साइकिलिस्ट स्वस्ति सिंह को 30वां एकलव्य पुरस्कार मिला

 📝 Current Affairs #Notes 

Date - 28 / Dec / 2022

━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━


1. IIT कानपुर ने तैयार क‍िया कृत्रिम हृदय

हृदय रोगियों के लिए आइआइटी कानपुर के वैज्ञानिकों और हृदय रोग विशेषज्ञ ने मिलकर कृत्रिम दिल तैयार किया है जिससे हृदय का प्रत्यारोपण हो सकेगा।


2. अनिल कुमार लाहोटी बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO 

1984 बैच के रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी एक जनवरी से रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ नियुक्त होंगे ।

लहोटी, विनय कुमार त्रिपाठी का स्थान देंगे ।


3. ग्वालियर गौरव दिवस 25 दिसंबर को मनाया गया 

25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ।

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे ।

अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में ग्वालियर में उनकी प्रतिमा और अटल स्मारक बनाया जाएगा ।


4. साइकिलिस्ट स्वस्ति सिंह को 30वां एकलव्य पुरस्कार मिला

साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को वर्ष 2022 का एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया गया ।

IMFA की चैरिटेबल विंग इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये नकद प्रदान किए गए ।

एकलव्य पुरस्कार उड़ीसा सरकार द्वारा 1993 से पिछले 2 वर्षों के उत्कृष्ट खेल प्रतिभागियों को दिया जाता है ।


5. इंग्लैंड की 1966 विश्व कप विजेता राइट बैक जॉर्ज कोहेन का निधन

1966 विश्व कप विजेता टीम के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी राइट बैक जॉर्ज कोहेन 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।


6. गंजी कमला वी राव #FSSAI के CEO बनें

1990 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी गंजी कमला वी राव को 

Food safety and security authority of India का नया सीईओ नियुक्त किया है ।

खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत FSSAI का गठन किया गया जिसका उद्देश्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उत्पादन भंडारण आयात निर्यात की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करना है ।

FSSAI का मुख्यालय दिल्ली में है ।


7. संतोष कुमार यादव बने #NHAI के नए अध्यक्ष  

1995 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

NHAI की स्थापना 1995 में हुई थी और मुख्यालय नई दिल्ली में है यह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत काम करता है ।


8. दक्षिण कोरिया में Brain-Eating Amoeba से पहली मौत 

दक्षिण कोरिया में घातक बीमारी Brain-Eating Amoeba से पहली मौत का के सामने आया है ।

इस बीमारी में अमीबा मनुष्य के मस्तिष्क को खत्म कर देते हैं ।


9. अंटार्कटिका के एंपरर पेंगुइन 2100 तक खत्म हो जाएंगे 

अंटार्कटिका की पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा में बदलाव नहीं किए गए तो एक शोध के अनुसार वर्ष 2100 तक यहां की 97% प्रजातियां विलुप्त हो जाएगी ।


10. 6वीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022

भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में चल रही एलिट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रेलवे ने कुल 10 पदक जीते ।

मध्यप्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे ।

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (असम) ने 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

वही तेलंगाना की विश्व चैंपियन निखत जरीन ने 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।


11. बुलंदशहर जेल को खाने की गुणवत्ता के लिए फाइव स्टार रेटिंग

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (#FSSAI) ने खाने की गुणवत्ता तथा भंडारण और स्वच्छता की स्थिति को के लिए अच्छे काम के लिए बुलंदशहर जिला जेल को फाइव स्टार की रेटिंग दी है ।

फर्रुखाबाद जेल के बाद यह टैग पाने वाली उत्तर प्रदेश की दूसरी जेल है ।

📝 Current Affairs #Notes  Date - 28 / Dec / 2022  ━━━━━✥👇💯👇✥━━━━━    1. IIT कानपुर ने तैयार क‍िया कृत्रिम हृदय  हृदय रोगियों के लिए आइआइटी कानपुर के वैज्ञानिकों और हृदय रोग विशेषज्ञ ने मिलकर कृत्रिम दिल तैयार किया है जिससे हृदय का प्रत्यारोपण हो सकेगा।    2. अनिल कुमार लाहोटी बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO   1984 बैच के रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियरिंग अधिकारी अनिल कुमार लाहोटी एक जनवरी से रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ नियुक्त होंगे ।  लहोटी, विनय कुमार त्रिपाठी का स्थान देंगे ।    3. ग्वालियर गौरव दिवस 25 दिसंबर को मनाया गया   25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ।  इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे ।  अटल बिहारी वाजपेई की स्मृति में ग्वालियर में उनकी प्रतिमा और अटल स्मारक बनाया जाएगा ।    4. साइकिलिस्ट स्वस्ति सिंह को 30वां एकलव्य पुरस्कार मिला  साइकिलिस्ट स्वाति सिंह को वर्ष 2022 का एकलव्य पुरस्कार प्रदान किया गया ।  IMFA की चैरिटेबल विंग इंडियन मेटल्स पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (IMPaCT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और 5 लाख रुपये नकद प्रदान किए गए ।  एकलव्य पुरस्कार उड़ीसा सरकार द्वारा 1993 से पिछले 2 वर्षों के उत्कृष्ट खेल प्रतिभागियों को दिया जाता है ।    5. इंग्लैंड की 1966 विश्व कप विजेता राइट बैक जॉर्ज कोहेन का निधन  1966 विश्व कप विजेता टीम के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी राइट बैक जॉर्ज कोहेन 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया ।    6. गंजी कमला वी राव #FSSAI के CEO बनें  1990 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी गंजी कमला वी राव को   Food safety and security authority of India का नया सीईओ नियुक्त किया है ।  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत FSSAI का गठन किया गया जिसका उद्देश्य पौष्टिक खाद्य पदार्थों के उत्पादन भंडारण आयात निर्यात की सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करना है ।  FSSAI का मुख्यालय दिल्ली में है ।    7. संतोष कुमार यादव बने #NHAI के नए अध्यक्ष    1995 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार यादव को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।  NHAI की स्थापना 1995 में हुई थी और मुख्यालय नई दिल्ली में है यह सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत काम करता है ।    8. दक्षिण कोरिया में Brain-Eating Amoeba से पहली मौत   दक्षिण कोरिया में घातक बीमारी Brain-Eating Amoeba से पहली मौत का के सामने आया है ।  इस बीमारी में अमीबा मनुष्य के मस्तिष्क को खत्म कर देते हैं ।    9. अंटार्कटिका के एंपरर पेंगुइन 2100 तक खत्म हो जाएंगे   अंटार्कटिका की पारिस्थितिकी तंत्र की सुरक्षा में बदलाव नहीं किए गए तो एक शोध के अनुसार वर्ष 2100 तक यहां की 97% प्रजातियां विलुप्त हो जाएगी ।    10. 6वीं एलीट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022  भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में चल रही एलिट राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रेलवे ने कुल 10 पदक जीते ।  मध्यप्रदेश दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे ।  टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (असम) ने 75 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।  वही तेलंगाना की विश्व चैंपियन निखत जरीन ने 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।    11. बुलंदशहर जेल को खाने की गुणवत्ता के लिए फाइव स्टार रेटिंग  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (#FSSAI) ने खाने की गुणवत्ता तथा भंडारण और स्वच्छता की स्थिति को के लिए अच्छे काम के लिए बुलंदशहर जिला जेल को फाइव स्टार की रेटिंग दी है ।  फर्रुखाबाद जेल के बाद यह टैग पाने वाली उत्तर प्रदेश की दूसरी जेल है ।    📝 Current Affairs #Notes Date - 28 / Dec / 2022      1. IIT Kanpur prepared artificial heart  Scientists and cardiologists of IIT Kanpur have jointly prepared an artificial heart for heart patients, through which heart transplant can be done.    2. Anil Kumar Lahoti became the new Chairman and CEO of Railway Board  Anil Kumar Lahoti, a 1984 batch Railway Service of Engineering officer, will be appointed as the new Chairman and CEO of the Railway Board from January 1.  Lahoti will replace Vinay Kumar Tripathi.    3. Gwalior Pride Day celebrated on 25 December  Born on 25 December 1924 in Gwalior, on the birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee, 25 December was celebrated as Gwalior Pride Day.  During this Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia were present.  In the memory of Atal Bihari Vajpayee, his statue and Atal Memorial will be built in Gwalior.    4. Cyclist Swasti Singh receives 30th Eklavya Award  Cyclist Swati Singh was awarded the Eklavya Award for the year 2022.  The citation, trophy and Rs 5 lakh cash were presented at an event organized by the Indian Metals Public Charitable Trust (IMPaCT), the charitable wing of IMFA.  Eklavya Puraskar is given by the Government of Orissa since 1993 to the outstanding sports participants of the last 2 years.    5. England's 1966 World Cup winning right back George Cohen passes away  George Cohen, the famous football player right back of the 1966 World Cup winning team passed away at the age of 83.    6. Ganji Kamala V Rao becomes the CEO of #FSSAI  Ganji Kamala V Rao, a 1990 batch Kerala cadre IAS officer  Appointed new CEO of Food safety and security authority of India.  FSSAI was formed under the Ministry of Health and Family Welfare under the Food Safety and Standards Act 2006, with the objective of ensuring the safe system of production, storage, import and export of nutritious food items.  The headquarter of FSSAI is in Delhi.    7. Santosh Kumar Yadav becomes the new chairman of #NHAI  Santosh Kumar Yadav, a 1995 batch IAS officer of Uttar Pradesh cadre, has been appointed as the new chairman of the National Highways Authority of India.  NHAI was established in 1995 and headquartered in New Delhi, it works under the Ministry of Road Transport and Highways.    8. First Death from Brain-Eating Amoeba in South Korea  The first death from the deadly disease Brain-Eating Amoeba has been reported in South Korea.  In this disease, amoeba destroys the human brain.    9. Emperor penguins of Antarctica will be extinct by 2100  If changes are not made in the protection of the ecosystem of Antarctica, then according to a research, by the year 2100, 97% of the species here will be extinct.    10. 6th Elite National Women's Boxing Championship 2022  Railways won a total of 10 medals in the ongoing Elite National Women's Boxing Championship at Tatya Tope Stadium in Bhopal.  Madhya Pradesh stood second and Haryana stood third.  Tokyo Olympics bronze medalist Lovlina Borgohain (Assam) won gold in the 75 kg category.  And Telangana's world champion Nikhat Zareen won the gold medal in the 50 kg category.    11. Five star rating for the quality of food in Bulandshahr Jail  The Food Safety and Standards Authority of India (#FSSAI) has given five star rating to Bulandshahr District Jail for good work on food quality and storage and hygiene conditions.  It is the second prison in Uttar Pradesh to get this tag after Farrukhabad Jail.


📝 Current Affairs #Notes

Date - 28 / Dec / 2022





1. IIT Kanpur prepared artificial heart

Scientists and cardiologists of IIT Kanpur have jointly prepared an artificial heart for heart patients, through which heart transplant can be done.



2. Anil Kumar Lahoti became the new Chairman and CEO of Railway Board

Anil Kumar Lahoti, a 1984 batch Railway Service of Engineering officer, will be appointed as the new Chairman and CEO of the Railway Board from January 1.

Lahoti will replace Vinay Kumar Tripathi.



3. Gwalior Pride Day celebrated on 25 December

Born on 25 December 1924 in Gwalior, on the birth anniversary of Atal Bihari Vajpayee, 25 December was celebrated as Gwalior Pride Day.

During this Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan and Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia were present.

In the memory of Atal Bihari Vajpayee, his statue and Atal Memorial will be built in Gwalior.



4. Cyclist Swasti Singh receives 30th Eklavya Award

Cyclist Swati Singh was awarded the Eklavya Award for the year 2022.

The citation, trophy and Rs 5 lakh cash were presented at an event organized by the Indian Metals Public Charitable Trust (IMPaCT), the charitable wing of IMFA.

Eklavya Puraskar is given by the Government of Orissa since 1993 to the outstanding sports participants of the last 2 years.



5. England's 1966 World Cup winning right back George Cohen passes away

George Cohen, the famous football player right back of the 1966 World Cup winning team passed away at the age of 83.



6. Ganji Kamala V Rao becomes the CEO of #FSSAI

Ganji Kamala V Rao, a 1990 batch Kerala cadre IAS officer

Appointed new CEO of Food safety and security authority of India.

FSSAI was formed under the Ministry of Health and Family Welfare under the Food Safety and Standards Act 2006, with the objective of ensuring the safe system of production, storage, import and export of nutritious food items.

The headquarter of FSSAI is in Delhi.



7. Santosh Kumar Yadav becomes the new chairman of #NHAI

Santosh Kumar Yadav, a 1995 batch IAS officer of Uttar Pradesh cadre, has been appointed as the new chairman of the National Highways Authority of India.

NHAI was established in 1995 and headquartered in New Delhi, it works under the Ministry of Road Transport and Highways.



8. First Death from Brain-Eating Amoeba in South Korea

The first death from the deadly disease Brain-Eating Amoeba has been reported in South Korea.

In this disease, amoeba destroys the human brain.



9. Emperor penguins of Antarctica will be extinct by 2100

If changes are not made in the protection of the ecosystem of Antarctica, then according to a research, by the year 2100, 97% of the species here will be extinct.



10. 6th Elite National Women's Boxing Championship 2022

Railways won a total of 10 medals in the ongoing Elite National Women's Boxing Championship at Tatya Tope Stadium in Bhopal.

Madhya Pradesh stood second and Haryana stood third.

Tokyo Olympics bronze medalist Lovlina Borgohain (Assam) won gold in the 75 kg category.

And Telangana's world champion Nikhat Zareen won the gold medal in the 50 kg category.



11. Five star rating for the quality of food in Bulandshahr Jail

The Food Safety and Standards Authority of India (#FSSAI) has given five star rating to Bulandshahr District Jail for good work on food quality and storage and hygiene conditions.

It is the second prison in Uttar Pradesh to get this tag after Farrukhabad Jail.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने