली, विनयपत्रिका, दोहावली, गीतावली, जानकीमंगल, हनुमान चालीसा, बरवै रामायण आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं। अपने जीवनकाल में तुलसीदास जी ने 12 ग्रन्थ लिखे और उन्हें संस्कृत विद्वान होने के साथ ही हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सर्वश्रेष्ठ कवियों में एक माना जाता है।    🟧 'साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप'। इस पंक्ति के रचयिता कौन हैं?  →कबीरदास के जन्म के संबंध में अनेक किंवदन्तियाँ हैं। कुछ लोगों के अनुसार वे गुरु रामानन्द स्वामी के आशीर्वाद से काशी की एक विधवा ब्राह्मणी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे। ब्राह्मणी उस नवजात शिशु को लहरतारा ताल के पास फेंक आयी। उसे नीरु नाम का जुलाहा अपने घर ले आया। उनकी माता का नाम 'नीमा' था। उसी ने उसका पालन-पोषण किया। बाद में यही बालक कबीर कहलाया।    🟥 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि कौन हैं?  → हिन्दी साहित्य के भक्तिकाल में कृष्ण भक्ति के भक्त कवियों में महाकवि सूरदास का नाम अग्रणी है। सूरदास जी वात्सल्य रस के सम्राट माने जाते हैं। उन्होंने श्रृंगार और शान्त रसों का भी बड़ा मर्मस्पर्शी वर्णन किया है। उनका जन्म 1478 ईस्वी में मथुरा-आगरा मार्ग पर स्थित रुनकता नामक गाँव में हुआ था। कुछ लोगों का कहना है कि सूरदास जी का जन्म सीही नामक ग्राम में एक ग़रीब सारस्वत ब्राह्मण परिवार में हुआ था। बाद में वह आगरा और मथुरा के बीच गऊघाट पर आकर रहने लगे थे। आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी के मतानुसार सूरदास का जन्म संवत् 1540 वि. के सन्निकट और मृत्यु संवत 1620 वि. के आसपास मानी जाती है।    🟧 आचार्य केशवदास को 'कठिन काव्य का प्रेत' किस आलोचक ने कहा है?  → रामचन्द्र शुक्ल जी का जन्म बस्ती ज़िले के अगोना नामक गाँव में सन् 1884 ई. में हुआ था। सन् 1888 ई. में वे अपने पिता के साथ राठ हमीरपुर गये तथा वहीं पर विद्याध्ययन प्रारम्भ किया। सन् 1892 ई. में उनके पिता की नियुक्ति मिर्ज़ापुर में सदर क़ानूनगो के रूप में हो गई और वे पिता के साथ मिर्ज़ापुर आ गये।    📖 Objective Questions 💐❣️ UGC NET PART FACTS RELATED TO HINDI LANGUAGE AND LITERATURE 💐❣️    🟩 The creator of 'Prithviraj Raso' is-  → Chandbardai was born in Lahore, he was Rao or Bhat by caste. He is famous as the court poet of Prithviraj Chauhan, the ruler of Delhi and Ajmer. Later, he became a respected friend, royal poet and associate of the well-known Hindu king Prithviraj of Ajmer-Delhi.    🟥 'Parahit saris nahi dharma nahi bhai, parpeeda sam nahi adhamai'. Who is the author of this line?  → Goswami Tulsidas [1497 (1532?) - 1623] was a great poet. He was born in Rajapur, (present day Banda district) Uttar Pradesh. Tulsi's childhood was full of troubles. Both his parents passed away and he had to make ends meet by begging. Meanwhile, he was introduced to Ram-devotee sages and he got a unique opportunity to acquire knowledge. The number of texts composed by Tulsidas is said to be 39. Among these, Ramcharitmanas, Kavitavali, Vinayapatrika, Dohavali, Gitavali, Janakimangal, Hanuman Chalisa, Barvai Ramayana etc. are particularly notable. In his lifetime, Tulsidas ji wrote 12 books and he is considered one of the famous and best poets of Hindi language, apart from being a Sanskrit scholar.    🟧 'Truth is not equal to penance, lie is equal to sin'. Who is the author of this line?  → There are many legends regarding the birth of Kabirdas. According to some people, he was born from the womb of a widow Brahmin of Kashi with the blessings of Guru Ramanand Swami. Brahmin threw that new born baby near Lahartara Tal. A weaver named Neeru brought him to his house. His mother's name was 'Neema'. He took care of her. Later this child was called Kabir.    🟥 Who is the best devotee poet of 'Ashtachhap'?  → The name of Mahakavi Surdas is leading among the devotional poets of Krishna Bhakti during the devotional period of Hindi literature. Surdas ji is considered the emperor of Vatsalya Ras. He has also given a very touching description of makeup and peace of mind. He was born in 1478 AD in a village named Runkata situated on the Mathura-Agra road. Some people say that Surdas ji was born in a poor Saraswat Brahmin family in a village called Sihi. Later he started living at Gaughat between Agra and Mathura. According to the opinion of Acharya Ramchandra Shukla ji, the birth of Surdas is believed to be near Samvat 1540 and his death is believed to be around 1620.    🟧 Which critic has called Acharya Keshavdas a 'ghost of difficult poetry'?  → Ramchandra Shukla was born in the year 1884 in a village called Agona in Basti district. In 1888, he went to Rath Hamirpur with his father and started his studies there. In 1892 AD, his father was appointed as Sadar Qanungo in Mirzapur and he came to Mirzapur with his father.

📖 Objective Questions

💐❣️ UGC NET PART FACTS RELATED TO HINDI LANGUAGE AND LITERATURE 💐❣️


🟩 The creator of 'Prithviraj Raso' is-

→ Chandbardai was born in Lahore, he was Rao or Bhat by caste. He is famous as the court poet of Prithviraj Chauhan, the ruler of Delhi and Ajmer. Later, he became a respected friend, royal poet and associate of the well-known Hindu king Prithviraj of Ajmer-Delhi.


🟥 'Parahit saris nahi dharma nahi bhai, parpeeda sam nahi adhamai'. Who is the author of this line?

→ Goswami Tulsidas [1497 (1532?) - 1623] was a great poet. He was born in Rajapur, (present day Banda district) Uttar Pradesh. Tulsi's childhood was full of troubles. Both his parents passed away and he had to make ends meet by begging. Meanwhile, he was introduced to Ram-devotee sages and he got a unique opportunity to acquire knowledge. The number of texts composed by Tulsidas is said to be 39. Among these, Ramcharitmanas, Kavitavali, Vinayapatrika, Dohavali, Gitavali, Janakimangal, Hanuman Chalisa, Barvai Ramayana etc. are particularly notable. In his lifetime, Tulsidas ji wrote 12 books and he is considered one of the famous and best poets of Hindi language, apart from being a Sanskrit scholar.


🟧 'Truth is not equal to penance, lie is equal to sin'. Who is the author of this line?

→ There are many legends regarding the birth of Kabirdas. According to some people, he was born from the womb of a widow Brahmin of Kashi with the blessings of Guru Ramanand Swami. Brahmin threw that new born baby near Lahartara Tal. A weaver named Neeru brought him to his house. His mother's name was 'Neema'. He took care of her. Later this child was called Kabir.


🟥 Who is the best devotee poet of 'Ashtachhap'?

→ The name of Mahakavi Surdas is leading among the devotional poets of Krishna Bhakti during the devotional period of Hindi literature. Surdas ji is considered the emperor of Vatsalya Ras. He has also given a very touching description of makeup and peace of mind. He was born in 1478 AD in a village named Runkata situated on the Mathura-Agra road. Some people say that Surdas ji was born in a poor Saraswat Brahmin family in a village called Sihi. Later he started living at Gaughat between Agra and Mathura. According to the opinion of Acharya Ramchandra Shukla ji, the birth of Surdas is believed to be near Samvat 1540 and his death is believed to be around 1620.


🟧 Which critic has called Acharya Keshavdas a 'ghost of difficult poetry'?

→ Ramchandra Shukla was born in the year 1884 in a village called Agona in Basti district. In 1888, he went to Rath Hamirpur with his father and started his studies there. In 1892 AD, his father was appointed as Sadar Qanungo in Mirzapur and he came to Mirzapur with his father.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने