Which poet of India was awarded the Jnanpith Award for the year 1968? Answer: Sumitra Nandan Pant – भारत के किस कवि को वर्ष 1968 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? उत्तर: सुमित्रा नंदन पंत –

 हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी :

Q1. भारत के किस कवि को वर्ष 1968 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?

उत्तर: सुमित्रा नंदन पंत – 

हिंदी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक सुमित्रानंदन पंत को वर्ष 1968 के ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 में कौसानी हुआ था.


Q2. इनमे से _ में जैतून की कृषि का अध्ययन किया जाता है?

उत्तर: ओलिवोकल्चर


Q3. भारत के किस शहर में “डायमण्ड हाबॅर” और “सॅाल्टलेक सिटी” स्थित है?

उत्तर: कोलकाता – 

भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डायमण्ड हाबॅर” और “सॅाल्टलेक सिटी” स्थित है.


Q4. 30 अगस्त 1844 में जन्मे फ्रेड्रिक रेटजेल को किसका जन्मदाता कहा जाता है?

उत्तर: मानव भूगोल – 

फ्रेड्रिक रेटजेल जो की एक प्रमुख भूगोलवेत्ता थे उनका जन्म कार्ल शू नगर में प्रशिया में हुआ था. उन्हें मानव भूगोल का जन्मदाता कहा जाता है. उन्होंने ही सबसे पहले डार्विन के विकासवादी ग्रन्थ की समालोचना प्रस्तुत की थी.


Q5. निम्न में से _ में मधुमक्खी पालन का अध्ययन किया जाता है?

उत्तर: एपीकल्चर – 

एपीकल्चर में मधुमक्खी पालन का अध्ययन किया जाता है. अधिकांश मधुमक्खियां जीन एपिस में मधु मक्खियां होती हैं लेकिन अन्य शहद बनाने वाली मधुमक्खियां जैसे मेलिपोना डंक रहित मधुमक्खियां भी रखी जाती हैं.


Q6. भारत के __ राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया था?

उत्तर: नीलम संजीव रेड्‌डी – 

नीलम संजीव रेड्‌डी भारत के छठे राष्ट्रपति थे. उनका कार्यकाल 25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक का था. वे आन्ध्र प्रदेश के कृषक परिवार में जन्मे थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा अध्यक्ष पद को भी सुशोभित किया था.


Q7. भारत के राजस्थान राज्य के किस जिले में ओसियां पंचायत समिति है?

उत्तर: जोधपुर – 

ओसियां पंचायत समिति राजस्थान के जोधपुर जिले में है.


Q8. भारत के राजस्थान के कोलायत और तमिलनाडु के मन्नारगुडी में किस खनिज के लिए खुदाई की जाती है?

उत्तर: लिग्नाइट कोयला – 

लिग्नाइट कोयला जो की निकृष्ट वर्ग का पत्थर कोयला है जिसका रंग कत्थई या काला-भूरा होता है और आपेक्षिक घनत्व भी पत्थर कोयला से कम होता है. यह अधिकतर तमिलनाडु के मन्नारगुडी में पाया जाता है.


Q9. भारत में सब्जियों की व्यापारिक कृषि को क्या कहा जाता है?

उत्तर: ओलेरीकल्चर – 

ओलेरीकल्चर जिसे शाकीय विज्ञान कहा जाता है यह सब्जियों के उत्पादन से सम्बन्धित विज्ञान है इसमें भोजन के लिये अकाष्ठीय पौधों की खेती से सम्बन्धित मुद्दों का अध्ययन किया जाता है.


Q10. कृषि बागवानी का अध्ययन का _ में किया जाता है?

उत्तर: हॉर्टिकल्चर – 

हॉर्टिकल्चर में अनाज, फूलों और पौधों को उगाने से लेकर उनकी मार्केटिंग तक का अध्ययन किया जाता है. जिसमे फल, सब्जी, पेड़, सुगंधित और मसाले वाली फसलें तथा फूल, सभी का उगाना भी शामिल है



General Knowledge Quiz :

Q1. Which poet of India was awarded the Jnanpith Award for the year 1968?

Answer: Sumitra Nandan Pant –

One of the four major pillars of the Chhayavadi era in Hindi literature, Sumitranandan Pant was awarded the Jnanpith Award for the year 1968. Sumitranandan Pant was born on 20 May 1900 in Kausani.



Q2. In which of the following the cultivation of olives is studied?

Answer: Olivoculture



Q3. In which Indian city "Diamond Harbor" and "Saltlake City" are located?

Answer: Kolkata

"Diamond Harbor" and "Saltlake City" are located in Kolkata, West Bengal, India.



Q4. Fredrik Ratzel, born on August 30, 1844, is known as the father of whom?

Answer: Human Geography

Fredrik Ratzel, a prominent geographer, was born in the city of Karl Schu in Prussia. He is called the father of human geography. He was the first to present a critique of Darwin's evolutionary treatise.



Q5. Beekeeping is studied in which of the following?

Answer: Apiculture

Beekeeping is studied in apiculture. Most bees are honeybees in the genus Apis, but other honey-making bees such as Melipona stingless bees are also kept.



Q6. ____ President of India also adorned the post of Speaker of Lok Sabha during his tenure?

Answer: Neelam Sanjeev Reddy

Neelam Sanjeev Reddy was the sixth President of India. His tenure was from 25 July 1977 to 25 July 1982. He was born in a farming family of Andhra Pradesh. He also adorned the post of Speaker of the Lok Sabha during his tenure.



Q7. In which district of Rajasthan state of India is Osian Panchayat Samiti located?

Answer: Jodhpur

Osian Panchayat Samiti is in Jodhpur district of Rajasthan.



Q8. Kolayat in Rajasthan, India and Mannargudi in Tamil Nadu are excavated for which mineral?

Answer: Lignite Coal –

Lignite coal, which is a poor class stone coal, which is brown or black-brown in color and the relative density is also less than stone coal. It is mostly found in Mannargudi of Tamil Nadu.



Q9. What is the commercial cultivation of vegetables in India called?

Answer: Olericulture

Olericulture, which is called herbal science, is a science related to the production of vegetables, in which the issues related to the cultivation of woody plants for food are studied.



Q10. Agricultural Horticulture is studied in

Answer: Horticulture

Horticulture is the study of crops, flowers and plants from growing to marketing. Including the growing of fruits, vegetables, trees, aromatic and spice crops and flowers, all

एक टिप्पणी भेजें

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने