मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बुरहानपुर, इंदौर तथा डिंडोरी जिलों में से सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है – डिंडोरी 1002 (समग्र रूप में सर्वाधिक लिंगानुपात बालाघाट 1021 में)
📝 दैनिक सामान्य ज्ञान
࿔᭄ྀ #Gk_Class ࿔᭄ྀ
➪ देश में नागरिक पंजीकरण (CRS) प्रणाली के अंतर्गत जन्म तथा मृत्यु की घटना को पंजीकृत कराना अनिवार्य है – 21 दिनों के अंदर
➪ राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण – 5 सम्मिलित नहीं करता है – एच.आई.वी. परीक्षण को
➪ जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि परिणाम है – अशोधित जन्म दर एवं अशोधित मृत्यु दर का
माल्थस के अनुसार, जनसंख्या नियंत्रण का सर्वाधिक प्रभावकारी उपाय है – जन्म नियंत्रण
➪ वर्ष 2018 की रिपोर्ट (UN-DESA) के अनुसार, वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाली जनसंख्या का प्रतिशत है – विश्व कुल संख्या जनसंख्या का लगभग 55 प्रतिशत
➪ भारत से कृषि सामानों के निर्यात में सम्मिलित एजेंसी है – एम.एम.टी.सी. तथा स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन
➪ वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में शिशु लिंग अनुपात न्यूनतम है – हरियाणा में
➪ आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर लेकर लिंगानुपात सबसे नीचे स्थित राज्य है – हरियाणा
➪ वर्ष 2011 के जनगणनानुसार, अनुसूचित जनजातियों की सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य – मध्य प्रदेश
➪ एस.आर.एस. सांख्यिकी रिपोर्ट, 2018 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर है – 2.2
➪ एस.आर.एस. बुलेटिन अक्टूबर, 2021 के अनुसार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा कर्नाटक में से मृत्यु दर न्यूनतम थी – पश्चिम बंगाल में
➪ वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, मणिपुर, पंजाब तथा मध्य प्रदेश राज्यों में से साक्षरता सर्वाधिक थी – मणिपुर में
➪ वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, कुल साक्षरता दर तथा नगरीकरण के स्तर की दृष्टि से भारत में दूसरे स्थान पर है – मिजोरम
➪ वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, भारत की कुल नगरीय जनसंख्या में महानगरों की जनसंख्या के प्रतिशतता थी – 42.61 प्रतिशत
➪ वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश में से सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या है – उत्तर प्रदेश में
➪ वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, भारत में 10 लाखों नगरों की संख्या है – 53
➪ लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप, दादरा और नगर हवेली तथा पुडुचेरी में से सबसे कम नगरीकृत है – अंडमान एवं निकोबार द्वीप
➪ स्मार्ट नगर विकास का लक्ष्य है – अच्छा शासन, स्वच्छ हरित नगर, सुव्यवस्थित गतिशीलता
➪ भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार केरल हरियाणा बिहार तथा उत्तर प्रदेश में जनसंख्या का घनत्व सर्वाधिक है – बिहार की (1106, भारत में भी सर्वाधिक)
➪ भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार बिहार राज्य में लिंगानुपात है – 918
➪ वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार, भारत के राज्यों में से निम्नतम साक्षरता दर की दृष्टि से बिहार का स्थान है – प्रथम
➪ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था – 31.1 प्रतिशत
➪ मध्य प्रदेश के किस जिले में जनजातीय जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत हैं – अलीराजपुर (89 प्रतिशत)
➪ मध्य प्रदेश के अनूपपुर, बुरहानपुर, इंदौर तथा डिंडोरी जिलों में से सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है – डिंडोरी 1002 (समग्र रूप में सर्वाधिक लिंगानुपात बालाघाट 1021 में)
➪ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, केंद्रशासित प्रदेशों में न्यूनतम लिंगानुपात है – दमन और दीव (618) में
.jpg)
Post a Comment