पंजाब में शुरू किया गया ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स

प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

 ✓ #StaticGK ✅

📖 21 अगस्त  2022


◼️ विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस : 21 अगस्त 2022

➖ हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को पहचाना और उनकी बढ़ती उम्र में उनका सहयोग करना है ।


◼️ फुटबॉल खिलाड़ी समर बदरू बनर्जी का निधन

➖ भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बदरू बनर्जी का निधन हो चुका है । 1956 ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने उनकी अगुवाई में चौथे नंबर तक का सफर तय किया था ।

➖ 92 साल के समर बदरू बनर्जी को ‘बदरू दा’ के नाम से जाना जाता था और यह लंबे समय से बीमार थे । पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2016-17 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया ।


◼️ अंतिम ने जीता स्वर्ण पदक

➖ भारत की युवा पहलवान अंतिम ने जूनियर विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । अंतिम भारत की पहली पहलवान है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । उन्होंने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।


◼️ एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने संजय महला को नियिक्त किया अधिवक्ता

➖ एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ) ने अधिवक्ता संजय महला को अधिवक्ता नियुक्त किया है ।

➖ एयरपोर्टस अथॉरिटी ने झुंझुनू निवासी और राजस्थान हाई कोर्ट पीठ जयपुर के अधिवक्ता संजय महला को अपने मामलों में पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया ।


◼️ ‘एक्का बजार’ का शुभारंभ

➖ हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राष्ट्रीय मत्स्यिकी की विकास बोर्ड की बैठक के दौरान ‘मत्स्यसेतु’ मोबाइल ऐप में एक नए फीचर ”एक्का बजार” का शुभारंभ किया ।

➖ इस ऐप को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय मीठा जल जीवपालन अनुसंधान संस्थान , भुनेश्वर द्वारा विकसित किया गया है ।

➖ मत्स्यसेतु मोबाइल ऐप पर इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस की मदद से मछली किसानों और हित धारकों को जोड़ा जा रहा है , जिससे मछली के बीज, चारा, दवाइयां और मछली पालन से जुड़े दूसरे संसाधनों के स्रोत मुहैया करवाए जाएंगे ।


◼️ राजेश वर्मा होंगे राष्ट्रपति के सचिव

➖ आईएएस राजेश वर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सचिव नियुक्त किया गया है । कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कॉर्पोरेट मामलों के सचिव राजेश वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

➖ राजेश वर्मा ओडिशा कैडर 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी है । उन्होंने कपिल देव त्रिपाठी का स्थान लिया है ।


◼️ सिक्किम में ‘अम्मा योजना’ शुरू

➖ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘अम्मा योजना’ के तहत बेरोजगार माताओं को ₹20000 हर साल देने की घोषणा की है । साथ ही सिक्किम राज्य सरकार द्वारा ‘वात्सल्य योजना’ के तहत नि:संतान महिलाओं को इलाज के लिए ₹300000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।


◼️मंडला बना पहला आदिवासी ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला

➖ मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुत क्षेत्र मंडला भारत का पहला ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला बन गया है । पूर्ण रूप से कार्यात्मक साक्षर होने का मतलब है कि अब मंडला जिले के सभी लोग अपना नाम लिख सकते हैं ।


◼️मेक इंडिया नंबर वन राष्ट्रीय मिशन

➖ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए ‘मेक इंडिया नंबर वन’ नामक राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है 

➖ यह मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसानों को फसल का दाम सुनिश्चित करने का ध्यान केंद्रित करेगा ।


◼️एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022

➖ एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022 ( TEXCON- 2022) का 9वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ है । यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका आयोजन भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ द्वारा 2005 से किया जा रहा है ।

➖ यह सम्मेलन कपड़ा उद्योग में हो रही प्रमुख तकनीकी प्रगति पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ।


◼️ जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि चुने गए गुरदीप सिंह रंधावा

➖ गरदीप सिंह रंधावा को बुधवार को जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है । रंधावा जर्मनी के क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) थुरिंगिया के पहले भारतीय प्रतिनिधि है ।

➖ CDU जर्मनी की सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी है जिसका नेतृत्व वर्तमान में फ्रेडरिक मर्ज कर रहे हैं । रंधावा का काम भारतीय समुदाय की चिंताओं को उठाना और साथ ही उन्हें राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करना है ।


◼️ विलियम रूटो बने केन्या के नए राष्ट्रपति

➖ विलियम रूटो ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया है । इन्हें कुल 50.49% वोट मिले है । विलियम रूटो केन्या के पिछले 9 साल से उपराष्ट्रपति रह चुके हैं ।


◼️ कन्या देश अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है । इसकी राजधानी नैरोबी है तथा मुद्रा किनियन शिलिंग है ।

➖ सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति 2022

मलेशिया करेगा अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

➖ अतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ‘सुल्तान अजलन शाह कप 2022 ‘ का आयोजन इपोह (मलेशिया) में किया जाएगा । इस कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10) यह प्रतियोगिता जीती है ।


◼️ मलेशिया करेगा अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन

➖ अतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ‘सुल्तान अजलन शाह कप 2022 ‘ का आयोजन इपोह (मलेशिया) में किया जाएगा । इस कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10) यह प्रतियोगिता जीती है ।


◼️ पंजाब में शुरू किया गया ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘

➖ पजाब के संगरूर में एशिया के सबसे बड़े ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘ का उद्घाटन विकास स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयास से हुआ है । इस संयंत्र की कुल क्षमता 33.23 टन CBG प्रतिदिन है

➖ सयंत्र को दो प्रमुख लक्ष्यों के साथ पंजाब में विकसित किया गया है । पहला धान की पराली और पुराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाना और दूसरा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है ।


◼️ भारतीय रेलवे ने शुरू किया ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान

➖ भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है इसे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के नाम से जाना जाता है ।

➖ इस पहल के तहत यात्रियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं । इस अभियान के दौरान 365 संदिग्धों को आरपीएफ कर्मियों द्वारा पकड़ा गया और कानूनी कार्रवाई की गई ।


◼️FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया

➖ विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । फीफा के नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया है । भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबित झेलना पड़ा है ।


◼️ आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

➖ आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए पहला मैच खेला था और अपने 16 साल के करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली ।

➖ उन्होंने 2011 के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाया । आयरलैंड के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं ।


◼️पीयूष गोयल बने राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड के नए सीईओ

➖ राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड ( NATGRID ) का नया CEO पीयूष गोयल को बनाया गया है । उन्होंने आशीष गुप्ता का स्थान लिया है ।

➖ राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड आंतकवाद विरोधी उद्देश्य के लिए एकीकृत इंटेलिजेंस मास्टर डेटाबेस संरचना है,जो संदिग्ध आतंकवादियों को ट्रैक करने और आंतकवादी हमलों को रोकने में विभिन्न खुफिया एजेंसियों की सहायता करता है ।


◼️ 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023

➖ भारत अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन शो एशिया के सबसे बड़े समुद्री भोजन मेलों में से एक है । यह एक द्विवार्षिक शो है । 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन कोलकाता किया जाएगा । इससे पहले का संस्करण (22वां) केरल में आयोजित किया गया था ।

➖ इसका उद्देश्य समुद्री खाद्य उद्योग के हितों की रक्षा करना और बढ़ावा देना और भारत से समुद्री भोजन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को विकसित करना है ।


◼️ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022

➖ इडियन फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में किया गया । फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है।

➖ वहीं फिल्म ‘जलसा’ अभिनेत्री शेफाली शाह ने बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ।

☑️ स्टेटिक जीके के साथ परीक्षा से संबंधित कर्रेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए   ✓ #StaticGK ✅ 📖 21 अगस्त  2022    ◼️ विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस : 21 अगस्त 2022  ➖ हर साल 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को पहचाना और उनकी बढ़ती उम्र में उनका सहयोग करना है ।    ◼️ फुटबॉल खिलाड़ी समर बदरू बनर्जी का निधन  ➖ भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बदरू बनर्जी का निधन हो चुका है । 1956 ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम ने उनकी अगुवाई में चौथे नंबर तक का सफर तय किया था ।  ➖ 92 साल के समर बदरू बनर्जी को ‘बदरू दा’ के नाम से जाना जाता था और यह लंबे समय से बीमार थे । पश्चिम बंगाल सरकार ने उन्हें 2016-17 में ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया ।    ◼️ अंतिम ने जीता स्वर्ण पदक  ➖ भारत की युवा पहलवान अंतिम ने जूनियर विश्व कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है । अंतिम भारत की पहली पहलवान है, जिन्होंने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है । उन्होंने महिलाओं के 53 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है ।    ◼️ एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने संजय महला को नियिक्त किया अधिवक्ता  ➖ एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ) ने अधिवक्ता संजय महला को अधिवक्ता नियुक्त किया है ।  ➖ एयरपोर्टस अथॉरिटी ने झुंझुनू निवासी और राजस्थान हाई कोर्ट पीठ जयपुर के अधिवक्ता संजय महला को अपने मामलों में पैरवी के लिए अधिवक्ता नियुक्त किया ।    ◼️ ‘एक्का बजार’ का शुभारंभ  ➖ हाल ही में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने राष्ट्रीय मत्स्यिकी की विकास बोर्ड की बैठक के दौरान ‘मत्स्यसेतु’ मोबाइल ऐप में एक नए फीचर ”एक्का बजार” का शुभारंभ किया ।  ➖ इस ऐप को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय मीठा जल जीवपालन अनुसंधान संस्थान , भुनेश्वर द्वारा विकसित किया गया है ।  ➖ मत्स्यसेतु मोबाइल ऐप पर इस ऑनलाइन मार्केटप्लेस की मदद से मछली किसानों और हित धारकों को जोड़ा जा रहा है , जिससे मछली के बीज, चारा, दवाइयां और मछली पालन से जुड़े दूसरे संसाधनों के स्रोत मुहैया करवाए जाएंगे ।    ◼️ राजेश वर्मा होंगे राष्ट्रपति के सचिव  ➖ आईएएस राजेश वर्मा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का सचिव नियुक्त किया गया है । कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कॉर्पोरेट मामलों के सचिव राजेश वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है ।  ➖ राजेश वर्मा ओडिशा कैडर 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी है । उन्होंने कपिल देव त्रिपाठी का स्थान लिया है ।    ◼️ सिक्किम में ‘अम्मा योजना’ शुरू  ➖ सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘अम्मा योजना’ के तहत बेरोजगार माताओं को ₹20000 हर साल देने की घोषणा की है । साथ ही सिक्किम राज्य सरकार द्वारा ‘वात्सल्य योजना’ के तहत नि:संतान महिलाओं को इलाज के लिए ₹300000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।    ◼️मंडला बना पहला आदिवासी ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला  ➖ मध्यप्रदेश का आदिवासी बहुत क्षेत्र मंडला भारत का पहला ‘कार्यात्मक रूप से साक्षर’ जिला बन गया है । पूर्ण रूप से कार्यात्मक साक्षर होने का मतलब है कि अब मंडला जिले के सभी लोग अपना नाम लिख सकते हैं ।    ◼️मेक इंडिया नंबर वन राष्ट्रीय मिशन  ➖ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए ‘मेक इंडिया नंबर वन’ नामक राष्ट्रीय मिशन शुरू किया है   ➖ यह मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, किसानों को फसल का दाम सुनिश्चित करने का ध्यान केंद्रित करेगा ।    ◼️एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022  ➖ एशियन वस्त्र सम्मेलन 2022 ( TEXCON- 2022) का 9वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित हुआ है । यह एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका आयोजन भारतीय कपड़ा उद्योग परिसंघ द्वारा 2005 से किया जा रहा है ।  ➖ यह सम्मेलन कपड़ा उद्योग में हो रही प्रमुख तकनीकी प्रगति पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है ।    ◼️ जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि चुने गए गुरदीप सिंह रंधावा  ➖ गरदीप सिंह रंधावा को बुधवार को जर्मनी में भारतीय समुदाय के पहले प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है । रंधावा जर्मनी के क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) थुरिंगिया के पहले भारतीय प्रतिनिधि है ।  ➖ CDU जर्मनी की सबसे मजबूत राजनीतिक पार्टी है जिसका नेतृत्व वर्तमान में फ्रेडरिक मर्ज कर रहे हैं । रंधावा का काम भारतीय समुदाय की चिंताओं को उठाना और साथ ही उन्हें राजनीतिक रूप से सक्रिय होने के लिए प्रोत्साहित करना है ।    ◼️ विलियम रूटो बने केन्या के नए राष्ट्रपति  ➖ विलियम रूटो ने केन्या के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया है । इन्हें कुल 50.49% वोट मिले है । विलियम रूटो केन्या के पिछले 9 साल से उपराष्ट्रपति रह चुके हैं ।    ◼️ कन्या देश अफ्रीका महाद्वीप में स्थित है । इसकी राजधानी नैरोबी है तथा मुद्रा किनियन शिलिंग है ।  ➖ सभी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति 2022  मलेशिया करेगा अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन  ➖ अतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ‘सुल्तान अजलन शाह कप 2022 ‘ का आयोजन इपोह (मलेशिया) में किया जाएगा । इस कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10) यह प्रतियोगिता जीती है ।    ◼️ मलेशिया करेगा अंतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन  ➖ अतर्राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट ‘सुल्तान अजलन शाह कप 2022 ‘ का आयोजन इपोह (मलेशिया) में किया जाएगा । इस कप का आयोजन हर साल मलेशिया में किया जाता है । ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा बार (10) यह प्रतियोगिता जीती है ।    ◼️ पंजाब में शुरू किया गया ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘  ➖ पजाब के संगरूर में एशिया के सबसे बड़े ‘संपीड़ित बायोगैस संयंत्र ‘ का उद्घाटन विकास स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में केंद्र सरकार के प्रयास से हुआ है । इस संयंत्र की कुल क्षमता 33.23 टन CBG प्रतिदिन है  ➖ सयंत्र को दो प्रमुख लक्ष्यों के साथ पंजाब में विकसित किया गया है । पहला धान की पराली और पुराली जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाना और दूसरा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना है ।    ◼️ भारतीय रेलवे ने शुरू किया ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ अभियान  ➖ भारतीय रेलवे सुरक्षा बल ने एक अखिल भारतीय अभियान शुरू किया है इसे ‘ऑपरेशन यात्री सुरक्षा’ के नाम से जाना जाता है ।  ➖ इस पहल के तहत यात्रियों को 24 घंटे सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं । इस अभियान के दौरान 365 संदिग्धों को आरपीएफ कर्मियों द्वारा पकड़ा गया और कानूनी कार्रवाई की गई ।    ◼️FIFA ने भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित किया  ➖ विश्व फुटबॉल संचालन संस्था फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण भारतीय फुटबॉल महासंघ ( AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । फीफा के नियमों के गंभीर उल्लंघन की वजह से यह निर्णय लिया गया है । भारतीय फुटबॉल महासंघ को अपने 85 साल के इतिहास में पहली बार फीफा से निलंबित झेलना पड़ा है ।    ◼️ आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास  ➖ आयरलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है । उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए पहला मैच खेला था और अपने 16 साल के करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली ।  ➖ उन्होंने 2011 के विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाया । आयरलैंड के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं ।    ◼️पीयूष गोयल बने राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड के नए सीईओ  ➖ राष्ट्रीय खुफिया ग्रीड ( NATGRID ) का नया CEO पीयूष गोयल को बनाया गया है । उन्होंने आशीष गुप्ता का स्थान लिया है ।  ➖ राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड आंतकवाद विरोधी उद्देश्य के लिए एकीकृत इंटेलिजेंस मास्टर डेटाबेस संरचना है,जो संदिग्ध आतंकवादियों को ट्रैक करने और आंतकवादी हमलों को रोकने में विभिन्न खुफिया एजेंसियों की सहायता करता है ।    ◼️ 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023  ➖ भारत अंतरराष्ट्रीय समुद्री भोजन शो एशिया के सबसे बड़े समुद्री भोजन मेलों में से एक है । यह एक द्विवार्षिक शो है । 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन कोलकाता किया जाएगा । इससे पहले का संस्करण (22वां) केरल में आयोजित किया गया था ।  ➖ इसका उद्देश्य समुद्री खाद्य उद्योग के हितों की रक्षा करना और बढ़ावा देना और भारत से समुद्री भोजन के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को विकसित करना है ।    ◼️ इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022  ➖ इडियन फिल्म फेस्टिवल 2022 का आयोजन मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में किया गया । फिल्म ’83’ में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है।  ➖ वहीं फिल्म ‘जलसा’ अभिनेत्री शेफाली शाह ने बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता है ।    ️ Exam Related Current Affairs with Static GK Quiz for all competitive exams   #StaticGK 21 August 2022    ️ World Senior Citizens Day: 21 August 2022  World Senior Citizens Day is celebrated every year on 21st August. The purpose of this day is to recognize the contribution of senior citizens and support them in their growing age.    ️ Football player Samar Badru Banerjee passed away  Former Indian football team captain Samar Badru Banerjee has passed away. In the 1956 Olympics, the Indian football team had traveled to number four under his leadership.  92 year old Samar Badru Banerjee was known as 'Badru Da' and was ill for a long time. The Government of West Bengal honored him with the 'Lifetime Achievement Award' in 2016-17.    ️ Last won the gold medal  India's young wrestler Ultimate has created history by winning a gold medal in the Junior World Wrestling. Last is the first wrestler from India, who has won a gold medal in this competition. She won the gold medal by defeating a wrestler from Kazakhstan in the final of the women's 53 kg weight category.    ️ Airports Authority of India appointed Sanjay Mahla as Advocate  The Airports Authority of India (Airports Authority of India) has appointed advocate Sanjay Mahla as an advocate.  The Airports Authority has appointed Sanjay Mahla, a resident of Jhunjhunu and advocate of the Rajasthan High Court Bench, Jaipur, to advocate for its cases.    ️ Launch of 'Ekka Bazaar'  Recently, Union Minister for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying, Purushottam Rupala launched a new feature “Ekka Bazaar” in the ‘Matsyasetu’ mobile app during the meeting of the National Fisheries Development Board.  This app is developed by Indian Agricultural Research Institute and Central Freshwater Livelihood Research Institute, Bhubaneswar.  With the help of this online marketplace on Matsya Setu mobile app, fish farmers and stakeholders are being connected, through which sources of fish seeds, feed, medicines and other fish farming related resources will be provided.    ️ Rajesh Verma will be the Secretary to the President  IAS Rajesh Verma has been appointed as Secretary to President Draupadi Murmu. According to the order of the Ministry of Personnel, Corporate Affairs Secretary Rajesh Verma has been entrusted with this responsibility.  Rajesh Verma is a 1987 batch Indian Administrative Officer of Odisha cadre. He has replaced Kapil Dev Tripathi.    ️ 'Amma Yojana' launched in Sikkim  Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang has announced to give ₹ 20000 every year to unemployed mothers under 'Amma Yojana'. Along with this, under the 'Vatsalya Yojana' by the Sikkim State Government, financial assistance of ₹ 300000 will be provided to childless women for treatment.    Mandla became the first tribal 'functionally literate' district  Mandla, a tribal-dominated area of ​​Madhya Pradesh, has become the first 'functionally literate' district of India. Being fully functionally literate means that now all the people of Mandla district can write their names.    ️Make India Number One National Mission  Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has launched a national mission called 'Make India Number One' to make India number one in the world.  This mission will focus on education, health, employment, women security, ensuring farmers get the price of their crops.    ️Asian Textile Conference 2022  The 9th edition of Asian Textile Conference 2022 (TEXCON- 2022) has been held in New Delhi. It is an annual event organized by the Confederation of Indian Textile Industry since 2005.  The conference serves as a forum to discuss the major technological advancements taking place in the textile industry.    Gurdeep Singh Randhawa elected the first representative of the Indian community in Germany  Gardeep Singh Randhawa was on Wednesday elected as the first representative of the Indian community in Germany. Randhawa is the first Indian representative of Thuringia's Christian Democratic Union (CDU) of Germany.  The CDU is the strongest political party in Germany which is currently headed by Friedrich Merge. Randhawa's job is to raise the concerns of the Indian community and at the same time encourage them to be politically active.    ️ William Ruto becomes the new President of Kenya  William Ruto has won the Kenyan presidential election. He got 50.49% of the total votes. William Ruto has been the Vice President of Kenya for the last 9 years.    The country of Virgo is located in the continent of Africa. Its capital is Nairobi and the currency is Kienian Shilling.  Prime Minister and President of all countries 2022  Malaysia to organize International Men's Hockey Tournament  International men's hockey tournament 'Sultan Azlan Shah Cup 2022' will be organized in Ipoh (Malaysia). This cup is organized every year in Malaysia. Australia has won this competition the most times (10) so far.    ️ Malaysia to organize International Men's Hockey Tournament  International men's hockey tournament 'Sultan Azlan Shah Cup 2022' will be organized in Ipoh (Malaysia). This cup is organized every year in Malaysia. Australia has won this competition the most times (10) so far.    ️ Compressed Biogas Plant started in Punjab  Asia's largest 'samp' in Sangrur of PunjabThe inaugural development of 'Veded Biogas Plant' is in line with the effort of the Central Government towards clean and green energy. The total capacity of this plant is 33.23 tonnes of CBG per day.  The plant has been developed in Punjab with two major goals. The first is to curb air pollution caused by burning of paddy straw and stubble and second is to strengthen the rural economy.    ️ Indian Railways launched 'Operation Yatri Suraksha' campaign  Indian Railway Protection Force has launched an all India campaign known as 'Operation Yatri Suraksha'.  Under this initiative, several steps have been taken to provide round the clock security to the passengers. During this operation 365 suspects were apprehended by RPF personnel and legal action was taken.    ️FIFA suspends Indian Football Federation  World football governing body FIFA has suspended the Football Federation of India (AIFF) with immediate effect due to third party interference. This decision has been taken due to serious violation of FIFA rules. The Football Federation of India has been suspended from FIFA for the first time in its 85-year history.    ️ Ireland batsman Kevin O'Brien retires from international cricket  Ireland's explosive batsman Kevin O'Brien has retired from international cricket. He played his first match for Ireland in 2006 and played many outstanding innings in his career of 16 years.  He scored the fastest century in the 2011 World Cup. He is the first player to score a Test century for Ireland.    ️Piyush Goyal appointed as the new CEO of National Intelligence Grid  Piyush Goyal has been appointed as the new CEO of National Intelligence Grid (NATGRID). He has replaced Ashish Gupta.  The National Intelligence Grid is an integrated intelligence master database structure for counter-terrorism purpose, which assists various intelligence agencies in tracking suspected terrorists and preventing terrorist attacks.    ️ 23rd India International Seafood Show 2023  The India International Seafood Show is one of the largest seafood fairs in Asia. It is a biennial show. The 23rd India International Seafood Show 2023 will be held in Kolkata. The earlier edition (22nd) was held in Kerala.  Its objective is to protect and promote the interests of the seafood industry and to develop the international trade of seafood from India.    ️ Indian Film Festival of Melbourne 2022  Indian Film Festival 2022 was organized in Melbourne (Australia). Bollywood actor Ranveer Singh, who played the role of Indian cricket team captain Kapil Dev in the film '83', has won the Best Actor of the Year award at the prestigious Indian Film Festival of Melbourne 2022.  At the same time, the film 'Jalsa' actress Shefali Shah has won the Best Actress of the Year award.

️ Exam Related Current Affairs with Static GK

Quiz for all competitive exams

 #StaticGK

21 August 2022



️ World Senior Citizens Day: 21 August 2022

World Senior Citizens Day is celebrated every year on 21st August. The purpose of this day is to recognize the contribution of senior citizens and support them in their growing age.



️ Football player Samar Badru Banerjee passed away

Former Indian football team captain Samar Badru Banerjee has passed away. In the 1956 Olympics, the Indian football team had traveled to number four under his leadership.

92 year old Samar Badru Banerjee was known as 'Badru Da' and was ill for a long time. The Government of West Bengal honored him with the 'Lifetime Achievement Award' in 2016-17.



️ Last won the gold medal

India's young wrestler Ultimate has created history by winning a gold medal in the Junior World Wrestling. Last is the first wrestler from India, who has won a gold medal in this competition. She won the gold medal by defeating a wrestler from Kazakhstan in the final of the women's 53 kg weight category.



️ Airports Authority of India appointed Sanjay Mahla as Advocate

The Airports Authority of India (Airports Authority of India) has appointed advocate Sanjay Mahla as an advocate.

The Airports Authority has appointed Sanjay Mahla, a resident of Jhunjhunu and advocate of the Rajasthan High Court Bench, Jaipur, to advocate for its cases.



️ Launch of 'Ekka Bazaar'

Recently, Union Minister for Fisheries, Animal Husbandry and Dairying, Purushottam Rupala launched a new feature “Ekka Bazaar” in the ‘Matsyasetu’ mobile app during the meeting of the National Fisheries Development Board.

This app is developed by Indian Agricultural Research Institute and Central Freshwater Livelihood Research Institute, Bhubaneswar.

With the help of this online marketplace on Matsya Setu mobile app, fish farmers and stakeholders are being connected, through which sources of fish seeds, feed, medicines and other fish farming related resources will be provided.



️ Rajesh Verma will be the Secretary to the President

IAS Rajesh Verma has been appointed as Secretary to President Draupadi Murmu. According to the order of the Ministry of Personnel, Corporate Affairs Secretary Rajesh Verma has been entrusted with this responsibility.

Rajesh Verma is a 1987 batch Indian Administrative Officer of Odisha cadre. He has replaced Kapil Dev Tripathi.



️ 'Amma Yojana' launched in Sikkim

Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang has announced to give ₹ 20000 every year to unemployed mothers under 'Amma Yojana'. Along with this, under the 'Vatsalya Yojana' by the Sikkim State Government, financial assistance of ₹ 300000 will be provided to childless women for treatment.



Mandla became the first tribal 'functionally literate' district

Mandla, a tribal-dominated area of ​​Madhya Pradesh, has become the first 'functionally literate' district of India. Being fully functionally literate means that now all the people of Mandla district can write their names.



️Make India Number One National Mission

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has launched a national mission called 'Make India Number One' to make India number one in the world.

This mission will focus on education, health, employment, women security, ensuring farmers get the price of their crops.



️Asian Textile Conference 2022

The 9th edition of Asian Textile Conference 2022 (TEXCON- 2022) has been held in New Delhi. It is an annual event organized by the Confederation of Indian Textile Industry since 2005.

The conference serves as a forum to discuss the major technological advancements taking place in the textile industry.



Gurdeep Singh Randhawa elected the first representative of the Indian community in Germany

Gardeep Singh Randhawa was on Wednesday elected as the first representative of the Indian community in Germany. Randhawa is the first Indian representative of Thuringia's Christian Democratic Union (CDU) of Germany.

The CDU is the strongest political party in Germany which is currently headed by Friedrich Merge. Randhawa's job is to raise the concerns of the Indian community and at the same time encourage them to be politically active.



️ William Ruto becomes the new President of Kenya

William Ruto has won the Kenyan presidential election. He got 50.49% of the total votes. William Ruto has been the Vice President of Kenya for the last 9 years.



The country of Virgo is located in the continent of Africa. Its capital is Nairobi and the currency is Kienian Shilling.

Prime Minister and President of all countries 2022

Malaysia to organize International Men's Hockey Tournament

International men's hockey tournament 'Sultan Azlan Shah Cup 2022' will be organized in Ipoh (Malaysia). This cup is organized every year in Malaysia. Australia has won this competition the most times (10) so far.



️ Malaysia to organize International Men's Hockey Tournament

International men's hockey tournament 'Sultan Azlan Shah Cup 2022' will be organized in Ipoh (Malaysia). This cup is organized every year in Malaysia. Australia has won this competition the most times (10) so far.



️ Compressed Biogas Plant started in Punjab

Asia's largest 'samp' in Sangrur of PunjabThe inaugural development of 'Veded Biogas Plant' is in line with the effort of the Central Government towards clean and green energy. The total capacity of this plant is 33.23 tonnes of CBG per day.

The plant has been developed in Punjab with two major goals. The first is to curb air pollution caused by burning of paddy straw and stubble and second is to strengthen the rural economy.



️ Indian Railways launched 'Operation Yatri Suraksha' campaign

Indian Railway Protection Force has launched an all India campaign known as 'Operation Yatri Suraksha'.

Under this initiative, several steps have been taken to provide round the clock security to the passengers. During this operation 365 suspects were apprehended by RPF personnel and legal action was taken.



️FIFA suspends Indian Football Federation

World football governing body FIFA has suspended the Football Federation of India (AIFF) with immediate effect due to third party interference. This decision has been taken due to serious violation of FIFA rules. The Football Federation of India has been suspended from FIFA for the first time in its 85-year history.



️ Ireland batsman Kevin O'Brien retires from international cricket

Ireland's explosive batsman Kevin O'Brien has retired from international cricket. He played his first match for Ireland in 2006 and played many outstanding innings in his career of 16 years.

He scored the fastest century in the 2011 World Cup. He is the first player to score a Test century for Ireland.



️Piyush Goyal appointed as the new CEO of National Intelligence Grid

Piyush Goyal has been appointed as the new CEO of National Intelligence Grid (NATGRID). He has replaced Ashish Gupta.

The National Intelligence Grid is an integrated intelligence master database structure for counter-terrorism purpose, which assists various intelligence agencies in tracking suspected terrorists and preventing terrorist attacks.



️ 23rd India International Seafood Show 2023

The India International Seafood Show is one of the largest seafood fairs in Asia. It is a biennial show. The 23rd India International Seafood Show 2023 will be held in Kolkata. The earlier edition (22nd) was held in Kerala.

Its objective is to protect and promote the interests of the seafood industry and to develop the international trade of seafood from India.



️ Indian Film Festival of Melbourne 2022

Indian Film Festival 2022 was organized in Melbourne (Australia). Bollywood actor Ranveer Singh, who played the role of Indian cricket team captain Kapil Dev in the film '83', has won the Best Actor of the Year award at the prestigious Indian Film Festival of Melbourne 2022.

At the same time, the film 'Jalsa' actress Shefali Shah has won the Best Actress of the Year award.

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने