भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️


🟩 भाषा के सम्बन्ध में 'हिन्दी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

👉 अमीर ख़ुसरो

→हिन्दी खड़ी बोली के पहले लोकप्रिय कवि अमीर ख़ुसरो ने कई ग़ज़ल, ख़याल, कव्वाली, रुबाई, तराना की रचना की है। अमीर ख़ुसरो का जन्म सन् 1253 ई. में एटा, उत्तरप्रदेश के पटियाली नामक क़स्बे में गंगा किनारे हुआ था। अमीर ख़ुसरो मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफ़द्दीन के पुत्र हैं। लाचन जाति के तुर्क चंगेज़ ख़ाँ के आक्रमणों से पीड़ित होकर बलबन (1266-1286 ई.) के राज्यकाल में शरणार्थी के रूप में भारत में आ बसे थे।


🟦 निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है?

👉 मराठी

→ मराठी भाषा पश्चिमी और मध्य भारत में बोली जाने वाली भारतीय-आर्य भाषा है। इसका क्षेत्र मुंबई के उत्तर से गोवा के पश्चिमी तट और पूर्व में दक्कन तक फैला हुआ है। भाषाई स्तर पर यह एक आर्य भाषा है जिसका विकास संस्कृत से अपभ्रंश तक का सफर पूरा होने के बाद आरंभ हुआ। मराठी भारत की प्रमुख भाषाओं में से एक है।


🟩 'चिंतामणि' के रचयिता हैं-

👉 रामचन्द्र शुक्ल

→ रामचन्द्र शुक्ल जी का जन्म बस्ती ज़िले के अगोना नामक गाँव में सन् 1884 ई. में हुआ था। सन् 1888 ई. में वे अपने पिता के साथ राठ हमीरपुर गये तथा वहीं पर विद्याध्ययन प्रारम्भ किया। सन् 1892 ई. में उनके पिता की नियुक्ति मिर्ज़ापुर में सदर क़ानूनगो के रूप में हो गई और वे पिता के साथ मिर्ज़ापुर आ गये।


🟧 'गिला' कहानी के लेखक का नाम है?

👉  प्रेमचंद

→ भारत के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद (जन्म- 31 जुलाई, 1880 - मृत्यु- 8 अक्टूबर, 1936) के युग का विस्तार सन् 1880 से 1936 तक है। यह कालखण्ड भारत के इतिहास में बहुत महत्त्व का है। इस युग में भारत का स्वतंत्रता-संग्राम नई मंज़िलों से गुज़रा। 


🟥 'गंगावतरण' काव्य के रचयिता हैं?

👉  जगन्नाथदास 'रत्नाकर'

→ जगन्नाथदास 'रत्नाकर' भारत के प्रसिद्ध कवियों में गिने जाते थे। इन्हें प्राचीन संस्कृति, मध्यकालीन हिन्दी काव्य, उर्दू, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, हिन्दी, आयुर्वेद, संगीत, ज्योतिष तथा दर्शनशास्त्र की अच्छी जानकारी थी। इन्होंने प्रचुर साहित्य सेवा की थी।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️   🟩 भाषा के सम्बन्ध में 'हिन्दी' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?  👉 अमीर ख़ुसरो  →हिन्दी खड़ी बोली के पहले लोकप्रिय कवि अमीर ख़ुसरो ने कई ग़ज़ल, ख़याल, कव्वाली, रुबाई, तराना की रचना की है। अमीर ख़ुसरो का जन्म सन् 1253 ई. में एटा, उत्तरप्रदेश के पटियाली नामक क़स्बे में गंगा किनारे हुआ था। अमीर ख़ुसरो मध्य एशिया की लाचन जाति के तुर्क सैफ़द्दीन के पुत्र हैं। लाचन जाति के तुर्क चंगेज़ ख़ाँ के आक्रमणों से पीड़ित होकर बलबन (1266-1286 ई.) के राज्यकाल में शरणार्थी के रूप में भारत में आ बसे थे।    🟦 निम्नलिखित भारतीय भाषाओं में कौन-सी भाषा द्रविड़ भाषा की उत्पत्ति नहीं है?  👉 मराठी  → मराठी भाषा पश्चिमी और मध्य भारत में बोली जाने वाली भारतीय-आर्य भाषा है। इसका क्षेत्र मुंबई के उत्तर से गोवा के पश्चिमी तट और पूर्व में दक्कन तक फैला हुआ है। भाषाई स्तर पर यह एक आर्य भाषा है जिसका विकास संस्कृत से अपभ्रंश तक का सफर पूरा होने के बाद आरंभ हुआ। मराठी भारत की प्रमुख भाषाओं में से एक है।    🟩 'चिंतामणि' के रचयिता हैं-  👉 रामचन्द्र शुक्ल  → रामचन्द्र शुक्ल जी का जन्म बस्ती ज़िले के अगोना नामक गाँव में सन् 1884 ई. में हुआ था। सन् 1888 ई. में वे अपने पिता के साथ राठ हमीरपुर गये तथा वहीं पर विद्याध्ययन प्रारम्भ किया। सन् 1892 ई. में उनके पिता की नियुक्ति मिर्ज़ापुर में सदर क़ानूनगो के रूप में हो गई और वे पिता के साथ मिर्ज़ापुर आ गये।    🟧 'गिला' कहानी के लेखक का नाम है?  👉  प्रेमचंद  → भारत के उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद (जन्म- 31 जुलाई, 1880 - मृत्यु- 8 अक्टूबर, 1936) के युग का विस्तार सन् 1880 से 1936 तक है। यह कालखण्ड भारत के इतिहास में बहुत महत्त्व का है। इस युग में भारत का स्वतंत्रता-संग्राम नई मंज़िलों से गुज़रा।     🟥 'गंगावतरण' काव्य के रचयिता हैं?  👉  जगन्नाथदास 'रत्नाकर'  → जगन्नाथदास 'रत्नाकर' भारत के प्रसिद्ध कवियों में गिने जाते थे। इन्हें प्राचीन संस्कृति, मध्यकालीन हिन्दी काव्य, उर्दू, फ़ारसी, अंग्रेज़ी, हिन्दी, आयुर्वेद, संगीत, ज्योतिष तथा दर्शनशास्त्र की अच्छी जानकारी थी। इन्होंने प्रचुर साहित्य सेवा की थी।    Objective Questions ️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️   Who first used the word 'Hindi' in relation to language?  Amir Khusro  → The first popular poet of Hindi Khari Boli, Amir Khusro has composed many Ghazals, Khayal, Qawwali, Rubai, Tarana. Amir Khusrau was born in 1253 AD in a town called Patiali in Etah, Uttar Pradesh, on the banks of the Ganges. Amir Khusrau is the son of Turk Saifuddin of Lachan caste of Central Asia. The Turks of the Lachan caste had settled in India as a refugee during the reign of Balban (1266-1286 AD) after suffering from the invasions of Genghis Khan.    Which of the following Indian languages ​​is not the origin of Dravidian language?  Marathi  → The Marathi language is an Indo-Aryan language spoken in western and central India. Its territory extends from the north of Mumbai to the west coast of Goa and the Deccan in the east. At the linguistic level, it is an Aryan language whose development started after the completion of the journey from Sanskrit to Apabhramsa. Marathi is one of main languages ​​​​of India.    The author of 'Chintamani' is-  Ramchandra Shukla  → Ramchandra Shukla ji was born in the year 1884 in a village called Agona of Basti district. In the year 1888, he went to Rath Hamirpur with his father and started his studies there. In 1892 AD, his father was appointed as Sadar Kanungo in Mirzapur and he came to Mirzapur with his father.    Name the author of the story 'Gila'?  Premchand  → India's novel Samrat Munshi Premchand (born - July 31, 1880 - death - October 8, 1936) spans the era from 1880 to 1936. This period is of great importance in the history of India. India's freedom struggle passed through new stages in this era.    Who is the author of the poem 'Gangavataran'?  Jagannath Das 'Ratnakar'  → Jagannathdas 'Ratnakar' was counted among the famous poets of India. He had good knowledge of ancient culture, medieval Hindi poetry, Urdu, Persian, English, Hindi, Ayurveda, music, astrology and philosophy. He had done great literary service.

Objective Questions

️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️



Who first used the word 'Hindi' in relation to language?

Amir Khusro

→ The first popular poet of Hindi Khari Boli, Amir Khusro has composed many Ghazals, Khayal, Qawwali, Rubai, Tarana. Amir Khusrau was born in 1253 AD in a town called Patiali in Etah, Uttar Pradesh, on the banks of the Ganges. Amir Khusrau is the son of Turk Saifuddin of Lachan caste of Central Asia. The Turks of the Lachan caste had settled in India as a refugee during the reign of Balban (1266-1286 AD) after suffering from the invasions of Genghis Khan.



Which of the following Indian languages ​​is not the origin of Dravidian language?

Marathi

→ The Marathi language is an Indo-Aryan language spoken in western and central India. Its territory extends from the north of Mumbai to the west coast of Goa and the Deccan in the east. At the linguistic level, it is an Aryan language whose development started after the completion of the journey from Sanskrit to Apabhramsa. Marathi is one of main languages ​​​​of India.



The author of 'Chintamani' is-

Ramchandra Shukla

→ Ramchandra Shukla ji was born in the year 1884 in a village called Agona of Basti district. In the year 1888, he went to Rath Hamirpur with his father and started his studies there. In 1892 AD, his father was appointed as Sadar Kanungo in Mirzapur and he came to Mirzapur with his father.



Name the author of the story 'Gila'?

Premchand

→ India's novel Samrat Munshi Premchand (born - July 31, 1880 - death - October 8, 1936) spans the era from 1880 to 1936. This period is of great importance in the history of India. India's freedom struggle passed through new stages in this era.



Who is the author of the poem 'Gangavataran'?

Jagannath Das 'Ratnakar'

→ Jagannathdas 'Ratnakar' was counted among the famous poets of India. He had good knowledge of ancient culture, medieval Hindi poetry, Urdu, Persian, English, Hindi, Ayurveda, music, astrology and philosophy. He had done great literary service.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने