दैनिक समाचार हिंदुस्तान के संपादक कौन थे?

 📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️

🟩 दैनिक समाचार हिंदुस्तान के संपादक कौन थे?

👉 मदन मोहन मालवीय

Explanation : दैनिक समाचार हिंदुस्तान के संपादक मदन मोहन मालवीय थे। उन्होंने 1924 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' के संचालन का भार भी ग्रहण किया था। इसके अलावा मालवीय ने वर्ष 1887 से 'हिंदोस्थान', 'अभ्युदय', 'लीडर', 'मर्यादा' तथा 'सनातन-धर्म' का सम्पादन तथा प्रकाशन भी किया था। हिन्दी का दैनिक समाचार पत्र 1932 में शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था। इसे महात्मा गाँधी व काँग्रेस का अनुयायी पत्र माना जाता था। देश के स्वाधीन होने तक हिन्दुस्तान का मुख्य राष्ट्रीय आन्दोलन को बढ़ावा देना था। गाँधीजी के प्रार्थना प्रवचन पं जवाहरलाल नेहरू व सरदार वल्लभ भाई पटेल के भाषण अविकल रूप से हिन्दुस्तान' में छपते रहे।


🟦 विश्वकोश के संपादक कौन थे?

👉 डॉ. धीरेंद्र वर्मा

Explanation : विश्वकोश के संपादक डॉ. धीरेंद्र वर्मा थे। हिन्दी विश्वकोश, नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा हिन्दी में निर्मित एक विश्वकोश है। यह बारह खण्डों में पुस्तक रूप में उपलब्ध है। यह किसी एक विषय पर केन्द्रित नहीं है बल्कि इसमें अनेकानेक विषयों का समावेश है। राष्ट्रभाषा हिंदी में एक मौलिक एवं प्रामाणिक विश्वकोश के प्रकाशन की योजना के लिए काशी ने तत्कालीन सभापति महामान्य पं. गोविंद वल्लभ पंत की प्रेरणा से 1954 में एक विचार भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें विश्वकोश के लिए 22 लाख रुपए और लगभग दस वर्ष की अवधि में एक हजार पृष्ठों के 30 खंडों में प्रकाशन होना था। किंतु भारत सरकार ने 500 पृष्ठों के 10 खंडों में ही विश्वकोश को प्रकाशित करने की स्वीकृति दी और 6 लाख रुपए स्वीकार किये। मार्च 1959 में प्रयोग विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग भूतपूर्व प्रोफेसर डॉ. धीरेंद्र वर्मा प्रधान इसके संपादक नियुक्त हुए।


🟩 तरुण भारत के संपादक कौन थे?

👉  नागेश्वर प्रसाद सिंह

Explanation : तरुण भारत के संपादक नागेश्वर प्रसाद सिंह थे। यह पटना से हिंदी साप्ताहिक के रूप में प्रकाशित होता था। जिसमें महात्मा गांधी के 'यंग इंडिया' के लेखों के अनुवाद हिंदी में छपा करते  थे। यंग इंडिया (Young India) एक साप्ताहिक पत्रिका थी जिसे महात्मा गांधी प्रकाशित करते थे। पत्रिका अंग्रेजी में निकलती थी। गांधीजी ने अपने विचार एवं दर्शन को प्रसारित करने लिये आरम्भ किया था। इसके लेखों में अनेक सूक्तियाँ होती थीं जो लोगों के लिये महान प्रेरणा का कार्य करती थीं।


🟧 जञानोदय पत्रिका के संपादक कौन थे?

👉 कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’

Explanation : ज्ञानोदय पत्रिका के संपादक कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ थे। कन्हैयालाल हिन्दी के कथाकार, निबन्धकार, पत्रकार तथा स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म 1906 में देवबन्द, सहारनपुर में हुआ। उन्होंने "विकास", "ज्ञानोदय" और "नया जीवन" का संपादन किया और कवि, निबन्धकार, रिपोर्ताज़ लेखक, लघुकथा लेखक, संस्मरण लेखक, पत्रकार, जीवनी लेखक के रूप में ढेरों पुस्तकें लिखीं। वर्ष 1990 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें ढेरों सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए। 9 मई 1995 को उनका निधन हुआ।


🟥 नवजीवन पत्रिका के संपादक कौन थे?

👉 महात्मा गाँधी

Explanation : नवजीवन पत्रिका के संपादक महात्मा गाँधी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक पत्रकार के रूप में इंडियन ओपिनियन, नवजीवन, यंग इंडिया, हरिजन जैसे अखबारों और पत्रिकाओं का संपादन और प्रकाशन भी किया। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि गांधी मूलत : पत्रकार नहीं थे, वह जब देश को गुलामी की जंजीरों में बंधा देखे तब अपनी बातें अधिक से अधिक लोगों तक व्यापक रूप में पहुंचाने के लिए पत्रों को माध्यम बनाया। पहले चिट्ठी लिखनी शुरू की, फिर पर्चे और बाद में अखबार को अपना लिया। उनका सत्याग्रह दरअसल पत्रकारिता का ही मूल रूप है। जुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हुए वे एक पत्रकार बन गए।

📖 वस्तुनिष्ठ प्रश्न  💐❣️ UGC NET PART हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़े तथ्य  💐❣️  🟩 दैनिक समाचार हिंदुस्तान के संपादक कौन थे?  👉 मदन मोहन मालवीय  Explanation : दैनिक समाचार हिंदुस्तान के संपादक मदन मोहन मालवीय थे। उन्होंने 1924 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' के संचालन का भार भी ग्रहण किया था। इसके अलावा मालवीय ने वर्ष 1887 से 'हिंदोस्थान', 'अभ्युदय', 'लीडर', 'मर्यादा' तथा 'सनातन-धर्म' का सम्पादन तथा प्रकाशन भी किया था। हिन्दी का दैनिक समाचार पत्र 1932 में शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने किया था। इसे महात्मा गाँधी व काँग्रेस का अनुयायी पत्र माना जाता था। देश के स्वाधीन होने तक हिन्दुस्तान का मुख्य राष्ट्रीय आन्दोलन को बढ़ावा देना था। गाँधीजी के प्रार्थना प्रवचन पं जवाहरलाल नेहरू व सरदार वल्लभ भाई पटेल के भाषण अविकल रूप से हिन्दुस्तान' में छपते रहे।    🟦 विश्वकोश के संपादक कौन थे?  👉 डॉ. धीरेंद्र वर्मा  Explanation : विश्वकोश के संपादक डॉ. धीरेंद्र वर्मा थे। हिन्दी विश्वकोश, नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा हिन्दी में निर्मित एक विश्वकोश है। यह बारह खण्डों में पुस्तक रूप में उपलब्ध है। यह किसी एक विषय पर केन्द्रित नहीं है बल्कि इसमें अनेकानेक विषयों का समावेश है। राष्ट्रभाषा हिंदी में एक मौलिक एवं प्रामाणिक विश्वकोश के प्रकाशन की योजना के लिए काशी ने तत्कालीन सभापति महामान्य पं. गोविंद वल्लभ पंत की प्रेरणा से 1954 में एक विचार भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया था। जिसमें विश्वकोश के लिए 22 लाख रुपए और लगभग दस वर्ष की अवधि में एक हजार पृष्ठों के 30 खंडों में प्रकाशन होना था। किंतु भारत सरकार ने 500 पृष्ठों के 10 खंडों में ही विश्वकोश को प्रकाशित करने की स्वीकृति दी और 6 लाख रुपए स्वीकार किये। मार्च 1959 में प्रयोग विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग भूतपूर्व प्रोफेसर डॉ. धीरेंद्र वर्मा प्रधान इसके संपादक नियुक्त हुए।    🟩 तरुण भारत के संपादक कौन थे?  👉  नागेश्वर प्रसाद सिंह  Explanation : तरुण भारत के संपादक नागेश्वर प्रसाद सिंह थे। यह पटना से हिंदी साप्ताहिक के रूप में प्रकाशित होता था। जिसमें महात्मा गांधी के 'यंग इंडिया' के लेखों के अनुवाद हिंदी में छपा करते  थे। यंग इंडिया (Young India) एक साप्ताहिक पत्रिका थी जिसे महात्मा गांधी प्रकाशित करते थे। पत्रिका अंग्रेजी में निकलती थी। गांधीजी ने अपने विचार एवं दर्शन को प्रसारित करने लिये आरम्भ किया था। इसके लेखों में अनेक सूक्तियाँ होती थीं जो लोगों के लिये महान प्रेरणा का कार्य करती थीं।    🟧 जञानोदय पत्रिका के संपादक कौन थे?  👉 कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’  Explanation : ज्ञानोदय पत्रिका के संपादक कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ थे। कन्हैयालाल हिन्दी के कथाकार, निबन्धकार, पत्रकार तथा स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म 1906 में देवबन्द, सहारनपुर में हुआ। उन्होंने "विकास", "ज्ञानोदय" और "नया जीवन" का संपादन किया और कवि, निबन्धकार, रिपोर्ताज़ लेखक, लघुकथा लेखक, संस्मरण लेखक, पत्रकार, जीवनी लेखक के रूप में ढेरों पुस्तकें लिखीं। वर्ष 1990 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें ढेरों सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए। 9 मई 1995 को उनका निधन हुआ।    🟥 नवजीवन पत्रिका के संपादक कौन थे?  👉 महात्मा गाँधी  Explanation : नवजीवन पत्रिका के संपादक महात्मा गाँधी थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक पत्रकार के रूप में इंडियन ओपिनियन, नवजीवन, यंग इंडिया, हरिजन जैसे अखबारों और पत्रिकाओं का संपादन और प्रकाशन भी किया। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि गांधी मूलत : पत्रकार नहीं थे, वह जब देश को गुलामी की जंजीरों में बंधा देखे तब अपनी बातें अधिक से अधिक लोगों तक व्यापक रूप में पहुंचाने के लिए पत्रों को माध्यम बनाया। पहले चिट्ठी लिखनी शुरू की, फिर पर्चे और बाद में अखबार को अपना लिया। उनका सत्याग्रह दरअसल पत्रकारिता का ही मूल रूप है। जुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हुए वे एक पत्रकार बन गए।    Objective Questions ️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️  Who was the editor of Dainik Samachar Hindustan?  Madan Mohan Malviya  Explanation: The editor of Dainik Samachar Hindustan was Madan Mohan Malviya. In 1924, he also took over the charge of operating 'Hindustan Times'. Apart from this, Malviya had also edited and published 'Hindosthan', 'Abhyudaya', 'Leader', 'Maryada' and 'Sanatan-Dharma' from the year 1887. Hindi daily newspaper started in 1932, which was inaugurated by Mahatma Gandhi. It was considered a follower letter of Mahatma Gandhi and Congress. The main goal of India was to promote the national movement till the independence of the country. Gandhiji's prayer discourses, speeches of Pandit Jawaharlal Nehru and Sardar Vallabhbhai Patel, continued to be printed in 'Hindustan'.    Who was the editor of the encyclopedia?  Dr. Dhirendra Verma  Explanation: The editor of the encyclopedia was Dr. Dhirendra Verma. Hindi Encyclopedia is an encyclopedia in Hindi produced by Nagari Pracharini Sabha. It is available in book form in twelve volumes. It is not focused on a single topic, but it covers many subjects. An idea was presented to the Government of India in 1954 by Kashi with the inspiration of the then Chairman, Mahamanya Pt. Govind Vallabh Pant, for the scheme of publication of an original and authentic encyclopedia in the national language Hindi. 22 lakhs for the encyclopedia and was to be published in 30 volumes of one thousand pages in a period of about ten years. But the Government of India gave permission to publish the encyclopedia in 10 volumes of 500 pages and accepted 6 lakh rupees. In March 1959, the Hindi department of Prayog University, former professor Dr. Dhirendra Verma was appointed as its editor.    Who was the editor of Tarun Bharat?  Nageshwar Prasad Singh  Explanation: The editor of Tarun Bharat was Nageshwar Prasad Singh. It was published from Patna as Hindi weekly. In which translations of the articles of Mahatma Gandhi's 'Young India' were printed in Hindi. Young India was a weekly magazine published by Mahatma Gandhi. The magazine used to be in English. Gandhiji started to spread his thoughts and philosophy. There were many aphorisms in its writings which acted as great inspiration for the people.    Who was the editor of Janodaya Patrika?  Kanhaiyalal Mishra 'Prabhakar'  Explanation: The editor of Gyanodaya Patrika was Kanhaiyalal Mishra 'Prabhakar'. Kanhaiyalal was a Hindi story writer, essayist, journalist and freedom fighter. He was born in 1906 in Deoband, Saharanpur. He edited "Vikas", "Gyanodaya" and "Naya Jeevan" and wrote many books as a poet, essayist, reportage writer, short story writer, memoir writer, journalist, biographer. In the year 1990, he was awarded the Padma Shri by the President. Apart from this, he received many honors and awards. He died on 9 May 1995.    Who was the editor of Navjeevan Patrika?  Mahatma Gandhi  Explanation: Mahatma Gandhi was the editor of Navjeevan Patrika. The Father of the Nation Mahatma Gandhi also edited and published newspapers and magazines like Indian Opinion, Navjeevan, Young India, Harijan as a journalist. While some people believe that Gandhi was not originally a journalist, when he saw the country bound in the chains of slavery, he used letters to spread his words widely to as many people as possible. First started writing letters, then pamphlets and later adopted the newspaper. His Satyagraha is actually the core of journalism. Fighting against oppression and injustice, he became a journalist.


Objective Questions

️ Facts related to UGC NET PART Hindi language and literature ️

Who was the editor of Dainik Samachar Hindustan?

Madan Mohan Malviya

Explanation: The editor of Dainik Samachar Hindustan was Madan Mohan Malviya. In 1924, he also took over the charge of operating 'Hindustan Times'. Apart from this, Malviya had also edited and published 'Hindosthan', 'Abhyudaya', 'Leader', 'Maryada' and 'Sanatan-Dharma' from the year 1887. Hindi daily newspaper started in 1932, which was inaugurated by Mahatma Gandhi. It was considered a follower letter of Mahatma Gandhi and Congress. The main goal of India was to promote the national movement till the independence of the country. Gandhiji's prayer discourses, speeches of Pandit Jawaharlal Nehru and Sardar Vallabhbhai Patel, continued to be printed in 'Hindustan'.



Who was the editor of the encyclopedia?

Dr. Dhirendra Verma

Explanation: The editor of the encyclopedia was Dr. Dhirendra Verma. Hindi Encyclopedia is an encyclopedia in Hindi produced by Nagari Pracharini Sabha. It is available in book form in twelve volumes. It is not focused on a single topic, but it covers many subjects. An idea was presented to the Government of India in 1954 by Kashi with the inspiration of the then Chairman, Mahamanya Pt. Govind Vallabh Pant, for the scheme of publication of an original and authentic encyclopedia in the national language Hindi. 22 lakhs for the encyclopedia and was to be published in 30 volumes of one thousand pages in a period of about ten years. But the Government of India gave permission to publish the encyclopedia in 10 volumes of 500 pages and accepted 6 lakh rupees. In March 1959, the Hindi department of Prayog University, former professor Dr. Dhirendra Verma was appointed as its editor.



Who was the editor of Tarun Bharat?

Nageshwar Prasad Singh

Explanation: The editor of Tarun Bharat was Nageshwar Prasad Singh. It was published from Patna as Hindi weekly. In which translations of the articles of Mahatma Gandhi's 'Young India' were printed in Hindi. Young India was a weekly magazine published by Mahatma Gandhi. The magazine used to be in English. Gandhiji started to spread his thoughts and philosophy. There were many aphorisms in its writings which acted as great inspiration for the people.



Who was the editor of Janodaya Patrika?

Kanhaiyalal Mishra 'Prabhakar'

Explanation: The editor of Gyanodaya Patrika was Kanhaiyalal Mishra 'Prabhakar'. Kanhaiyalal was a Hindi story writer, essayist, journalist and freedom fighter. He was born in 1906 in Deoband, Saharanpur. He edited "Vikas", "Gyanodaya" and "Naya Jeevan" and wrote many books as a poet, essayist, reportage writer, short story writer, memoir writer, journalist, biographer. In the year 1990, he was awarded the Padma Shri by the President. Apart from this, he received many honors and awards. He died on 9 May 1995.



Who was the editor of Navjeevan Patrika?

Mahatma Gandhi

Explanation: Mahatma Gandhi was the editor of Navjeevan Patrika. The Father of the Nation Mahatma Gandhi also edited and published newspapers and magazines like Indian Opinion, Navjeevan, Young India, Harijan as a journalist. While some people believe that Gandhi was not originally a journalist, when he saw the country bound in the chains of slavery, he used letters to spread his words widely to as many people as possible. First started writing letters, then pamphlets and later adopted the newspaper. His Satyagraha is actually the core of journalism. Fighting against oppression and injustice, he became a journalist.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने